आरएसएस का सात दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग प्रारंभ, 175 प्रतिभागी ले रहे प्रशिक्षण

आरएसएस का सात दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग प्रारंभ, 175 प्रतिभागी ले रहे प्रशिक्षण

गिद्धौर(चतरा) :-गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय के राजा टांड स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संवर्ग का आयोजन किया जा रहा है। बिते देर शाम प्रशिक्षण की शुरुवात पंचायत समिति सदस्य महादेव दांगी व विद्यालय के सचिव सतीश दांगी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। प्रशिक्षण में चतरा तथा हजारीबाग जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 175 प्रतिभागी शामिल हो प्राथमिक संघ शिक्षा वर्ग का प्रशिक्षण प्रप्त कर रहे हैं। वहीं प्राथमिक संघ शिक्षा वर्ग का समापन 31 दिसंबर को होगा। प्रशिक्षण में बौद्धिक प्रमुख बद्री राम प्रजापति तथा राज्य के प्रांत बाल प्रशिक्षक राजेश प्रसाद व प्रशिक्षक आनंद कुमार प्रशिक्षक की भूमिका निभा रहे हैं। प्रशिक्षण में अभाविप के नगरमंत्री राजेश कुमार, विजय दांगी, भूषण पासवान, भुनेश्वर रजक, भाजपा प्रखण्ड अध्यक्ष लखन दांगी, आइटी सेल के जिला संयोजक कपिल कुमार, महामंत्री मनोज कुशवाहा, भोला कुमार सहित कई लोग शामिल हैं।

ग्रामीण चिकित्सक मंच का किया गया गठन

ग्रामीण चिकित्सक मंच का किया गया गठन

चतरा/सिमरिया :-रविवार को भारतीय ग्रामीण चिकित्सक मंच के गठन को लेकर सिमरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में ग्रामीण चिकित्सकों  की एक बैठक गई। जिसकी अध्यक्षता हरदयाल रजक ने किया। बैठक में मंच के मजबुती के साथ अधिकार व एकजुटता को लेकर सर्वसम्मति से ग्रामीण चिकित्सक मंच का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष नागेश्वर कुमार साहू, सचिव तरुण कुमार, कोषाध्यक्ष श्याम सिंह को चुना गया। इस अवसर पर उपस्थित मंच के लोगों से उपचार व के दौरान होने वाले समस्याओं को मंच के समक्ष रखने की बात कही गई। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में ग्रामीण चिकित्सक उमेश कुमार मिश्रा, शैलेंद्र कुमार मिश्रा सहीत क्षेत्र के अन्य ग्रामीण चिकित्सक उपस्थित थे।

अखिभारतीय तैलिक साहु समाज की हुई बैठक

अखिभारतीय  तैलिक साहु समाज की हुई बैठक

गिद्धौर(चतरा) : - रविवार को गिद्धौर प्रखंड के गंगापुर में अखिल भारतीय तैलिक साहु समाज की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता चंद्रदेव प्रसाद व संचालन देवनंदन साव ने किया। बैठक में युवा प्रखंड अध्यक्ष कामेशवर गुप्ता ने कहा की समाज को मजबूत करने के लिये प्रत्येक पंचायत में पंचायत स्तरीय बैठक कर पंचायत कमिटी का गठन किया जायेगा। पंचायत कमिटी गठन के बाद ग्राम कमिटी का भी गठन किया जायएगा। इसके साथ हीं बैठक के दौरान समाज के लोगों को सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान, शिक्षा, समाज में फैले कुरुतियों, बाल विवाह पर रोक लगाने से संबंधित जानकारी दी गई। बैठक में यदुनंदन प्रसाद गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता, नोमन साव, हरिहर गुप्ता, गावस्कर गुप्ता, सुनील गुप्ता, विनय साव, राजकुमार साव, पिन्टू गुप्ता, राजू साव, अधीन साव, भोला साव सहित काफी संख्यां में समाज के लोग उपस्तिथ थे।

परमानंद सिह भोक्ता बने राजमो के चतरा जिला प्रभारी

परमानंद सिह भोक्ता बने राजमो के चतरा जिला प्रभारी

प्रतापपुर(चतरा) :- राष्ट्रीय जनक्रांति मोर्चा के प्रदेश कमेटी ने चतरा जिले में पार्टी को मजबुत करने के साथ संगठन के विस्तार को लेकर जिला प्रभारी का मानोनय किया है। प्रदेश कमेटी के अनुशंसा पर मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष मिस्टर आलम अशरफी ने परमानंद सिंह भोक्ता को जिला प्रभारी मनोनीत किया है। जिला प्रभारी बनने के साथ हीं श्री भोक्ता को एक माह के अन्दर जिले के सिमरिया एवं चतरा विधानसभा क्षेत्र में संगठन का विस्तार करने की भी जिम्मेवारी सौंपी गई है। श्री भोक्ता को जिला प्रभारी मनोनित होने पर राजमो कार्यकर्ताओ ने हर्ष व्यक्त किया है।

एनयुके के तत्वाधान में युवतियों की हुई बैठक, जागरुक्ता पर दिया गया बल

एनयुके के तत्वाधान में युवतियों की हुई बैठक, जागरुक्ता पर दिया गया बल

प्रतापपुर(चतरा) :-नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में रविवार को प्रतापपुर प्रखंड के कारूडीह में युवा महिलाओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी भोला प्रसाद एंव संचालन वार्ड सदस्य संजु देवी ने किया। इस अवसर पर बताया गया की देश की नीव रखने वाले गांव की युवा महिला बहुत पीछे हैं। युवतियों को ग्रामीण क्षेत्र में पर्दे में रखकर युवतियों में छिपे प्रतिभा को कुंठीत किया जाता है। आज के दौर में महिलाओं पर हो रहे संघीन अत्याचार को मिटाने के लिए युवा महिलाओं को आगे आने के जरुरत है। बैठक में नेहरू युवा केन्द्र के प्रखंड स्वयंसेवक इन्द्रजीत कुमार व बिहारी कुमार ने महिला तस्करी, बाल विवाह, बेरोजगारी, मानवाधिकार, सड़क सुरक्षा तथा विभागीय जानकारी विस्तृत रूप से युवतियों को देते हुए गांव मे युवा महिला मंडल का गठन कर सभी को शिक्षित किये जाने की बात कही। मौके पर वार्ड सदस्या पार्वती देवी, स्वामी विवेकानंद युवा महिला मंडल की अध्यक्ष खुशबु कुमारी, सचिव बरखा कुमारी, कोषाध्यक्ष रीना कुमार, बबीता कुमारी, दुलारी कुमारी समेत दर्जनों युवा महिलाएं उपस्थित थीं।

अज्ञात महिला का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

अज्ञात महिला का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

चतरा:-सदर थाना क्षेत्र के हेरू डैम के समीप झाड़ियों से पुलिस ने एक तीस वर्षीय आज्ञात महीला का छतविक्षत शव बरामद किया है। मृतका की उम्र लगभग तीस वर्ष है। प्रथम दिष्टा महिला के साथ दुष्क्रम करने के बा गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गई है। पुलिस की माने तो महीला की हत्या कहीं और कर साक्ष्य को छुपाने के साथ पुलिस को दिग्भ्रमीत करने के लिए झाड़ियों में फेंका गया है शव। हलांकी पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराने के बाद पहचान होने तक शव को रखते हुए विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है। साथ हीं महीला के शव की पहचान को लेकर प्रयाश कर रही है।

पलामू : अपहृत बीपीएम तीन दिन बाद मुक्त, चैनपुर के बान पहाड़ी से हुए बरामद ,पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि

पलामू : अपहृत बीपीएम तीन दिन बाद मुक्त, चैनपुर के बान पहाड़ी से हुए बरामद ,पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि
  गढ़वा :-जिले के रंका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बीपीएम सुधीर कुमार को अपहरण की घटना के तीन दिन बाद सकुशल मुक्त करा लिया गया है. पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के बान पहाड़ी जंगल से शनिवार की रात बीपीएम को मुक्त कराया गया. पुलिस को इस घटना में शामिल कई अपराधियों की जानकारी मिली है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. 
चैनपुर थाना में रविवार की दोपहर पत्रकारों को जानकारी देते हुए डीएसपी हीरालाल रवि ने बताया कि बीपीएम के अपहरण के बाद रामगढ़ थाना में एएनएम सनारती टोप्पो के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. बीपीएम को सकुशल बरामद करने के लिए गढ़वा जिले की रंका और रमकंडा पुलिस के साथ-साथ पलामू जिले के रामगढ़, चैनपुर और शहर थाना पुलिस को लगाया गया था.
संभावित ठिकानों पर हुई सघन छापामारी
डीएसपी ने बताया कि 22 दिसम्बर से 23 दिसम्बर की रात तक गढ़वा और पलामू पुलिस की संयुक्त छापामारी हुई. अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापामारी की गयी. जांच में सहयोग के लिए डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गयी. संदेह के आधार पर कुछ अपराधियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया, जिससे पुलिस को कई अहम सुराग मिले. इसी क्रम में बीपीएम की कार चैनपुर थाना क्षेत्र के पथरा इलाके से बरामद की गयी. आम सूचना, तकनीक की सहायता और गुप्तचरों की तैनाती से बीपीएम को शनिवार की रात करीब 10 बजे बान पहाड़ी से बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि पूछताछ में बीपीएम ने बताया है कि अपराधियों की संख्या 5-6 के आस-पास थी.
21 दिसम्बर की रात बीपीएम सहित तीन का हुआ था अपहरण
गत 21 दिसम्बर की रात करीब 11 बजे रंका सीएचसी के बीपीएम सुधीर कुमार, एएनएम सनारती टोप्पो और व्यवसायी मनोज प्रसाद को रामगढ़ थाना क्षेत्र के नावाडीह रोड पर तेलमरवा घाटी के पास से कुछ अपराधकर्मियों ने वाहन सहित अपहरण कर लिया था. 22 दिसम्बर की सुबह सनारती टोप्पो और मनोज प्रसाद को छोड़ दिया गया था, जबकि बीपीएम को अपहरणकर्ता अपने साथ ले गये थे. सुधीर कुमार से 10 लाख रूपये फिरौती की मांग की गयी थी.
टीपीसी कमांडर महेन्द्र खरवार पर शक

रंका के डीएसपी विजय कुमार ने बताया कि इस घटना के पीछे टीपीसी कमांडर महेन्द्र सिंह खरवार का हाथ सामने आ रहा है. उसमें छह लोग शामिल थे. एक सोची समझी रणनीति के तहत ट्रकों को रास्ते में रोककर बीपीएम का अपहरण किया गया था. सुधीर कुमार पलामू जिले के मोहम्मदगंज के निवासी हैं. उनके पिता अंबिका राम बोकारो में काम करते हैं.(सभार न्यूज़ विंग)

गुरुवार से अपहरण हुए बीपीएम सुधीर कुमार का नही मिला सुराग,पुलिस की छापेमारी अभियान जारी,हर पहलू पर किया जा रहा है जाँच

गुरुवार से अपहरण बीपीएम का नही मिला सुराग,पुलिस की छापेमारी अभियान जारी,हर पहलू पर किया जा रहा है
जाँच

चैनपुर : गढ़वा जिले के रंका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित बीपीएम सुधीर कुमार का सुराग नहीं मिल पाया है। उनकी बरामदगी को ले चैनपुर व रामगढ़ थाना पुलिस छापामारी अभियान चला रही है। जानकारी देते हुए रामगढ़ थाना प्रभारी कमलनाथ मुंडा ने बताया कि अपहृत बीपीएम सुधीर की बरामदगी को ले छापामारी अभियान जारी है। शनिवार को दोनों थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छापामारी अभियान चलाया गया। मालूम हो कि रंका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीपीएम सुधीर कुमार का कार समेत अपहरण गुरुवार की रात रंका से मेदिनीनगर आने के क्रम में रामगढ़ थाना क्षेत्र के तेलमरवा घाटी में तीन अन्य सहयोगियों के साथ कर लिया गया था। इसमें एएनएम सनारती टोपनो व स्वास्थ्यकर्मी अनिल ठाकुर व अनिल राम शामिल थे। बाद में तीनों को छोड़ दिया गया। शुक्रवार को चैनपुर थाना क्षेत्र के नर¨सहपुर पथरा से सुधीर की स्विफ्ट कार बरामद की गई। इसे लेकर शुक्रवार की देर शाम रामगढ़ थाना में मामला दर्ज कराया गया। फिलहाल पुलिस ने संभावित स्थानों पर छापामारी अभियान चला रखा है।

गरीबों के बीच कम्बल का वितरण

बड़कागांव : तुरी समाज के प्रखंड अध्यक्ष लखन तुरी व विशिष्ठ अतिथि रणजीत तुरी ने ग्राम गोंदलपुरा व लम्बकीड़ाडी में बैठक कर गरीबों के बीच कंबल वितरण किया।

इस अवसर पर लखन तूरी ने कहा कि समाज के लोगों को शिक्षित होना पड़ेगा आर्थिक सुधार के लिए पुश्तैनी कार्य को उद्योग का दर्जा दिलाने के लिए सरकार से मांग करेंगे। बाल विवाह पर रोक ,शराब पर प्रतिबंध लगाने होंगे। इसके लिए समाज के एक-एक लोग के आगे आने की आवश्यकता है। समाज के विकास के लिए प्रतिमा प्रत्येक परिवार से सहयोग राशि के रूप में 10 प्रति माह जमा करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर ग्राम अध्यक्ष सहदेव तुरी गणेश तुरी व अन्य तुरी समाज के दर्जनों लोग 


जिलाध्यक्ष का चुनाव 9 जनवरी को

हजारीबाग:-राष्ट्रीय नाई महासभा के जिलाध्यक्ष का चुनाव नौ जनवरी 2018 को जिला स्कूल के मैदान में किया जाएगा। यह निर्णय मनोकामना मंदिर परिसर में शनिवार को महासभा की बाबू लाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया
  गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से संगठन को सशक्त करने और समाज को नशा और अन्य सामाजिक कुरीतियों से बचने का आह्वान किया गया। बैठक में एनेक्जर एक में होने के बावजूद सरकार की ओर से कोई लाभ नहीं मिलने के मुददे पर विशेष रूप से चर्चा हुई। मांग की गई कि नाई जाति को अनुसूचित जाति में शामिल किया जाए। बैठक में महासभा के प्रदेश महासचिव इंद्रदेव शर्मा, जिला महासचिव र¨वद्र शर्मा, जिला सचिव छेदी ठाकुर, उपाध्यक्ष अमरनाथ ठाकुर, नरेश ठाकुर, संजय शर्मा, रामवृक्ष ठाकुर, महेश ठाकुर, गोपला ठाकुर, महावीर ठाकुर, सुनील ठाकुर, उमेश ठाकुर, अनिरुद्ध प्रकाश, शिवशंकर ठाकुर, बासुदेव ठाकुर, मुन्ना ठाकुर, शंभु ठाकुर, मधु ठाकुर, जितन ठाकुर आदि मौजूद थे।

पूर्व प्रधानमंत्री का जन्म दिन मनाने का निर्णय ।

पूर्व प्रधानमंत्री का जन्म दिन मनाने का निर्णय ।

टंडवा/लावालौंग
:आगामी  25.दिसम्बर  को भारतीय जनता पार्टी टंडवा मंडल द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री माननीय  श्री अटल बिहारी बाजपेई जी का जन्म दिवस मनाने को लेकर तैयारियां किया जा रहा है। जन्मदिवस  पंचायत स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गया है l टंडवा प्रखण्ड अध्यक्ष मिथलेश कुमार गुप्ता ने सभी भारतीय जनता पार्टी के सम्मानितसदस्यों,पदाधिकारियों ,वरिष्ठ नेताओं से अनुरोध है के सभी अपने-अपने पंचायत स्तर पर पूर्व प्रधानमंत्री माननीय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्मदिवस  मनाएं l
 जबकि प्रखण्ड अध्यक्ष एंव अन्य नेताओं के द्वारा   टंडवा कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री माननीय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्मदिवस मनाया जाएगा lइसके अलावा लावालौंग प्रखण्ड अध्यक्ष संजय सिंह ने भी अपने प्रखण्ड के सभी पँचायत स्तर एंव प्रखण्ड स्तर के कार्यकर्ताओं एंव नेताओं से अटल बिहारी बाजपेयी जी का जन्मदिन मनाने का बात कहा है।

औद्यौगीक नगरी के मुख्यालय का इक्लौता शैचालय एक वर्ष से बंद, कांगजों व स्लोग्न तक सिमटी स्वच्छता मिशन

औद्यौगीक नगरी के मुख्यालय का इक्लौता शैचालय एक वर्ष से बंद, कांगजों व स्लोग्न तक सिमटी स्वच्छता मिशन

चतरा/टंडवा:-जिले के औद्यौगीक नगरी के प्रखंड मुख्यालय टंडवा में बाजार क्षेत्र में बना एक मात्र शौचालय पानी के आभाव में करीब एक वर्ष से बंद पड़ा हुआ है। ऐसी स्थिति तब है जब देश के प्रधानमंत्री व जिले के आला अधिकारी तक हांथ में झाड़ु लेकर सड़क की सफाई कर लोगों को जागरुक करते हुए शैचालय का उपयोग करने को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस संदर्भ में विधायक प्रतिनिधि सह बीस सूत्री जिला सदस्य तारकेश्वर गुप्ता नाराजगी जताते हुए कहते हैं कि बीडीओ से इस समस्या के समाधान को लेकर भेट कर अविलम्ब स्वच्छ भारत अभियान को सफल करने की बात कही है। उल्लेखनीय है कि टंडवा में शौचालय नही कारगर होने के कारण सुदूरवर्ती क्षेत्रो के दर्जनों महिला यात्री समेत आम लोगो को काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। वहीं शौच के लिए आम आवाम एवं यात्री को टंडवा की नदी पर आश्रित रहना पड़ रहा है। टंडवा के लगभग उन्नीस पंचायत के एक मात्र टंडवा मुख्य बाजार में शौचालय का निर्माण एनटीपीसी के सौजन्य से करवाया गया है। लेकिन इसके रख रखाव के साथ इसके उपयोग के लिए पानी की व्यवस्था नही की गई।

राजमो केन्द्रीय कमिटी की बैठक 7 को कोलकाता में

राजमो केन्द्रीय कमिटी की बैठक 7 को कोलकाता में

प्रतापपुर(चतरा):-राष्ट्रीय जनक्रांति मोर्चा (राजमो) के केन्द्रीय कमिटी की बैठक नये साल में 7 जनवरी ( 2018 को कोलकाता में होगी। उक्त जानकारी देते हुए राजमो के केन्द्रीय महासचिव अब्दुल वदूद हसन ने बताया कि देश की मौजूदा राजनीतिक उथल-पुथल को देखते हुए बैठक में आगामी 2019 लोकसभा के साथ विभिन्न राज्यों में होने वाले विधानसभाओं के चुनाव में पार्टी की भूमिका निभाने पर रणनीति बनाई जाएगी। श्री हसन ने बताया कि राजमो के कार्यकर्ताओं के साथ 15 जनवरी को नई दिल्ली में पार्टी केे केन्द्रीय अध्यक्ष मिस्टर आलम असरफी वार्ता करेंगे। केन्द्रीय महासचिव ने यह भी बताया कि राजमो अध्यक्ष 20 जनवरी को चतरा में प्रेस कांफ्रेन्स में पार्टी की अगले रणनीति का खुलासा करेंगे।

शनिपरब पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

शनिपरब पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

चतरा :-शनिवार को सुबह सवेरे कार्यक्रम का आयोजन सदर प्रखंड के पकरिया स्थित दुर्गा मंदिर में शनिवार सुबह आठ बजे पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के के दिशा निर्देशन में जिला जनसंपर्क कार्यालय के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मनोज कुमार प्रधान वार्ड पार्षद, रामआशीष कुमार जिला अध्यक्ष जनता दल यू द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्यतः ग्राम बंदू, जोरि के राजेश कुमार दुबे के नेतृत्व में स्थानिय कलाकारों द्वारा भजन, संगीत, सुगम संगीत एवं प्रभाती की प्रसतुती की गई। भजन कार्यक्रम में दिए गए प्रस्तुती से उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गए। इस मौके पर जिला जनसंपर्क कार्यालय के कर्मी उमेश प्रसाद, सत्यनारायण राम, राजेश कुमार एवं रामा मुख्य रुप से उपस्थित थे।

जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में संगठन मजबुती पर दिया गया बल

जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में संगठन मजबुती पर दिया गया बल

चतरा :-शनिवार को जनता दल युनाईटेड का जिला स्तरीय दकार्यकर्ता सम्मेलन जिला मुख्यालय स्थित अंबेदकर भवन में आयोजित किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामाशिष कुमार दांगी व संचालन प्रदेश महासचिव सह राष्ट्रिय कार्यकारिणी सदस्य बटेशवर प्रसाद मेहता द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जदयू के राष्ट्रिय सचिव सह झारखंड प्रभारी व बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक रामसेवक सिंह कुशवाहा ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी कि नियत व निति दोनों
अच्छी है और हमारे पास स्वच्छ छवी के नेता भी हैं। निश्चित तौर पर आने वाले समय में पार्टी मजबुत होगी और हमलोग चतरा हीं नहीं पुरे झारखंड में मजबुत होंगे। लगातार प्रदेश का कार्यक्रम राष्ट्रिय अध्यक्ष नितिश कुमार द्वारा दिया गया है। कार्यक्रम में सह प्रभारी अरूण कुमार सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो, पूर्व विधायक खिरू महतो, प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णनन्दन मिश्रा, प्रदेश महासचिव भगवान सिंह कुशवाहा, प्रदेश महासचिव सह झारखण्ड प्रवक्ता श्रवण कुमार, प्रदेश सचिव सुशिल कुमार मंगलम, प्रदेश सचिव यशवंत सिंह, प्रदेश सचिव अनिल सिंह, पलामु उपाध्यक्ष उदय भारती, युवा अध्यक्ष चतरा अशोक कुमार सिंह, हजारिबाग नगर प्रधान महासचिव बिनोद चन्द्रवंशी, मुखिया राजकुमार मेहता आदि ने फरवरी में होने वाले पार्टी के प्रदेश सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर पार्टी पदाधिकारियों से अपील करते हुए संगठन के मजबुती पर बल दिया। वक्ताओं ने कहा कि जनवरी में जनता दल यू पद यात्रा करके चतरा जिला के जन समस्साओं से रूबरू होंगे और प्रदेश सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर सभी को निमत्रण देंगे।

पीएम आवास कार्य का बीडीओ ने किया निरीक्षण

पीएम आवास कार्य का बीडीओ ने किया निरीक्षण

गिद्धौर(चतरा) :-बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने शनिवार को गिद्धौर प्रखंड के पहरा पंचायत में बनाये जा रहे प्रधानमंत्री आवास व कूप निर्माण की जांच की। बीडीओ ने पंचायत के केंदुआ गांव के भुनेश्वर यादव के कूप निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश संबन्धित रोजगार सेवक को दिया। जबकि किरकिरा तथा गुरवाही में प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्य 25 दिसंबर तक पूर्ण करने की बात लाभुक से कही। मौके पर बीपीओ नीरज कुमार पासवान, रोजगार सेवक टेक्नारायन राम आरदि उपस्थित थे।

जेवीएम कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

जेवीएम कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

गिद्धौर(चतरा) :- गिद्धौर प्रखंड के कौलेश्वरी मंदिर परिसर में शनिवार को जेवीएम कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष ईश्वर दांगी व संचालन दीपेंद्र सोनी ने किया। बैठक में केंद्रीय प्रवक्ता योगेंद्र प्रताप सिंह, केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य रामदेव सिंह भोक्ता, जिलाध्यक्ष तिलेश्वर राम मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में आजसू के बारिसाखि से मुकेश कुमार व गांगपुर से इंद्रदेव गुप्ता जेवीएम में शामिल हुए। पार्टी में शामिल हुए कार्यकर्ता को श्री सिंह ने माला पहनाकर स्वागत किया। 2019 चुनाव की तैयारी को लेकर बूथ कमिटी गठन तथा पार्टी संगठन पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में बालगोविंद राम, विजय दांगी, सिंधु कुमार सिंह, रामदेव साव, संजय दांगी, बसंत दांगी, कुदुस आलम, डोमन महतो सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बारीसाखी गांव में घर से नगदी समेत जेवरात की हुई चोरी

बारीसाखी गांव में घर से चोरी

गिद्धौर(चतरा) :- गिद्धौर थाना क्षेत्र के बारीसाखी गांव निवासी मंगर दांगी के घर से बिते देर रात चोरों ने लाखों के समान की चोरी कर ली। जिसमें नकद समेत सोने एवं चांदी से निर्मित गहने शामिल हैं। इस सम्बंध में भुक्तभोगी मंगर ने शनिवार को गिद्धौर थाना में आवेदन दिया है। थाने में दिए गए आवेदन में बताया गया है कि रात को घर में सभी सो रहे थे, इसी बीच चोरो ने पूर्व की ओर से सीढ़ी लगकर घर में घुस गए। घर मे घुस कर परीवार वालों के साथ मार-पीट करने लगे व कहने लगे कि किसी को बताएगा तो जान से मार देंगे। बिशनी देवी ने पुलिस को बताया है कि 4 से 5 लोग घर में घुसे और बाकी लोग बाहर में खड़े थे। चोरों ने एक लाख पच्चीस हजार रुपये नकद, एक सोने की कनबाली, सोने का चैन व चांदी की दो हसुली, चार बंगुरी, एक ठेला, बिछिया, कपडा आदि ले गए हैं। समाचार लिखे जाने तक थाना में प्राथमिकी दर्ज नही हो पाई थी।

चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान

चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान

पत्थलगडा/गिद्धौर(चतर:- एसपी के दिशा निर्देश में जिले के गिद्धौर प्रखंड स्थित स्वास्थ्य केंद्र के समीप व पत्थलगडा थाना के समीप शनिवार को वाहन चेकिंग अभियान संबंधित थाने के पुलिस द्वारा चलाया गया। गिद्धौर में सहायक अवर निरीक्षक जयराम सिंह व लालू लकड़ा के संयुक्त नेतृत्व में वाहनों की जांच की गई। अभियान में दर्जनों दो पहिया वाहन के हेल्मेट, कागज, ड्राईवरी लाइसेंस की जांच की गई। वहीं एसआई सिलवेस्टर बारला के नेतृत्व में पत्थलगडा थाना के समिप वाहनों की जांच की गई।

एसएमसी के नवर्नीवाचीत अध्यक्ष के विरोध में ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

एसएमसी के नवर्नीवाचीत अध्यक्ष के विरोध में ग्रामीणों ने खोला मोर्चा


मयूरहंड(चतरा):-मयूरहंड प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चोरहा में शनिवार को विद्यालय प्रबंधन समिति का पूनर्गठन किया गया। काफी शोर शराबे के बीच 2009 से विद्यालय पर कब्जा जमाए एसएमसी के अध्यक्ष को हटाने के लिए 22 सितम्बर, 31अक्टूबर व 28 नवम्बर को आयोजित की गई पर पुराने अध्यक्ष को लेकर विवाद हाने से तीनो दफे चुनाव स्थगीत कर दी गई। वहीं 23 दिसंबर को पुनः पूनर्गठन पर्यवेक्षक राजेश सिंह, सहायक अवर निरीक्षक मोहम्द शाकिर की उपस्थिति हुआ। जिसमे दत्तक पुत्री के पिता मोहम्द मनीर आजाद अध्यक्ष बने। लेकिन वहीं एक सदस्य ने विरोध कर बिना हस्ताक्षर किय ही चले गए। इसके बाद प्रभारी सचिव और प्रवेक्षक राजेश कुमार द्वारा स्थगित करते हुए अगले तारिख में फिर से चुनाव करवाने को कहा। इसके साथ हीं स्थानिय ग्रामीणों ने भी नए अध्यक्ष का विरोध किया है। वहीं उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय चैथा में देवकी प्रजापती अध्यक्ष तथा यमुना देवी उपाध्यक्ष चुने गये। जबकी उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय हेठयाहर में चुनाव विवादित होने के कारण स्थगित किया गया।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...