वन विभाग एवं पुलिस ने चलाया संयुक्त अभियान, गांजे की खेती को किया नष्ट

गांजा नष्ट करते पुलिस
गांजा नष्ट करते पुलिस


प्रतापपुर(चतरा)ः प्रतापपुर थाना क्षेत्र के लांगतरी नदी किनारे अवैध रुप से लगाए गए गांजे की खेती को प्रतापपुर पुलिस एवं वन विभाग द्वारा शनिवार को संयुक्त रुप से अभियान चलाकर नष्ट कर दिया। एसआई एनडीपीएस के नोडल पदाधिकारी गुलाम सरवर ने बताया कि अवैध रूप से की जा रही गांजे की खेती की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ वरूण रजक एवं वन क्षेत्र पदाधिकारी राजबल्लभ पासवान के निर्देश पर अवैध खेती को नष्ट किया गया। नष्ट किए गए इस गांजे की खेती  की अनुमानित मूल्य लगभग 5 से 6 लाख बताई है। उन्होंने मोबाइल नंबर 7070126429 जारी करते हुए कहा कि थाना क्षेत्र में यदि कहीं भी अवैध रूप से अफीम, गांजा की खेती या किसी तरह के संदिग्ध व्यक्ति पर नजर पड़े तो सूचना दें। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि इस तरह की अवैध खेती की जा रही हो तो उसे स्वयं नष्ट कर दें अन्यथा पकड़े जाने पर एनडीपीएस के सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अभियान में नोडल पदाधिकारी के अलावे एएसआइ रवि रंजन कुमार, हवलदार संजय सिंह, आरक्षी उत्पल कुमार, सुनील कुमार, बबलू अंसारी, वनरक्षक विकास रंजन, सुरेश दास, दीपक खलको, रितेश बाखला, धनंजय कुमार, जितेन्द्र दास, निर्मल मुंडा, आशीष मिश्रा, कृष्ण मोहन दास , प्रदीप पासवान शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...