साप्ताहिक हाट के दिन सभी भारी वाहनों को बंद करने को लेकर एसडीओ को दिया ज्ञापन

ज्ञापन सौंपते बुद्धिजीवी वर्ग के लोग
ज्ञापन सौंपते बुद्धिजीवी वर्ग के लोग


सिमरिया : सिमरिया के विभिन्न राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओ ने अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन देकर साप्ताहिक हाट के दिन सभी प्रकार के भारी वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगाने का मांग किया है। ज्ञापन में लोगों ने कहा है कि जिला प्रशासन के द्वारा भारी वाहनों पर  परिचालन पर सुबह 7 से शाम 7 तक प्रतिबंध लगाने के बावजूद भी सभी नियमों को ताक पर रखकर पत्थर लदे वाहनों का परिचालन धड़ल्ले से किया जा रहा है। जिस पर सख्ती से प्रतिबंध लगाने की आवश्यकता है। ज्ञात हो कि कोयला वाहनों पर 7 बजे सुबह से शाम 7 बजे तक  प्रतिबंध लगा हुआ है तो पत्थर लदे वाहनों पर प्रतिबंध क्यों नहीं ।आखिर पत्थर वाहन हो या कोयला वाहन दुर्घटना तो किसी भी वाहनों से हो सकता है । खास कर हाट के दिन भारी वाहनों का परिचालन पर प्रतिबंध लगना चाहिए ।ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व जिप उपाध्यक्ष देवनंदन साहु ,झाविमो प्रखंड अध्यक्ष सलीम अख्तर, राजद प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद फारूक, कांग्रेस नेता कामाख्या प्रसाद सिंह, आलोक रंजन, मनोरंजन महाजन, जागेश्वर कुशवाहा, शंभू सिंह, राम लखन राम, भरत प्रसाद, संदीप कुमार पांडे, रामेश्वर यादव, नित्यानंद सिंह, रोहन यादव, विजय कुमार, परवेज आलम, शत्रुघन चौधरी सहित अन्य लोग का नाम शामिल है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...