राज्यपाल के आगमन के तैयारियों का उपायुक्त ने लिया जायजा

इटखोरी:  18 जनवरी को राज्यपाल के भद्रकाली भदलपुर आगमन पर चतरा उपायुक्त जितेन्द्र कुमार ने भदलपुर तीर्थंक्षेत्र में चल रहे तैयारियों का जायजा लिया । उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त मुरली मनोहर प्रसाद अनुमंडल पदाधिकारी राजिव कुमार  प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उतम प्रसाद अंचलाधिकारी अनुप कच्छप रतन शर्मा शुरेश सिंह सुरेन्द्र सिंह सतिष सिंह रणजीत सिंह भी उपस्थित थे । इस दौरान भदलपुर तीर्थंक्षेत्र कमेटी के महामंत्री शुरेश झांझरी मंत्री सुनिल कुमार जैन  ने राज्यपाल के आगमन की तैयारियों की जानकारी दिया । तैयारियों के जाएगा लेने के दौरान उपायुक्त जितेन्द्र कुमार ने कहा कि महामहिम राज्यपाल के आगमन की तैयारियों में कोई कमी नही होनी चाहिए ।  सारी तैयारियों को शीध्र पुरा करने का दिशा निर्देश दिया । इस दौरान चतरा उपायुक्त तथा उप विकास आयुक्त ने भद्रकाली मंदिर परिसर का भी दौरा किया उन्होंने कहा कि छ: करोड़ की योजना से होने विकास जल्द ही धरातल पर होगा । उपायुक्त ने मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों से महोत्सव की भी तैयारी को लेकर कूछ अंश बात चीत किया । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...