दस दिवसीय मेले की तैयारी हुई सम्पन्न



गिद्धौर(चतरा): दस दिवसीय बलबल मेले की तैयारी पूरी कर ली गयी है। चतरा के कुंभ मेला से विख्यात बलबल में आज से श्रद्धालु गर्मकुंडों में पवित्र स्नान करने को लेकर उमड़ेंगे। यहां दस दिनों तक आस्था का जनसैलाब उमड़ेगा। इस वर्ष मकर संक्रांति का मुहूर्त 14 व 15 जनवरी दो दिन होने के कारण स्नान को लेकर अधिक लोगों के जुटने की संभावना जताई जा रही है। श्रधालुओं की सहूलियत के लिए मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा इस बार कई सुविधाएं बहाल की गयी हैं। मंदिर में महिलाओं व पुरुषों के लिये अलग- अलग प्रवेश द्वार की व्यवस्था की गयी है। महिला व पुरुष गर्मकुंडों की साफ सफाई भी की गयी हैं।मंदिर परिषर में सुरक्षा के ख्याल से जगह जगह पर सीसीटीवी कैमरे भी लगायें गये। जानकारी के अनुसार पुलिस बल के जवान श्रधालुओं की सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहेंगे। मंदिर परिषर में पुलिस बल के जवानों की तैनाती की गयी है। वहीं स्थानीय युवाओं को वोलेंटियर के रूप में तैनाती की गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...