राजद नेता चंदन राज यादव ने बाबूलाल मरांडी से किया मुलाकात, विस चुनाव पर हुआ चर्चा

बाबूलाल मरांडी से मुलाकात करते चंदन राज


 चतरा:-27 जुलाई  को चतरा छात्र राजद अध्यक्ष चंदन राज यादव ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह झाविमो JVM (P) सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी से मुलाकात कर आगामी विस चुनाव पर चर्चा किया।मौके पर बाबूलाल मरांडी ने महागठबंधन को लेकर भी अनेक बिन्दुओ पर चर्चा हुआ।चंदन राज ने गंठबंधन में चतरा विस RJDके लिए मांग रखा है।उन्होंने चंदन को हर संभव गठबंधन बनाने के लिए तैयारी की बात कहे।

फसल बीमा कार्य का बहिष्कार करेंगे कृषक मित्र,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सबसे बड़ा घोटाला-सुभाष सिंह*

*फसल बीमा कार्य का बहिष्कार करेंगे कृषक मित्र*

*प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सबसे बड़ा घोटाला-सुभाष सिंह*

*चतरा*- आज गुरुवार को स्टेडियम में कृषक मित्र महासंघ की बैठक जिला अध्यक्ष सत्यानंद दुबे की अध्यक्षता में हुई।बैठक में बतौर मुख्य अतिथि महासंघ के प्रदेश महासचिव सुभाष सिंह शामिल हुए।बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा के नाम पर किसानों
को छले जाने से बचाने पर चर्चा हुवा।बैठक को संबोधित करते हुए सुभाष सिंह ने कहा कि किसानों को आज तक बीमित राशि का एक रुपया भी नहीं मिला।बीमा गजट में 20 जुलाई तक 75 %  धान का रोपाई नहीं होने पर बीमित राशि का 25 प्रतिशत भुगतान करने का प्रावधान है जो किसान 20 जुलाई तक बीमा कराता है सरकारी आंकड़े के अनुसार पिछले तीनों गत वर्ष  20 जुलाई तक 0 से 2 प्रतिशत रोपाई हुवा फ़िर भी 2016 से 2018 तक किसानों को एक रुपया भी नहीं मिला।प्रत्येक वर्ष नए नए प्राइवेट कंपनियां के माध्यम स ठग ठग कर किसानों का पैसा लुटवाया जाता है। बार बार छले जा रहे किसान इस ठग फसल बीमा योजना को समझ गए हैं और बीमा कराना नहीं चाहते हैं।तब ये भ्रष्ट सरकार मुफ्त बीमा करना शुरू कर दिया है।निजी कंपनियों को मोहरा बना कर सरकारी खजाना से जनता की गाढ़ी कमाई को बीमा के नाम पर लूटने का साजिश किया जा रहा है।जो किसानों को समझना चाहिए।मैं पूरे विश्वास से कह सकता हूँ कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एक बहुत बड़ा घोटाला है।ऐसे में कृषक मित्रों को प्रधानमंत्री फसल बीमा कार्य से दूर रहना है।और किसानों को बीमा नहीं कराने को कहना है।बीमा करने के एवज में कृषक मित्रों को 10 रुपये प्रति फार्म और 1प्रतिशत कमीशन मिलने का प्रावधान है परंतु आज तक किसी तरह का कमीशन नहीं मिला।कृषक मित्रों को मानदेय लागू करने के मामले पर सरकार झूठ बोलने की सीमा पार कर चुकी है।सरकार के किसान और किसान मित्र के बिरुद्ध उदासीन रवैये से क्षुब्ध होकर प्रदेश नेतृत्व ने पूरे झारखंड में फसल बीमा का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।सत्यानंद दुबे ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार जिले के सभी कृषक मित्रों को बीमा कार्य का बहिष्कार करना है।जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है लड़ाई जारी रहेगी।मौके पर सुरेन्द्र प्रसाद, कन्हैया प्रसाद सिंह, संजय कुमार सिंह, सुलेखा सिंह, ओमप्रकाश सिंह समेत कई कृषक मित्र नेता उपस्थित थे।

दो बाइक की जोरदार टक्कर ,दोनो चालक का पैर टूटा।

दो बाइक की जोरदार टक्कर ,दोनो चालक का  पैर टूटा।


मोटरसाइकिल सड़क दुर्घटना में दो घायल दो का पैर टूटा।

गिद्धौर(चतरा):गिद्धौर निवासी कुंजल पस्वान के पुत्र दशरथ पस्वान व जमुआ निवासी नोमन साव का भाई कृष्ना साव  शुक्रवार को बांय मोड़ समीप अनियंत्रित हो दोनो मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हुई।जिसे पासवान व पत्नी  शांति देवी व कृष्णा साव व उनकी बहन घायल हो गयी।ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना पाते हीं पुलिस घटना स्थल पर पहुंचा।घायलों को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया।बताया गया जमुवा निवासी कृष्णा साव अपनी बहन का इलाज कराने हजारीबाग जा रहा था,व गिद्धौर निवासी दशरथ पस्वान हजारीबाग से अपनी पत्नी के साथ घर वापस आ रहा था।बांय मोड़ के समीप  अचानक दोनो मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गया।अचानक दोनो मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हो गई। जिससे दोनों ही चालक का बायां पैर टूट गया।सभी घायलों को इलाज के लिए हजारीबाग सदर हॉस्पिटल भेजा गया है।

*थानेदार की सूझबूझ और त्वरित करवाई से आधा दर्जन मासूम बच्चे गलत हाथों में पड़ने से बचे।*

*खेलने गये छह बच्चे गायब की खबर से पुलिस की नीदं  हुई हराम*

 *थानेदार की सूझबूझ और त्वरित करवाई से आधा दर्जन मासूम बच्चे गलत हाथों में पड़ने से बचे।*

*जगन्नाथपुर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से  छिरियानहर जंगल मे भटके छः बच्चों को छः घण्टे में बरामद कर परिजनों को सौंपा*


बच्चे को पुलिस ने किया बरामद


जगन्नाथपुर  :-  एक ओर जहां रोजाना चाइल्ड ट्रैफिंग का मामला सामने आ रहा है वहीं अभिभावकों की उदासीनता से आए दिन ऐसी घटना को बल मिल रहा है। जगन्नाथपुर पुलिस को गुरुवार रात जैसे ही  आधा दर्जन मासूम बच्चों के गायब होने की गुप्त सूचना मिली पुलिस तुरन्त हरकत में आ गई। थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से अनहोनी टला।
मामला जगन्नाथपुर थाना अंतर्गत जैतगढ़ पंचायत के गुटुसाई गांव की है। रात्रि 9-30 बजे जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक को दुरभाष से सूचना  मिली,कि गुटूसाई गांव से 6 मासूम बच्चे गायब हैं।
खबर पाकर करीब 10-30 बजे गांव पहुंचे। बच्चो के लापता होने की खबार तो सच थी पर अभिभावकों या ग्रामीणों ने बच्चे कहाँ ओर कैसे लापता हुए इस बात से अनभिज्ञता जताई, इससे पुलिस की परेशानी बढ़ने लगी। वही एक ग्रामीण ने कहा की एक बच्चा वापस आ गया है उसके घर पुलिस गई बच्चा सोया हुआ था उसे जगाकर पुछा जाने लगा तो मां कुछ नही बोलने के लिए बच्चों को हो भाषा में बोलने लगी । वापस आये लाधुरा  हो (7 वर्ष ) ने पुलिस को बच्चों के गुमशुदगी की असल कहानी बताई।
 उसने कहा शाम को 6 बजे उसके साथ खेलते हुए कांगिरा नदी पार हुए थे वहां लौट आया है। बाकी नदी के उस पार है। तब थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने ग्रामीणों के सहयोग से नदी पार होकर 3 किलोमीटर दूर छिरियानहर जंगल से 3 बजे भोर को बच्चों को बरामद किया।
 थाना प्रभारी ने बच्चों के अभिभावकों को बच्चों की परवरिश ढंग से करने की नसीहत देकर बच्चों को उनके हवाले कर दिया। श्री मोदक ने आम लोगों से बच्चों के प्रति गंभीर होकर परवरिश करने और बच्चों की ठीक से देख देख करने का आह्वान किया।

 *खतरनाक है छिरियानहर जंगल:-*  जंगल काफी खतरनाक है यह जंगल तीन जिलों में बसा हुआ है  पश्चिमी सीमाओं के संगम पर स्थित है। जंगल साँप, बिच्छू, जंगली जानवर सहित कई वारदातों और अपराधियों की पनाहगाह के रूप में जंगल की पहचान है अपराधियों की पनाहगाह के रूप में जंगल की पहचान है इस प्रकार मासूम बच्चे पुलिस की त्वरित कारवाई से गलत हाथों से पड़ने से बचे।

*गुमशुदगी के बाद बरामद बच्चे :- शंभू लागरी (8) अरुण गगराई(6 )डेबरा सिंकु(9)रामचंद्र बोबोंगा(5)  रंजीत बोबोंगा(6) लक्ष्मण सिंकु(7)*

*मिशन टीम में शामिल पदाधिकारी:-  थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक, एएसआई तारकनाथ सिंह, मनोज कुमार ,चालक प्रकाश बेहरा.*

*सहयोग करने वाले ग्रामीण :- दिलीप सिंकु,  रमेश गागराई, सोनाराम महतो, लक्ष्मी गगराई, छोटू मिश्रा, गुटु बोबोंगा, शिपु जीत आदि*

आजसू के पूर्व केंद्रीय सचिव अशोक गहलौत ने राजद का थामा दामन, तेजस्वी की सभा मे राजद में शामिल

*आजसू के पूर्व केंद्रीय सचिव अशोक गहलौत ने राजद का थामा दामन, तेजस्वी की सभा मे राजद में शामिल
*

चतरा,18 अप्रैल: हंटरगंज हाई स्कूल मैदान में लोकसभा चुनाव को लेकर राजद की जनसभा कार्यक्रम में आजसू के पूर्व केंद्रीय सचिव श्री अशोक गहलोत ने राष्ट्रीय जनता दल पार्टी में बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एवं  पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के समक्ष पार्टी का दामन थामा। मौके पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने विधिवत माला पहनाकर अशोक गहलौत का पार्टी में स्वागत किया।

यादव समाज के जिला अध्यक्ष अजय यादव के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष ने घर जलने वाले पीड़ितों को दिया आर्थिक मदद

  चतरा:- बुधवार को युवा यादव महासभा के चतरा जिला अध्यक्ष अजय यादव के नेतृत्व में यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव के द्वारा चतरा जिला के सिमरिया प्रखंड अंतर्गत के टुटीलावा ग्राम में जहाँ छः घर पूरी तरह जल कर राख होने की सूचना मिलने पर पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता दिया गया एवं सरकारी सुविधा के माध्यम से सहायता दिलाने का विशवास भी दिया गया।इस कार्य में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल यादव के अलावा, विनोद यादव, सुनील यादव, बीरबल यादव, उर्मिला यादव,सुनील मामा, कमलेश यादव,गौतम ,साथ मे चतरा जिला अध्यक्ष अजय कुमार यादव, जिला प्रवक्ता कालीचरण यादव, पुंडरा पंचायत उप मुखिया उमेश यादव, एवं पुंडरा पंचायत मुखिया पति गरीनाथ पाण्डे के द्वारा हर सम्भव मदद करने की आश्वासन दिया गया।

*पुर्व कृषि मंत्री का कुंदा में हुवा भव्य स्वागत* *कुंदा के दर्जनों गाँवों मे चलाया जन सम्पर्क अभियान





कुंदा :- पुर्व कृषि मंत्री सह राजद के वरिष्ठ नेता सत्यानंद भोक्ता का कुंदा में राजद के हजारों कार्यकर्ताओ ने के साथ किया भव्य स्वागत।श्री भोक्ता ने राजद प्रखंड कार्यलय का भी फीता काटकर उद्घाटन किया। श्री भोक्ता ने कुंदा के गाँवों बनियाडीह, बैलगाडा कुड़हास चिलोइ का किया दौरा श्री भोक्ता ने ग्रामीणों से मिले एवं राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव को इतिहासिक मतों से जीताने का समर्थन मांगा।श्री भोक्ता ने कहा कि सरकार का 5 साल गुजर गया है और गरीब सब उजड़ गए। सरकार का भाषण और झूठा आश्वासन में 5 साल बीत गया।का हाल बेहाल है महंगाई और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष दिलीप प्रसाद यादव, प्रखंड युवा अध्यक्ष पिंटू यादव, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज यादव,बिनोद भोक्ता, कृष्णा यादव, इंद्रदेव यादव, नागेंद्र यादव, पूर्व जिला परिषद सदस्य पृथ्वी भोक्ता, कमल किशोर यादव ,अजय यादव एवं दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।

बाइक चालक ने तीन लोगों को मारी टक्कर, एक की मौत


चतरा/कान्हाचट्टी : राजपुर थाना क्षेत्र के पांडेय महुआ से शनिवार रात रामनवमी का जुलूस देख कर लौट रहे तीन लोगों पर एक बाइक सवार जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि दो अन्य घायल हो गए। शनिवार रात 8:00 बजे की बताई जाती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खीरगड़ा गांव निवासी केदार यादव के आनंद कुमार (16), महेंद्र यादव की पुत्री पूनम कुमारी (8) व उपेंद्र यादव के पुत्र पांडेय महुआ से रामनवमी का जुलूस देखकर वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान पांडेय महुआ मुख्य पथ स्थित केडवा के समीप गांव के ही मीना यादव के पुत्र राकेश कुमार यादव (24) नशे में धुत होकर मोटरसाइकिल चला रहा था। पीडि़त परिवार के लोगों का आरोप है कि राकेश कुमार जानबूझ कर उन्हें बाइक से टक्कर मारी। उनके घर वालों के साथ जमीन का विवाद चला आ रहा है। बहरहाल मोटरसाइकिल की टक्कर इतनी जोर थी कि आनंद कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि महेंद्र यादव की पुत्री अर्चना कुमारी का इलाज रांची में चल रहा है। स्थिति चिताजनक बताई जा रही है। वहीं उपेंद्र यादव के पुत्र पवन कुमार का इलाज चल रहा है

चतरा लोकसभा से राजद उमीदवार सुभाष यादव का टिकट कन्फर्म,राजद कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर



चतरा लोकसभा से राजद प्रत्याशी सुभाष यादव का टिकट कन्फर्म हो गया है।सुभाष यादव ने
पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी के हाथो से पार्टी का सिंबल और आशीर्वाद प्राप्त किये।मौके पर राजद के राष्ट्रीय महासचिव  भोला यादव भी उपस्थित थे।सुभाष यादव को टिकट मिलने से राजद कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर है।
राबडी देवी से सिंबल लेते हुए सुभाष यादव


स्थानीय पुलिस ने साढ़े छह किलो अफीम बरामद किया

चतरा:-सदर थाना पुलिस ने एसडीपीओ सुशिल टुडू एंव एसआई अखिलेश यादव के नेतृत्व में छापामारी कर साढ़े छह किलो गिला अफीम  बरामद किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार लुट्टू गांव निवासी चरक्कू गंझू,नेपाल गंझू एंव तिलैया गांव निवासी महावीर तुरी व्यपार करने के नियत से रखे थे।इसका खबर मिलते स्थानीय पुलिस ने एसआइटी टीम गठीत कर घटना को अंजाम दिया।

एम एस बादल टायर दुकान से 6500 की नकदी चोरी

चतरा:-सदर थाना क्षेत्र के लाइन मुहल्ला स्थित एम एस बादल टायर दुकान में एक चोर ने टियूब लेने के लिए आया और उस समय दुकान में दुकान दार खाने खाने के लिए गया था, दुकान में उसके पुत्री उमा कुमारी दुकान में थी।चोर दूसरा समान लेने के लिए बोला।जैसे ही उमा समान बदलने गयी तो चोर काउण्टर से 6500 रुपये लेकर फरार हो गया।स्थानीय थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।

हिरण के मांस एंव हाथियार के साथ शिकारी गिरफ्तार2

 हिरण के मांस एंव हाथियार के साथ शिकारी गिरफ्तार
रांची:-लातेहार जिले के बेतला नेशनल पार्क के जंगल में इन दिनों वन विभाग की ओर से लगातार छापेमारी की जा रही है। अभियान के तहत बीती रात विभाग ने बड़ी सफलता प्राप्त की। विभागीय टीम ने दो शिकारियों को बंदूक और हिरण के मांस के साथ गिरफ्तार किया है।

शिकारियों के घरों में सर्च अभियान चलाया गया:-अशोक कुमार

वन क्षेत्र पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पलामू किला कवलदह झील रोड नंबर एक में 10 की संख्या में लोग जंगल में भ्रमण कर रहे हैं। सूचना मिलते ही विभाग की टीम झील रोड में पहुंची तो खून के धब्बे देखकर टीम के लोग चौकस हो गए। इसी बीच, विभागीय टीम के आने की सूचना मिलते ही सभी शिकारी जंगल का लाभ उठाते हुए पलामू किला के नजदीक सलईया गांव पहुंच गए। वन विभाग के अधिकारी भी शिकारियों का पीछ़ा करते हुए सलाईया गांव पहुंचे। इसके बाद टीम ने सभी ग्रामीणों के घरों में सर्च अभियान चलाया।

कड़ाही में हिरण का शिकार व घर में बंदूक हुआ बरामद

संदेह के आधार पर झमन परहिया से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि हमलोग हिरण का शिकार करने जंगल गए हुए थे। घर में मांस प्लेट मे रखा हुआ था और रामदेव परहिया के घर में छापामारी की गई तो उनके घर से बंदूक और कड़ाही में मांस का देखकर वन विभाग ने सामान को अपने कब्जे में कर दोनों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। छापामारी अभियान में वनपाल उमेश दुबे, रंजन कुमार, फैज अंसारी, बीरबल राम समेत कई वन कर्मी शामिल थे।

मोटरसाइकिल सवार ने एकलौती संतान को रौंदा,परिजनों में आक्रोश

चतरा:-प्रतापपुर थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में सोमवार की शाम मोटरसाइकिल के धक्के एक तीन वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गांव निवासी सुधीर यादव की पुत्री खुशी कुमारी गांव के बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रही थी। इसी क्रम में एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बच्ची की वहीं पर मौत हो गई। चालक मोटरसाइकिल लेकर भाग गया। बाइक सवार बिहार के गया जिला के इमामगंज थाना क्षेत्र के सेवती गांव निवासी प्रदीप रजक के पुत्र विकास कुमार के रूप में पहचान हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही प्रतापपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।

दिप जलाकर व मिठाई बांट कर शहीदों को नमन किया गया

मयूरहंड : पुलवामा हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर हमला को लेकर युवकों ने प्रखंड मुख्यालय स्थित शहीद शक्ति सिंह की प्रतिमा के पास दीप जलाकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। युवकों ने शहीदों को नमन भी किया। इस बीच शहीद शक्ति सिंह अमर रहे,भारत माता की जय,वंदे मातरम सहित अन्य नारों से पूरा वातावरण बुलंद होता रहा। वही सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। सभी ने सरकार के फैसले की जमकर तारीफ की। वही भारतीय वायु सेना के कारनामे की भूरी-भूरी प्रसंशा किया। इस मौके पर भाजपा नेता सुजीत भारती,भाजयुमो अछूत सिंह,सतनारायण सिंह, अनिल सिंह, सुबोध रवानी सहित दर्जनों उपस्थित थे।

भारी मात्रा में पोस्ता नष्ट किया गया

कुंदा : जिला पुलिस और वन विभाग ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर बुधवार को कुंदा थाना क्षेत्र में करीब पचास एकड़ में लगी पोस्ते की खेती को नष्ट कर दिया। पोस्ते की खेती मरगड़ा पंचायत के डाकर, लावस्कर आदि वन भूमि पर लगी हुई थी। अभियान का नेतृत्व सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सौरभ एवं टंडवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आशुतोष कुमार कर रहे थे। उनके साथ वन विभाग के अधिकारी भी थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुंदा के सुदूरवर्ती गांवों के जंगली क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर पोस्ते की खेती की जा रही है। इसकी के आलोक में यह अभियान चलाया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सौरभ ने बताया कि पोस्ते की खेती करने वालों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि खेती करने वालों की पहचान की जा रही है। पहचान के बाद उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। अभियान में कुंदा थाना प्रभारी रामवृक्ष राम व अन्य अधिकारी भी शामिल थे।

लेम में भव्य कलश यात्रा निकाली गई,पूर्व मंत्री समेत कई गणमान्य लोग हुए उपस्थित


चतरा : सदर प्रखंड के लेम्ह पंचायत के पचमहला में श्री श्री 108 श्री शिव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा को पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता, जिप उपाध्यक्ष रूबी वर्मा, मुखिया विनिता देवी, सांसद प्रतिनिधि शिवबालक सिंह ,चुन्नू सिंह ने संयुक्त रूप से उद्घाटन कर कलश यात्रा को रवाना किया। कलश यात्रा में 351 कुमारी कन्या व महिला शामिल हुए। कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ यज्ञ मंडप से निकलकर लेम्ह, मायापुर, खरीक, लोवगड़ा सहित अन्य गांवो का भ्रमण करते हुए रामटुंडा नदी पहुची। जंहा यज्ञाचर्ज नंदकिशोर पाठक द्वारा विधिवत मंत्रोचारण के साथ कलश में जल भरवाया। कलश यात्रा पुन: गांवो का भ्रमण कर यज्ञ मंड़प पहुचकर कलश स्थापित किया गया। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं द्वारा जय श्री राम, धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सछ्वावना हो, विश्व का कल्याण हो आदि की जयकारे लगाते देखे गए। 
 मौके पर यज्ञ समिति के अध्यक्ष उमेश दांगी, सचिव दयाशंकर दांगी, कोषाध्यक्ष बिकाश दांगी, संरक्षक इंद्रदेव दांगी, बिनोद सिंह, डब्ल्यू ¨सिंह, किशोर दांगी ,रमेश कुमार सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।

* गरीबों की हक का आवाज उठाने वालों का भाजपा मुँह बन्द कर देती है:-सुभाष यादव

कार्यक्रम में सुभाष यादव
कार्यक्रम में सुभाष यादव


*प्रतापपुर / चतरा:-राजद के चतरा लोकसभा प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव ने चलाया प्रतापपुर प्रखंड में जन सम्पर्क अभियान,यादव नगर स्थित यादव विक्रम सहदेव अंगार की आदम कद प्रतिमा का माल्यार्पण किये और ग्रामीणों से मिले और उनकी समस्या सुने और निदान किया।  ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि जब जब कोई गरीब की हक अधिकार की बात करेगा भाजपा और अर एस एस के लोग द्वारा झूठा केश में फसा कर उनकी जुबान पर ताला लगा दिया जाता है। चाहे कर्पूरी ठाकुर हो ,चाहे लोहिया जी हो ,चाहे जगदेव बाबू हो, चाहे ज्योति राव फुले हो और अब आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी को जुबान की स्वतंत्रता पर ताला लगा दिया गया है । जब तक आप संगठित नही होंगे, आप की आवाज उठाने वाला नेता आप के बीच नही आयेंगे। सबसे पहले आप लोगो को संगठित होना पड़ेगा ,एकत्रित होना पड़ेगा । लालू यादव जी ने कहा था। गाय चराने वालो ,भैस चराने वालो ,बकरी चराने वालो,सुगर चराने वालो पढ़ना लिखना सीखो,तो साम्प्रदायिक शक्तियों के लोगो ने यह नारा को हासिये पर डाल दिया। लालू जी का उद्देश्य था मेरा गरीब गुरबा ,दलित शोषित ,अल्पसंख्यक भाई जहाँ भी हो आर्थिक स्थित से सुदृष्ट नही है। तभी  पढ़ना लिखना सीखना होगा ,जब तक पढोगे नही तो अपने हक अधिकार के लिए लड़ोगे नही।*
*आप लोग जानते है। यहाँ भाजपा की रघुवर दास जी की सरकार है। गाँव की सरकारी स्कूल को बंद कर दिया है और एक पंचायत में एक स्कूल ही रहेगा,*
*मैं पूछना चाहता हूँ, झारखंड की रघुवर दास जी से पांच साल के नव निहाल बच्चे 6,7 किलोमीटर स्कूल पैदल पढ़ने जायेगे क्या।*
*ये गरीब विरधी सरकार , इस लिए वो आप के गांव के स्कूलों में ताला लगा रहे है। की आप के बच्चे पढ़ लिख कर अपना हक न मांग ले।*
*भाजपा सांसद सुनील सिंह आप लोग के साथ बड़ा मजाक किये है। आप लोगो से कभी वोट मांगने नही आये ,और नही कभी मिलने आये,शिखा देना है उनको लोकतंत्र का अधिकार क्या है।*
*मौके पर राजद के राष्ट्रीय युवा महा सचिव अवधेश सिंह यादव,आतिक मंसूरी,खालिद खां, मणिकांत सिंह भोक्ता पूर्व प्रखंड अध्यक्ष प्रतापपुर योगेन्द्र यादव,शाहिद खां, अलताब आलम सहित  दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।*

कोयला का फर्जी कागजात बनाने के आरोप में बालूमाथ के युवक गिरफ्तार

चतरा:- फर्जी कागजात से कोयला बेचने वाले दो आरोपियों को टंडवा थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद सोमवार को जेल भेज दिया। जिसमें बालूमाथ थाना क्षेत्र के सेरेगड़ा निवासी रोहित कुमार व खेलारी निवासी सकील अंसारी का नाम शामिल है। जानकारी के अनुसार गत शनिवार को मगध कोल परियोजना क्षेत्र से डिस्को पेपर के आधार पर एक ट्रक सीजी 15 एसी 1841 से कोयला लोड कर निकलने के फिराक में था। इसी दौरान सुरक्षा अधिकारियों ने पकड़कर स्थानीय पुलिस को कोयला लदे वाहन समेत चालक सकील अंसारी को सौंपा था। चालक से पूछताछ के क्रम में पुलिस को बताया कि डिस्को पेपर रोहित ने उपलब्ध कराया था। पुलिस रोहित को भी गिरफ्तार कर लिया। मालूम हो कि परियोजना क्षेत्र से दो तीन महीने के भीतर दर्जनों अवैध कोयला लदे ट्रक जब्त किए गए हैं।

पांच किलो गांजा के साथ दो युवक गिरफ्तार

पांच किलो गांजा के साथ दो युवक गिरफ्तार
गिद्धौर : थाना क्षेत्र के जमुआ गांव से पांच किलो गांजा के साथ दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार युवक जमुआ गांव के स्व.दुला साव के पुत्र कैलाश साव व स्व. तुलसी साह के पुत्र शंकर साव बताया जाता है। थाना प्रभारी सचिन कुमार दास ने बताया कि दोनों युवकों द्वारा राजपुर थाना क्षेत्र के जंगली इलाकों में गांजा की खेती कराया जाता था। गांजा खेती के पश्चात व्यापार को लेकर जमुआ गांव से व्यवसाय किया जाता था। गुप्त सूचना पर सोमवार को जमुआ गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया। इस क्रम में दोनों युवकों को पांच किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया जबकि एक अन्य युवक फरार होने में सफल रहा। इस अभियान में प्रखंड विकास सह मजिस्ट्रेट पदाधिकारी पूनम कुजूर, पुलिस इंस्पेक्टर सहित अन्य पुलिस के जवान शामिल थे। दोनों युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया बरामद गांजा की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब एक लाख बताया जाता है। बताते चलें कि जमुआ व इचाक गांव में बड़े पैमाने पर गांजा की खेती की जाती है। पुलिस प्रशासन द्वारा कई बार गांजे की खेती को नष्ट किया गया है। जबकि एक दर्जन से अधिक लोगों को जेल भेजा गया है।

पिछड़ा वर्ग महासभा के आंदोलन में भाग लेकर आंदोलन को सफल बनावे:-अजय कुमार यादव

अजय कुमार यादव का फाइल फोटो
अजय कुमार यादव का फाइल फोटो
चतरा:- पिछड़ा वर्ग महासभा के आंदोलन में भाग लेकर आंदोलन को सफल बनावे ,उक्त बातें ओबीसी जिला अध्यक्ष अजय कुमार यादव ने एम न्यूज़ 13 से  कहा।उन्होंने आगे कहा कि 17 फरवरी 2019 को पिछड़ा वर्ग महासभा का 27%  आरक्षण को लेकर पूरे झारखंड प्रदेश से पिछड़ा वर्गों के द्वारा आंदोलन किया जा रहा है ।उस आंदोलन में चतरा जिला के तमाम पिछड़ा वर्गों से मेरा आग्रह होगा कि आंदोलन में अपना सहभागिता देकर आंदोलन सफल बनाने का कार्य करे।उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग को जनसंख्या के अनुसार आरक्षण मिलने के अलावे पिछड़ा वर्ग के लोग यदि एकता हो जाता है तो, जिला ही नहीं बल्कि देश व राज्य में भी पिछड़ा वर्ग के लोग प्रतिनिधित्व करेंगे।उन्होंने पिछड़ा वर्ग के सभी लोगो को एकजुट होकर नेतृत्व करने की बात कहा।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...