निबंध महानिरिक्षक ने भद्रकाली मंदिर में पुजा अर्चना किया


निबंध महानिरिक्षक ने भद्रकाली मंदिर में पुजा अर्चना किया

ईटखोरी:  निबंधन महानिरिक्षक बालमुकुंद झा ने शनिवार को इटखोरी में मां भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना की। उन्होंने मंदिर में विधि विधान के साथ पूजा करने के बाद मंदिर परिसर में नारियल की बलि चढ़ाई। निबंधन महानिरिक्षक ने पंचमुखी हनुमान तथा सहस्त्र शिवलिंग महादेव मंदिर रामजानकी मंदिर कौठेश्वर नाथ मंदिर सुफल नाथ मंदिर समेत अन्य देवालय  में भी जाकर शीश नवाया। इस मौके पर निबंध महानिरीक्षक ने माँ भद्रकाली मंदिर प्रबंधन समिति कि जमकर सराहना करते हुए कहा कि प्रबंधन समिति ने माता के मंदिर को व्यवस्थित तरीके से सजाया है!

झाविमो का बैठक सम्पन्न,सिन्धु बने इटखोरी चुनाव प्रभारी



झाविमो कि बैठक सम्पन्र : सिन्धु बने ईटखोरी चुनाव प्रभारी


ईटखोरी:  झारखंड विकास मोर्चा की बैठक चतरा   पुराना परिसदन मे हुई ! बैठक की  अध्यक्षता झाविमो जिला अध्यक्ष तिलेश्वर राम जी ने किया ! बैठक का  संचालन जिला महामंत्री चंद्रपाल पाठक ने किया।बैठक मे संगठन विस्तार एवं समीक्षा बैठक पर चर्चा की गई ! बैठक के  मुख्य अतिथि के रूप मे केन्द्रीय प्रवक्ता सह चतरा जिला प्रभारी योगेन्द्र प्रताप सिंह एवं केन्द्रीय महासचिव खालिद खलील जी भी  मुख्य रूप से उपस्थित थे।  मुख्य अतिथि ने इटखोरी से नवनिर्वाचित जिला सचिव सिंधु सिंह को बूक्के दे कर सम्मानित कर उन्हें इटखोरी प्रखंड चुनाव प्रभारी का अतरिक्त प्रभार भी सौपा गया है ! सिन्धु को ईटखोरी चुनाव प्रभारी मनोनीत करने पर ईटखोरी   प्रखंड अध्यक्ष सतीश सिंह  जिला महिला मोर्चा अध्यक्षा प्रियंका वर्मा ने सिन्धु को  बधाई देते हुए कहा  है कि अब झाविमो का  संगठन और सशक्त होगा ! इस मौके पर नवनिर्वाचित सचिव सह चुनाव प्रभारी सिन्धु कुमार सिंह ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के प्रति आभार जताता हूँ साथ पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे मैं हर संभव निभाने का प्रयास करूंगा!  बैठक में अभिषेक निषाद  पवन पांडेय  छोटू कुमार  अजय कुमार  विशाल कुमार  विक्की भैया  राजेश सिंह  सुभाष सिंह  हमारे मार्गदर्शक बालगोविंद चाचा छठु सिंह भोग्ता जितेंद्र सिंह  सतीश दांगी  सलीम जावेद  बासुदेव दांगी आदित्य सिंह  आलोक रंजन  ईश्वर दांगी  राहुल रंजन  उपेन्द्र साव  मोनु रजक सुमन सिंह उपस्थित थे

शिक्षक सह समाजसेवी पर हुआ जानलेवा हमला

शिक्षक सह समाजसेवी पर हमला

टंडवा: मिस्रोल में संचालित ब्लुमिंग बर्ड पब्लिक स्कूल के शिक्षक पर बीती रात हमला हुआ जिसमें शिक्षक के सर फट गया , जिनका प्राथमिक उपचार कराया गया, मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक नीरज मिश्रा अपने वाहन चालक को नावाडीह में छोड़ को कर घर वापस लौटे तभी पहले से घात लगाए छ हथियारबंद अपराधियों ने नीरज मिश्रा को कब्जे में ले लिया और पिटाई करते हुए घर का दरवाजा खोलवाने को बोला जब नीरज मिश्रा ने दरवाजा खोलने से मना किया तो उग्रवादियों ने डंडे से नीरज मिश्रा की पिटाई करते हुए उनका मोटरसायकल  jh 02f 1983 लेकर फरार हो गए , पिटाई से नीरज मिश्रा का सर फट गया, नीरज मिश्रा ने बताया कि सभी अपने आप को टीपीसी का उग्रवादी बात रहे थे ।

20 सूत्री के बैठक में नो इंट्री सहीत कई प्रस्ताव किए गए पारीत, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

20 सूत्री के बैठक में नो इंट्री सहीत कई प्रस्ताव किए गए पारीत, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

चतरा/गिद्धौर :-
शुक्रवार को 20 सूत्री की बैठक गिद्धौर प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में संपन हुई। जिसकी अध्यक्षता 20 सूत्री अध्यक्ष चिंतामण दांगी व संचालन बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने किया। बैठक में उपस्थित नही होने वाले प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, गोदाम प्रबंधक, झारखण्ड ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक, बैंक ऑफ इंडिया, वन क्षेत्र पदाधिकारी की निंदा करते हुए एक दिन का वेतन काटने का प्रस्ताव पारित किया गया। 20 सूत्री अध्यक्ष ने आंगनबाड़ी में बच्चे की उपस्थिति नगण्य होने का मामला उठाया। जिसपर सुपरवाइजर निर्मला देवी ने बताया कि आंगनबाड़ी में तेजी से सुधार हुआ है। जिस केंद्र में इसी तरह की स्थिति बनी है उस पर करवाई की जाएगी। वहीं 20 सूत्री उपाध्यक्ष ने टंडवा से कोयला ढुलाई में ट्रक व हाइवा द्वार गिद्धौर मुख्यालय से गुजरने पर चर्चा करते हुए सोमवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार के दिन सुबह नौ बजे से साम सात बजे तथा प्रत्येक दिन साम तीन बजे से सात बजे तक नो एंट्री लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया। सदस्यों ने अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में रखे 1897 मच्छरदानी वितरण का मामला उठाया। जबकी कृषि पदाधिकारी व एटीएम ने बताया कि किसानों को प्रति भूमि विकास योजना से 400 हेक्टेयर के लिए 1370 किसानों का आवेदन जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया है। साथ ही मंझगांवां पंचायत को छः किट, गिद्धौर को आठ किट, बारियातु को छः किट, पहरा, बारिसाखी तथा दुआरी पंचायत को 16-16 चना बीज किट कृषक मित्रों को उपलब्ध कराया गया है। एक किट में दस केजी चना है। बैठक में 20 सूत्री उपाध्यक्ष सुशील सिंह, सदस्य महादेव दांगी, सुरेश प्रसाद राणा, जवाहर यादव, विधायक प्रतिनिधि विनोद पासवान, सांसद प्रतिनिधि रामानंद दांगी, सहायकअवर निरीक्षक लालू लाकड़ा,  अनिल कुमार, विद्युत विभाग के कनीय अभियंता केदारनाथ पोदार, सुपरवाइजर उर्मिला देवी, एटीएम बसंत रज्जक, मनरेगा सहायक अभियंता मनोज कुमार, कनीय अभियंता रुपेश कुमार महतो, आशीष कुमार, पंचायत सेवक नदीम उद्दीन अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे।

भाजपा में शामिल हुए गिद्धौर मुखिया

भाजपा में शामिल हुए गिद्धौर मुखिया


चतरा/गिद्धौर:- अपने कार्यकर्ताओं के साथ गिद्धौर प्रखंड के गिद्धौर मुखिया राजेश कुमार दांगी भाजपा में शामिल हो गए। गुरुवार को चतरा पहुंचे मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मुखिया को माला पहनाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। पार्टी में कार्यकर्ताओं के साथ शामिल होने पर पार्टी के जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा, अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सुजीत भारती, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उज्जवल दास, जिला उपाध्यक्ष बिंदेशवर यादव, निशा कुमारी, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेंद्र दांगी, जिला मंत्री अनामिका देवी, आईटी सेल संयोजक कपिल कुमार, मंडल अध्यक्ष लखन दांगी, महामंत्री मनोज कुमार कुशवाहा समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।

गरीबों के बीच मुखिया नेे किया 190 कंबल का वितरण

गरीबों के बीच मुखिया नेे किया 190 कंबल का वितरण

चतरा/गिद्धौर :-शुक्रवार को गिद्धौर प्रखण्ड क्षेत्र के पंचायत पहरा में शिविर लगाकर 190 गरीब परिवारों के बीच निःशुल्क कंबल का वितरण ठंढ से बचाव को लेकर किया गया। कंबल का वितरण पंचायत की मुखिया कविता देवी के द्वारा पहरा, किरकिरा तथा केंदुआ के गरीब जरुरतमंद लोगों के बीच किया गया। इस दौरान मुखिया ने कहा कि मेरा एक ही लक्ष्य है कि कोई भी गरीब ठंड से प्रभावीत ना हो। सरकार व्यवस्था कर रही है, सिर्फ जरूरतमंदों के बीच जा कर कंबल देना है। मौके पर पूर्व मुखिया महेंद्र राम, वार्ड सदस्य सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

पूर्व मुखिया ने बैंक प्रबंधक पर पीसी मांगने का आरोप

पूर्व मुखिया ने बैंक प्रबंधक पर पीसी मांगने का आरोप

चतरा/गिद्धौर :-जिले के गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र अंर्तगत दुआरी पंचायत के पूर्व मुखिया जवाहर यादव ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर झारखंड ग्रामीण बैंक इटखोरी मैनेजर पर शौचालय निर्माण में कटे चेक के भुगतान में पीसी मागने का आरोप लगाया है। जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि बैंक प्रबंधक द्वारा चेक के भुगतान के एवज में पांच प्रतिशत कमीशन की मांग की है। शौचालय निर्माण के लाभकों का भुगतान चेक मुखिया तथा जल सहिया के संयुक्त हस्ताक्षर से काटा गया है, जिसे मैनेजर बिना कमीशन के भुगतान नहीं करने की बात कही है। इसकी शिकायत उपायुक्त तथा 181 मुख्यमंत्री जनसंवाद में की गई है।

टंडवा में विकास के नाम पर फैलाया गया प्रदूषण, जान माल खतरे में

टंडवा में विकास के नाम पर फैलाया गया प्रदूषण, जान माल खतरे में

चतरा/टंडवा:- हमारा देश गांवों का देश है लेकिन आज टंडवा प्रखंड में परियोजनाओं के आने के बावजूद क्षेत्र का विकास का ढांचा सही नही दिख रहा है। उक्त बातें तिरंगा यात्रा का शुभारंभ करने टंडवा प्रखंड के कमता पहुंचे समाजसेवी सह तिरंगा यात्रा के सूत्रधार सुधांशु सुमन ने कही। उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र में बढ़ता प्रदूषण व विस्थापितों का दर्द काफी दुर्भाग्य पूर्ण है। क्षेत्र के युवा वर्ग हताश ओर हैरान है, उनके पास रोजगार नही हैं। वहीं विकास के रुपहले पर्दे पर प्रदूषण की गंगा बह रही है। इन विषम परिस्थियों में हमे आज सचेत होकर आगे बढ़ने की जरूरत है। लोगों में जागरूकता फैलाने की जरूरत है, यह तभी होगा जब हम तिरंगे की आन बान ओर शान में एक होकर गुस्ताखी करने वाले को एकजुटता का संदेश दें। कामता वासियों ने तिरंगे के सम्मान में संकल्प दोहराया तथा भारत माता की जय, जय हिंद के नारे लगाए एवं तिरंगा झंडा लेकर पूरे गांव में भ्रमण किया।  कार्यक्रम में स्थानीय मुखिया शंकर चैरशिया, सुनील सिन्हा, अजीज अंसारी, जसमुद्दीन अंसारी, डॉ. असलम, जमरुदीन अंसारी, सलीम मियां, पूर्व मुखिया मनीर आलम, मुईन अंसारी, मो साबिर, जगरनाथ भोगता, मा.े तबरेज समेत सैकड़ो ग्रामीण शामिल थे।

एयरटेल के स्लो नेटवर्क से उपभोक्ता परेशान, स्थिति में सुधार नहीं होने पर दी उपभोक्ता कोर्ट में जाने की धमकी

एयरटेल के स्लो नेटवर्क से उपभोक्ता परेशान, स्थिति में सुधार नहीं होने पर दी उपभोक्ता कोर्ट में जाने की धमकी

प्रतापपुर(चतरा) :-विगत 1 पखवारे से जिले के अति उग्रवाद प्रभावीत प्रतापपुर प्रखंड में लगातार एयरटेल का नेटवर्क स्लो होने से उपभोक्ता परेशान हैं। कंपनी के उपभोक्ताओं का कहना है कि नेटवर्क पर काल ड्राप तथा काल वन वे होना आम बात हो गया है।  मालूम हो कि एयरटेल सबसे सशक्त नेटवर्क देने का दावा करता है तथा इसके सुहावने विज्ञापन को सच मानते हुए लोगों ने कई अन्य नेटवर्क को छोड़ एयरटेल को अपनाया और 399 सहित कई पैक लेकर खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। एयरटेल के उपभोक्ताओं में हिरो बाइक शोरूम के गौतम कुमार, जन वितरण दुकानदार संघ के अध्यक्ष रामजी पासवान, बीओआई ग्राहक सेवा केंद्र के अमित कुमार एवं ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक मुकेश गिरि ने बताया कि नेटवर्क के स्लो रहने से बैंक कार्य में काफी असुविधा हो रही है। स्लो सिस्टम को लेकर कई बार तो ग्राहकों के साथ तूतू मे-मे भी हो जाती है। वहीं दिलीप कुमार, अजीत पांडेय व सत्येंद्र कुमार पत्रकार सहित कई लोगों ने बताया कि 4 जी की राशि भुगतान करने के बाद भी हम लोगों को टूजी की सेवा भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। ऐसे में हम लोगों के साथ धोखा धड़ी हो रही है। यदि स्लो नेटवर्क की स्थिति सुधार नहीं किया गया तो हम सभी अपने अधिकारों के संरक्षण हेतु शीघ्र ही कंज्यूमर कोर्ट में एयरटेल सेवा के विरुद्ध याचिका दायर करेंगे।

प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष के पिता के दशगात्र में पहुंचे लोग

प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष के पिता के दशगात्र में पहुंचे लोग

मयूरहंड(चतरा) :- मयूरहंड प्रखंड के बीस सूत्री अध्यक्ष सह भाजपा जिला महामंत्री मनोज कुमार सिंह के दिवंगत पिता के दशगात्र कार्यक्रम में शुक्रवार को भाजपा नेताओं सहीत भारी संख्या में पहुंचे क्षेत्र के लोग। श्री सिंह के आवास पर आयोजित दशगात्र कार्यक्रम में प्रखंड से लेकर जिला स्तर के सभी दलो के नेता पहुंचे। साथ ही चय परगना के राजपुत समाज के सभी सम्मानित लोग भी दशगात्र में पहुंच कर श्रद्धांजली अर्पित किए। दशगात्र कार्यक्रम में चतरा विधायक जय प्रकाश सिंह भोक्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा, महामंत्री सरयु राम, भाजपा नेता उज्जवल दास, सुजीत भारती, पूर्व विधायक योगेन्द्र नाथ बैठा, सासंद प्रतिनिधि अभय ठाकुर तथा जिला एवं प्रदेश के कई वरिष्ट नेता दिवगत के आत्म शांति के लिए श्रद्धांजली अर्पित करने पहुंचे थे।

तुलबुल के पूर्व मुखिया के निधन पर शोक, अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड़

तुलबुल के पूर्व मुखिया के निधन पर शोक, अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड़

चतरा :- कान्हाचट्टी प्रखंड अंर्तगत तुलबुल पंचायत के पूर्व मुखिया एवं टटरा गांव निवासी शैलेंद्र दुबे उर्फ नागो दुबे का निधन बिते देर रात हो गया। दिवंगत पूर्व मुखिया ने अंतिम शांस चतरा शहर के जतराहीबाग स्थित आवास में बिते देर रात ली। पूर्व मुखिया के निधान पर क्षेत्र के लोगों ने गहरी शोक संवेदना प्रक्ट की है। दिवंगत 1973 से 1978 तक तुलबुल पंचायत के मुखिया रहे थे। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए। उनका अंतिम संस्कार टटरा स्थित मुक्ति धाम में किया गया। मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र करूंण दुबे ने दी। पूर्व मुखिया के निधन पर तुलबुल सहित प्रखंड के ग्रामीणों ने शोक व्यक्त किया है। दिवंगत मुखिया के अंतिम यात्रा में रविंद्र पांडेय, राजेश दुबे, बासुदेव यादव, महर पासवान, सुनिता मेंडीकल के कौशल सिंह सहित सैकड़ो लोग शामिल हुए।

शिक्षा मंत्री व विधायक ने की भद्रकाली में पूजा-अर्चना

मंत्री व विधायक ने की भद्रकाली में पूजा-अर्चना

चतरा/इटखोरी :-राज्य की शिक्षा मंत्री निरा यादव गुरुवार को अपने पति व पुत्र के साथ इटखोरी स्थित माता भद्रकाली मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इस दौरान गांडेय विधायक जयप्रकाश वार्मा भी साथ में थे। मंत्री ने मुख्य मंदिर में पूजा-अर्चना के उपरांत परिसर स्थित शहस्त्र शिवलिंग महादेव मंदिर, कौठेश्वर नाथ मंदिर, छोटा हनुमान मंदिर, रामजानकी मंदिर, पंचमुखी हनुमान, नंदी महाराज समेत अन्य देवालय में जाकर माथा टेका। मंत्री का जिला शिक्षा अधीक्षक दुर्योधन महतो, बीस सूत्री अध्यक्ष डॉ. मृत्युन्जय सिंह, रतन शर्मा, सुरेन्द्र सिंह, प्ररमजीत कुमार समेत अन्य लोगों ने बुके देकर स्वागत किया। पूजा के उपरांत मंत्री व विधायक एक साथ चतरा संगोष्ठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गए। मौके पर पितिज मुखिया कुसुम देवी, करनी मुखिया सिताराम दांगी, विजय सिंह, राजु दांगी, प्रभाकर वर्मा, विधायक प्रतिनिधि युगेश्वर दांगी, सुशील कुमार दांगी, राजु वर्मा व संतोष दांगी समेत अन्य उपस्थित थे।

सब्जी लदा वहन दुर्घटनाग्रस्त, चालक-उप चालक घायल

सब्जी लदा वहन दुर्घटनाग्रस्त, चालक-उप चालक घायल

मयूरहंड(चतरा) :- इटखोरी-हजारीबाग सड़क पर मयूरहंड थाना क्षेत्र के मंझगावां गांव के पास सब्जी लदा पिकप वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया। इस दुर्घटना में वहन के चालक व उप चालक गंभीर रुप से घायल हो गए। दोनों को स्थानिय लोगों द्वारा इलाज के लिए हजारीबाग भेजा गया। सुचना मिलते ही सहायक अवर निरीक्षक विमल कान्त मिश्रा दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच वाहन को कब्जा में लिया।

झाविमो की बैठक शनिवार को

चतरा:-9 दिसंबर (शनिवार) को झारखण्ड विकास मोर्चा(प्र) जिला इकाई की बैठक जिला अध्यक्ष तिलेष्वर राम की अध्यक्षता में पुराना परिसदन भवन में 10.30 बजे से आहूत की गयी है। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी योगेन्द्र प्रताप सिंह आ रहे है।  बैठक में केन्द्रीय सदस्य और सभी मंच मोर्चा के जिला अध्यक्ष जिला ,महासचिव और प्रखंड अध्यक्ष एवम प्रखंड महामंत्री उपस्थित रहेंगे।उक्त आशय की जानकार पार्टी के
जिला मीडिया प्रभारी रूपेश कुमार गुप्ता ने दिया।

यादव युवा समाज ने डॉ नीरा यादव का किया स्वागत

चतरा:- जिला मुख्यालय में आयोजित संगोष्ठी बजट में भाग लेने आयी झारखंड के मानव संसाधन विकास मंत्री सह शिक्षा मंत्री डॉ.नीरा यादव को चतरा के युवा यादव समाज के कार्यकर्ताओं ने हेरूवा नदी के समीप जाकर उनको  भव्य स्वागत किया।
साथ ही वहाँ से लेकर DRDA भवन तक उन्हें साथ लाकर अभिवादन व स्वागत किया गया ।
मौके पर सदर प्रखंड सांसद प्रतिनिधि संजय कुमार यादव,प्रतीक प्रकाश अंगार यादव, अजय कुमार यादव, राहुल कुमार यादव अमन यादव ,कृष्णा यादव,रूपेश यादव,कमलेश कुमार यादव ,मुकेश यादव,शिवम कुमार,राजू कुमार,राजू यादव ,राजू यदुवंसी एवं समस्त यादव युवा समाज के कार्यकर्ता मौजूद थे।

बजटपूर्व संगोष्ठी बना हांथी का बाहरी दांत:-पंकज प्रजापति

बजटपूर्व संगोष्ठी बना हांथी का बाहरी दांत

चतरा:-मुख्यमंत्री रघुवर दास के बजटपूर्व संगोष्ठी का कार्यक्रम जनता के लिए छलावा कार्यक्रम बन कर रह गया। यह कहना है झामुमो ज़िला अध्यक्ष पंकज कुमार प्रजापति का उन्होंने आरोप लगाया कि संगोष्ठी के नाम पर सरकारी राशि का बंदरबाट किया गया है। उत्तरीछोटानागपुर प्रमंडल के तमाम पदाधिकारी अपने लॉ लश्कर के साथ चतरा पधारें जिसकी तैयारी दस दिनों पूर्व से ही जिला स्तर पर किया जा रहा था ।जिसमे जम कर सरकारी राशि का दुरुपयोग किया गया!झामुमो अध्यक्ष ने आगे कहा कि कार्यक्रम में सिर्फ भाजपा के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति थी आम आदमी की उपस्थिति नगण्य रही।जबकि आम आदमी को कार्यक्रम स्थल पर घुसने भी नही दिया गया। आम आदमी से राय भी नही लिया गया,जिससे आम आदमी में मायूसी छा गयी ।
लोगो की उम्मीदों पर पानी फिर गया! झामुमो ज़िला अध्यक्ष ने आगे आरोप लगाया कि संगोष्ठी के नाम पर मुख्यमंत्री आम आदमी के मनोभाव के साथ खिलवाड़ करने का कार्य किये है !मुख्यमंत्री ने दिखावे के लिए मंच से कहा कि आम आदमी अपना सुझाव लिख कर दें पर जब लोग पानी,सड़क,स्वास्थ्य सहित अन्य कमियों के बारे में लिख कर दिया तो उसे पदाधिकारीयो के द्वारा फाड़ दिया गया एक पत्रकार ने बताया कि उन्हें मुख्यमंत्री से कोई भी नाकारात्मक सवाल नही पूछने का आग्रह किया गया था!बहरहाल मुख्यमंत्री के चतरा आगमन से आम आवाम को लाभ कम और नुकसान अधिक उठाना पड़ा!

मेडिकल संचालक की गोली मारकर किया गया हत्या

बालूमाथ :-
बरियातू प्रखंड निवासी मुरारी प्रसाद 40 वर्ष की हत्या गुरुवार की शाम अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर कर दी। जानकारी के अनुसार मुरारी प्रसाद गुरुवार की दोपहर बाद फुलसू बाजार से अपने घर बारियातू लौट रहे थे। इसी क्रम में करमा मोड के समीप अज्ञात अपराधियों ने गोली बारी की। मौके पर ही उनकी मौत हो गई । सिर समेत शरीर में दो गोली लगने की सूचना है। बालूमाथ पुलिस घटनास्थल पहुंच चुकी है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बताते चलें कि मृतक श्री राम मेडिकल स्टोर के संचालक थे-

अधिकारी गांव-गांव जाकर अंतिम व्यक्ति तक विकास की योजनाओं को पहुँचाएं ऽ प्रखण्ड स्तर के पदाधिकारी प्रखण्ड में ही रहेंगे ऽ प्रषासन के पदाधिकारी आपसी समन्वय से सुदुर गांवों तक लोगों को दिलाएंगे सरकारी योजनाओं का लाभ :- रघुवर दास, मुख्यमंत्री

अधिकारी गांव-गांव जाकर अंतिम व्यक्ति तक विकास की योजनाओं को पहुँचाएं
प्रखण्ड स्तर के पदाधिकारी प्रखण्ड में ही रहेंगे
प्रषासन के पदाधिकारी आपसी समन्वय से सुदुर गांवों तक लोगों को दिलाएंगे सरकारी योजनाओं का लाभ

:- रघुवर दास, मुख्यमंत्री




चतराः- मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि पुराने सिस्टम की खामियों को यथा संभव दुर कर ऐसी सुगम प्रणाली व्यवस्थित करें की आमजनों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में सहुलियत हो। जनता के विष्वास से ही सरकार प्रभावषाली बनती है। इसके लिए निचले स्तर तक के डिलेवरी मैकेनिज्म को व्यवस्थ्ति करें। उन्होने कहा जिलों के उपायुक्त हरेक विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारी से निकट समन्वय रखेंगे एवं सरकार द्वारा उनके लिए निर्धारित लक्ष्य को पूरा किए जाने की दिषा में की गई कार्रवाई की समीक्षा करेंगे। अपने लक्ष्य से पिछड़ने वाले सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों का वे उŸारदायित्व निर्धारित करेंगे। वे आज चतरा के विकास भवन में उŸारी छोटानागपुर प्रमण्डल के बजट पूर्व संगोष्ठी के उपरान्त राज्य के आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि हमारी प्रतिबद्धता राज्य की जनता के प्रति है देष समाज उसी को याद रखता है जिस समाज को कुछ अनूठा दिया है। उन्होने पदाधिकारियों से कहा कि वे जिले के सबसे पिछड़े प्रखण्ड के सर्वाधिक पिछड़े गांव को चिह्नित कर अग्रिम योजना तय कर विकास की योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करें । इससे उन्हे स्वयं खुषी एवं पद प्रतिष्ठा की सार्थकता का एहसास होगा। उन्होने कहा कि उपायुक्त हरेक महीने राजस्व संग्रहण की समीक्षा करेंगे। जिला स्तरीय कोई भी पदाधिकारी बगैर उपायुक्त की अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेगे। उप विकास आयुक्त स्वयं अपनी टुर डायरी उपायुक्त को देंगे साथ ही उनका प्रयास होगा कि अधिक से अधिक गांवों का दौरा करें।




उन्होंने कहा कि अधिकारियों की टीम ग्रामीण विकास की योजनाओं के अलावे षिक्षा, स्वास्थ्य, सहकारिता, पषुपालन, कल्याण, समाज कल्याण, की योजनाओं की भी समीक्षा करेंगे। उनका उद्देष्य होगा कि निचले स्तर पर सभी विभागों के कार्यक्रमों के प्रति प्रषासन की संवेदनषीलता को जागृत करें। उन्होने दन्तेवाड़ा (छतीसगढ़) के जिला अस्पताल का उदाहरण देते हुए कहा कि एक कुषल प्रषासक ने अपने व्यक्तिगत प्रयास से अस्पताल को आदर्ष अस्पतालों की श्रेणी में लाकर आदर्ष प्रस्तुत किया । उन्होने रोगी कल्याण समिति एवं शांति समिति का पुर्नगठन कर नियमित रूप से उनकी बैठके आयोजित करने का निदेष दिया। प्रत्येक व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधायें को पहुँचाना सरकार की प्राथमिकता है। अतएव अभी से ही 108 एबंुलेंस के परिचालन एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के कार्यान्वयन  की तैयारी शुरू कर दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि जोहार परियोजना समेकित ग्रामीण विकास की बहुदेषीय योजना है। इसका लाभ हरेक लक्षित एवं सुयोग्य लाभुक को दिलाने में तत्परता बरती जानी चाहिए। उन्होने अवैध खनन एवं अवैध खनिज के परिवहन पर सख्ती से कार्रवाई करने का आदेष दिया।
समीक्षा बैठक को मुख्य सचिव श्रीमती राजबाला वर्मा, विकास आयुक्त अमित खरे, अपर मुख्य सचिव श्री सुधीर तिपाठी, अपर मुख्य सचिव श्री सुखदेव सिंह, कृषि सचिव पूजा सिंघल, प्रधान सचिव एपी सिंह, सचिव आराधना पटनायक, ग्रामीण विकास सचिव अविनाष कुमार, उद्योग एवं खान सचिव सुनील कुमार वर्णवाल, उर्जा सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने भी संबोधित किया ।

आयुक्त, उŸारी छोटानागपुर प्रमण्डल हजारीबाग श्रीमती वंदना डाडेल, आईजी हेडक्वाटर बोकारो जोन, एमएल मीणा, डीआईजी हजारीबाग भीमसेन टुटी  डीआईजी बोकारो प्रभात कुमार सहित चतरा, हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो, गिरिडीह, धनबाद व कोडरमा जिले के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं उप विकास आयुक्त, समीक्षा बैठक में मौजूद थे।

जरनेटर चोरी के 25 दिन बाद भी नही हुआ उद्भेदन

जरनेटर चोरी के 25 दिन बाद भी नही हुआ उद्भेदन

चतरा:-शहर के अव्वल मुहल्ला निवासी अब्दुल सलाम के घर के समीप से पिछले 11 नवम्बर को दो जरनेटर की चोरी हुआ था, जिसमें अब्दुल सलाम ने स्थानीय थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज किया है।जिसमें एक नामजद आरोपी को स्थानीय पुलिस पूछताछ कर के छोड़ दिया है।इस संबंध में अब्दुल सलाम ने बताया कि इस मामले को लेकर एसपी से मिलकर कार्यवाही करने की मांग किया गया है।


दूसरे सेमीफाइनल में गिद्धौर ए टीम ने कमात हराया

दूसरे सेमीफाइनल में गिद्धौर ए टीम ने कमात हराया

गिद्धौर(चतरा) :-मंगलवार को गिद्धौर प्रखंड के जवाहर मैदान में चल रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय क्रिकेट टूर्नामेंट में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में गिद्धौर ए टीम ने कमात टीम को तीन विकेट से हराया। टॉस जीतकर कमात की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 90 रन बनाकर ऑल आउॅट हो गई। जवाबी पारी खेलने उतरी गिद्धौर ए टीम ने 14.3 ओवर में हीं सात विकेट खोकर 91 रन बनाकर तीन विकेट से कमात को हराकर फाइनल में प्रवेश गया। अंपायर की भूमिका दशरथ कुमार व ललन कुमार ने निभाई।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...