उज्ज्वला योजना के तहत 90 महिलाओं के बीच गैस का किया गया वितरण



इटखोरी/चतरा: मनी इंडियन ग्रामीण वितरक मयुरहांड के द्वारा  हलमता , मलकपुर, करनी, सहरजाम, धुना, करनी पंचायत के  90 महिलाओं के बीच गैस का वितरण किया गया। गैस वितरण भाजपा नेता उज्ज्वल दास, बीस सूत्री अध्यक्ष डॉ मृत्युंजय सिंह, सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र राम ने संयुक्त रूप से  किया। इस मौके पर भाजपा नेता उज्ज्वल दास ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि अब महिलाओं को लकड़ी व गोइठा का धुंआ नहीं खाना होगा, घर घर में गैस पहुंचाया जाएगा। इस मौके पर गैस वितरक एजेंसी के संचालक अनिल सिंह, श्यामदेव सिंह, छोटन सिंह, ओमप्रकाश सिंह, नन्द किशोर पोद्दार, निरंजन सिंह, गोपाल सिंह, मंटू सिंह समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...