फर्जी कागजात पर कोयला तस्करी करने वाले पांच गिरफ्तार, भेजे गए जेल



चतरा/टंडवा :- पुलिस ने बुधवार को फर्जी कागजात पर कोयला तस्करी करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजत दिया। जानकारी के अनुसार सीसीएल की मगध कोल परियोजना के कुंडी माइंस से लंबे समय से फर्जी कागजात पर अवैध कोयले की निकासी की जा रही थी। शिकायत मिलने के बाद सीसीएल महाप्रबंधक अरबी सिह व परियोजना पदाधिकारी एनआर साव द्वारा जांच पड़ताल करने के उपरांत सही पाये जाने पर परियोजना पदाधिकारी के लिखित बयान पर टंडवा थाने में मामला दर्ज कर इस गोरख धंधे में शामिल पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने उक्त अवैध कार्य में संलीप्त सराढू निवासी मंगलदेव यादव, मो. शमीम, कुडलोंगा गांव निवासी मनोज साव एवं लातेहार जिला के अहमद खान व शकील अहमद को पुछ-ताछ करने के उपरांत जेल भेज दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...