20 सूत्री के बैठक में नो इंट्री सहीत कई प्रस्ताव किए गए पारीत, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
चतरा/गिद्धौर :-
शुक्रवार को 20 सूत्री की बैठक गिद्धौर प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में संपन हुई। जिसकी अध्यक्षता 20 सूत्री अध्यक्ष चिंतामण दांगी व संचालन बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने किया। बैठक में उपस्थित नही होने वाले प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, गोदाम प्रबंधक, झारखण्ड ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक, बैंक ऑफ इंडिया, वन क्षेत्र पदाधिकारी की निंदा करते हुए एक दिन का वेतन काटने का प्रस्ताव पारित किया गया। 20 सूत्री अध्यक्ष ने आंगनबाड़ी में बच्चे की उपस्थिति नगण्य होने का मामला उठाया। जिसपर सुपरवाइजर निर्मला देवी ने बताया कि आंगनबाड़ी में तेजी से सुधार हुआ है। जिस केंद्र में इसी तरह की स्थिति बनी है उस पर करवाई की जाएगी। वहीं 20 सूत्री उपाध्यक्ष ने टंडवा से कोयला ढुलाई में ट्रक व हाइवा द्वार गिद्धौर मुख्यालय से गुजरने पर चर्चा करते हुए सोमवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार के दिन सुबह नौ बजे से साम सात बजे तथा प्रत्येक दिन साम तीन बजे से सात बजे तक नो एंट्री लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया। सदस्यों ने अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में रखे 1897 मच्छरदानी वितरण का मामला उठाया। जबकी कृषि पदाधिकारी व एटीएम ने बताया कि किसानों को प्रति भूमि विकास योजना से 400 हेक्टेयर के लिए 1370 किसानों का आवेदन जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया है। साथ ही मंझगांवां पंचायत को छः किट, गिद्धौर को आठ किट, बारियातु को छः किट, पहरा, बारिसाखी तथा दुआरी पंचायत को 16-16 चना बीज किट कृषक मित्रों को उपलब्ध कराया गया है। एक किट में दस केजी चना है। बैठक में 20 सूत्री उपाध्यक्ष सुशील सिंह, सदस्य महादेव दांगी, सुरेश प्रसाद राणा, जवाहर यादव, विधायक प्रतिनिधि विनोद पासवान, सांसद प्रतिनिधि रामानंद दांगी, सहायकअवर निरीक्षक लालू लाकड़ा, अनिल कुमार, विद्युत विभाग के कनीय अभियंता केदारनाथ पोदार, सुपरवाइजर उर्मिला देवी, एटीएम बसंत रज्जक, मनरेगा सहायक अभियंता मनोज कुमार, कनीय अभियंता रुपेश कुमार महतो, आशीष कुमार, पंचायत सेवक नदीम उद्दीन अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे।
चतरा/गिद्धौर :-
शुक्रवार को 20 सूत्री की बैठक गिद्धौर प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में संपन हुई। जिसकी अध्यक्षता 20 सूत्री अध्यक्ष चिंतामण दांगी व संचालन बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने किया। बैठक में उपस्थित नही होने वाले प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, गोदाम प्रबंधक, झारखण्ड ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक, बैंक ऑफ इंडिया, वन क्षेत्र पदाधिकारी की निंदा करते हुए एक दिन का वेतन काटने का प्रस्ताव पारित किया गया। 20 सूत्री अध्यक्ष ने आंगनबाड़ी में बच्चे की उपस्थिति नगण्य होने का मामला उठाया। जिसपर सुपरवाइजर निर्मला देवी ने बताया कि आंगनबाड़ी में तेजी से सुधार हुआ है। जिस केंद्र में इसी तरह की स्थिति बनी है उस पर करवाई की जाएगी। वहीं 20 सूत्री उपाध्यक्ष ने टंडवा से कोयला ढुलाई में ट्रक व हाइवा द्वार गिद्धौर मुख्यालय से गुजरने पर चर्चा करते हुए सोमवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार के दिन सुबह नौ बजे से साम सात बजे तथा प्रत्येक दिन साम तीन बजे से सात बजे तक नो एंट्री लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया। सदस्यों ने अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में रखे 1897 मच्छरदानी वितरण का मामला उठाया। जबकी कृषि पदाधिकारी व एटीएम ने बताया कि किसानों को प्रति भूमि विकास योजना से 400 हेक्टेयर के लिए 1370 किसानों का आवेदन जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया है। साथ ही मंझगांवां पंचायत को छः किट, गिद्धौर को आठ किट, बारियातु को छः किट, पहरा, बारिसाखी तथा दुआरी पंचायत को 16-16 चना बीज किट कृषक मित्रों को उपलब्ध कराया गया है। एक किट में दस केजी चना है। बैठक में 20 सूत्री उपाध्यक्ष सुशील सिंह, सदस्य महादेव दांगी, सुरेश प्रसाद राणा, जवाहर यादव, विधायक प्रतिनिधि विनोद पासवान, सांसद प्रतिनिधि रामानंद दांगी, सहायकअवर निरीक्षक लालू लाकड़ा, अनिल कुमार, विद्युत विभाग के कनीय अभियंता केदारनाथ पोदार, सुपरवाइजर उर्मिला देवी, एटीएम बसंत रज्जक, मनरेगा सहायक अभियंता मनोज कुमार, कनीय अभियंता रुपेश कुमार महतो, आशीष कुमार, पंचायत सेवक नदीम उद्दीन अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें