आकाश में बादल छाये रहेंगे,सोमवार से मिल सकता है राहत

कोहरे में बाईक चलते हुए
कोहरे में बाईक चलते हुए

रांची:-राज्य के कुछ जिलों में हल्की बारिश होगी। एयरपोर्ट स्थित मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में इसकी जानकारी दी है। शनिवार को रांची सहित राज्य के कई इलाकों में सुबह से ही हल्की बारिश होती रही।

विभाग के मुताबिक 27 और 28 जनवरी को झारखंड के मध्य और दक्षिणी जिलों में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। प्रभावित जिलों में रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला-खरसांवा भी शामिल हैं।

विभाग के मुताबिक 29 जनवरी से मौसम शुष्क रहेगा। पिछले 24 घंटों में राज्य में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई। सबसे अधिक वर्षापात 2.6 मिली मीटर मनातु (पलामू) में दर्ज किया गया। सबसे कम तापमान रांची से सटे कांके का 13.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।(साभार न्यूज़ दैनिक झारखंड)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...