|
इटखोरी : जेएसएलपीएस के तत्वावधान में प्रखण्ड कार्यालय परिसर के नये भवन में प्रखण्ड स्तरीय " सखी संवाद सप्ताह कार्यक्रम " आयोजित किया गया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया । मुख्य अतिथि के रूप में लाईबलीहुड प्रमोशन सोसायटी के जिला समन्यवक निशांत एक्का तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष डॉ मृत्युन्जय सिंह ने किया । आयोजित " सखी संवाद" सप्ताह कार्यक्रम में महिला समुह के दिदियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथिलाईबलीहुड प्रमोशन सो
सायटी के जिला समन्यवक निशांत एक्का ने कहा कि महिलाएं को अब उनके पति के नाम से नहीं ब्लकि स्वयं के नाम से जानी जाती है, देश और समाज के सशक्तिकरण और समृद्धि की बात वगैर नारी सशक्तिकरण के संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि महिलाएं समाज की आधी आबादी का प्रतिनिधित्व करती है । आज इसका जीता जागता उदाहरण है जेएसएलपीएस आजीविका मिशन की दिदियां घर की दहलिज पार कर आत्मस्वलंबन की ओर अग्रसर है । उन्होंने सखी मंडल की बहनों से चाहरदीवारी से बाहर निकालकर देश दुनिया की खबर रखते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें