अफीम की फ़ाइल फोटो |
कान्हाचट्टी : राजपुर थाना पुलिस ने मंगलवार को पोस्ता की खेती करने के आरोप में विभिन्न गांवों के डेढ़ दर्जन लोगों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जिसमें गड़िया गांव के एक दर्जन ग्रामीणों का नाम शामिल हैं। उसमें शीतल यादव, रामजीत यादव, इंद्रदेव यादव, कीर्तन यादव ,ननकू यादव, राजेंद्र यादव, सूरज यादव, महेंद्र यादव, शंकर यादव, गिरधारी यादव, नंदकिशोर यादव एवं संतोष गुप्ता का नाम शामिल है। जबकि धवईया गांव निवासी मिस्टर आलम एवं मोबीन मियां का नाम शामिल है। इस तरह आमकुदर गांव के रामदेव यादव, उपेंद्र यादव, शंकर ¨सह भोक्ता एवं रामवृक्ष ¨सह भोक्ता का नाम शामिल है। इस तरह कुल 18 लोगों के विरुद्ध राजपुर थाने में एनडीपीएस एक्ट एवं भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। थाना प्रभारी घनश्याम प्रसाद साह ने बताया कि कुछ अन्य लोगों पर भी प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है। उन्हें चिह्नित किया जा रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही इन सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मालूम हो कि बीते सोमवार को राजपुर थाना एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में अभियान चलाकर विभिन्न गांवों में बारह एकड़ में लगी पोस्ते की खेती को नष्ट किया था। पुलिस का कहना है कि पोस्ते की खेती उपर्युक्त लोगों द्वारा ही कराई जा रही थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें