सर्वे अमीन घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन ब्यूरो ने पत्थलगडा में बिछाया जाल

सर्वे अमीन घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन ब्यूरो ने पत्थलगडा में बिछाया जाल

चतरा/पत्थलगडा :- मंगलवार को पत्थलगडा प्रखंड में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने एक सर्वे अमीन को घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। राजेंद्र दांगी की गिरफ्तारी पत्थलगडा चैक के समीप उसके आवास से कई गई है। वह चतरा सदर अंचल क्षेत्र में सर्वे काम में लगा था। गिरफ्तार अमीन का नाम राजेंद्र दांगी पिता प्रवीण दांगी, ग्राम तपसा, थाना सिमरिया जिला चतरा का निवासी है। उसे एंटी करप्शन ब्यूरो हजारीबाग की टीम ने चतरा सदर अंचल क्षेख् के कसियाडीह गांव के युवक से घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा। गिरफ्तारी मंगलवार की संध्या पांच बजे की गई है। राजेंद्र दांगी सर्वे अमीन है। वह कसियाडीह, चतरा में सर्वे का काम कर रहा था।

अधिकतर प्रखण्ड मुख्यालय में नही हुआ अलाव की व्यवस्था

अधिकतर प्रखण्ड मुख्यालय में नही हुआ अलाव की व्यवस्था

चतरा/गिधौर:-जिले  में पड़ रही कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सोमवार को चतरा का पारा न्यूनतम 4 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम 18 डिग्री सेल्सियस मापी गई। इस ठंड से सबसे ज्यादा परेशान है राहगीरों और यात्रियों को हो रही है। जबकि शाम के 5:00 बजे ही लोग अपने-अपने घरों में दुबकने पर मजबूर हैं। सुबह 9:00 बजे तक कोई भी व्यक्ति बाहर निकलने का साहस नहीं कर पाता। इक्के-दुक्के लोग बाहर निकलते हैं तो गर्म कपड़े से ढके होते हैं। इसके बावजूद भी ठंड का असर हो रहा है। पड़ रही कड़ाके ठंड में कुछ जगह को छोड़ दिया जाये तो अधिकांश प्रखण्ड मुख्यालय में  न तो जिला प्रशासन और न ही अंचल प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था किया गया है। जिससे आम आवाम में प्रशासन के प्रति खासे नाराजगी देखी जा रही है।
कई बार ग्रामीणों द्वारा अलाव की व्यवस्था करने की मांग की गई। परंतु इस पर किसी अधिकारी ने थोड़ा भी ध्यान नहीं दिया। वहीं दूसरी तरफ ठंड के कारण कई लोग बीमार के शिकार हो रहे हैं।

अभाविप ने छात्रसंघ चुनाव को लेकर चलाया जनसंपर्क अभियान

अभाविप ने छात्रसंघ चुनाव को लेकर चलाया जनसंपर्क अभियान

इटखोरी(चतरा) :-भद्रकाली महाविद्यालय इटखोरी में हो रहे छात्र संघ चुनाव को लेकर परिषद के नगर मंत्री सागर कुमार सिंह के नेतृत्व में रविवार को क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाकर अपने प्रत्याशियों को जिताने की अपील की गई। अभियान में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अंकित कुमार सिंह, सचिव आयुष कुमार दांगी, उपाध्यक्ष दिलनसी मुस्कान व सचिव पद के उम्मीदवार मधु कुमारी के पक्ष में सभी ने वोट मांगा। अभियान के क्रम में महाविद्यालय के चुनाव प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने कहा की पिछले वर्ष की भांति इस बार भी सभी पदों पर विद्यार्थी परिषद की जीत होगी। विद्यार्थी परिषद हमेशा छात्रों के हित में काम करती है और कॉलेज कैंपस में सक्रिय रहते हैं। इस अवसर पर विशेष आमंत्रित सदस्य शिशुपाल कुमार सिंह, खालिद अनवर, नगर सहमंत्री नवलेश कुमार , गौतम कुमार।

चुनाव को लेकर अभाविप की हुई बैठक

चुनाव को लेकर अभाविप की हुई बैठक

गिद्धौर(चतरा) :-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक रविवार को गिद्धौर प्रखंड कार्यालय में हुई। जिसकी अध्यक्षता व संचालन नगर मंत्री राजेश कुमार ने किया। बैठक में अभाविप के प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए गिद्धौर प्रखंड के परिषद के कार्यकर्ताओं से अपील किया गया की चुनाव में जीत पक्की करने के लिए लग जाएं और क्षेत्र के छात्रों को परिषद के कार्यों से अवगत कराएं। बैठक में चतरा महाविद्यालय के प्रत्याशी सह जिला संयोजक सतीश कुमार पांडेय, गिद्धौर पंचायत मुखिया राजेश कुमार, आईटी सेल के जिला संयोजक कपिल कुमार, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष लखन दांगी, महामंत्री मनोज कुमार कुशवाहा, उपमुखिया सुरेश प्रसाद राणा, भोला कुमार कमलेश कुमार, विनोद दांगी, मुसाफिर दांगी, आशीष कुमार, आशीष रंजन सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

शिविर लगा कर 350 लोगो के बीच किया गया मच्छरदानी का वितरण किया

शिविर लगा कर 350 लोगो के बीच किया गया मच्छरदानी का वितरण किया

गिद्धौर(चतरा):-रविवार को गिद्धौर प्रखंड के दुआरी गिरलाहाबर आंगनवाड़ी केंद्र में शिविर लगा कर गांव के 350 लोगों के बीच मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण किया गया। वितरण शिविर में पंचायत समिति सदस्य खुशबू देवी मुख्य रूप से उपस्थित थी। वितरण के दौरान समिति सदस्य ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि रसायनयुक्त मच्छरदानी से मलेरिया की रोकथाम होगी। इसके इस्तेमाल से कई बिमारियों से बचा जा सकता है। मौके पर आंगनबाड़ी सेविका संजू कुमारी, एएनएम, सहिया सहित वार्ड सदस्य व काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।0

संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

चतरा :- शहर के हनुमान मंदिर कठौतिया स्तिथ चैर मोहल्ला चतरा में पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के शनिपरब पर संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन जिला सूचना जनसंर्पक विभाग के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जमुना चैधरी, विमल कुमार, कृष्ण देव प्रजापति एवं अर्जुन प्रजापति शिक्षाविद के द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसमें भजन, नाटक, नृत्य लोक नृत्य, संगीत आदि की प्रस्तुती मुख्यतः ग्राम डहूरी के कलाकार उपेंद्र यादव, जतराहीबाग के राकेश कुमार सिन्हा, स्थानीय अंसार नगर के नसरुद्दीन अंसारी, ग्राम डहूरी के वीरेंदर कुमार राय आदि के द्वारा कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम में जिला जनसंपर्क कार्यालय के अन्य कर्मी उपस्थित थे।

विधाय ने किया दौरा, कई योजनाओं का किया उद्घाटन

विधाय ने किया दौरा, कई योजनाओं का किया उद्घाटन

चतरा/टंडवा :- सिमरिया विधायक सह मार्केटिंग बोर्ड के चैयरमेन गणेश गंझू टंडवा प्रखंड के कई गांवों का दौश्रा रविवार को किया। इस दौरान विधायक ने उपकापानी में गरीब व असहायों के बीच कंबल का वितरण किया। साथ हीं सराड़ू से गाड़ीलौंग तक मिट्टी मोरम पथ निर्माण का उद्घाटन किया। इसके अलावे उपकापानी में गेट का उद्घाटन व सराढ़ू में विवाह मंडप का शिलान्यास विधायक द्वारा किया गया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि तारकेश्वर गुप्ता, धनेश्वर गंझू समेत विधायक के समर्थकों के साथ ग्रामीण उपस्थित थे।

ग्रामीणो ने स्वच्छता अभियान चलाया

ग्रामीणो ने स्वच्छता अभियान चलाया

चतरा:- टंडवा प्रखंड क्षेत्र के सेरंगदाग में ग्रामीणो ने स्वच्छता अभियान चलाया। गांव के बुजुर्गों, नवयुवकों, महिलाओं और दुकानदार संघ के सदस्यों ने रविवार को मुख्य सड़क, गली मोहल्लों में झाड़ू लगाकर साफ व स्वच्छ किया। इस दौरान ग्रामीण महिलाओं को जागरूक भी किया गया। इस अभियान को लेकर गांव के लोगों में काफी उत्साह देखा गया। अभियान को सफल बनाने में प्रयाग साव, सुरेश साव, फूलचंद साव, दिनेश कुमार, त्रिवेणी साहू, बसंत, मनोज समेत दर्जनों लोग ने अहम भूमिका निभाई।

आर्थिक आरक्षण समिति टंडवा प्रखंड का हुआ गठन

आर्थिक आरक्षण समिति टंडवा प्रखंड का हुआ गठन

चतरा/टंडवा :-रविवार को टंडवा प्रखंड मुख्यालय स्थित चुंदरु धाम सूर्य मंदिर में आर्थिक आरक्षण आंदोलन समिति की बैठक रविंद्र दास की अध्यक्षता में की गई। संचालन रियाजुल अंसारी ने किया। जबकी बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में जिला संगठन मंत्री कामेश्वर कुमार गुप्ता मौजूद थे। बैठक में सर्वसम्मति से रविंद्र दास को ट।डवा का प्रखंड अध्यक्ष एवं नकुल दास को संगठन मंत्री, अक्षय दास को उपाध्यक्ष, रिजवान अंसारी को उपसचिव व महासचिव उपेंद्र पांडेय को बनाया गया। वहीं कोषाध्यक्ष का पद खाली रखा गया। मौके पर जिला संगठन मंत्री ने कहा जातिगत भेदभाव के कारण सही लोगों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल पाया। मौके पर मो. शाकिर अंसारी, भूपेंद्र यादव, अक्षय दास, प्रेम साहू आदि लोग उपस्थित थे।

12 जनवरी को मनाया जाएगा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती

स्वामी विवेकानन्द जयंती सह युव सप्ताह मनाने की तैयारी को ले बैठक

चतरा/टंडवा :-
स्थानीय चुन्दरू घाम में हर वर्षो की भांति इस वर्ष भी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द जयंती सह युवा सप्ताह धूम-धाम से मनाने को लेकर रविवार को स्वामी विवेकानंद चेतना जागृति सेवा संस्थान की एक बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता जगरनाथ भोक्ता व संचालन छेदी पांडेय ने किया। सेवा संस्थान के सचिव प्रो. बिगुल प्रसाद ने कहा कि सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। जयंती समारोह में सहभागिता हेतु विभिन्न विधालयों, महाविधालयों के शिक्षक, छात्रों को आमंत्रित किया गया है। इस दौरान भाषण, गीत, चित्रांकन, क्विज एव रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उक्त प्रतियोगिता में चयनित छात्र- छात्राओ को पुरस्कृत भी किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक राघवेंद्र कुमार सिंह व विशिष्ठ वक्ता सिद्धेश्वर सिंह शिक्षाविद होंगे। बैठक में प्रेम विकास उर्फ मंटू सिंह, राजेश ठाकुर, वंसिधर यादव, दुखन यादव, योगेन्द्र गिरी, दीपक प्रसाद गुप्ता, बिरजू यादव, अवध राज समेत कई शामिल थे।

पीडीएस दुकान की लापरवाही हुई उजागर, मृतक रामधनी भारती को तीन माह से नही मिला था राशन

भूख ब ठंड से हुई रामधनी भारती की मौत



चतरा/प्रतापपुर:-
जिले के हंटरगंज प्रखंड अंर्तगत पंचायत खुटी केवाल के ग्राम डूंमरी खुर्द निवासी रामधनी भारतीा 45 वर्ष पिता हुसैनी भारती की मौत भूख सेे हो गई है। सूत्रों की माने तो पिछले तीन महीनों से राशन कार्ड होने के बावजूद मृतक को अनाज नहीं मिला। कभी मशीन खराब तो कभी अंगूठाा के काम नहीं करने का बहाना बनाकर पीडीएस दुकानदार द्वारा रामधनी को लौटा दिया जाता रहा। साथ हीं लोगों का कहना है कि मृतक को ठंढ़ के इस मौसम में भी कंबल नही दिया गया। हलांकी स्थानिय मुखिया ने मृतक की मौत हमेशा शराब पिने के कारण हो जाने की बात कही गई है। मामला चहें जो हो पर एक बात जरुर है कि सरकारी नियमो के आड़ में पीडीएस दुकान दार के लापरवाही के कारण रामधनी की मौत हो गई। जो जांच की विषय है।

परसौनी के पूर्व मुखिया का निधन, अंतिम संस्कार में भारी संख्या में पहुंचे लोग

परसौनी के पूर्व मुखिया का निधन, अंतिम संस्कार में भारी संख्या में पहुंचे लोग

चतरा/इटखोरी :-जिले के इटखोरी प्रखंड अंर्तगत परसौनी पंचायत के मुखिया श्याम प्रसाद सिंह की पत्नी व पूर्व मुखिया सुनीता देवी का निधन रविवार के अहले सुबह हो गई। पूर्व मुखिया सुनीता देवी कुछ दिनों से बीमार चल रही थी। उनका इलाज हजारीबाग के प्राइवेट आरोग्य सेवा सदन में चल रहा था, जहां अहले सुबह देहांत हेा गया। उनका अंतिम संस्कार रविवर के दोपहर महाने नदी घाट पर किया गया। अंतिम संस्कार में पंचायत सहित आसपास के लोग भारी संख्या में शामिल हुए। पूर्व मुखिया के असमय निधन पर क्षेत्र के लोगों में गहरी शोक संवेदना प्रक्ट की है।

यादव समाज के बैठक में लिए गए कई निर्णय

यादव समाज के बैठक में लिए गए कई निर्णय

                           

चतरा :- रविवार को शहर के नगवां मुहल्ले में यादव महासभा की बैठक संपन हुई। बैठक की अध्यक्षता रामस्वरूप यादव व संचालन प्रतीक प्रकाश अंगार ने किया। बैठक में मुख्य रूप से प्रांतीय अध्यक्ष पीताम्बर दास यादव उपस्थित हुए। बैठक में कई सामाजिक स्थल पर धर्मशाला बनाने का निर्णय लिया गया। यादव महासभा के ट्रस्ट की तैयार की जानकारी दी गई। साथ हीं बताया गया कि फरवरी में यादव महासम्मेलन होगा।  इसके अलावे समाज में फैली कुरूतियों को दूर करने तथा समाज को एकजुट रहने का एलान किया गया। यादव धर्मसाला बनाने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में मनोहर यादव कुंदा, उपेंदर यादव, कुलेश्वर यादव टंडवा, रामेश्वर यादव, सुरेश यादव, धनेश्वर यादव, सीताराम यादव, ईश्वर यादव, शंकर यादव, भुनेश्वर यादव, प्रयाग यादव, प्रीतम यादव, सुरेश यादव, मुखिया कान्हाचट्टी बिष्णुदेव अंगार, सचिन यादव, चन्दन राज यादव प्रतापपुर, सरयू यादव लावालौंग, अनील यादव, मुकेश गोप, रमेश गोप, कालीचरण यादव, संतोष गोप चतरा नगर, महेन्द्र यादव, अजय यादव, बासुदेव यादव, दिनेशर यादव, मोहन यादव, आदित्त यादव नरेश यादव, संजय यादव आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर टंडवा में 18 जनवरी, सिमरिया 21, कान्हाचट्टी में 12, चतरा ग्रामीण व गिद्धौर 21, परतापुर में 12, कुंदा में 15 व लावालौंग में 16 जनवरी को बैठक तय किया गया।

उपप्रमुख लवली देवी ने किया कंबल का वितरण


उपप्रमुख लवली देवी ने किया कंबल का वितरण

प्रतापपुर (चतरा):-प्रखंड उपप्रमुख लवली देवी ने रविवार को रामपुर पंचयात के  गरीब-असहायों के बीच 85 कंबल का वितरण ठंढ़ से बचाव के लिए किया गया।
इस अवसर पर उप प्रमुख लवली देवी ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा मिले 200 कंबल में85 कंबल आज वितरण की  हूं  शेष कम्बल अन्य पंचायतो के जरुरतमंद के बीच बाट दी जाएगी ।यदि किसी पंचायत में जरुरतमंद जो बिल्कुल लाचार असहाय हो तो उनके बारे में जानकारी देने का कष्ट करें उनके घर पर जाकर कम्बल देने का काम किया जाएगा । वैसे तो बढ़ रहे ठंढ के मौसम में झारखंड सरकार  के  द्वारा उपलब्ध कराये गए कंबल मिलने से गरीब बुजुर्गो को राहत मिलेगी। मैं  सभी जरुरतमंदों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास करुँगी। उन्होंने कहा कि 18 पंचायतो वाला प्रतापपुर जैसे बड़ा प्रखंड में मुझे मात्र 200 कंबल वितरण के लिए दिए गए हैं जो अपर्याप्त हैं। सभी पंचायतों के लिए प्रखंड स्तर पर कम से कम 1500 कंबल और यदि उपलब्ध कराया  जाता है तो अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का काम करूंगी और इसका लाभ अधिक से अधिक जरुरतमंद को मिल सकेगा।

कंबल वितरण के अवसर पर वार्ड सदस्य  संजय कुमार समाज सेवी दुर्गेश कुमार नागेन्द्र् यादव ,समाज सेविका रीनाा देवी जफर डीह निवासी कारू जी सहित कई लोग मौजूद थे

जाने कान्हाचट्टी प्रखण्ड के लोग क्यों है आक्रोशित, देखे भ्र्ष्टाचार से जुड़े खास खबर

सड़क बनने के एक सप्ताह में ही निर्माण में पड़ी दरार

संवेदक व विभाग के लापरवाही हो रही है उजागर

आर इ ओ विभाग का है कार्य,ग्रामीणों के विरोध का विभाग पर नहीं पड़ रहा कोई असर




कान्हाचट्टी : निर्माण ऐसी जिसमे निर्माण के एक सप्ताह के अंदर सड़क में दरार पड़ जाए।जहाँ सरकार गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाने के लिए कई तरह के उपाय लगा रहे है। अच्छी कार्य हो इसके लिए सरकार टॉल फ्री नम्बर भी जारी कर रही है और विकास के लिए अरबो रूपये पानी की तरह खर्च किए जा रहे है।ताकि झारखण्ड का समुचित विकास हो।परन्तु जिले के कान्हाचट्टी प्रखण्ड में एक ऐसे सड़क का निर्माण हुआ है जिसमे एक तरफ निर्माण हो रहा है तो दूसरी तरफ एक सप्ताह पूर्व कार्य हुआ है उसमे दरार भी पड़ रही है।बताते चले की प्रखण्ड के रामनगर उच्च विद्यालय स्थित बुढ़ियातरी नामक स्थान आर ई ओ रोड से नेकई हेसाग स्थित चौवन फेड तक सड़क निर्माण कालीकरण का कार्य आर ई ओ विभाग के द्वार कराया जा रहा है।जिसका संवेदक संजय चौबे कन्स्ट्रक्शन हजारीबाग है।तथा प्राक्कलित राशि लगभग पांच करोड़ है।

घटिया निर्माण का खुल रहा है पोल :

 सड़क निर्माण में घटिया निर्माण का पोल तब खुली जब निर्माण के एक सप्ताह के अंदर सड़क में दरार पड़ गई।यह सड़क नेकई हेसाग के राजेन्द्र सिंह के घर के समीप पुल के समीप लगभग बिस मिटर सड़क फट गया है।हलाकि ग्रामीणों ने पहले भी कई बार विभाग से शिकायत भी किय परन्तु विभाग ने तनिक भी कान नहीं फट फटाया।जिसका परिणाम है की संवेदक अपने मनमानी ढंग से कार्य कर समाप्त करने के फिराक में है।ग्रामीणों के अनुशार सड़क निर्माण में हेसाग के बगल में सिमराडीह तालाब तरफ जाने वाले रास्ते के बगल में घटिया पत्थर लगाया गया है जिसकी शिकायत भी के जूनियर इंजीनियर से की गई परन्तु कभी भी विभाग इसका संज्ञान नहीं लिया जिसका परिणाम है की संवेदक जैसे तैसे सड़क निर्माण कर दिया।और सड़क फटने लगी है।

कार्य में नहीं लगाया गया है शिलापट्ट :

सड़क प्रारम्भ के पूर्व निर्माण स्थल पर किस विभाग का कार्य है उसकी क्या प्राक्कलित राशि है एवं उसमे कितना मैटेरियल लगाना है आदि का जिक्र शिलापट्ट में रहता है वो संवेदक कार्य स्थल पर अब तक नहीं लगाया है।वही पिच भी सड़क निर्माण में कम लगाया है।जिसके कारण एक सप्ताह पूर्व किय गये पिच उखड़ने लगा है।

ग्रामीणों ने उपायुक्त से जांच की मांग की है : नयकी हेसाग,चोरट आदि गांवों के ग्रामीण सड़क निर्माण की गुणवत्ता की जांच की मांग उपायुक्त से किय है।ग्रामीणों ने कहा है कि सड़क के किनारे बनाए गये गार्डवाल में भी घटिया पत्थर लगाया ही है पत्थर के बिच में केवल बालू भर कर गार्डवाल का दिवार तैयार किया गया है।

भद्रकाली काॅलेज के 14 प्रत्याशियों में तीन का नामांकन रद्द


भद्रकाली काॅलेज के 14 प्रत्याशियों में तीन का नामांकन रद्द

चतरा/इटखोरी :- भद्रकाली महाविद्यालय इटखोरी में स्क्रूटनी में चौ
दह नामांकन में से तीन नामांकन पत्र अवैध पाए गए। जिससे जांच कमेटी द्वारा रद्द कर दिया गया। रद्द नामांकन पत्र राजद छात्र संघ के  अध्यक्ष पद के प्रत्याशी बबलु कुमार रजक, सचिव पद के प्रवीण कुमार तथा झाविमो विकास छात्र मोर्चा के उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार अंकित कुमार सिंह का है। मालुम हो कि छात्र संघ चुनाव के लिए चैदह प्रत्याशियों ने नामांकन करवाया था, लेकिन स्क्रूटनी के दौरान तीन प्रत्याशियों के नामांकन पत्र अवैध पाया गया। बाकी बचे 11 प्रत्याशियों में अध्यक्ष पद के लिए आजसु छात्र संघ से मिताली मुस्कान राज, अभाविप  से अध्यक्ष पद के लिए अंकित कुमार सिंह, झाविमो छात्र विकास मोर्चा से अध्यक्ष पद के लिए अनुज कुमार सिंह, वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए रंजन कुमार शर्मा व दिलनसी मुस्कान, सचिव पद के लिए रंजु कुमारी, मरियम जमीला तथा आयुस कुमार दांगी का नाम शामिल है। संयुक्त सचिव पद के लिए तीन पुजा कुमारी, मधु कुमारी तथा अनु कुमार पांडेय का नामांकन स्क्रूटनी वैध पाया गया। निर्वाची पदाधिकारी के रूप में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र कुमार, चुनाव प्रर्वेक्षक के रूप में चतरा महाविद्यालय के प्रोफेसर आरपी राय, सह निर्वाची पदाधिकारी के रूप में प्रोफेसर श्याम सुदर प्रसाद उपस्थित थे।

हिरण के शिकार मामले में फंसे मुखिया पति और भाई, हत्या कर खाने का आरोप, वन्य अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज

हिरण के शिकार मामले में फंसे मुखिया पति और भाई, हत्या कर खाने का आरोप, वन्य अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज



प्रतापपुर(चतरा) :- प्रतापपुर वन क्षेत्र के भरही जंगल से हिरण का शिकार करने के मामले मे भरही पंचायत के मुखिया पति व भाई पर वन्य संरक्षित प्राणी हत्या का मामला दर्ज किया गया है। वनक्षेत्र पदाधिकारी  राजबल्लभ पासवान ने बताया कि गुरुवार की रात्रि में हमे सूचना मिली कि भरही मुखिया पति जावेद अहमद तथा उसके साला शाहिद अहमद एक घायल  हिरण को पकड़े हुये हैं। त्वरित कारवाई करते हुये वन कर्मियों को स्थल पर भेजा गया। लेकिन हिरण का कही पता नही चला। हलांकि शुक्रवार को भी दिनभर खोजने के बाद भी हिरण नही मिल सका। इस संबंध मे वन क्षेत्र पदाधिकारी ने बताया कि केवलिया गांव के कल्लू खान के खलिहान में काम कर रहे प्रत्यक्षदर्शी गांव के हीरा चैधरी का कहना है कि मैंने भरही मुखिया पति जावेद अहमद तथा उसके साले को रस्सी में बांध कर घायल हिरण को मोटर साईकिल से ले जाते हुये देखा है। वन क्षेत्र पदाधिकारी का कहना है कि हमें विश्वस्त सूत्रों लें मिली जानकारी व जांचोपरांत मामले की पुष्टि के बाद भरही मुखिया पति तथा उसके साले पर घायल हिरण को घर ले जाकर खा जाने संबंधित मामला  दर्ज किये हैं। क्योकि  घायल हिरण अबतक बरामद नही हो पाया है। वहीं इस संबंध मे थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने बताया कि हमे गुरुवार की रात्रि लगभग 8 बजे रात में वनपाल इन्द्रनाथ पांडेय ने इस बात की जानकारी दी। मैने रात को भरही मुखिया पति से मोबाइल पर बात की। उसने बताया कि हिरण को पकडे थे लेकिन उसे जंगल में छोड दिया।

बीडीओ ने की मनरेगा द्वारा संचालीत योजनाओं की समीक्षा

बीडीओ ने की मनरेगा द्वारा संचालीत योजनाओं की समीक्षा

मयूरहंड(चतरा):- शुक्रवार को मयूरहंड प्रखंड कार्यालय सभागार मंे बीडीओ संतोष कुमार की अध्यक्षता में मनरेगा के तहत संचालीत योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में मनरेगा द्वारा संचालित योजनाओ के साथ प्रधानमंत्री अवास योजना की समीक्षा करते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर संबंधित कर्मियों को कई दिशा निर्देश दिए गए। बताया गया कि प्रखंड को पीएम आवास का 251 लक्षय मिला था, लेकिन लक्ष्य से ज्यदा दो सौ 76 अवासों का रजिष्ट्रेशन किया गया। प्रखंड में लगभग एक कमरे का कच्चा अवास खत्म होने के कगार पर है, अब दो कमरे के कच्चे मकान का निर्माण के लिए जिला से चिन्हित कर भेजने का टारगेट दिया गया है। श्री कुमार द्वारा जैई से अवासों का मॉडल के अनुरुप लेआउट अपने उपस्थिति में ही करने को कहा। जिससे मॉडल के अनुरुप अवास तैयार हो सके, साथ ही शौचालय निर्माण की भी समिक्षा किया गया। बैठक में बीपीओ राकेश कुमार सभी पंचायत सचिव, जई, रोजगार सेवक, प्रखंड लिपिक आदि उपस्थित थे।

बीडीओ ने किया पीएम आवास का निरीक्षण

बीडीओ ने किया पीएम आवास का निरभ्खण
सिमरिया(चतरा) :- सिमरिया प्रखंड के पिरी पंचायत पंचायत में बनाए जा रहे पीएम आवासों का निरीक्षण बीडीओ जमाले रजा ने शुक्रवार को किया।  इस दौरान उन्होंने पंचायत में निर्माणाधीन आवास योजना स्थल पर पहुंचकर लाभुकों से निर्धारित समय में आवास का निर्माण करने का निर्देश दिया। साथ हीं कार्या में आने वाले बाधाओं को दूर करने को लेकर दिशा निर्देश संबंधित पंचायत सेवक व रोजगार सेवक को दिए। इस दौरान पंचायत सचिवालय में पंचायत सेवक, रोजगार सेवक तथा मुखिया के साथ बीडीओ ने बैठक कर कई आवश्यक निर्देश दिए।

पत्रकार के घर से चोरों ने उड़ाया सोलर प्लेट

पत्रकार के घर से चोरों ने उड़ाया सोलर प्लेट

चतरा/सिमरिया :- स्थानिय पत्रकार सुशांत पाठक के सिमरिया थाने से सटे पाठक बागी स्थित आवास से गुरुवार की रात चोरों ने 20 हजार के दो सोलर प्लेट की चोरी कर ली। चोरी गए सोलर प्लेट का मूल्य बीस हजार बताया गया है। इसके पूर्व भी पत्रकार श्री पाठक के आवास से एक जनरेटर की चोरी हो चुकी है। जिसका उदभेदन अबतक नही हुआ और सोलर प्लेट की चोरी कर चोरों ने पुलिस को चुनौती दे डाली। ताजुब की बात यह है कि पत्रकार का आवास सिमरिया थाना से सटा है। आवास में आए दिन हो रही चोरी की घटना से पत्रकार और वहां रहने वाले किराएदार परेशान हैं। इसके अलावे सिमरिया के कुट्टी से चोरों ने कोल वाहनों से बैटरी और दो मोटर साइकिल की चोरी पूर्व में कर चुके है। किंतु आज तक उपरोक्त मामलों का उद्भेदन नहीं हो सका है।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...