सामूहिक दुष्कर्म व हत्या का विरोध का आग दूसरे जिलों में भी जलने लगा है



     रांची/हजारीबाग : कोडरमा जिला में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले को लेकर हजारीबाग में भी युवाओं का आक्रोश फूट पड़ा। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग ओर पुलिस की उदासीनता के विरोध में झारखंड विकास युवा मोर्चा द्वारा शनिवार देर शाम एक आक्रोश मार्च व कैंडिल मार्च निकाला गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से हत्यारों को फांसी और गिरफ्तारी की मांग की गई। आक्रोश रैली मटवारी से निकल कर नगर भ्रमण करते हुए झंडा चौक पहुंची। वहां पर अपने संबोधन में मोर्चा के जिलाध्यक्ष अरहान अकील ने कहा कि झारखंड में सरकार और सिस्टम फेल हो गया है। अपराधी और उग्रवादी नंगा नाच कर रहे है। ऐसे में अबला की आबरु कैसे महफूज रह सकती है। आक्रोश मार्च में बड़ी संख्या में युवा शामिल थे। इनमें मुख्य रूप से शुभम भानू, सुरज कुमार, सुरज अग्रवाल, सुजीत कुमार, प्रवीण ¨सह, मुकेश कुमार सागर, धीरज कुमार, सहित दर्जनों लोग शामिल थे। कैंडल मार्च के दौरान हत्यारों को फांसी दो, रघुवर सरकार के खिलाफ भी लोग नारे लगा रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...