मकरसंक्रांति के मौके पर काफी संख्या पहुचे लोग,तमासिन जल प्रपात का भ्रमण करने

चतरा:-मकर संक्रांति के मौके पर जिले के कान्हाचट्टी प्रखंड के चर्चित जलप्रपात तमासिन मे 20,000 से अधिक लोग घूमने पहुंचे ,लोगों ने सुबह से ही चूड़ा दही वह तिलकुट लेकर जलप्रपात पहुंचने लगे थे, सैलानियों को जलप्रपात का मनोरम दृश्य  खूब आकर्षित किया, उचाई से गिरते झरने का खूब लुप्त उठाया ।इस दौरान लोगो ने बंदरो के आँख मिचौली का भी खूब आंनद लिया।ज्ञात हो कि यहां दिसंबर माह से ही लोगो का आना जाना लगा रहता है,एक जनवरी के मौके पर लाखो की संख्या में लोग पहुचते है,दो माह तक चलने वाले इस मेले में लोगो का आना जाना लगा रहता है।मकरसंक्रांति के मौके पर भी काफी संख्या में लोग जल प्रपात का आंनद उठाने पहुचे ।स्थानीय कमिटी के द्वारा  लोगो की सुरक्षा के लिए मुकमल ब्यवस्था किया गया था ।सैलानियों के वाहनों के सुरक्षा की विशेष ब्यवस्था किया गया था।कमिटी के अध्यक्ष महरु पासवान ,सचिव अदित यादव,कोषाध्यक्ष छोटेलाल
तमासिन जलप्रपात में घूमते लोग
तमासिन जलप्रपात में घूमते लोग
यादव,सदस्य संजय यादव ,विजय पासवान ,रामेश्वर यादव, खेमलाल सिंह भोक्ता,आदि का महत्व पूर्ण योगदान रहा,वही राजपुर पुलिश भी सुरक्षा में तैनात 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...