तैलिक साहु समाज की बैठक 29 को

तैलिक साहु समाज की बैठक 29 को

चतरा/टंडवा :-अखिल भारतीय तैलिक साहु समाज के युवा मोर्चा प्रखंड कमिटी के पुनर्गठन को लेकर आगामी 29 दिसंबर को टंडवा प्रखंड में बैठक रखी गई है। उक्त बैठक प्रखंड क्षेत्र के तेलियाडीह गांव में आहूत की गई है। उक्त आशय की जानकारी प्रखंड अध्यक्ष उतम प्रसाद साहु व सचिव चन्द्रदेव साहू ने संयुक्त रूप सेे देते हुए बताया कि बैठक में पूरे प्रखंड क्षेत्र से समाज के गणमान्य, समाज सेवी युवा नौजवान साथियों से शामिल होने की अपील की जा रही है।

ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का सत्संग व भंडारे में उमड़ी भीड़

ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का सत्संग व भंडारे  में उमड़ी भीड़

चतरा:- प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार स्थित मनीष कुमार श्रीवास्तव के आवास पर श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी महराज का सत्संग व भंडारे का आयषेजन किया गया। साथ हीं रात्रि में भक्ति जागरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए और भंडारे के बाद जागरण का आनंद उठाया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः कालीन विनती के साथ हुआ। शाम में विशेष कार्यक्रम मातृ सम्मेलन का आयोजन शुशीला देवी के नेतृत्व में किया। सांध्यकालीन विनती व  ग्रंथादि के पाठ के साथ सत्संग शुरू हुआ जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में ऋत्विक शिव नंदन सिंह चतरा, सोना यादव सह ऋत्विक चतरा सहित कई लोग उपस्थित थे। तदोपरांत विशाल भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमे 500 से अधिक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया तथा कई लोगों ने दीक्षा भी प्राप्त की। रात्रि में नवोदित स्थानीय कलाकारों ने भक्ति जागरण में रात भर भक्ति संगीत से लोगों को झुमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में सियाराम पासवान, मनीष कुमार श्रीवास्तव, नरेश भारती, रोहित प्रजापति, रवि प्रजापति, नवीन पासवान, जयराम प्रसाद, सोनु पासवान, योगेंद्र कुमार योगी, मुकेश पाठक, विनय राय सहित स्वस्ति म्युजिकल ग्रुप के कलाकारों ने रात भर लोगो को झुमाया।

युवा समाजसेवी राजेश साव का रांची रिम्स में निधन


युवा समाजसेवी राजेश साव का रांची रिम्स में निधन


टंडवा :टंडवा प्रखंड क्षेत्र के सेरेंदाग निवासी युवा समाजेसवी राजेश साव का निधन मंगलवार सुबह रांची रिम्स में हो गयी ।उनके निधन की सूचना पारस गुप्ता ने दूरभाष पर इस संवाददाता को दी ।उल्लेखनीय रहे कि राजेश साव रांची रिम्स में कोमा की हालत में इलाजरत थे । उन्हें मस्तिष्क में अंदुरनी चोट कहि लगी थी ।जिससे उनका ब्रेन हेमरेज होना बताया जा रहा है वही रांची रिम्स में चिकित्सकों की लाख कोशिश एवं लोगो की दुआओ के बावजूद राजेश साव अततः दुनिया को छोड़ गए ।उनके निधन की खबर से पुरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई ।

अज्ञात अपराधियों ने बंदूक के बल पर ट्रक ले भागे

अज्ञात अपराधियों ने बंदूक के बल पर ट्रक ले भागे

टंडवा:-स्थानीय थाना क्षेत्र के सिमरिया पथ पर स्थित उड़सू के समीप हथियार से लैस अज्ञात अपराधियों ने कोयला लदे ट्रक को अगवा कर भागने में सफल रहे। इस संदर्भ में ट्रक चालक बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला अंतर्गत सीरिया निवासी अमरदेव सिंह ने स्थानीय थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा है कि रविवार को आम्रपाली कोल परियोजना से कोयला लोड कर मुख्य पथ पर उड़सू के समीप खाना पका रहा था। इसी बीच हथियार से लैस पांच अपराध कर्मियों ने बंदूक का भय दिखाकर ट्रक को सिमरिया की ओर ले भागे । इसकी पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी मदन मोहन ¨सह ने मामला दर्ज कर संदिग्ध स्थानों पर छापामारी कर रहे हैं। यह घटना रविवार देर रात की है। समाचार लिखे जाने तक ट्रक की सुराग नहीं मिली है। जबकि स्थानीय थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से चार दो पहिया वाहन के चोरी होने की सूचना है। पुलिस जांच में जुटी है।

जेवीएम की बैठक संपन्न

जेवीएम की बैठक संपन्न

चतरा/कान्हाचट्टी:- प्रखंड मुख्यालय स्थित सायल बगीचा परिसर में सोमवार को संगठन विस्तार को ले जेवीएम की एक बैठक हुई। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष तिलेश्वर पासवान थे। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राजेश ¨सह व संचालन सुशील ¨सह ने किया। बैठक में मुख्य रुप से प्रखंड कमेटी का विस्तार किया गया। जिसके तहत किसान मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष बलारजीत यादव, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष इकबाल अंसारी, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष पन्ना उरांव के अलावा प्रखंड के सभी पंचायतों के पंचायत अध्यक्ष प्रतिनियुक्त किए गए। इसके बाद छात्र चुनाव को ले विचार विमर्श किया गया। निर्णय लिया गया है कि छात्र संघ चुनाव में झाविमो सभी कालेज में अपना उम्मीदवार खड़ा करेगा। जिला अध्यक्ष ने पंचायत स्तर व बूथ स्तर पर संगठन विस्तार पर बल दिया और इस की जवाबदेही प्रखंड अध्यक्ष राजेश ¨सह को सौंपी। बैठक में विक्की ¨सह, जितेंद्र ¨सह, विनोद पांडे, वीरेंद्र यादव, छठु ¨सह भोक्ता, मोहम्मद इकबाल, अजय यादव, प्रदीप यादव आदि का नाम शामिल है।

सात जन्मों तक साथ निभाने वाले पति ही निकला हत्यारा

सात जन्मों तक साथ निभाने वाले पति ही निकला हत्यारा

चतरा : शहर के हेरू नदी के समीप झाड़ियों से रविवार को बरामद अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त हो गई। इतना ही नहीं सदर पुलिस ने हत्यारा को भी धर दबोचा। महिला की हत्यारा कोई और नही बल्कि सात जन्मों तक साथ निभाने वाले उसका पति ही निकला। गिरफ्तार पति इंद्रदेव यादव ने हत्या के आरोप स्वीकार कर लिया है। हत्या कारण प्रेम-प्रसंग बताया जा रहा है। इंद्रदेव ने पुलिस के समक्ष बताया है कि महिला का अपने बहनोई के साथ प्रेम-प्रसंग था। कई बार उसने इससे बाज आने की चेतावनी दी थी। लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही थी। विवश होकर उसने हत्या की रणनीति बनाई और नगवां मोहल्ला स्थित अपने घर के एक कमरा में उसकी हत्या की थी। हत्या ब्लेड से गला रेत कर की थी। साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को हेरू जंगल में फेंक दिया था। थाना प्रभारी रामअवध ¨सह ने बताया कि शव बरामद होने के बाद अज्ञात महिला की पहचान कराई गई। शव की शिनाख्त हो जाने के बाद संदेह के आधार पर उसके पति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी पति ने हत्या की बात स्वीकार कर ली।

भद्रकाली मंदिर में श्रद्धालुओं की उमडी भीड

भद्रकाली मंदिर में श्रद्धालुओं की उमडी भीड

इटखोरी(चतरा) :- माता भद्रकाली मंदिर इटखोरी में बडे दिन के अवसर पर दुर दराज से पिकनिक मनाने आए श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। पूजा करने के बाद उन्होंने भ्रदकाली मंदिर के विभिन्न पिकनिक स्पाॅटों पर जाकर लुत्फ उठाया। रविवार दिनभर माता का दरबार में लोगों का जमावडा लगा रहा।

भाजपाईयों ने मनाया भरत रत्न बाजपेयी का 93वां जन्मदिन

भाजपाईयों ने मनाया भरत रत्न बाजपेयी का 93वां जन्मदिन

चतरा/इटखोरी/गिद्धौर/टंडवा:- 25 दिसंबर को जिला मुख्यालय के अलावे इटखोरी, गिद्धौर, टंडवा व लावालौंग आदि प्रखंडों में पूर्व प्रधानमंत्री व भरत रत्न प्राप्त अटल बिहारी वाजपेई का 93वां जन्म दिन भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा समारोहपूर्वक पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया। पूर्व पीएम के 93वें जन्म दिन के अवसर पर कई गरीब असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। वहीं कार्यकर्ताओं द्वारा श्री बाजपेयी के जन्म दिन के अवसर पर केक काटकर एक दूसरे को बधाई दी। साथ हीं मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने श्री बाजपेयी के शिघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की। वहीं गिद्धौर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह सिमरिया विधानसभा के नेता उज्जवल दास ने कहा कि आज अपने दो रत्न अटल बिहारी वाजपेई और मदन मोहन मालवीय जी का जन्मदिन है। मौके पर जिलापाध्यक्ष विंदेश्वरी यादव, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेंद्र दांगी, महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निर्मला देवी, आईटी सेल जिला संयोजक कपील कुमार, अध्यक्ष लखन दांगी, महामंत्री मनोज कुमार कुशवाह, बसंत सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया

फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया

चतरा:- सिमरिया प्रखंड के खपिया-पगार में फाइनल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सिमरिया जिला परिसद सदस्य सह भाजपा जिला मंत्री अनामिका देवी ने फुटबॉल को किक मारकर उद्घाटन किया। फाइनल मैच साहा स्पोर्टिंग क्लब खापिया और मझलिटाड़ के बिच खेला गया। जिसमें समयनुसार किसी टीम ने गोल नही कर पायी। अंततः पेनल्टी शूटआउट में मंझलिताड़ 1-0 से जीत दर्ज की। वहि बालिका वर्ग के रोमांचक फाइनल मुकाबले में रांची की टीम ने हजारीबाग की टीम को 1-0 से हरा कर जीत का सहरा अपने नाम किया। इस अवसर पर विजेता टीम को जिप सदस्य ने 2 खसी व मेडल तथा उपविजेता को 1 खसी व मेडल देकर सम्मानित किया। उक्त मौके पर विधायक प्रतिनिधि लखन साव, अनुज सिंह, रेंजर उमेश प्रसाद, किशोर साव, नारायण साव, पुराण यादव, भजपा नेता परमेश्वर यादव, सुरेन्द्र साव, पंकज साव, मोहन साव, मोहन साव, राजीव कुमार, एवम् कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश साव, ईश्वरी यादव, रेणु साव, ईश्वरी साव के अलावे खेल प्रेमी मौजूद थे।

फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया

फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया

चतरा:- सिमरिया प्रखंड के खपिया-पगार में फाइनल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सिमरिया जिला परिसद सदस्य सह भाजपा जिला मंत्री अनामिका देवी ने फुटबॉल को किक मारकर उद्घाटन किया। फाइनल मैच साहा स्पोर्टिंग क्लब खापिया और मझलिटाड़ के बिच खेला गया। जिसमें समयनुसार किसी टीम ने गोल नही कर पायी। अंततः पेनल्टी शूटआउट में मंझलिताड़ 1-0 से जीत दर्ज की। वहि बालिका वर्ग के रोमांचक फाइनल मुकाबले में रांची की टीम ने हजारीबाग की टीम को 1-0 से हरा कर जीत का सहरा अपने नाम किया। इस अवसर पर विजेता टीम को जिप सदस्य ने 2 खसी व मेडल तथा उपविजेता को 1 खसी व मेडल देकर सम्मानित किया। उक्त मौके पर विधायक प्रतिनिधि लखन साव, अनुज सिंह, रेंजर उमेश प्रसाद, किशोर साव, नारायण साव, पुराण यादव, भजपा नेता परमेश्वर यादव, सुरेन्द्र साव, पंकज साव, मोहन साव, मोहन साव, राजीव कुमार, एवम् कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश साव, ईश्वरी यादव, रेणु साव, ईश्वरी साव के अलावे खेल प्रेमी मौजूद थे।

फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया

फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया

चतरा:- सिमरिया प्रखंड के खपिया-पगार में फाइनल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सिमरिया जिला परिसद सदस्य सह भाजपा जिला मंत्री अनामिका देवी ने फुटबॉल को किक मारकर उद्घाटन किया। फाइनल मैच साहा स्पोर्टिंग क्लब खापिया और मझलिटाड़ के बिच खेला गया। जिसमें समयनुसार किसी टीम ने गोल नही कर पायी। अंततः पेनल्टी शूटआउट में मंझलिताड़ 1-0 से जीत दर्ज की। वहि बालिका वर्ग के रोमांचक फाइनल मुकाबले में रांची की टीम ने हजारीबाग की टीम को 1-0 से हरा कर जीत का सहरा अपने नाम किया। इस अवसर पर विजेता टीम को जिप सदस्य ने 2 खसी व मेडल तथा उपविजेता को 1 खसी व मेडल देकर सम्मानित किया। उक्त मौके पर विधायक प्रतिनिधि लखन साव, अनुज सिंह, रेंजर उमेश प्रसाद, किशोर साव, नारायण साव, पुराण यादव, भजपा नेता परमेश्वर यादव, सुरेन्द्र साव, पंकज साव, मोहन साव, मोहन साव, राजीव कुमार, एवम् कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश साव, ईश्वरी यादव, रेणु साव, ईश्वरी साव के अलावे खेल प्रेमी मौजूद थे।

फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया

फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया

चतरा:- सिमरिया प्रखंड के खपिया-पगार में फाइनल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सिमरिया जिला परिसद सदस्य सह भाजपा जिला मंत्री अनामिका देवी ने फुटबॉल को किक मारकर उद्घाटन किया। फाइनल मैच साहा स्पोर्टिंग क्लब खापिया और मझलिटाड़ के बिच खेला गया। जिसमें समयनुसार किसी टीम ने गोल नही कर पायी। अंततः पेनल्टी शूटआउट में मंझलिताड़ 1-0 से जीत दर्ज की। वहि बालिका वर्ग के रोमांचक फाइनल मुकाबले में रांची की टीम ने हजारीबाग की टीम को 1-0 से हरा कर जीत का सहरा अपने नाम किया। इस अवसर पर विजेता टीम को जिप सदस्य ने 2 खसी व मेडल तथा उपविजेता को 1 खसी व मेडल देकर सम्मानित किया। उक्त मौके पर विधायक प्रतिनिधि लखन साव, अनुज सिंह, रेंजर उमेश प्रसाद, किशोर साव, नारायण साव, पुराण यादव, भजपा नेता परमेश्वर यादव, सुरेन्द्र साव, पंकज साव, मोहन साव, मोहन साव, राजीव कुमार, एवम् कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश साव, ईश्वरी यादव, रेणु साव, ईश्वरी साव के अलावे खेल प्रेमी मौजूद थे।

जैनियों के दो मुनिमहाराज पहुंचे भदलपुर, इटखोरी मंगल प्रवेश पर जैन मुनि का हुआ भव्य स्वागत

जैनियों के दो मुनिमहाराज पहुंचे भदलपुर, इटखोरी मंगल प्रवेश पर जैन मुनि का हुआ भव्य स्वागत

चतरा/इटखोरी :-
जैन मुनि शीतल सागर जी महाराज एव प्रसंग मुनि महाराज का सोमवार को इटखोरी में मंगल प्रवेश हुआ। इस मौके पर जैन धर्मालंबियों ने जैन मुनि का गाजे बाजे के  साथ भव्य स्वागत हुआ। जैन धर्म के दसवे तीर्थंकर भगवान शीतलनाथ स्वामी की जन्म भूमि पर आकर जैन मुनि ने शिष्य नवाया। जैन मुनि रविवार को हण्टरगंज के कोलेश्वरी पर्वत से इटखोरी के लिये प्रस्थान किये थे। रविवार रात्रि विश्राम भेड़ी फार्म के समीप एक विद्यालय में किया। सोमवार की सुबह जैन मुनि तीर्थांकर के जन्म भूमि के दर्शन करने इटखोरी की ओर चल पड़े। चतरा से महाराज जी के साथ जितेंद्र जैन, अनिल जैन जोनी जैन अमन जैन ने साथ मिल पैदल चलकर इटखोरी  पहुचे।  जैन मुनि के स्वागत के लिये जैन समुदाय के लोग प्रखंड की सीमा से लेकर भद्रकाली मंदिर परिषर में अवस्थित भदलपुर तक उपस्थित थे। इस मौके पर गया, हजारीबाग, कोडरमा व चतरा सहित अन्य जिला के जैन समुदाय के लोग शामिल हुए।

दांगी समाज का प्रखंड स्तरीय वनभोज सह सम्मेलन का आयोजन

दांगी समाज का प्रखंड स्तरीय वनभोज सह सम्मेलन का आयोजन


चतरा :-सोमवार को सदर प्रखंड के डहुरी डैम के समीप झारखंड कुशवाहा महासभा के तत्वाधान में सम्मेलन सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रघू दांगी व संचालन मनोज दांगी द्वारा किया गया। सम्मेलन में कुशवाहा दांगी महासभा के जिलाध्यक्ष सह मुख्य अतिथि अर्जुन कुमार, संरक्षक सह जिप सदस्य गि

द्धौर रामलखन दांगी, केदार प्रसाद दांगी, जिला महासचिव राजू लाल वर्मा, जिला सचिव बसंत कुमार दांगी, जिला सचिव सुरेन्द्र दांगी उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रखंड में दांगी समाज कैसे मजबुत हो, दांगी जाति का प्रमाण पत्र कैसे बनेगा सहीत विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई। जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने की स्थिती में प्रखंड मुख्यालय में धरना प्रर्दशण करने की बात कही गई। वहीं फरवरी-मार्च में होना वाले जिला सम्मेलन की तैयारी को लेकर पंचायत एवं गांवों में बैठक करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में प्रखंड सचिव सुरेन्द्र कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष नगीना दांगी, विकास दांगी, राजू कुमार वर्मा, अमित दांगी, सह सचिव ब्रजकिशोर मेहता, अरविंद दांगी, उमेश दांगी, कोषाध्यक्ष अनिल दांगी, मीडिया प्रभारी संजय दांगी (चंगेर) का सर्वसम्मती से चुनाव किया गया। जिला सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, मंत्री स्वामी मौर्या, बिहार के तत्कालिक मंत्री कृष्णान्नद वर्मा, मंजू वर्मा, राजद विधायक आलोक कुमार मेहता, विधायक रविन्द्र सिंह, जदयू विधायक सह झारखंड प्रभारी रामसेवक सिंह कुशवाहा, झारखंड भाजपा विधायक जयप्रकाश वर्मा, बसपा विधायक शिवपुजन मेहता के उपस्थित होने की बात कही गई।

डिजिटल इंडिया को साकार कर सम्मानित हुई तारा

डिजिटल इंडिया को साकार कर सम्मानित हुई तारा

प्रतापपुर(चतरा) :-प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रज्ञा केन्द्र संचालक तारा गुप्ता को उनके उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए सरकार ने सम्मानित किया है। बिते दिनों रांची के प्रोजेक्ट भवन में आयोजित सम्मान समारोह में तारा देवी को आईटी सचिव डाॅ. दिनेश कुमार त्यागी के द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। तारा को प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होने प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षरता अभियान एवं कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से सैंकडो लोगों को डिजिटल साक्षर बनाया है। तारा देवी ने बताया कि इस कार्य को करके जहां मैं खुश हूं, वहीं यह सम्मान पाकर बहुत गौरवान्वित महसुस कर रही हूं। उन्होने आगे कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढाओ को सफल बनाने का हर संभव प्रयास करती रहुंगी। प्रत्येक बेटी के अविभावकों से आग्रह करूंगी कि वे बेटी को पढाएं तथा डिजिटल साक्षर बनाएं। तार देवी ने सफलता का श्रेय अपने पति के अलावा ई डिस्ट्रीक्ट मैनेजर प्रताप सिंह, उमेश सोनी तथा अमीत सिन्हा को दी हैं। उन्होंने यह भी बताया कि ई-कॉमर्स के तहत इस क्षेत्र मे बहुत से कार्य हैं। गांव में जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है।

बीईईओ ने दिया अधूरे असैनिक कार्य के अनुश्रवण का निर्देश

बीईईओ ने दिया अधूरे असैनिक कार्य के अनुश्रवण का निर्देश

मयूरहंड(चतरा):- प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने कनीय अभियंता को मयूरहंड प्रखं डमें अधूरे असैनिक कार्य की जांच करने का आदेश दिया है। उन्होंने इस संबंध में पत्र प्रेषित कर विद्यालय भवन, किचेन शेड, शौचालय निर्माण में धीमी गति से कार्य होना कनीय अभियंता का लापरवाही साबित होने का मामला बताया। बताया गया है कि प्रखंड क्षेत्र में विद्यालय के कई भवन गुणवत्ता युक्त निर्माण नहीं हुआ है। कई भवन कमजोर बने हैं, निरीक्षण के दौरान नव निर्मित कई भवन में दरार दिखाई दिया। कहीं-कहीं नए निर्मित भवन जल्द ही जर्जर होने से कई बच्चे घायल हो गए। भवन कनीय अभियंता व ग्राम शिक्षा समिति के मिलीभगत से किसी तरह भवन खड़ा कर मापी पुस्तिका में राशि सामंजन कर दिया गया। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री जन संवाद से प्राप्त हुई है। मुख्यमंत्री जनसंवाद के माध्यम से रिपोर्ट व कार्रवाई की मांग की जा रही है। तीन दिनों के अंदर कनीय अभियंता को अपना रिपोर्ट प्रखंड संसाधन केंद्र में जमा करने का आदेश प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अरविंद प्रसाद ने दिया है।

मयूरहंड के नदियों से अवैध रुप से बालु उठाव कर भेजा जा रहा है बिहार, प्रशासन बना मुकदर्शक

मयूरहंड के नदियों से अवैध रुप से बालु उठाव कर भेजा जा रहा है बिहार, प्रशासन बना मुकदर्शक


मयूरहंड(चतरा) :- स्थानिय प्रशासन के उदासिनता के कारण इन दिनों मयूरहंड प्रखंड के नदियों से अवैघ तरीके से बालू का उत्खन्नकर बिहार भेजा जा रहा है। प्रखंड के पेटादेरी नदी के कई घाटों से प्रत्येक दिन लगभग एक ट्रेक्टर बालु माफियाओ द्वारा अवैध रुप से उत्खनन कर बिहार के कई जिलों में भेजा जा रहा है। दिन में चैपारण प्रखंड के पांडेयबारा के नजदिक डंप किया जाता है और रात में बारह चक्का गाडियों से बालु प्रसाशन की मिली भगत से भेजा जा रहा है। स्थानिय लोगों द्वारा इसका विरोध भी किया गया, लेकिन बालु माफिया लोग इतने पहुंच वाले है की ग्रामीणों की एक नही सुनी जाति है। सूत्रों की माने तो कई बार ग्रामीण लिखित शिकायत अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी मयूरहंड को दिया, लेकिन कोई कर्रवाई नही की जा रही है। जबकि रात-दिन बालु माफियाओं द्वारा नदी से बालु निर्भिक होकर ढुलाई करते हैं। ज्ञात हो कि दो माह पूर्व नदी से बालु उठाव को लेकर बर्चस्व को लेकर मयूरहंड के पेटादेरी और पदमा थाना के धोबिया टांड के लोगो के बीच हिंसक झड़प् भी हो चुकी है। इतना ही नही बिना अनुबंध के ही माफियाओं द्वारा फर्जी खनन विभाग का चलान भी चार सौ रुपए का दिया जा रहा है। जिसका सिधा असर गरीबों को मकान बनाने और प्रधानमंत्री योजना के लाभुको को चुकानी पड़ रही है।

संदेहास्पद स्थिति में विवाहीता की मौत, मृतका के भाई ने लगाया हत्या का आरोप, पति गिरफ्तार

संदेहास्पद स्थिति में विवाहीता की मौत, मृतका के भाई ने लगाया हत्या का आरोप, पति गिरफ्तार


चतरा/गिद्धौर:-सोमवार को गिद्धौर थाना क्षेत्र के दुआरी गांव से पुलिस ने संदेहास्पद स्थिति में कुलदीप यादव के पत्नी चांदनी देवी शव बरामद किया। कुलदीप के अनुसार मृतका बिते देर शाम कुआं में पानी भरने गई थी, इसी दौरान वह डूब गई जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं सोमवार को सूचना मिते हीं डीएसपी पीतांबर सिंह खेरवार, इंस्पेक्टर बंधन भगत दलबल के साथ पहुंचे और आसपास के लोगों से पुछताछ कर मामले की जांच पड़ताल की। इस दौरान पुलिस ने कुलदीप यादव को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया आपसी विवाद को ले कुछ दिन पहले चांदनी अपने मायके गई थी और वह ससुराल नही आना चाहती थी। परन्तु ग्रामीणों व बुद्धिजीवियों के समझाने पर वह ससुराल आई थी। विवाद को लेकर दो बार पंचायत भी किया गया था। मृतका की एक सात माह की लड़की भी है। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया। न्याखाप निवासी तुलसी यादव ने अपनी बहन चांदनी की हत्या को लेकर थाना में आवेदन दिया है। जिसमें कहा गया है कि कुलदीप, महेंद्र यादव, सोनी देवी तथा सरिता देवी अपने पूरे परिवार के द्वारा मेरी बहन की हत्या कर कुएं में डाल दिया था।

बैगा बिरहोरों को मिला कंबल

बैगा बिरहोरों को मिला कंबल
बैगा समुदाय का फाइल फ़ोटो

प्रतापपुर(चतरा) :- सोमवार को प्रतापपुर प्रखंड के जोगियारा पंचायत अंर्तगत कुंडी गांव में शिविर लगाकर पंचायत के बैगा, बिरहोर, परहिया जनजाति समुदाय के बीच 200 कंबल का वितरण किया गया। कंबल पंचायत की मुखिया गीता देवी के द्वारा किया गया। कंबल वितरण के मौके पर मुखिया ने उपस्थित लोगों सेे कहा कि आप लोगो को ठंढ से राहत के लिए सरकार द्वारा जो कंबल उपलब्ध कराया गया है या आगे भी कराया जाएगा वो सभी आप सबो तक पहुंचाने का काम करूंगी। मौके पर रासो खां, बसंत पासवान, उप मुखिया नरून निशा के अलाबे कई लोग मौजूद थे।

डीआरडीओ की परीक्षा पास का सिमरिया के बेटे ने क्षेत्र का नाम किया रौशन

डीआरडीओ की परीक्षा पास का सिमरिया के बेटे ने क्षेत्र का नाम किया रौशन


सिमरिया(चतरा) :- सिमरिया प्रखंड क्षेत्र के बगरा निवासी लुतन साव के बेटे दीप शेखर कुमार ने डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) की परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। परीक्षा पास करने के बाद उसे सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट का जॉब मिला है। बगरा पंचायत के मुखिया सरोज गंझू ने समारोह आयोजि कर युवक को सम्मानित किय। इस अवसर पर मुखिया ने कहा कि युवक ने सीमित संसाधन में सफलता अर्जित कर क्षेत्र के युवाओं का मार्ग दर्शक बनने का काम किया है। युव ने मैट्रिक की परीक्षा बगरा उच्च विद्यालय से पास करने के बाद चतरा कॉलेज चतरा से बीएससी की पढ़ाई पुरी करने के बाद एमएससी की पढाई करते हुए कानपुर से  आआईटी की परीक्षा उत्तीर्ण की। मौके पर युवक के पिता लुतन साव, माता रुकमणी देवी, भाई नंद किशोर साहू, प्रमोद सिंह के अलावे पंचयत के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...