राजभवन के निकट आँगनबाड़ी सेविकाओं पर लाठीचार्ज की घटना बेहद दुखद एवं शर्मनाक है। यह तानाशाही सरकार के कायरता का प्रमाण है: छात्र नेता चंदन राज

नही चलेगी लाठी की सरकार :चंदन

राजभवन के निकट आँगनबाड़ी सेविकाओं पर लाठीचार्ज की घटना बेहद दुखद एवं शर्मनाक है। यह तानाशाही सरकार के कायरता का प्रमाण है: छात्र नेता चंदन राज

चतरा:- छात्र राजद चतरा अध्यक्ष चंदन राज यादव ने कहा कि राजभवन के निकट लंबे समय से अपनी माँगों को लेकर धरने पर बैठी आँगबाड़ी सेविकाओं के शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर लाठीचार्ज कि घटना को अत्यंत दुखद अौर शर्मनाक  बताया है। उन्होंने कहा है कि महिला सुरक्षा अौर बेटी बचाओ बेटी पढ़ओ कि का नारा देने वाली भाजपा सरकार महिलाओं अौर बेटियों को पुलिस से पिटवा रही है। भाजपा सरकार पुरी तरह तानाशाह हो गई है अौर पुरुष पुलिसकर्मियों द्वारा महिलाओं पर लाठीचार्ज किया जाना इस तानाशाही सरकार के काले चेहरे को उजागर करता है। यह सरकार कि कायरता को प्रमाण है।
सरकार आँगनबाड़ी सेविकाओं की माँगों को मानने अौर उनसे बात करने कि जगह उन पर लाठियाँ चलवा रही है।
श्री यादव ने माँग की है, की महिलाओं पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों को अबिलंब निलंबित किया जाये अौर उन पुलिसकर्मियों पर महिला उत्पीड़न कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया जाये।
राष्ट्रीय जनता दल (झारखंड) इस घटना को घोर निंदा करती है।

वार्ड सदस्यों को चार साल से नहीं मिला मानदेय


मानदेय नही मिलने से विरोध करते वार्ड सदस्य
चतरा :- पंचायती राज को शसक्त बनाने के उदेश्य से जिले के चयनित मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, प्रमुख उपप्रमुख व वार्ड सदस्यों का चयन किया गया है। लेकिन पंचायत प्रतिनिधियों के साथ सरकार के द्वारा ना इंसाफी किया जा रहा है। सरकार के द्वारा मुखिया, उपमुखिया पंचायत समिति सदस्य , प्रमुख एवं उप्रमुख का तो मानदेय का भुगतान कर दिया गया है। लेकिन वार्ड सदस्यों का मानदेय का भुगतान पिछले चार साल से नहीं किया गया है। ऐसे में वार्ड सदस्यों में रोष है। वार्ड सदस्यों का कहना है कि वे भी पंचायत के जनप्रतिनिधि है। तो एेसा क्यों हो रहा है। वार्ड सदस्यों को छोड़कर अन्य पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय का भुगतान कर दिया गया है। लेकिन वार्ड सदस्यों का मानदेय का भुगतान नहीं होने से वार्ड सदस्य काफी परेशान हैं। उन्होंने कहना है कि वे भी पंचायत में गांव स्तर का काम करते हैं। लेकिन एक को मानदेय मिला और हमलोगा को नहीं है। वार्ड सदस्यों ने मानदेय नहीं मिलने की शिकायत उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह से भी की है। इस पर उपायुक्त ने मानदेय भुगतान का आश्वासन दिया है। उल्लेखनीय है कि प्रमुख का पांचा हजार, उपप्रमुख को तीन हजार, मुखिया का एक हजार, उपमुखिया को पांच सौ एवं वार्ड सदस्यों का प्रतिमाह  दौ सौ रुपए मानदेय मिलता है। लेकिन वार्ड सदस्यों को छोड़कर सभी का मानदेय का भुगतान कर दिया गया है।
एलाउटमेंट नहीं हुआ है प्राप्त
मुखिया, उपमुखिया, पंचायत समिति सदस्य, प्रमुख व उपप्रमुखिया का मानदेय का भुगतान कर दिया है। वार्ड सदस्यों का मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। इनका एलाउमेंट में नहीं आया है। एलाउटमेंट प्राप्त होते ही वार्ड सदस्यों का मानदेय का भुगतान कर दिया जाएगा।
हारुण रसीद, पंचायती राज पदाधिकारी, चतरा

सरस्वती ब्रह्मर्षि विकास परिषद् के केन्द्रीय अध्यक्ष समेत अन्य ने मॉ भद्रकाली में किये पुजा अर्चना


भद्रकाली से पूजा करके निकलते अतिथि
इटखोरी : मां भद्रकाली में स्वामी सहजानंद सरस्वती ब्रह्मर्षि विकास परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष दरोगा सिंह संयोजक शिव कुमार सिंह महासचिव आरडी सिंह कार्यकारिणी सदस्य नीरज सिंह सुजीत सिंह राज सिंह ने माँ भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना किया । इस मौके पर  चतरा जिला अध्यक्ष रामचंद्र सिंह संरक्षक महेंद्र पांडे लक्ष्मी नारायण सिंह इटखोरी से महेंद्र सिंह रंजन सिंह पप्पू सिंह प्रखंड अध्यक्ष सतीश सिंह जमीन दाता राम कुमार सिंह शंकर सिंह मनोज सिंह भारी संख्या में ब्रह्मर्षि समाज समाज के लोग उपस्थित थे । 

सांप डंसने से युवक अचेत

मयूरहंड(चतरा) प्रखंड क्षेत्र के मयूरहंड निवासी बतीस वर्षीय पन्ना लाल पिता मानकी साव को विषैले जीव ने सोमवार शाम को कांट लिया। पन्ना लाल अपने घर के पास खेत में घास साफ कर रहा था इसी बीच विषैले जीव ने काट लिया। घर वालों ने तत्काल उसे इलाज के लिए हजारीबाग लें  गए। पन्ना लाल को विषैले जीव काटने से घर वालों में काफी बैचेनी हैं।

रस्सी से झूलते हुए ,युवती का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

युवती ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

चतरा : सदर थाना क्षेत्र के डहुरी गांव निवासी राम निवास राॅय की पुत्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है। परिजनों ने बताया कि जिस समय विनीता ने फांसी लगाई, उस वक्त घर पर कोई नहीं था। पिता बाहर में काम करते हैं और मां सहिया है। मां आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर गांव में बैठक कर रही थी। दोपहर बाद जब वह घर पहुंची, तो पुत्री को फांसी के फंदे पर झूलता पाया। उसके बाद उसने इसकी जानकारी ग्रामीणों व पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और युवती का शव फंदे से नीचे उतरवाया। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला प्रतीत हो रहा है।

कुंआ में गिरने से नीलगाय की मौत

ग्रामीणों के कड़ी मस्कत के बाद भी नही बचा नीलगाय की जान।

सूचना के बाद भी वन विभाग की लोग तीन घण्टा लेट से पँहुचे स्थल पर

गिद्धौर(चतरा):प्रखंड क्षेत्र के पिण्डारकोंन शिव मंदिर समीप  सोमवार करीब 12 बजे नील गाय गिर कुआं में गिर गई।ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दिया।ग्रामीणों के कड़ी मस्कत के बाद भी निल गाय को जिंदा नही निकाल सके।ग्रामीणों ने बताया कि लोहंडी के जंगल से एक निल गाय भटक पिण्डारकोंन शिव मंदिर पास मकई में आ गयी थी।ग्रामीण उसे जंगल की ओर भगाने की प्रयास कर रहे थे।इसी बीच निल गाय कुआं में गिर गयी।जहां निल गाय की मौत कुआं में हो गयी।ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग को सूचना देने के बाद भी तीन घण्टा लेट से पहुंचा।हालांकि मृत निल गाय को वन विभाग के लोग अपने कब्जे में ले लिया।फोटो

उपेंद्र कुमार पांडेय बने आजसू युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष



टंडवा(चतरा)। रविवार को सिमरिया अनुमंडल मुख्यालय समीप आजसू पार्टी की एक बैठक किया गया। जिसमें मुख्य रूप से आजसू के सिमरिया विधानसभा प्रभारी मनोज चंद्रा एवं जिला अध्यक्ष पारसनाथ  सिंह उपस्थित हुवे। मुख्य व विशिष्ट अतिथियों समक्ष राहम निवासी उपेन्द्र कुमार पांडेय को आजसू के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष बनाया गया। अध्यक्ष बनने के पश्चात अन्य कार्यकर्तायों ने उम्मीद के साथ बधाई एवं माला पहनाकर स्वागत किया। वही नवयुक्त अध्यक्ष उपेंद्र पांडेय ने सभा को सम्बोधित करते हुवे कहा कि हमारे द्वारा पार्टी स्तर का कार्य ईमानदारी व तन मन धन से अपनी कर्तव्य का निर्वहन करने में कोई कसर नही छोडूंगा। एवं आगामी विधानसभा चुनाव में आजसू पार्टी का परचम लहराने में दिन रात एक कर दूंगा।

जंगल से युवक का शव बरामद

*जंगल से मिला युवक का शव,  पुलिस कर रही जांच*

चतरा: हंटरगंज थाना क्षेत्र के खाघड़वा जंगल से एक युवक का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के नावाडीह पांडेयपुरा गांव निवासी अरविंद भारती के रूप में हुई है. देखें पूरी खबरजंगल में मिला शव जानकारी के अनुसार, युवक औरु मोड़ बाजार से सामान खरीद कर ट्रैक्टर से अपने गांव लौट रहा था. लेकिन देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. खोजबीन के दौरान अरविंद का शव खाघड़वा जंगल में मिला. परिजनों को आशंका है कि अरविंद की मौत ट्रैक्टर से गिरने से हुई है. जिसके बाद ट्रैक्टर चालक उसे मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. परिजनों के अनुसार ट्रैक्टर गांव के ही बिनोद साव का है. इधर पुलिस परिजनों के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुट गई है.

राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम का हुआ समापन



इटखोरी : कोनी मध्य विद्यालय में राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर कार्यक्रम आयोजित कर पोषण सखी रेखा भारती ने  किशोरियों को जानकारी दिया । इस मौके पर पोषण सखी रेखा भारती ने कहा की  माहवारी प्रबंधन संवेदनशील विषय है। स्वच्छता के साथ माहवारी प्रबंधन और इससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने के लिए किशोरी बालिकाओं और महिलाओं को पूरी जानकारी होना आवश्यक है। जिले की सभी बेटियों को माहवारी प्रबंधकों की मूलभूत जानकारी हो  उन्होंने कहा कि महिला शिक्षक माहवारी प्रबंधन का बुनियादी प्रशिक्षण लेकर अपने स्कूल की बेटियों को माहवारी प्रबंधन के बारे में बताएं। उन्होंने माहवारी प्रबंधन के साथ ‘हाथ धुलाई’ को भी पर्सनल हाइजीन का महत्वपूर्ण विषय बताया। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि विद्यालय में बच्चों के हाथ धुलाई भी करवाऐ । कार्यक्रम के दौरान  पोषण माह के दौरान ग्रामीण स्तर पर घर-घर पोषण अभियान चलाने और जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी दिया ।

अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरा स्विफ्ट, चालक की हुई मौत

दुर्घटना ग्रस्त स्विफ्ट डिजायर


कान्हाचट्टी: राजपुर थाना क्षेत्र के तुलबुल पंचायत अंतर्गत भुइया टोली मोड़ के समीप एक स्विफ्ट गाड़ी पेड़ की खूंटी से जा टकराई और अनियंत्रित होकर गड्ढे में चली गई। जिससे चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि अन्य 2 लोग गंभीर रूप से घायल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम जिले के सुप्रसिद्ध जलप्रपात तमासिन में घूमने एक स्विफ्ट गाड़ी से सवार छह लोग जा रहे थे। इसी क्रम में तुलबुल भुइया टोली के समीप टेढ़ी मोड़ होने के कारण वाहन तेज गति में थी और पेड़ की खूंटी से जा टकराई। जिससे अनियंत्रित होकर वाहन गड्ढे में जा गिरी। हालांकि इस दौरान वहां कोई व्यक्ति मौजूद नहीं होने के कारण वाहन चालक विष्णु यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि अन्य 2 लोग गंभीर रूप से घायल है। ज्यों ही इसकी जानकारी मिली देखते ही देखते लोग इकट्ठे हो गए। हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त स्विफ्ट गाड़ी में सवार सभी व्यक्ति शराब के नशे में धुत थे। जानकारी के अनुसार बिहार से इटखोरी तुलबुल रास्ते से होते हुए तमासिन जलप्रपात घूमने जा रहे थे। फिलहाल घायल व्यक्तियों को गांव वाले प्राथमिक उपचार के लिए निजी चिकित्सक का सहारा ले रहे हैं। विष्णु यादव के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी राजपुर पुलिस को दी है। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी शशिभूषण कुमार दल बल के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

*आगामी विधानसभा चुनाव में जनता काट देगी भाजपा (BJP) का चलानः- छात्र नेता चंदन राज यादव*



चतरा:-झारखण्ड सरकार द्वारा झारखण्ड में लागू किये गये संशोधित मोटर व्हीकल कानून के खिलाफ एवं उससे उत्पन्न से जनता में भारी आक्रोश है। राजद इस  एम0भी0आई0 एक्ट का पुरजोर विरोध करती हैं। 
 *छात्र राजद के चतरा ज़िला अध्यक्ष चंदन राज यादव* ने कहा कि रघुवर सरकार द्वारा इस कानून को लागू करने से राज्य की जनता में भारी आक्रोश है। *सरकार यातायात व्यवस्था के नाम पर जनता का भायादोहन कर रही है। जनता और पुलिस के बीच टकराव बढ़ रही है। लोग सड़कों पर गाड़ी लेकर निकलने से डर रहे हैं। श्री चंदन ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा नोटबंदी और जी0एस0टी0 (G.S.T ) लागू कर जनता का खून चुसने के बाद संशोधित मोटर वाहन कानून भी इसी कड़ी का हिस्सा है*। यह कानून पूर्ण रुप से अव्यवहारिक है। भाजपा सरकार को बहुमत की नसे में आम जनता की तकलीफें नजर नहीं आ रही है। यह भाजपा सरकार पूरी तरह से भ्रष्ट हो गयी है। दिलचस्प बात यह है कि गैर बीजेपी शासित कुछ राज्यों को तो छोड़िये जिस गुजरात माॅडल का ढोल भाजपा हर समय पीटते रहती है, उसी गुजरात में इस एक्ट को लागू नहीं किया गया। आखिर सवाल यह उठता है कि राज्य की रघुवर सरकार को इस काले कानून को लागू करने में इतनी हड़बड़ाहट क्यों है?? जनता इसका जबाब चाहती है। *श्री यादव ने कहा कि इस सरकार की विदाई अब तय हो चुकी है*। *राज्य की भाजपा के  नीति से सरकार को जनता का जितना चालान काटना था काट लिया, अब चालान काटने की बारी जनता की है। आने वाले
विधान सभा चुनाव में इस सरकार की चलान जनता काट देगी*। *उन्होंने कहा कि कोई भी कानून जनता की सहूलियत के लिए होती है, न कि परेशान करने के लिए। भाजपा अगर वास्तव में परिवहन व्यवस्था को सुधारना चाहती है, तो जनता को आॅन द स्पाॅट सशुल्क दस्तावेज तैयार करवाना चाहिए*। इस कानून के लागू होने से पुलिस का व्यवहार गुंडों की तरह हो गई है। लोगों में दहश्त का माहौल है। इससे भ्रष्टाचार का बढ़ावा मिलेगा। हमारी मांग है कि सरकार इस जन विरोधी कानून को वापस लें, ताकि जनता को राहत मिले। अगर सरकार इस एक्ट पर पुनः विचार नहीं करती है, तो झारखंड के सभी छात्र युवा आंदोलन  करेंगे।।

पत्रकार मुकेश कुमार ने जदयू के मंत्री के साथ किये बैठक,कई अहम मुद्दों पर हुआ चर्चा

पत्रकार मुकेश कुमार थाम सकते है राजनीति का दामन
रांची/चतरा:-पिछले एक दशक से पत्रकारिता में अपना अलग पहचान बनाने वाले पत्रकार मुकेश कुमार अब राजनीति के ओर अग्रसर नजर आ रहे है।गुप्त सूत्रों से पता चला है कि 25 अगस्त को बिहार के स्वास्थ्य मंत्री रामसेवक सिंह कुशवाहा से रांची स्थित अतिथि शाला में लम्बे बैठक किये और कई मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुआ।आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति तैयार किया गया।हालांकि इस संबंध में मुकेश कुमार ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किये हैं।लेकिन उनके विश्वास सूत्रों ने बताया कि मुकेश कुमार अब राजनीति के क्षेत्र में दूसरी पारी का खेल खेलेंगे।बैठक में मुकेश कुमार के साथ चतरा जिलाध्यक्ष रामाशीष कुमार,सदर प्रखंड अध्यक्ष मंटू लाल,हजारीबाग बड़का गांव के जिलापरिषद सदस्य टुकेश्वर महतो,झारखंड विधानसभा प्रभारी अभय कुमार कुशवाहा, समेत अन्य लोग उपस्थित थे।


दिल्ली पब्लिक स्कूल , के द्वारा सी आर पी एफ कैम्प चतरा में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया

दिल्ली पब्लिक स्कूल , के द्वारा सी आर पी एफ कैम्प चतरा में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया

जिसमे श्री प्रमोद कुमार द्वितीय कमान अधिकारी एवं बटालियन के जवान उपस्थित थे।

सी आर पी एफ 190 के जवानों ने रक्षाबंधन का त्योहार धूम धाम से मनाया गया

स्कूली  बहनों से अपने हाथ मे रक्षा का सूत् बंधवा कर सुरक्षा की ली  गारंटी

चतरा:-13/08/ 2019 को सी आर पी एफ कैम्प  परिसर में रक्षाबंधन का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।इस मौके पर स्कूल के  बहनों ने  190 बटालियन के जवानों को अपना भाई मानकर तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधकर उनके लंबी उम्र की कामना की!

तत्पश्चात भैया बहनों के बीच मिष्ठान का वितरण किया गया !

रक्षाबंधन उत्सव मनाने की परंपरा  विद्यालय द्वारा  कई वर्षों से चली आ रही है,हर वर्ष किसी संस्थान में महोत्सव मनाती है !

इस कार्यक्रम के अहम भूमिका निभाने जवानों के  सहयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाया !

राजद नेता चंदन राज यादव ने बाबूलाल मरांडी से किया मुलाकात, विस चुनाव पर हुआ चर्चा

बाबूलाल मरांडी से मुलाकात करते चंदन राज


 चतरा:-27 जुलाई  को चतरा छात्र राजद अध्यक्ष चंदन राज यादव ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह झाविमो JVM (P) सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी से मुलाकात कर आगामी विस चुनाव पर चर्चा किया।मौके पर बाबूलाल मरांडी ने महागठबंधन को लेकर भी अनेक बिन्दुओ पर चर्चा हुआ।चंदन राज ने गंठबंधन में चतरा विस RJDके लिए मांग रखा है।उन्होंने चंदन को हर संभव गठबंधन बनाने के लिए तैयारी की बात कहे।

फसल बीमा कार्य का बहिष्कार करेंगे कृषक मित्र,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सबसे बड़ा घोटाला-सुभाष सिंह*

*फसल बीमा कार्य का बहिष्कार करेंगे कृषक मित्र*

*प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सबसे बड़ा घोटाला-सुभाष सिंह*

*चतरा*- आज गुरुवार को स्टेडियम में कृषक मित्र महासंघ की बैठक जिला अध्यक्ष सत्यानंद दुबे की अध्यक्षता में हुई।बैठक में बतौर मुख्य अतिथि महासंघ के प्रदेश महासचिव सुभाष सिंह शामिल हुए।बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा के नाम पर किसानों
को छले जाने से बचाने पर चर्चा हुवा।बैठक को संबोधित करते हुए सुभाष सिंह ने कहा कि किसानों को आज तक बीमित राशि का एक रुपया भी नहीं मिला।बीमा गजट में 20 जुलाई तक 75 %  धान का रोपाई नहीं होने पर बीमित राशि का 25 प्रतिशत भुगतान करने का प्रावधान है जो किसान 20 जुलाई तक बीमा कराता है सरकारी आंकड़े के अनुसार पिछले तीनों गत वर्ष  20 जुलाई तक 0 से 2 प्रतिशत रोपाई हुवा फ़िर भी 2016 से 2018 तक किसानों को एक रुपया भी नहीं मिला।प्रत्येक वर्ष नए नए प्राइवेट कंपनियां के माध्यम स ठग ठग कर किसानों का पैसा लुटवाया जाता है। बार बार छले जा रहे किसान इस ठग फसल बीमा योजना को समझ गए हैं और बीमा कराना नहीं चाहते हैं।तब ये भ्रष्ट सरकार मुफ्त बीमा करना शुरू कर दिया है।निजी कंपनियों को मोहरा बना कर सरकारी खजाना से जनता की गाढ़ी कमाई को बीमा के नाम पर लूटने का साजिश किया जा रहा है।जो किसानों को समझना चाहिए।मैं पूरे विश्वास से कह सकता हूँ कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एक बहुत बड़ा घोटाला है।ऐसे में कृषक मित्रों को प्रधानमंत्री फसल बीमा कार्य से दूर रहना है।और किसानों को बीमा नहीं कराने को कहना है।बीमा करने के एवज में कृषक मित्रों को 10 रुपये प्रति फार्म और 1प्रतिशत कमीशन मिलने का प्रावधान है परंतु आज तक किसी तरह का कमीशन नहीं मिला।कृषक मित्रों को मानदेय लागू करने के मामले पर सरकार झूठ बोलने की सीमा पार कर चुकी है।सरकार के किसान और किसान मित्र के बिरुद्ध उदासीन रवैये से क्षुब्ध होकर प्रदेश नेतृत्व ने पूरे झारखंड में फसल बीमा का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।सत्यानंद दुबे ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार जिले के सभी कृषक मित्रों को बीमा कार्य का बहिष्कार करना है।जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है लड़ाई जारी रहेगी।मौके पर सुरेन्द्र प्रसाद, कन्हैया प्रसाद सिंह, संजय कुमार सिंह, सुलेखा सिंह, ओमप्रकाश सिंह समेत कई कृषक मित्र नेता उपस्थित थे।

दो बाइक की जोरदार टक्कर ,दोनो चालक का पैर टूटा।

दो बाइक की जोरदार टक्कर ,दोनो चालक का  पैर टूटा।


मोटरसाइकिल सड़क दुर्घटना में दो घायल दो का पैर टूटा।

गिद्धौर(चतरा):गिद्धौर निवासी कुंजल पस्वान के पुत्र दशरथ पस्वान व जमुआ निवासी नोमन साव का भाई कृष्ना साव  शुक्रवार को बांय मोड़ समीप अनियंत्रित हो दोनो मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हुई।जिसे पासवान व पत्नी  शांति देवी व कृष्णा साव व उनकी बहन घायल हो गयी।ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना पाते हीं पुलिस घटना स्थल पर पहुंचा।घायलों को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया।बताया गया जमुवा निवासी कृष्णा साव अपनी बहन का इलाज कराने हजारीबाग जा रहा था,व गिद्धौर निवासी दशरथ पस्वान हजारीबाग से अपनी पत्नी के साथ घर वापस आ रहा था।बांय मोड़ के समीप  अचानक दोनो मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गया।अचानक दोनो मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हो गई। जिससे दोनों ही चालक का बायां पैर टूट गया।सभी घायलों को इलाज के लिए हजारीबाग सदर हॉस्पिटल भेजा गया है।

*थानेदार की सूझबूझ और त्वरित करवाई से आधा दर्जन मासूम बच्चे गलत हाथों में पड़ने से बचे।*

*खेलने गये छह बच्चे गायब की खबर से पुलिस की नीदं  हुई हराम*

 *थानेदार की सूझबूझ और त्वरित करवाई से आधा दर्जन मासूम बच्चे गलत हाथों में पड़ने से बचे।*

*जगन्नाथपुर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से  छिरियानहर जंगल मे भटके छः बच्चों को छः घण्टे में बरामद कर परिजनों को सौंपा*


बच्चे को पुलिस ने किया बरामद


जगन्नाथपुर  :-  एक ओर जहां रोजाना चाइल्ड ट्रैफिंग का मामला सामने आ रहा है वहीं अभिभावकों की उदासीनता से आए दिन ऐसी घटना को बल मिल रहा है। जगन्नाथपुर पुलिस को गुरुवार रात जैसे ही  आधा दर्जन मासूम बच्चों के गायब होने की गुप्त सूचना मिली पुलिस तुरन्त हरकत में आ गई। थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से अनहोनी टला।
मामला जगन्नाथपुर थाना अंतर्गत जैतगढ़ पंचायत के गुटुसाई गांव की है। रात्रि 9-30 बजे जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक को दुरभाष से सूचना  मिली,कि गुटूसाई गांव से 6 मासूम बच्चे गायब हैं।
खबर पाकर करीब 10-30 बजे गांव पहुंचे। बच्चो के लापता होने की खबार तो सच थी पर अभिभावकों या ग्रामीणों ने बच्चे कहाँ ओर कैसे लापता हुए इस बात से अनभिज्ञता जताई, इससे पुलिस की परेशानी बढ़ने लगी। वही एक ग्रामीण ने कहा की एक बच्चा वापस आ गया है उसके घर पुलिस गई बच्चा सोया हुआ था उसे जगाकर पुछा जाने लगा तो मां कुछ नही बोलने के लिए बच्चों को हो भाषा में बोलने लगी । वापस आये लाधुरा  हो (7 वर्ष ) ने पुलिस को बच्चों के गुमशुदगी की असल कहानी बताई।
 उसने कहा शाम को 6 बजे उसके साथ खेलते हुए कांगिरा नदी पार हुए थे वहां लौट आया है। बाकी नदी के उस पार है। तब थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने ग्रामीणों के सहयोग से नदी पार होकर 3 किलोमीटर दूर छिरियानहर जंगल से 3 बजे भोर को बच्चों को बरामद किया।
 थाना प्रभारी ने बच्चों के अभिभावकों को बच्चों की परवरिश ढंग से करने की नसीहत देकर बच्चों को उनके हवाले कर दिया। श्री मोदक ने आम लोगों से बच्चों के प्रति गंभीर होकर परवरिश करने और बच्चों की ठीक से देख देख करने का आह्वान किया।

 *खतरनाक है छिरियानहर जंगल:-*  जंगल काफी खतरनाक है यह जंगल तीन जिलों में बसा हुआ है  पश्चिमी सीमाओं के संगम पर स्थित है। जंगल साँप, बिच्छू, जंगली जानवर सहित कई वारदातों और अपराधियों की पनाहगाह के रूप में जंगल की पहचान है अपराधियों की पनाहगाह के रूप में जंगल की पहचान है इस प्रकार मासूम बच्चे पुलिस की त्वरित कारवाई से गलत हाथों से पड़ने से बचे।

*गुमशुदगी के बाद बरामद बच्चे :- शंभू लागरी (8) अरुण गगराई(6 )डेबरा सिंकु(9)रामचंद्र बोबोंगा(5)  रंजीत बोबोंगा(6) लक्ष्मण सिंकु(7)*

*मिशन टीम में शामिल पदाधिकारी:-  थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक, एएसआई तारकनाथ सिंह, मनोज कुमार ,चालक प्रकाश बेहरा.*

*सहयोग करने वाले ग्रामीण :- दिलीप सिंकु,  रमेश गागराई, सोनाराम महतो, लक्ष्मी गगराई, छोटू मिश्रा, गुटु बोबोंगा, शिपु जीत आदि*

आजसू के पूर्व केंद्रीय सचिव अशोक गहलौत ने राजद का थामा दामन, तेजस्वी की सभा मे राजद में शामिल

*आजसू के पूर्व केंद्रीय सचिव अशोक गहलौत ने राजद का थामा दामन, तेजस्वी की सभा मे राजद में शामिल
*

चतरा,18 अप्रैल: हंटरगंज हाई स्कूल मैदान में लोकसभा चुनाव को लेकर राजद की जनसभा कार्यक्रम में आजसू के पूर्व केंद्रीय सचिव श्री अशोक गहलोत ने राष्ट्रीय जनता दल पार्टी में बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एवं  पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के समक्ष पार्टी का दामन थामा। मौके पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने विधिवत माला पहनाकर अशोक गहलौत का पार्टी में स्वागत किया।

यादव समाज के जिला अध्यक्ष अजय यादव के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष ने घर जलने वाले पीड़ितों को दिया आर्थिक मदद

  चतरा:- बुधवार को युवा यादव महासभा के चतरा जिला अध्यक्ष अजय यादव के नेतृत्व में यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव के द्वारा चतरा जिला के सिमरिया प्रखंड अंतर्गत के टुटीलावा ग्राम में जहाँ छः घर पूरी तरह जल कर राख होने की सूचना मिलने पर पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता दिया गया एवं सरकारी सुविधा के माध्यम से सहायता दिलाने का विशवास भी दिया गया।इस कार्य में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल यादव के अलावा, विनोद यादव, सुनील यादव, बीरबल यादव, उर्मिला यादव,सुनील मामा, कमलेश यादव,गौतम ,साथ मे चतरा जिला अध्यक्ष अजय कुमार यादव, जिला प्रवक्ता कालीचरण यादव, पुंडरा पंचायत उप मुखिया उमेश यादव, एवं पुंडरा पंचायत मुखिया पति गरीनाथ पाण्डे के द्वारा हर सम्भव मदद करने की आश्वासन दिया गया।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...