भाजपा को भुगतना पड़ सकता है पारा शिक्षकों का आक्रोश का परिणाम, पारा शिक्षक अमित शाह को दिखाएंगे काला झंडा

चतरा :-आने वाले लोकसभा व विधानसभा के चुनाव में भाजपा को भुगतना पड़ सकता है पारा शिक्षकों का आक्रोश का परिणाम, क्योंकि दिन प्रतिदिन पारा शिक्षकों का आक्रोश बढ़ते जा रहा है।एक बैठक में निर्णय लिया गया कि पारा शिक्षक के द्वारा अमित शाह को  काला झंडादिखाया जाएगा।उक्त निर्णय एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक शनिवार को स्थानीय जवाहर लाल नेहरू
स्टेडियम में हुई बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष कृष्णा पासवान व
संचालन संगठन मंत्री कुमुद कुमार सिंह ने किया।



राज्य सरकार पारा शिक्षकों को ठगने का काम कर रही है:-कुमुद कुमार सिंह


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुमुद कुमार सिंह ने कहा कि राज्य सरकार सिर्फ पारा शिक्षकों को ठगने का काम कर रही है।पारा शिक्षकों को वार्ता में बुलाकर सिर्फ हड़ताल तोड़ने का कार्य करना चाहती है।उन्होंने आगे कहा कि पारा शिक्षकों की मांग छत्तीसगढ़ के तर्ज पर स्थायी तथा
वेतनमान ही है। जब तक सम्मानजनक समझौता नहीं होता है,तबतक हड़ताल जारी रहेगा।

सरकार के विरोध में चौक-चौराहों पर चौपाल और नुक्कड़ नाटक किया जायेगा

बैठक में पारा शिक्षकों को बताया गया  कि राज्य कमेटी के निर्णय पर 13 से 15
जनवरी तक शहर के चौक-चौराहों पर चौपाल और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकार द्वारा पारा शिक्षकों पर किए जा रहे अन्याय को लोगों तक पहुंचाया जाएगा।


 17 जनवरी से आठ फरवरी तक जिलावार विधानसभा का घेराव किया जाएगा

पारा शिक्षकों की बैठक में राज्य कमिटी के निर्णय के अनुसार बताया गया की 17 जनवरी से लेकर 8 फरवरी तक जिलावार पारा शिक्षक संघ के द्वारा घेराव किया जाएगा।इस तरह के लम्बे आंदोलन से सरकार पर असर जरूर पड़ेगा।बैठक में उपस्थित पारा शिक्षकों को घेराव कार्यक्रम में शतप्रतिशत उपस्थित होने पर भी बल दिया गया।

19 जनवरी को गोडा में अमित शाह
को पारा शिक्षक दिखायेंगे काला झंडा

19 जनवरी को गोडा में आयोजित होने वाला अमित शाह के
कार्यक्रम में उन्हें काला झंडा दिखाने का निर्णय लिया गया।पारा शिक्षकों का कहना है कि अमित शाह को काला झंडा दिखाने से राज्य सरकार के कार्यप्रणाली केंद्र सरकार तक पँहुच जाएगा। बैठक में ध्रुवनाथ शर्मा, विनोद यादव, दीनानाथ सिंह, राजेश कुमार सिंह, ज्योति
सिन्हा, विक्रम शर्मा, सुमन भारतीय, नागेंद्र यादव, विकास कुमार सिंह,साकेत सिंह, रामकुमार यादव ,बिजय यादव, मनोज यादव,सहित कई पारा शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...