प्रधानमंत्री कर्जमाफी सांसद फ्लाई ब्रिज पर किसानों के साथ किया है वादाखिलाफी!


कहा प्रधानमंत्री ने कर्जमाफी को लॉलीपाप करार देकर किसानों का किया है अपमान,

भाजपा सरकार के कारण टोरी मे नहीं बन रहा फ्लाई ओवर ब्रिज!

चंदवा : झारखंड राज्य किसान सभा से जुड़े किसानों और माकपाईयों ने टोरी क्रॉसिंग के निकट जगराहा डैम के बर्फ जैसे ठंढ पानी में कर्जमाफी, टोरी जंक्शन क्रॉसिंग पर फ्लाई ओवर ब्रिज बनाने आदि छह सुत्री मांगो को लेकर दो घंटा जल सत्याग्रह किया, कृषि कर्ज माफ करो, टोरी मे फ्लाई ओवर ब्रिज बनाओ, संम्पुर्ण जिले को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करो, बाईपास सड़क बनाओ, जगराहा डैम की सफाई करो, प्रदुषण से मुक्ति दो आदि नारे किसान लगा रहे थे,

इसमे शामिल किसानों को संबोधित करते हुए माकपा के राज्य सचिवमंडल सदस्य सह लातेहार जिला प्रभारी संजय पासवान ने कहा है कि ऋणमाफी पर प्रधानमंत्री ने हमेशा उदासीन रवैया अपनाया है,
उन्होंने कृषि ऋण माफी को ''लॉलीपॉप करार देकर किसानों का अपमान किया है,
कर्ज के बोझ के चलते हताशा में बड़ी संख्या में किसानों ने आत्महत्या की है, इन दुर्भाग्यपूर्ण मौतों को रुकवाने में, एक बार की ऋण-माफी किसानों के लिए काफी मददगार होगी, देश के अन्नदाता को बचाने के लिए ऋण-माफी जरूरी है,
किसानों की मांग यह है कि प्रधानमंत्री ने 2014 के चुनाव के समय जो वादा किया था कि किसानों को उनकी पैदावार की लागत से डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाया जाएगा, उस वादे को आज तक पुरा नही किया गया, करीब पांच साल होने को हैं और यह मांग पूरी नहीं की गयी है , गहराता कृषि संकट सीधे-सीधे ग्रामीण भारत को दिए गए विभिन्न आश्वासनों के साथ दगा किए जाने का ही नतीजा है, इस संकट का असर ग्रामीण भारत में कृषि-इतर क्षेत्रों से जुड़े लोगों पर भी पड़ रहा है, ग्रामीण इलाकों में जनता के सभी तबकों की आय में गिरावट, इसी का सबूत है,
झारखंड में लगातार सात आठ वर्षों सुखा पड़ रहा है, किसानों की हालत दिन प्रतिदिन दयनीय हो रही,

किसान सभा के जिलाध्यक्ष अयुब खान ने कहा कि पलामु प्रमंडल की बड़ी समस्या टोरी जंक्शन रेलमार्ग पर एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेन के अलावा बालुमाथ व उक्त रूट पर गुड्स ट्रेनों का परिचालन अनवरत हो रहा है, तथा एन एच पथ पर क्रॉसिंग होने के कारण इस रूट से बिहार के पटना, छत्तीसगढ़, रांची, हजारीबाग, चतरा, गुमला, मेदिनीनगर, लोहरदगा और लातेहार सहित कई जिलों के लिए प्रति दिन हजारो छोटे बड़े वाहन गुजरते हैं, जिससे टोरी रेलवे क्रॉसिग 24 घंटा में 19 - 20 घंटा बंद रहता है, इससे चंदवा सहित आमजनता काफी त्रस्त हैं, सैंकड़ों जाने जा चुकी हैं, आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, घंटों भर लोग गेटबंद में फंसे रहते हैं, रोगियों की मौत क्रॉसिंग बंद मे फंसकर हो जा रही है, इससे स्कुली विद्यार्थियों सहित लाखों व्यक्तियों की जनजिवन प्रति दिन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है, सांसद ने इसे बनाने का वादा 2014 की लोकसभा चुनाव में किया था, लेकिन उन्होने इसका वादा नहीं निभाया,

माकपा के जिला सचिव सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि इस वर्ष लातेहार जिले की सभी प्रखंडों मे प्रयाप्त वर्षा नही होने के कारण किसानों की खेतों मे लगी फसल बर्बाद हो गई है, उनकी माली हालत काफी खराब है, संम्पूर्ण जिला सुखाड़ की चपेट में है, भूखों मरने तथा पलायन करने की स्थिति किसानों के बीच उत्पंन हो गई है, बदहाली के कगार पर खड़े हैं!

बॉक्साईट पत्थर व कोल प्रदुषण से बालुमाथ चंदवा की आम जनता काफी परेशान हैं, बाईपास सड़क नहीं होने से लोगों को जाम और प्रदुषण जैसे समस्याओं से और उससे उत्पंन गंभीर बिमारीयों से दो चार होना पड़ रहा है, बॉक्साईट पत्थर व कोयला लदे वाहनों के शहर में प्रवेश करने से सड़क भी खास्ता हो जा रही है!

किसान सभा के जिला सचिव बालेश्वर उरांव के साथ बैजनाथ ठाकुर, सोभन उरांव, अरूण उरांव,कमल गंझु,रशीद मियाँ,शाजिद खान ने कहा कि  दशकों से जगराहा डैम व अलौदिया नाला का सफाई नहीं होने से इसका स्तित्व खतरा मे पड़ गया है!

सर्वे खतियान मे भारी गड़बड़ी की गई है, रैयत की जमीन एक दुसरे की खतियान मे दर्ज हो गया है, इससे किसान अपने ही भुमि से वंचित हो रहे हैं, उन्हें कोर्ट कचहरी का चक्कर लगाना पड़ रहा है,

अंत में मुख्यमंत्री के पदनाम ज्ञापन भेजा गया. जिसमे झारखंड के किसानों की बैंक का सभी प्रकार के कृषि कर्ज माफ करने,
टोरी जंक्शन रेलवे क्रासिंग पर फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण तत्काल कराने,
लातेहार जिले की सभी प्रखंडों को सुखाड़ क्षेत्र मे शामिल कर किसानों के बीच राहत कार्य चलाने, तथा फसल बीमा का भुगतान करने ,
बालुमाथ चंदवा मे बाईपास सड़क का निर्माण कर उससे बॉक्साईट पत्थर व कोयला का परिवहन करने एवं डस्ट एरिया शहर में पानी का छिड़काव कर लोगों को प्रदुषण से बचाने, प्रदुषन से प्रभावितों को मुआवजा जलावन के लिए कोयला तथा युवकों को रोजगार से जोड़ने
चंदवा की लाईफ लाईन जगराहा डैम व अलौदिया नाला की सफाई कराने,
हाल सर्वे खतियान मे हुई गड़बड़ी को शिविर लगाकर सुधार करने,तथा बंदोबस्त जमीन की ऑनलाइन रसीद निर्गत करने की मांग की गई है,

मौके पर पूर्व पंसस सदस्य फहमीदा बीबी, निरंजन ठाकुर, द्वारिका ठाकुर, नंदलाल ठाकुर, गणेश साव, ललन राम, सनिका मुण्डा, बसंत राम, गोपी गंझु, मुन्ना गंझु, रमेश गंझु, गुड्डू गंझु, दशवा परहिया, रौशन, रामलाल उरांव, रतनी देवी, सोनंमत देवी, कुन्ती देवी, कर्मी देवी, आशा देवी, कसीरन बीबी, उर्मिला देवी,  रूकेजा खातुन, शैदा बीबी समेत सैकड़ों महिला पुरूष शामिल थे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...