बीडीओ ने की मनरेगा द्वारा संचालीत योजनाओं की समीक्षा

बीडीओ ने की मनरेगा द्वारा संचालीत योजनाओं की समीक्षा

मयूरहंड(चतरा):- शुक्रवार को मयूरहंड प्रखंड कार्यालय सभागार मंे बीडीओ संतोष कुमार की अध्यक्षता में मनरेगा के तहत संचालीत योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में मनरेगा द्वारा संचालित योजनाओ के साथ प्रधानमंत्री अवास योजना की समीक्षा करते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर संबंधित कर्मियों को कई दिशा निर्देश दिए गए। बताया गया कि प्रखंड को पीएम आवास का 251 लक्षय मिला था, लेकिन लक्ष्य से ज्यदा दो सौ 76 अवासों का रजिष्ट्रेशन किया गया। प्रखंड में लगभग एक कमरे का कच्चा अवास खत्म होने के कगार पर है, अब दो कमरे के कच्चे मकान का निर्माण के लिए जिला से चिन्हित कर भेजने का टारगेट दिया गया है। श्री कुमार द्वारा जैई से अवासों का मॉडल के अनुरुप लेआउट अपने उपस्थिति में ही करने को कहा। जिससे मॉडल के अनुरुप अवास तैयार हो सके, साथ ही शौचालय निर्माण की भी समिक्षा किया गया। बैठक में बीपीओ राकेश कुमार सभी पंचायत सचिव, जई, रोजगार सेवक, प्रखंड लिपिक आदि उपस्थित थे।

बीडीओ ने किया पीएम आवास का निरीक्षण

बीडीओ ने किया पीएम आवास का निरभ्खण
सिमरिया(चतरा) :- सिमरिया प्रखंड के पिरी पंचायत पंचायत में बनाए जा रहे पीएम आवासों का निरीक्षण बीडीओ जमाले रजा ने शुक्रवार को किया।  इस दौरान उन्होंने पंचायत में निर्माणाधीन आवास योजना स्थल पर पहुंचकर लाभुकों से निर्धारित समय में आवास का निर्माण करने का निर्देश दिया। साथ हीं कार्या में आने वाले बाधाओं को दूर करने को लेकर दिशा निर्देश संबंधित पंचायत सेवक व रोजगार सेवक को दिए। इस दौरान पंचायत सचिवालय में पंचायत सेवक, रोजगार सेवक तथा मुखिया के साथ बीडीओ ने बैठक कर कई आवश्यक निर्देश दिए।

पत्रकार के घर से चोरों ने उड़ाया सोलर प्लेट

पत्रकार के घर से चोरों ने उड़ाया सोलर प्लेट

चतरा/सिमरिया :- स्थानिय पत्रकार सुशांत पाठक के सिमरिया थाने से सटे पाठक बागी स्थित आवास से गुरुवार की रात चोरों ने 20 हजार के दो सोलर प्लेट की चोरी कर ली। चोरी गए सोलर प्लेट का मूल्य बीस हजार बताया गया है। इसके पूर्व भी पत्रकार श्री पाठक के आवास से एक जनरेटर की चोरी हो चुकी है। जिसका उदभेदन अबतक नही हुआ और सोलर प्लेट की चोरी कर चोरों ने पुलिस को चुनौती दे डाली। ताजुब की बात यह है कि पत्रकार का आवास सिमरिया थाना से सटा है। आवास में आए दिन हो रही चोरी की घटना से पत्रकार और वहां रहने वाले किराएदार परेशान हैं। इसके अलावे सिमरिया के कुट्टी से चोरों ने कोल वाहनों से बैटरी और दो मोटर साइकिल की चोरी पूर्व में कर चुके है। किंतु आज तक उपरोक्त मामलों का उद्भेदन नहीं हो सका है।

डीआईजी ने किया सिमरिया थाना का औचक निरीक्षण

डीआईजी ने किया सिमरिया थाना का औचक निरीक्षण

चतरा/सिमरिया:-उतरी  छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग के उप महानिरीक्षक भीमसेन टूटी ने शुक्रवार को सिमरिया थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में एसपी अखिलेश बी वरियार मुख्य रूप से मौजूद थे। डीआईजी को थाना परिसर में जिला बल द्वारा गॉड ऑनर दिया गया। डीआईजी निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के विधि व्यवस्था से रूबरू हुए तथा थाना परिसर के रख रखाव का अवलोकन किया। साथ हीं थाने में दर्ज कांडों से संबंधित फाइलों का अवलोकन करते हुए थाना प्रभारी केके चैधरी को लंबित कांडो को अविलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया। वहीं उग्रवाद संबंधी मामले को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर कहा कि उग्रवाद को जड़ से मिटाने को लेकर पुलिस द्वारा सभी जिलों में सघन अभियान चलाया जा रहा है। जल्द हीं उग्रवाद पर काबू पा लिया जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि सरकार की सरेंडर नीति पर उग्रवादियों का सरेंडर करना जारी है। साथ हीं कहा कि थाना कर्मियों द्वारा लापरवाही बरतने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीआईजी के आगमन पर इंस्पेक्टर टी बागे, एसआई उम्मा सिंह, संतोष कुमार, वकील सिंह, राय कुमार, कमलेश बैठा, हरिशंकर सिंह, सुरेंद्र कुमार, विनोद तिवारी, नारायण खड़िया के अलावे अन्य पुलिस जवान सुरक्षा में तैनात थे।

पांच माह से बंद मगध कोल परियोजना पुनः चालू

पांच माह से बंद मगध कोल परियोजना पुनः चालू

चतरा/टंडवा :-पांच माह बाद एशिया की सबसे बड़ी मगध कोल परियोजना का मासिलौंग माइंस का कांटा घर शुक्रवार से पुनः चालू किया गया। साथ हीं कुंडी माइंस से भी कोयले की डिस्पैच व बिक्री शुरू की गई है। परियोजना चालू होने से भूरैयतों व ग्रामीणों में एक बार फिर खुशी लौट आई है। मालूम हो कि पांच माह पूर्व से ही मासिलौंग माइंस में भूमि के अभाव में कोयले का उत्पादन बंद था तथा कांटा घर में ताला लटका हुआ था। जिससे सैकड़ो लोग बेरोजगार हो गए थे एवं कई वाहन मालिको को बैंक ऋण चुकाना मुश्किल हो रहा था। इस बीच सीसीएल प्रबंधन ने मासिलौंग साइट चालू कराने को लेकर गंभीर नही दिख रही थी। जिसके बाद मासिलौंग संचालन कमेटी द्वारा सड़क को अवरुद्ध कर, सीसीएल प्रबंधन से कांटा घर चालू करने की मांग किया था। जो शुक्रवार से कुंडी साइट से कोयले का उठाव कर मासिलौंग कांटा घर में वाहनो का वजन कराया जाने लगा। वहीं दूसरी ओर एक पखवाड़े से बंद कुंडी माइंस से भी कोयले का उत्खनन व बिक्री का कार्य चालू किया गया है।
भाजपाईयों ने मुख्यमंत्री को कराया समस्यायों से अवगत

गिद्धौर(चतरा):-भाजपा  कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मुख्यमंत्री से भेंट कर गिद्धौर प्रखंड की समस्याओं से अवगत कराया। कार्यकर्ताओं ने गिद्धौर को सिमरिया अनुमंडल से हटाकर चतरा में जोड़े जाने की मांग दोहरायी। इससे होने वाली समस्या से भी सभी ने सीएम को अवगत कराया। सीएम से भेंट करने वालों में कपिल कुमार, राजेश कुमार व विनोद कुमार ने का नाम शामिल है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि गिद्धौर कृषि प्रधान प्रखंड है, ऐसे में यहां के किसानों के हित में प्रखंड में कोल्ड स्टोरेज बनाने की मांग भी सीएम से की है। कार्यकर्ताओं आगे कहा कि मांगे पर सीएम द्वारा सकारात्मक आश्वाशन दिया है।

आदेशपाल के निधन पर शोक

आदेशपाल के निधन पर शोक

चतरा/इटखोरी :-भद्रकाली
इंटर महाविद्यालय इटखोरी के आदेश पाल कौलेश्वर यादव का निधन मंगलवार की रात हो गई। आदेशपाल के निधन से आहत इंटर महाविद्यालय परिवार ने बुधवार को कालेज परिसर में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें कालेज कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा के शांति के लिए इशवर से प्राथना की।

सेवानिवृत्त प्राचार्य को दी गई भावपूर्ण विदाई

सेवानिवृत्त प्राचार्य को दी गई भावपूर्ण विदाई

चतरा/सिमरिया:-बुधवार को सिमरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित इंटर महाविद्यालय में समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त प्राचार्य राम प्रसाद साहु को भापूर्ण विदाई दी गई। विदाई समारोह की अध्यक्षता मदन कुमार साहा व संचालन व्याख्याता आनंद कुमार सिंह ने किया। समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने उनके कार्यकाल को याद किया तथा उनके शेष जीवन काल की मंगल कामना की। समारोह के उपरांत सेवानिवृत्त प्राचार्य ने कन्हैया मिस्त्री को प्रभार सौंपा और विदाई ली। मौके पर सेवा साव, जयप्रकाश सिंह, जगदीश शर्मा, संतोष कुमार, कन्हैया मिस्त्री सहित अन्य मौजूद थे।

भाकपा का ब्रांच सम्मेलन संपन, रोहन बने सचिव

भाकपा का ब्रांच सम्मेलन संपन, रोहन बने सचिव


चतरा/सिमरिया :- बुधवार को सिमरिया प्रखंड के डाडी गांव में भाकपा का ब्रांच सम्मेलन जवाहर विश्वकर्मा के अध्यक्षता में संपंन हुआ। सम्मेलन में डाडी के नये ब्रांच का गठन किया गया। इसमें सचिव रोहन महतो, उपसचिव तापेश्वर महतो व कोषाध्यक्ष प्रयाग महतो को बनाया गया। सम्मेलन में पार्टी का विस्तार व मजबूती पर बल दिया गया। मौके पर अंचल मंत्री गयानाथ पांडेय ने कहा कि पार्टी हमेशा जन मुद्दों को लेकर आंदोलन करते आयी है। साथ ही गरीब गुरबों की हक की लड़ाई करने के लिए आगे रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओ को युवा लोगों को पार्टी में जोड़ने का आवाह्न किया। मौके पर दशरथ ठाकुर, भुनेश्वर महतो समेत कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

गुरु गोष्ठी में शिक्षको को दिए गए कई निर्देश

गुरु गोष्ठी में शिक्षको को दिए गए कई निर्देश

गिद्धौर(चतरा) :-गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय में बुधवार को मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका संचालन शिक्षक उदय कुमार सिन्हा ने किया। उपस्थित शिक्षको ने विद्यालय में चलने वाले मध्याह्न भोजन सहित विद्यालय संबंधी विभिन्न मासिक रिपोर्ट जमा किया। शिक्षको को वर्ष 2018 में पाठ टीका के अनुसार विद्यालय में बच्चों को पढ़ाये जाने की बात कही गई। वहीं मध्यान भोजन में वैसे विद्यालय जो एसएमएस नहीं कर रहे, उन्हें व्यवस्था करने का सख्त निर्देश दिया गया। शिक्षको को बताया गया कि एसएमएस होने से विद्यालय में संचालित मध्यान भोजन के संबंध में इसकी सीधी जानकारी विभाग के साथ-साथ सरकार को होती है। जिससे विद्यालय को आवश्यकता अनुसार चावल व राशी मुहैया कराई जाती है। स्वच्छ भारत के तहत वैसे शिक्षिक जो अब तक अपना निजी शौचालय का फोटोग्राफ जमा नहीं किये है। उन्हें शीघ्र ही फोटोग्राफ सत्यापित कर बीआरसी में जमा करने का निर्देश दिया गया। अन्यथा वैसे शिक्षको के मानदेय पर रोक लगाने की बात कही गई। बैठक में सीआरपी प्रेमचंद गुप्ता, शंभू कुमार पांडेय, राज कुमार राजू, शिक्षक निर्मल राणा, अजीत कुमार सिंह, रवि प्रियदर्शी, रामचंद्र राम, बिरेन्द्र यादव, उपेन्द्र दांगी, जागेश्वर दांगी, मनोज कुमार सिन्हा, शिक्षिका मीरा सिन्हा, ममता कुमारी सहित काफी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

राशि लेकर आवास नही बनाने वालों के विरुद्ध होगी कारवाई

राशि लेकर आवास नही बनाने वालों के विरुद्ध होगी कारवाई

गिद्धौर(चतरा) :-गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के पंचायत पहरा में वर्ष 2016-17 में बनाये जा रहे प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य में जो लाभुक द्वितीय किस्त व तृतीय किस्त लेकर आवास पूर्ण नही किए हैं, वैसे लभुकों को राशि वापस करने को लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया है। राशि जमा नही करने पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने संबंधित पंचायत के पंचायत सेवक को दिया है।

दस दिवसीय बलबल प्शु मेले की हुई निलामी

दस दिवसीय बलबल प्शु मेले की हुई निलामी

गिद्धौर(चतरा):-बुधवार को गिद्धौर प्रखंड कार्यालय स्थित प्रमुख कार्यालय में मकर संक्रांति के मौके पर लगनेवाले दस दिवसीय बलबल पशु मेले की निलामी हुई। निलामी के अवसर पर प्रमुख प्यारी देवी व बीडीओ सह प्रभारी सीओ एजाज हुसैन अंसारी मुख्य रूप से उपस्थित थे। पशु मेला के डाक को लेकर प्रखंड के आस-पास के क्षेत्रों से काफी संख्या में लोग प्रमुख कार्यालय पहुंचे थे। सभी को बताया गया कि मेले का सरकारी डाक 58 हजार 650 रूपये निर्धारित किया गया है। जिसमे पांच लोग बलबल मंदिर के पुजारी बासुदेव पांडेय, अर्जुन यादव, सिकंदर रवानी, कलयुग गोप तथा द्वारिका राम ने मेला डाक लेने को लेकर बोली लगाई। मंदिर के पुजारी बासुदेव पांडेय ने सर्वाधिक 58 हजार 691 रूपये की बोली लगाकर मेले का डाक अपने नाम करा लिया। मौके पर पंचायत समिति सदस्य महादेव दांगी, रामा भुईयां, मीना देवी, समाज सेवी बालेश्वर यादव, शशि कुमार गुप्ता, उपेंद्र पांडेय, काली गोप, सुकर गोप, प्रमोद यादव, जगदीश यादव, शम्भू कुमार, प्रभु यादव, जवाहर लाल अग्रवाल, प्रमोद यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

समय से बिजली नहीं मिलने से छात्रों को तैयारी में हो रही परेशानी

समय से बिजली नहीं मिलने से छात्रों को तैयारी में  हो रही परेशानी

चतरा;-सिमरिया प्रखंड क्षेत्र में ससमय बिजली आपूर्ति नहीं होने से इंटर व मैट्रिक के तैयारी कर रहे छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि इन दिनों बिजली विभाग द्वारा शाम 8 बजे और सुबह 8 बजे एक एक घंटा हीं बिजली दिया जा रहा है। वहीं रात 11 बजे से लेकर सुबह 3 बजे तक बिजली की आपूर्ति की जा रही। ऐसे में छात्रों को पढ़ाई के समय बिजली नही मिल पा रही है। मालुम हो कि परीक्षा मार्च माह में हीं होना है। वहीं परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों का कहना है कि बिजली विभाग द्वारा इस तरह आपूर्ति से हम सबों को पढ़ाई करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसका मुख्या कारण बच्चों के परिजनों को मात्र दो से ढ़ाई लीटर हीं किरोसिन तेल मुहैया की जाती है। जिससे परिजन घर का काम चलाये आ अपने बच्चों के पढ़ाई पर खर्च करें। संपन परिवार के पास ऊर्जा के वैकल्पिक साधन हैं। लेकिन गरीब परिवार के बच्चे मात्र बिजली के सहारे हीं अध्यनरत हैं। ऐसे में इनका भविष्य भगवान भरोसे है। छात्र सत्यम कुमार, चंदनकुमार का कहना है कि बिजली विभाग हम गरीब विद्यार्थियों के साथ खिलवाड़ ना करे।

प्रतिबंधित मांस फेंके जाने को लेकर अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर

प्रतिबंधित मांस फेंके जाने को लेकर अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर

चतरा:-बुधवार के सुबह सदर थाना क्षेत्र के बधार -फरेंदा गांव के समीप एनएच पर प्रतिबंधित मांस फेंका मिला। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा सदर थाने को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर प्रतिबंधित मांस को सड़क से हटवाया। समय रहते पुलिस ने पहल करते हुए मामले को सुलझाते हुए अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर जंच प्रारंभ कर दी है।

हिमांशु बने चतरा जेजेए के सोशल मीडिया प्रभारी

हिमांशु बने चतरा जेजेए के सोशल मीडिया प्रभारी

मयूरहंड(चतरा) :- मयूरहंड प्रखंड के पत्रकार हिमांशु सिंह को झारखंड जेर्नलिस्ट एसोशियन के जिला चतरा ईकाई का सोशल मिडिया प्रभारी बनाया गया है। श्री सिंह को उक्त जिम्मेवारी मिलने पर संगठन के लोगों एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के अलावे स्थानिय जनप्रतिनिधियों बधाई दी है। वहीं मिले दायीत्व को निष्ठापूर्वक निभाने की बात हिमांशु ने कही। बधाई देने वालों में जेजेए के जिला संयुक्त सचिव मालिक बाबू, पत्रकार अकाश कुमार सिंह, रनंजय कुमार सिंह, मुन्ना कुमार, यशवंत पांडेय, भाजपा नेता सुजित भारती, उज्जवल दास, भाजपा जिला महामंत्री मनोज कुमार सिंह, सासंद प्रतिनिधि गरजु सिंह, आजसु नेता मंजित कुमार सिंह आदि का नाम शामिल है।

बीजेपी प्रखंड कार्य समिति की बैठक संपन, संगठन मजबुती पर दिया गया बल

बीजेपी प्रखंड कार्य समिति की बैठक संपन, संगठन मजबुती पर दिया गया बल

गिद्धौर(चतरा) :-गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित ठाकुरबाड़ी परिसर में गुरुवार को भाजपा प्रखंड कार्य समिति की बैठक संपन हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष लखन दांगी व संचालन महामंत्री मनोज कुमार कुशवाहा ने किया। बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साव, चतरा विधायक जय प्रकाश सिंह भोक्ता व जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को बूथ समिति व पंचायत कमिटी की समीक्षा करते हुए संगठन के मजबुती पर बल दिया गया। समीक्षा के दौरान मुख्य अतिथि धर्मपाल सिंह ने कमिटी के विस्तार कर शीघ्र ही प्रदेश कमिटी को भेजे जाने की बात कही। इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं ने संगठन की मजबूती पर विचार भी दिये। इस अवसर पर पलामू प्रमंडल प्रभारी सह प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साव ने कहा कि गिद्धौर को सिमरिया अनुमंडल से हटाए जाने की मांग पर मुख्यमंत्री से आश्वासन मिला है। बैठक में राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सुजीत भारती, भाजपा नेता उज्ज्वल दास, सिमरिया विधान सभा सांसद प्रतिनिधि विंदेश्वरी यादव, 20 सूत्री अध्यक्ष चिंतामण दांगी, उपाध्यक्ष सुशील सिंह, प्रमुख प्यारी देवी, ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र दांगी, आइटिसेल के जिला संयोजक कपिल कुमार, मुखिया कविता देवी, राजेश कुमार दांगी, पूर्व मुखिया महेंद्र राम, निर्मला देवी, बसंत सिंह, यशवंत दांगी, सुरेश राणा, राजू साव, प्रेमचन्द यादव, लखन रज्जक सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री पहुंचे भद्रकाली मंदिर, की पूजा अर्चना

भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री पहुंचे भद्रकाली मंदिर, की पूजा अर्चना

चतरा/इटखोरी :- राज्य के प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल  जिले के इटखोरी स्थित भद्रकाली मंदिर गुरुवार को भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल व प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू पूजा-अर्चना करने पहुंचे। दोनो नेताओं ने मुख्य मंदिर में पूजा के उपरांत पार्टी के अन्य नेताओं के साथ परिसर स्थित पंचमुखी हनुमान, सहस्त्र शिवलिंगम, कोठेश्वर नाथ समेत अन्य मंदिरों में जाकर माथा टेका। प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि सरकार गरीबों का उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री एवम मुख्यमंत्री  का प्रयास है कि देश में कोई भी गरीब न रहे सबकी स्थिति अच्छी हो। इस अवसर पर पार्टी के स्थानिय नेता सुजीत भारती, उज्वल दास, जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा, सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र राम, बीस सूत्री अध्यक्ष डॉ. मृत्युंजय सिंह, प्रखंड अध्यक्ष बसंत नारायण सिंह, रामकुमार सिंह, रणधीर सिंह, युवा अध्यक्ष निरंजन सिंह, गोपाल सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

नपा अध्यक्ष हुई अनुसूचित जाति महिला के लिए सुरक्षीत, अधिसूचना के साथ टुटे कई के सपने

नपा अध्यक्ष हुई अनुसूचित जाति महिला के लिए सुरक्षीत, अधिसूचना के साथ टुटे कई के सपने

चतरा :-राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पिरसद के चुनाव हेतु अध्यक्ष पद के आरक्षण व कोटी को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई। आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अब चतरा नगर पालिका के अध्यख का पद अनुसूचित जाति के महिला के लिए आरक्षीत कर दी गई है। ऐसे में पूर्व से नपा अध्यक्ष बनने का सपना सजोये लोगों के मनसुबे पर पानी फिर गया है। अब वैसे लोग नए रननीति के साथ अपने उम्मीदवार देने के लिए भी तैयारी प्रारंभ कर दी है। सूत्रों की माने तो पार्टी स्तर पर चुनाव होने से विशेषकर बीजेपी में प्रत्याशी हेतु दावेदारी को लेकर जोड़ तोड़ भी की जा रही है। अपने-आपने स्तर से वैसे लोग पार्टी से टीकट लेने के लिए जुगत बनाने में लगे हुए हैं। अब देखना है कि टीकट लेने में कौन बाजी मारता है।

नगर निकाय का चुनाव दलगत कराने के निर्णय का स्वागत : राजमो

नगर निकाय का चुनाव दलगत कराने के निर्णय का स्वागत : राजमो

 चतरा:- आगामी नगर निकाय का चुनाव दलगत कराने का सरकार के फ़ैसले का राष्ट्रीय जनक्रांति मोर्चा स्वागत करता है । राजमो के केन्द्रीय अध्यक्ष मिस्टर आलम अशरफी ने सरकार  के फ़ैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि नगर निकाय का चुनाव दलगत होने से राजनीतिक दलों का सांगठनिक ढाँचा मज़बूत होगा । श्री आलम ने यह भी कहा कि पंचायत चुनाव भी दलगत आधार पर ही कराना चाहिए । राजमो अध्यक्ष ने कहा कि देश के सभी राज्यों (बिहार  , झारखण्ड  को छोड़कर) पंचायत चुनाव और नगर निकाय का चुनाव दलगत आधार पर ही कराया जाता है । उन्होंने कहा कि जिस तरह राष्ट्रपति  , उपराष्ट्रपति  ,  लोकसभा , राज्यसभा , विधानसभा और विधान परिषद के  चुनाव में पंजीकृत राजनीतिक दलों और निर्दलीयों को भी चुनाव में भाग लेने का अधिकार दिया जाता है , उसी तरह झारखण्ड में इस वर्ष होने जा रहे नगर निकाय चुनाव में भी पंजीकृत राजनीतिक दलों और निर्दलीयों को भी भाग लेने का अवसर देना चाहिए ।

*प्रतापपुर थाना परिसर में चला सफाई अभियान।*

*प्रतापपुर थाना परिसर में चला सफाई अभियान।*

प्रतापपुर (चतरा) :-पुलिस अधीक्षक अखिलेश वी वारियर के निर्देश पर गुरुवार को प्रतापपुर पुलिस ने
थाना परिसर में थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक के नेतृत्व में थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी तथा स्थानीय चौकीदारों ने मिलकर सफाई अभियान चलाकर सफाई की।
थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने कहा कि- स्वच्छ वातावरण में ही स्वस्थ शरीर रहता है इसलिए  पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश से पुलिस पदाधिकारीयो, पुलिसकर्मियों ओर चोकीदारो के साथ मिलकर अब प्रत्येक रविवार के सुबह को सफाई अभियान चलाया जाएगा।
इस सफाई अभियान में पुलिस अवर निरीक्षक अनेश्वर सिंह, श्यामराज साहू, सिपाही नवीन सिंह, चोकीदार रघु पासवान, श्यामसुंदर पासवान, पोखन यादव, लक्षमन पासवान सुरेंद्र पासवान आदि शामिल थे।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...