नारी न केवल व्यक्ति विशेष को नहीं बल्कि पुरे परिवार व समाज को विकास के पथ पर अग्रसर करती है : बीस सूत्री अध्यक्ष डॉ मृत्युन्जय सिंह

  इटखोरी : जेएसएलपीएस के तत्वावधान में प्रखण्ड कार्यालय परिसर के नये भवन में प्रखण्ड स्तरीय " सखी संवाद सप्ताह कार्यक्रम " आयोजित किया गया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया । मुख्य अतिथि के रूप में लाईबलीहुड प्रमोशन सोसायटी के जिला समन्यवक निशांत एक्का तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष डॉ मृत्युन्जय सिंह ने किया ।  आयोजित " सखी संवाद" सप्ताह कार्यक्रम में महिला समुह के दिदियों को  संबोधित करते हुए मुख्य अतिथिलाईबलीहुड प्रमोशन सो सायटी के जिला समन्यवक निशांत एक्का  ने कहा कि महिलाएं को अब उनके पति के नाम से नहीं ब्लकि स्वयं के नाम से जानी जाती है, देश और समाज के सशक्तिकरण और समृद्धि की बात वगैर नारी सशक्तिकरण के संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि महिलाएं समाज की आधी आबादी का प्रतिनिधित्व करती है । आज इसका जीता जागता उदाहरण है जेएसएलपीएस आजीविका मिशन की दिदियां घर की दहलिज पार कर आत्मस्वलंबन की ओर अग्रसर है ।  उन्होंने सखी मंडल की बहनों से चाहरदीवारी से बाहर निकालकर देश दुनिया की खबर रखते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया है । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे  बीस सूत्री अध्यक्ष डॉ मृत्युन्जय सिंह ने कहा कि समाज के विकास की परिकल्पना आधी आबादी को छोड़कर बेइमानी होगी। नारी न केवल व्यक्ति विशेष को बल्कि पूरे परिवार एवं समाज को विकास के पथ पर अग्रसर करती है। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उतम प्रसाद ने कहा कि सरकार नारी सशक्तिकरण के लिए कृत संकल्पित है। सुकन्या समृद्धि योजना, बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना आदि योजनाएं सरकार की नारी सशक्तिकरण की सोच का हीं परिणाम है। जिला समंन्वयक मनोज यादव ने कहा कि महिलाएं सरकार की भिन्न-भिन्न योेजनाओं को अपने स्थानीय पदाधिकारी एवं जन प्रतिनिधियों के माध्यम से प्राप्त करें कार्यक्रम में हजारों की संख्या में सखी मंडल की महिलाऐं उपस्थित थी । सखी संवाद सप्ताह कार्यक्रम को सफल बनाने में उप प्रमुख संतोष साव उर्फ़ बंगाली ,धनखेरी मुखिया उमेश साव, परसौनी मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष श्याम प्रसाद सिंह, बैंक सखी राखी सिंहा, प्रखण्ड के बीएपी संतोषी देवी, हरदायाल मुण्डा ,रणजीत कुमार यादव, रीतलाल भुईयां समेत हजारों की संख्या में सखी मंडल की दिदियां उपस्थित थी ।

केकार्यक्रम में दिप प्रज्वलित करते अतिथि

इटखोरी : जेएसएलपीएस के तत्वावधान में प्रखण्ड कार्यालय परिसर के नये भवन में प्रखण्ड स्तरीय " सखी संवाद सप्ताह कार्यक्रम " आयोजित किया गया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया । मुख्य अतिथि के रूप में लाईबलीहुड प्रमोशन सोसायटी के जिला समन्यवक निशांत एक्का तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष डॉ मृत्युन्जय सिंह ने किया ।  आयोजित " सखी संवाद" सप्ताह कार्यक्रम में महिला समुह के दिदियों को  संबोधित करते हुए मुख्य अतिथिलाईबलीहुड प्रमोशन सो

सायटी के जिला समन्यवक निशांत एक्का  ने कहा कि महिलाएं को अब उनके पति के नाम से नहीं ब्लकि स्वयं के नाम से जानी जाती है, देश और समाज के सशक्तिकरण और समृद्धि की बात वगैर नारी सशक्तिकरण के संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि महिलाएं समाज की आधी आबादी का प्रतिनिधित्व करती है । आज इसका जीता जागता उदाहरण है जेएसएलपीएस आजीविका मिशन की दिदियां घर की दहलिज पार कर आत्मस्वलंबन की ओर अग्रसर है ।  उन्होंने सखी मंडल की बहनों से चाहरदीवारी से बाहर निकालकर देश दुनिया की खबर रखते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया है ।
 कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे  बीस सूत्री अध्यक्ष डॉ मृत्युन्जय सिंह ने कहा कि समाज के विकास की परिकल्पना आधी आबादी को छोड़कर बेइमानी होगी। नारी न केवल व्यक्ति विशेष को बल्कि पूरे परिवार एवं समाज को विकास के पथ पर अग्रसर करती है। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उतम प्रसाद ने कहा कि सरकार नारी सशक्तिकरण के लिए कृत संकल्पित है। सुकन्या समृद्धि योजना, बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना आदि योजनाएं सरकार की नारी सशक्तिकरण की सोच का हीं परिणाम है। जिला समंन्वयक मनोज यादव ने कहा कि महिलाएं सरकार की भिन्न-भिन्न योेजनाओं को अपने स्थानीय पदाधिकारी एवं जन प्रतिनिधियों के माध्यम से प्राप्त करें कार्यक्रम में हजारों की संख्या में सखी मंडल की महिलाऐं उपस्थित थी । सखी संवाद सप्ताह कार्यक्रम को सफल बनाने में उप प्रमुख संतोष साव उर्फ़ बंगाली ,धनखेरी मुखिया उमेश साव, परसौनी मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष श्याम प्रसाद सिंह, बैंक सखी राखी सिंहा, प्रखण्ड के बीएपी संतोषी देवी, हरदायाल मुण्डा ,रणजीत कुमार यादव, रीतलाल भुईयां समेत हजारों की संख्या में सखी मंडल की दिदियां उपस्थित थी । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...