कार्य में कोताही बरतने वाले अधिकारियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा:-सुरेंद्र कुमार झा


  रांची/गिरिडीह : -लंबित मामलों के निष्पादन में बरती जानेवाली शिथिलता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसमें कोताही बरतनेवाले पुलिस अधिकारी कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। पुलिस लाइन स्थित सभाकक्ष में शुक्रवार को आयोजित मासिक अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस कप्तान सुरेंद्र कुमार झा ने तल्ख तेवर में अधिकारियों को चेतावनी दी। कहा कि जिले में अपराधियों व अवैध कारोबारियों पर नकेल कसें। अपराध नियंत्रण में किसी भी प्रकार की कोताही बरतने पर थानेदार के साथ-साथ अन्य को भी बख्शा नहीं जाएगा। आपराधिक गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए रखें और अंकुश लगाने को लेकर अलर्ट रहें। आíथक अपराध, चोरी, छिनतई, लूट समेत साइबर अपराध समेत अन्य अपराध को रोकने का पाठ भी पढ़ाया। नक्सली गतिविधियों पर विशेष ध्यान देने तथा उनके विरूद्ध छापेमारी अभियान चलाकर उनकी धरपकड़ करने का निर्देश दिया। सघन वाहन जांच अभियान चलाने व यातायात व्यवस्था दुरूस्त बनाने को लेकर शहर में पेट्रो¨लग करने, नो पार्किंग जोन में खड़े दोपहिया व चारपहिया वाहनों पर जुर्माना लगाने आदि निर्देश दिया। अवैध माइका व पत्थर की खुदाई, वनों की कटाई के क्षेत्र के अवैध उत्खनन में लगे लोगों को चिह्नित कर उनके विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया। अपराध नियंत्रण करने समेत सुरक्षा व्यवस्था को दुरूस्त बनाने पर जोर दिया गया। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार, डीएसपी वन नवीन कुमार ¨सह, डीएसपी टू संतोष कुमार मिश्रा, सदर एसडीपीओ जीतबाहन उरांव, डुमरी के एसडीपीओ नीरज कुमार ¨सह, सरिया-बगोदर के 

एसडीपीओ विनोद कुमार महतो, प्रशिक्षु आईपीएस नाथू ¨सह मीणा, पुलिस इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी शामिल थे।

कई थानेदारों को लगाई फटकार: एसपी ने बारी-बारी से सभी थानेदारों के माध्यम से लंबित मामलों के निष्पादन करने के कार्यो की समीक्षा की। इस क्रम में बेहतर कार्य करनेवाले मुफस्सिल, नगर व राजधनवार के थानेदारों की सराहना की जबकि खराब प्रदर्शन करनेवाले थानेदारों को जमकर फटकारा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...