मंत्री व विधायक ने की भद्रकाली में पूजा-अर्चना
चतरा/इटखोरी :-राज्य की शिक्षा मंत्री निरा यादव गुरुवार को अपने पति व पुत्र के साथ इटखोरी स्थित माता भद्रकाली मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इस दौरान गांडेय विधायक जयप्रकाश वार्मा भी साथ में थे। मंत्री ने मुख्य मंदिर में पूजा-अर्चना के उपरांत परिसर स्थित शहस्त्र शिवलिंग महादेव मंदिर, कौठेश्वर नाथ मंदिर, छोटा हनुमान मंदिर, रामजानकी मंदिर, पंचमुखी हनुमान, नंदी महाराज समेत अन्य देवालय में जाकर माथा टेका। मंत्री का जिला शिक्षा अधीक्षक दुर्योधन महतो, बीस सूत्री अध्यक्ष डॉ. मृत्युन्जय सिंह, रतन शर्मा, सुरेन्द्र सिंह, प्ररमजीत कुमार समेत अन्य लोगों ने बुके देकर स्वागत किया। पूजा के उपरांत मंत्री व विधायक एक साथ चतरा संगोष्ठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गए। मौके पर पितिज मुखिया कुसुम देवी, करनी मुखिया सिताराम दांगी, विजय सिंह, राजु दांगी, प्रभाकर वर्मा, विधायक प्रतिनिधि युगेश्वर दांगी, सुशील कुमार दांगी, राजु वर्मा व संतोष दांगी समेत अन्य उपस्थित थे।
चतरा/इटखोरी :-राज्य की शिक्षा मंत्री निरा यादव गुरुवार को अपने पति व पुत्र के साथ इटखोरी स्थित माता भद्रकाली मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इस दौरान गांडेय विधायक जयप्रकाश वार्मा भी साथ में थे। मंत्री ने मुख्य मंदिर में पूजा-अर्चना के उपरांत परिसर स्थित शहस्त्र शिवलिंग महादेव मंदिर, कौठेश्वर नाथ मंदिर, छोटा हनुमान मंदिर, रामजानकी मंदिर, पंचमुखी हनुमान, नंदी महाराज समेत अन्य देवालय में जाकर माथा टेका। मंत्री का जिला शिक्षा अधीक्षक दुर्योधन महतो, बीस सूत्री अध्यक्ष डॉ. मृत्युन्जय सिंह, रतन शर्मा, सुरेन्द्र सिंह, प्ररमजीत कुमार समेत अन्य लोगों ने बुके देकर स्वागत किया। पूजा के उपरांत मंत्री व विधायक एक साथ चतरा संगोष्ठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गए। मौके पर पितिज मुखिया कुसुम देवी, करनी मुखिया सिताराम दांगी, विजय सिंह, राजु दांगी, प्रभाकर वर्मा, विधायक प्रतिनिधि युगेश्वर दांगी, सुशील कुमार दांगी, राजु वर्मा व संतोष दांगी समेत अन्य उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें