प्रतापपुर /चतरा:- शंकरदयाल यादव की हत्या के एक माह बीत जाने के बावजुद हत्या के कारण अभी भी नही सुलझे हुए हैं ! मृतक शंकर यादव के पिता प्रतापपुर थाना के महंगाई गॉव निवासी राजदेव यादव ने पुलिस अधिक्षक चतरा अंजनी कुमार झा को आवेदन देकर जेल मे बंद अभियुक्तों को रिमाण्ड पर लेकर पुछताछ करने की मॉग की है ! आवेदन मे कहा गया है कि शंकर दयाल यादव अपने दोस्त राजु सिह व मुकेश यादव प्रतापपुर निवासी के साथ सिदकी मे नाच देखने गया था ! नाच देखने के बाद शंकर घर नही लौटा ! उल्लेखनीय है कि दिपावली के अवसर पर 19 अक्टुबर को सिदकी मे नाच का प्रोग्राम था ! परिजनो के अनुसार नाच देखने के लिए शंकर के घर पर ही दोनो दोस्त बुलाने आये थे ! नाच के दौरान ही शंकर को अज्ञात स्थान पर ले जाकर हत्या करने के बाद साक्ष्य को छुपाने की मंशा से लाश कुअें मे डाल दिया था ! लाश बरामदगी के बाद पुलिस ने प्रतापपुर कांड संख्या 101 / 017 दर्ज कर पॉच व्यक्तियो को नामजद अभियुक्त बनाया था ! पॉच मे दो अभियुक्त जेल जा चुके हैं ! शेष तीन अभी फरार हैं ! मृतक के पिता का यह भी कहना है कि नामजद अभियुक्तो के अलावा अज्ञात दो अन्य लोग भी इस हत्या मे शामिल हैं ! जिसका खुलासा तभी होगा जब जेल मे बंद दोनो अभियुक्त राजु सिह व मुकेश यादव को पुलिस रिमॉड पर लेकर पुछताछ करेगी !
एम न्यूज़ 13 का मकसद है कि चतरा जिला के अलावे अन्य महत्वपूर्ण खबर से अवगत कराना एंव स्वच्छ पत्रकारिता करना है।किसी भी तरह की खबर भेजने के लिये हमारे नम्बर 7992216120पर सम्पर्क कर खबर भेज सकते है।
मृतक शंकर के पिता मिले एसपी से , की अभियुक्तों को रिमॉड पर लेने की मॉग.
प्रतापपुर /चतरा:- शंकरदयाल यादव की हत्या के एक माह बीत जाने के बावजुद हत्या के कारण अभी भी नही सुलझे हुए हैं ! मृतक शंकर यादव के पिता प्रतापपुर थाना के महंगाई गॉव निवासी राजदेव यादव ने पुलिस अधिक्षक चतरा अंजनी कुमार झा को आवेदन देकर जेल मे बंद अभियुक्तों को रिमाण्ड पर लेकर पुछताछ करने की मॉग की है ! आवेदन मे कहा गया है कि शंकर दयाल यादव अपने दोस्त राजु सिह व मुकेश यादव प्रतापपुर निवासी के साथ सिदकी मे नाच देखने गया था ! नाच देखने के बाद शंकर घर नही लौटा ! उल्लेखनीय है कि दिपावली के अवसर पर 19 अक्टुबर को सिदकी मे नाच का प्रोग्राम था ! परिजनो के अनुसार नाच देखने के लिए शंकर के घर पर ही दोनो दोस्त बुलाने आये थे ! नाच के दौरान ही शंकर को अज्ञात स्थान पर ले जाकर हत्या करने के बाद साक्ष्य को छुपाने की मंशा से लाश कुअें मे डाल दिया था ! लाश बरामदगी के बाद पुलिस ने प्रतापपुर कांड संख्या 101 / 017 दर्ज कर पॉच व्यक्तियो को नामजद अभियुक्त बनाया था ! पॉच मे दो अभियुक्त जेल जा चुके हैं ! शेष तीन अभी फरार हैं ! मृतक के पिता का यह भी कहना है कि नामजद अभियुक्तो के अलावा अज्ञात दो अन्य लोग भी इस हत्या मे शामिल हैं ! जिसका खुलासा तभी होगा जब जेल मे बंद दोनो अभियुक्त राजु सिह व मुकेश यादव को पुलिस रिमॉड पर लेकर पुछताछ करेगी !
सावधान स्वास्थ्य उपकेंद्र में इलाज के लिए जाते है तो पानी साथ मे लाना होगा
चतरा:-सावधान यदि आप मयूरहांड प्रखंड के कदगांवा पंचायत स्थित नरचाही स्वास्थ्य उपकेंद्र में इलाज के लिये जाते है तो आपको अपने साथ पीने की पानी भी साथ लाना होगा नही तो बीमारी का इलाज नही बल्कि नया बीमारी लेते आना होगा।बताया जाता है कि नरचाहि स्वास्थ्य केन्द्र में
लगे हैंडपंप से पिछले कई दिनों से गंदा पानी के साथ कई छोटे-छोटे कीड़े भी निकल रहे है। जिसके कारण केंद्र में नियुक्त एएनएम के साथ-साथ केंद्र में आनेवाले मरीजों को भी पानी को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ता रहा है। मजे की बात यह है कि मरीज अपने ईलाज के दौरान अपने घर से ही पानी लेकर आते है। एएनएम सुशीला कुमारी ने बताया कि प्रसव कराने के दौरान इसी पानी का प्रयोग करना पड़ रहा है। अन्य कोई दूसरा पानी का साधन नही है। पानी इतना गंदा है कि इसका प्रयोग किसी भी कार्य में नही किया जा सकता है। इसके बाबजूद इसी पानी का प्रयोग करना पड़ रहा है। वही केंद्र में लगे समरसेबल पंप भी कई माह से खराब पड़ा है। जिसके कारण केंद्र के अंदर पानी भी नही पहुंच पाता है। पानी की गंभीर समस्या को लेकर कई बार विभाग के साथ स्थानीय मुखिया को भी हैंडपम्प से निकलने वाले गंदा पानी की सूचना दी गयी है इसके बावजूद विभाग ने अभी तक इस विषय पर गंभीरता नही दिखाई है।
लगे हैंडपंप से पिछले कई दिनों से गंदा पानी के साथ कई छोटे-छोटे कीड़े भी निकल रहे है। जिसके कारण केंद्र में नियुक्त एएनएम के साथ-साथ केंद्र में आनेवाले मरीजों को भी पानी को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ता रहा है। मजे की बात यह है कि मरीज अपने ईलाज के दौरान अपने घर से ही पानी लेकर आते है। एएनएम सुशीला कुमारी ने बताया कि प्रसव कराने के दौरान इसी पानी का प्रयोग करना पड़ रहा है। अन्य कोई दूसरा पानी का साधन नही है। पानी इतना गंदा है कि इसका प्रयोग किसी भी कार्य में नही किया जा सकता है। इसके बाबजूद इसी पानी का प्रयोग करना पड़ रहा है। वही केंद्र में लगे समरसेबल पंप भी कई माह से खराब पड़ा है। जिसके कारण केंद्र के अंदर पानी भी नही पहुंच पाता है। पानी की गंभीर समस्या को लेकर कई बार विभाग के साथ स्थानीय मुखिया को भी हैंडपम्प से निकलने वाले गंदा पानी की सूचना दी गयी है इसके बावजूद विभाग ने अभी तक इस विषय पर गंभीरता नही दिखाई है।
राष्ट्रीय गो रक्षा संघ की लावालौंग के खांखर में हुई बैठक
चतरा :- जिले के लावालौंग प्रखंड अन्तर्गत रिमी पंचायत के खाखर गांव में राष्ट्रीय गो रक्षा संघ की बैठक संपन हुई। इसकी अध्यक्षता कलावती देवी व संचालन रिमी पंचायत के मुखिया प्रमोद सिंह गंझु ने किया। मुख्य अतिथि के रुप में राष्ट्रीय गो रक्षा संघ के संयुक्त महामंत्री एवं अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष सह हजारीबाग एवं पलामु प्रमंडल के प्रभारी रत्नेश कुमार गुप्ता उपस्थित थे। श्री गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि गो रक्षा एवं गो पालन एक दुसरे का प्रयाय है। गो पालन से ही सच्चे अर्थो में गो रक्षा संभव है। इससे हम गो रक्षा के साथ बेरोजगारी को दुर कर अपना एवं समाज का उद्धार कर सकते हैं। यदि प्रत्येक व्यक्ति 10-10 गायों को पालता है तो नौकरी के लिए दर-दर भटकना नही पड़ेगा। शिवनाथ गंझु ने कहा कि आजादी के 70 वर्षों के बाद भी खांखर में बिजली, पानी, संडक, स्वास्थ्य व शिक्षा आदि मुल भूत सुविधाएं नही हैं। यहां के लोग दुःखी एवं कष्टदायक जीवन जीने को मजबुर है। बैठक को सुराज सिंह भोक्ता, संजय गंझु, अनिल गंझु, सुनील गंझु, मुकेश गंझु, मीना देवी, राजमनी देवी, अनिता देवी, उर्मिला देवी, ठकुरी सिंह, गुलाबी गंझु, नरायण गंझु आदि ने संबोधित किया।
10 वीं व इंटर की जांच परीक्षा शुरू, पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन
चतरा/प्रतापपुर/पत्थलगडा/इटखोरी:- मंगलवार से जिले के विभिन्न सरकारी उच्च व पल्स टू विद्यालयों में जांच परीक्षा प्रारंभ हो गई। प्रतपपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित पल्स टू विद्यालय में दसवीं व इंटर कक्षा की जांच परीक्षा प्रारंभ हो गई। इंटर संकाय के विज्ञान की लिखित जांच परीक्षा में कुल 224 परीक्षार्थी शामिल हुए। केन्द्राधीक्षक सह प्रधानाध्यापक चन्द्रप्रकाश पांडेय ने बताया की इंटर व दसवीं टेस्ट परीक्षा साथ-साथ चल रही है। जांच एवं लिखित परीक्षा में सभी परीक्षार्थी को शामिल होना अनिवार्य है। परीक्षा मे अनुपस्थित रहने वाले परीक्षार्थी को फार्म नहीं भरने दिया जाएगा। साथ ही बताया कि परीक्षा मंे किसा प्रकार की चीट-पूर्जा नही चल रही है। मालूम हो यह परीक्षा 21 से 27 नवंबर तक चलेगा। परीक्षा केन्द्र के नियंत्रण के लिए सदानन्द तिवारी एव कृष्णा दुबे को पदभार सौंपा गया है।
चीनी से भरा ट्रक पलटा, बाल-बाल बच्चे चालक-उप चालक
मयूरहंड(चतरा) :-
मयूरहंड थाना क्षेत्र के मंझगांवा मोड़ के पास चिनी लदा ट्रक पलट गया। हलांकी ट्रक के चालक व उप चालक बाल-बाल बच गए। ट्रक में फंसे दोनो लोगों को स्थानिय लोगों ने निकाला। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त मोड़ के पास चालक ने संतुलन खो दिया, जिससे रोड से लगभग पांच फिट निचे जा गीरा ट्रक। ट्रक बरेली (युपी) से चिनी लोड कर कलकता जा रही थी। टोल टेक्स बचाने के चक्कर मे चैपारण से ही एन एच पथ छोड कर इटखोरी हजारीबाग रोड से जा रहा था। घटना की सुचना पाकर मयूरहंड पुलिस मौके पर पहुंची और गाडी मालिक भी घटना स्थल पर पहुंच कर चिनी दुसरे गाडी में लोडकर भेजवाया।
आजसू के बैठक में किया गया संगठन का विस्तार
चतरा/टंडवा :-आजसू की बैठक मंगलवार को वनांचल कॉलेज टंडवा मैदान में किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष गुरुदयाल साव व संचालन प्रखंड सचिव विकास पांडेय ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मो. मोईन अंसारी शामिल हुए। बैठक में मुख्य अथिति ने कहा कि आजसू टंडवा में काफी मजबूत है। हमलोग इमानदारी से कार्य कर संगठन को और भी मजबूत करेंगे। साथ हीं सर्वसम्मती से कमेटी का विस्तार करते हुवे रोहित महतो, मो. तैयब अंसारी, टुकेष्वर महतो, दिनेश कुमार राम, उपेंद्र कुमार पांडेय को उपाध्यक्ष, अजय रविदास, श्रवण कुमार को सहसचिव, दिलीप सिंह को कोषाध्यक्ष, कैलाश यादव को उप कोषाध्यक्ष, प्रमेश्वर महतो को प्रवक्ता, विकाश रवि को मीडिया प्रभारी तथा अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रखंड अध्यक्ष मो.सईद अली उर्फ गुड्डू तथा सचिव मो. नुरुल अंसारी के साथ 21 लोग को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। मौके पर दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भ्रष्टाचार पर वनांचल महाविद्यालय में सेमिनार का किया गया आयोजन
चतरा/टंडवा :- वनांचल महाविद्यालय टंडवा के प्रांगण में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वधान में छात्र-छात्राओं के बीच भ्रष्टाचार निवारण में युवाओं की भूमिका पर सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय सतर्कता आयोग व एनटीपीसी उप महाप्रबंधक पीसी सिंह उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर बिगुल प्रसाद और संचालन डॉक्टर अनिल कुमार ने किया। इस अवसर पर छात्रों ने भ्रष्टाचार विषय पर अपने लेख प्रस्तुत किया व सम्बन्धित विषय पर व्याख्यान भी दिए। इसके पूर्व निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें राहुल कुमार प्रथम, स्वीटी कुमारी द्वितीय, राजेंद्र कुमार गुप्ता तृतीय व रुपा कुमारी चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। वहीं भाषण प्रतियोगिता में शैल बाला कुमारी, साइस्त्रा अमान, नैंसी कुमारी, ममता कुमारी सफल रहीं। जिन्हें उप महाप्रबंधक द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उपमहाप्रबंधक कहा कि आज की युवा पीढ़ी कल का भविष्य हैं। युवा पीढ़ी में ही भ्रष्टाचार को मिटाने की ताकत है। हमें अपनी सोच को बदलना होगा व नाजायज तरीके से धन कमाने की प्रवृति त्याग करनी होगी तभी भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा। प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के आदर्शो को अपनाने व महात्मा गांधी के त्याग को याद करने की जरूरत है। कार्यक्रम को डॉ अनिल कुमार, प्रोफेसर मनोहर चैबे, प्रतिमा शरण, विजय राम, अजीज अंसारी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पुलिस व वन विभाग की पोस्ता खेती उन्मूलन को लेकर अभियान जारी, खेती में प्रयुक्त पंप व सेक्सन बरामद
प्रतापपुर(चतरा) :- पुलिस एंव वन विभाग के द्वारा पोस्ता (अफीम) खेती उन्मूलन को लेकर लगतार अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को प्रतापपुर थाना क्षेत्र के योगियारा जंगल में संयुक्त अभियान चलाकर अफीम की खेती में प्रयुक्त हो रहे एक होंडा पम्प सेट एव सेक्शन पाइप जब्त किया गया। मौके पर अफीम की खेती कर रहे लोग पुलिस एव वन कर्मियों को देखते ही भाग खड़े हुए। थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने बताया कि खेती करने में शामिल लोगों को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज कर कर ली गई है। उन्हें जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। वहीं वनपाल इन्द्रनाथ पांडेय ने बताया कि अवैध रूप से पोस्ता की खेती करने वालों को छोड़ा नही जाएगा। उन्होंने कहा कि जो लोग अफीम की खेती करने पर तुले हुए हैं, वह अपनी खेती को खुद से नष्ट कर दें अन्यथा पंप बरामदगी के अन्य प्राथमिकी भी उन पर दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। अभियान में थाना प्रभारी व वनपाल के अलावे श्यामराज साहू, ईश्वर दयाल गोप, अविनाश कुमार, अमित कुमार मिश्र, रितेश बाखला, दिपक खलखो, विकास रंजन, प्रदीप पासवान, गृह रक्षक ललन राम, प्रवेश सिंह व दूर्गा ठाकुर आदि शामिल थे।
सड़क दुर्घटना में एक 55 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से हुए घायल
चतरा:- इटखोरी थाना क्षेत्र के जिहु पथ पर करनी पेट्रोल पंप के समीप हुए सड़क दुर्घटना में मयूरहंड के आरा भूशाही निवासी 55 वर्षीय कारी अख्तर गंभीर रुप से घायल हो गए। स्थानिय लोगों के सहयोग से कारी अख्तर को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया। कारी अख्तर ने बताया की निजी काम से इटखोरी मोटर साइकिल से जा रहे थे, इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे बोलेरो ने अपने चपेट में ले लिया।
जिला स्तरीय खेल कुद प्रतियोगिता 26 से
गिद्धौर(चतरा) :- नेहरू युवा केन्द्र चतरा के तत्वाधान में जिला स्तरीय फुटबॉल व खेल कूद प्रतियोगिता 26 नवंबर से गिद्धौर प्रखंड के जवाहर फुटबॉल मैदान में आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 200 रुपये एंट्री फीस जमा करना है। सभी प्रतिभागी फुटबॉल टीम को एक-एक फुटबॉल दिया जाएगा। साथ ही प्रथम पुरस्कार में ग्यारह जर्सी, कप तथा द्वितीय पुरस्कार में भी ग्यारह जर्सी व छोटा कप दिया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी नेहरू युवा केन्द्र के गिद्धौर प्रखंड सचिव प्रेम राणा ने दिया।
बीडीओ ने किया साप्ताहिक बैठक
गिद्धौर(चतरा) :-मंगलवार को बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने गिद्धौर प्रखंड कार्यालय में पंचायत सेवक तथा रोजगार सेवकों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक की। बैठक में सरकार द्वारा चलाए जा रहे सरकारी योजनाओं की जानकारी लेते हुए कर्मियों को कई दिषा निर्देष दिए। साथ हीं बारियातु, दुआरी तथा मंझगांवां पंचायत में शेष बच्चे जीरो से एक कच्चा मकान वाले का पंजीयन 25 नवंबर तक करने का निर्देश संबंधित पंचायत सेवक को दिए गए। बीडीओ ने बताया कि गिद्धौर, पहरा तथा बारिसाखि पंचायत में जीरो से एक कमरे का कच्चा मकान नही है। प्रखंड में चल रहे मनरेगा के लंबित योजनाओं को पूर्ण कर एमआइएस में बंद करने का निर्देश भी रोजगार सेवक दिए। बैठक में बीपीओ नीरज कुमार पासवान, पंचायत सेवक कमलेश कुमार वर्मा, लखन यादव, बिनोद कुमार गुप्ता, धीरज रज्जक, नसीमउदीन अंसारी, रोजगार सेवक टेक्नारायण राम, गोविंद दांगी, उर्षिला टूटी, स्वर्णलता कुमारी सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।
*77करोड़ की लागत से प्रतापपुर -हंटरगंज पथ चौड़ीकरण कार्य दिसंबर से होगा प्रारंभ* *66फीट चौड़े सड़क के लिये भूमि अधिग्रहण के लिए सर्वे का कार्य शुरू*
प्रतापपुर/
चतरा:-77करोड़की लागत से प्रतापपुर से हंटरगंज तक 30 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण कार्य दिसंबर माह से शुरू हो जाएगा। सड़क निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण व सर्वे का कार्य प्रारंभ हो गया है। इस संबंध में पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता जवाहर प्रसाद ने बताया कि सड़क निर्माण में पड़ने वाले वन भूमि के लिए वन विभाग से व गैरमजरूआ भूमि के लिए उपायुक्त महोदय से अनुमति ली जाएगी। जबकि रैयती जमीन के लिए रैयतों को पर्याप्त मुआवजा दिया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि सड़क की कुल चौड़ाई 66 फीट होगी। जिसमें 24 फीट कालीकरन, 16 फीट फूटपाथ, तथा 26 फीट पर्यावरण को लेकर पौधे लगाने के लिए होगा|
उन्होंने बताया कि वर्तमान पक्की सड़क के मीडिल पॉइंट से 33 फिट लेफ्ट और 33 फीट राइट दोनों तरफ मिलाकर कुल 66 फीट चौड़ी सड़क होगी।
सड़क निर्माण कार्य में जिनके रैयती जमीन अधिग्रहित किए जाएंगे उन्हें उचित मुआवजा भी दिए जाने का प्रावधान है । सड़क की मापी एवं सर्वे कर रहे अमीन राम लखन शर्मा ने बताया कि पथ निर्माण विभाग के आदेश से यह सर्वे एवं मापी का कार्य किया जा रहा।
प्रखंड के रामपुर गांव के सड़क किनारे रहने वाले लोग अपने अपने जमीन के कागजात दिखाकर रामलखन शर्मा अमीन को खाता प्लॉट दर्ज कराते नजर आए।
प्रतापपुर प्रखंड मे झारखंड विकास मोर्चा का किया गया विस्तार
प्रतापपुर/चतरा:-प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को झारखंड विकास युवा मोर्चा की बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता युवा मोर्चा के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने किया. बैठक के
मुख्य अतिथि अरविन्द कुमार शर्मा ने कमिटी के विस्तार करते हुए कहा कि हम युवा पीढी के लिए एकत्र होना जरूरी है तथा हमारे क्षेत्र के विकास के लिए पंचायत स्तर पर युवा कमिटी का गठन किया जाएगा और संगठन पर जोर देने की बात कही. इस मौके पर प्रदीप कुमार यादव, मंजीत कुमार, कृष्णा यादव, आन्नंद प्रजापति, अखिलेश कुमार, ब्रजेश पाण्डेय समेत दर्जनों लोग शामिल थे.
जब तक पूर्ण शराब बंदी नही होगी आंदोलन जारी रहेगा:-अशोक गहलौत
प्रतापपुर/चतरा:-प्रखण्ड मुख्यालय के गढ मैदान मे आजसु कार्यकर्ताओ ने शराब बंदी को लेकर एक रैली और प्रदर्शन किया ।इस रैली की अध्यक्षता आजसु के प्रखण्ड अध्यक्ष जवाहर यादव ने किया । तथा इसका नेतृत्व चतरा विधानसभा प्रभारी अशोक गहलोत ने किया । रैली गढ मैदान से होते हुए पुरे मुख्यालय का भ्रमण करते हुए प्रखंड मुख्यालय स्थित परिसर मे धरणा प्रदर्शन किया गया ।आजसु जिला प्रभारी अशोक गहलोत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक प्रखण्ड और जिला मे पूर्ण रूप से शराब को बंद नही किया जाएगा तब तक आन्दोलन जारी रहेगा ।वही आजसु के जुझारू और कर्मठ प्रखण्ड अध्यक्ष जवाहर यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि शराब समाज को बर्बाद के कगार पर पहुंचा दिया है शराब से आये दिन कितनो के जान जवाऑना पर रहा है, स्त्रीयो की हत्या कर दी जा रही है, कितने माँ बहनो की आबरू लूटी जा रही है । इस लिए शराब बंद करना जरूरी है । आजसु कार्यकर्ताओ ने अध्यक्ष जवाहर यादव के अगुवाई मे प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंप कर शराब बंद कराने की मांग की । इस मौके पर उषा देवी, संजू देवी, गीता देवी, आजसु जिला उपाध्यक्ष शहाबुद्दीन अंसारी, युगेश रविदास. धुरचट्टी बाबा. संतोष राणा, दीपक कुमार, आजसु चतरा प्रखंड अध्यक्ष के अलावे सैकड़ों महिला और पुरूष शामिल थे ।
चतरा के विकास के लिए सांसद हैं मौन और विधायक गौण : सत्यानंद
पूर्व मंत्री बरसे झारखण्ड सरकार
चतरा/परपत्थलगडा : -
प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने पत्थलगडा का दौरा किया। वे पत्थलगडा प्रखंड के कई गांवों का दौरा किये व स्थानीय समस्याओं से रू ब रू हुए। वे पत्थलगडा में वैवाहिक समारोह में भी भाग लिए। प्रखंड मुख्यालय में उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि चतरा के विकास को लेकर सांसद मौन और विधायक गौण हैं। बहुमत की सरकार से आमलोगों को काफी उम्मीदें थी। तीन वर्षों के शासन काल में सरकार सिर्फ आश्वासन और घोषणा करती ही रही। चतरा में रेल चलाने की घोषणा पर काम नहीं हुआ। चतरा-गया रेस लाइन पर कोई बात नहीं करता। चतरा में सील प्लांट चुनावी जुमला हो गया है। चंदवा में अभिजीत और एस्सार ग्रुप का प्लांट बनकर तैयार है। सरकार इसे शुरू कराती तो हजारों लोगों को रोजगार मिल जाता। भद्रकाली महोत्सव में किए गए घोषणाओं पर अम्ल नहीं हुई। बौद्ध सर्किट को जोड़ने का काम शुरू नहीं हुआ। पूर्व मंत्री ने कहा कि चतरा के सभी प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क जर्जर है। वर्तमान सरकार में उग्रवाद, गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार और महंगाई बढ़ी है। 2019 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव में सभी विपक्षी और क्षेत्रीय दल एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे और भाजपा को सरकार से हटायेंगे।*पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग:राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन*
चतरा।झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन चतरा इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को उपायुक्त संदीप सिंह से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की गई है।महासचिव जीतेन्द्र सिंह चौहान ने बताया की पुरे देश में पत्रकारो के विरुद्ध अप्रिये घटनाये घट रही है।जिससे पत्रकार समुदाय व्यथित है, पत्रकारो में असुरक्षा की भावना घर कर गई है। जिससे वे सहज ढंग से अपना कार्य नही कर पा रहे है।IFWJ के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के लिये देश भर में IFWJ इकाई से जुड़े संगठन राष्ट्रपति के नाम मांगपत्र सौंप रहे हैं।आज चतरा जिला कमिटी द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौपा गया है।उपायुक्त ने ज्ञापन पर अग्रतर कार्रवाई की बात कही है। प्रतिनिधि मंडल में उपाध्यक्ष सुशांत पाठक, महासचिव जितेंद्र सिंह चौहान, प्रवक्ता शशि भूषण सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी संतोष केसरी सहित महेंद्र कुमार,अजीज अंसारी, बिरेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, विपिन सिंह, निसार अहमद, अरबाज अंसारी आदि शामिल थे।
बुंदेला समाज के बैठक में मठ निर्माण पर लिए गए कई निर्णय
मयूरहंड(चतरा):- रविवार का को मयूरहंड प्रखड मुख्यालय स्थित स्टेडियम में बुन्देला समाज की बैठक संपन हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में महाराज श्याम सुन्दर आचार्य मठाधिश पुरी उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता बुन्देला समाज के हजारपति सह पूर्व विधायक निरंजन प्रसाद सिंह व संचालन शिक्षक रामचन्द्र सिंह ने किया। बैठक में मुख्य रुप से जगन्नाथ पुरी न्या मठ के विकास के बारे चर्चा किया गया। मठ निर्माण को लेकर एक कोर कमिटी का गठन किया गया। जिसका नामकरण बुंदेला समाज न्यु मठ नव निर्माण समिति पुरी रखा गया। नवगठीत कमेटी में विक्रम सिंह (प्रमुख) मयूरहंड, सीताराम सिंह कुम्हारी, सुभाष सिंह जमुनिया, विभुति नाथ सिंह मयुरहंड, अजाद सिंह फुलांग, विजय सिंह बेला, प्रदिप सिंह परसावां, प्रदिप सिंह खरौंधा, रामदहिन सिंह मंधैनिया, डा. मृत्युंजय सिंह बडहिचक, राम सिंह डोईया को सर्व सम्मति से चयन किया गया। साथ ही सर्व सम्मति से संयोजक श्याम प्रसाद सिंह मुखिया परसौनी को चयन किया गया। वहीं बैठक में मठ निर्माण हेतु सहयोग राशि प्रभात कुमार सिंह रानिक द्वारा डेढ लाख का चेक समिति को सौंपा और डेढ़ लाख ढलाई के समय देने की बात कही। योगेन्द्र प्रताप सिंह छत्रपुरा द्वारा नगद 21 हजार, विक्रम सिंह प्रमुख 15 हजार, संजय सिंह पंदनी 6100, शिव कुमार सिंह एकतारा द्वारा 6100 नगद समिति को सौंपा और सर्वसम्मति से 25 नवंबर को निर्माण समिति के सदस्य पुरी जाकर न्यु मठ का निर्माण कार्य शुरु कराने का निर्णय लिया। बैठक में चय प्रगना के सभी लोग शामिल हुए।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...
-
गोली मारकर ग्रामीण की हुई हत्या चतरा/इटखोरी:-एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने अमृत साव नामक एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी है। इटखोर...
-
अरुण कुमार यादव चतरा:-चतरा लोक सभा क्षेत्र से वर्ष 2019 की चुनाव में दो कर्मठ उमीदवार आ रहे है, जो चतरा जिला के निवासी है।दुर्भाग्य रह...
-
प्रतापपुर {चतरा} :-उज्वल भविष्य की कामना करते-करते एक बार फिर एक बेटी की जिंदगी समाप्त हो गया है।जबकि इससे पहले भी कई छात्राएं रांची में पढ़...