एनटीपीसी भूरैयतों को देगी बिजली
चतरा/टंडवा :-
एनटीपीसी से प्रभावित गांवों के रैयतों को परियोजना कराएगी बिजली की व्यवस्था। उक्त जानकारी शनिवार को एनटीपीसी साइट कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कार्यकारी निर्देशक आरके सिंह ने दी। उन्होंने आगे बताया कि रयतों की सुविधा के लिये एनटीपीसी प्रबंधन बिजली सबस्टेशन निर्माण के लिये एक एकड़ भूमि झरखंड बिजली बोर्ड को दे रही है। इसकी तैयारी की जा चुकी है तथा सोमवार को बिजली बोर्ड के चेयरमैन की मौजूदगी में भूमि का हस्तांतरित भी कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पावर सबस्टेशन बनने से विस्थापित प्रभावित ग्रामीणों को नियमित बिजली मिल सकेगी।
चतरा/टंडवा :-
एनटीपीसी से प्रभावित गांवों के रैयतों को परियोजना कराएगी बिजली की व्यवस्था। उक्त जानकारी शनिवार को एनटीपीसी साइट कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कार्यकारी निर्देशक आरके सिंह ने दी। उन्होंने आगे बताया कि रयतों की सुविधा के लिये एनटीपीसी प्रबंधन बिजली सबस्टेशन निर्माण के लिये एक एकड़ भूमि झरखंड बिजली बोर्ड को दे रही है। इसकी तैयारी की जा चुकी है तथा सोमवार को बिजली बोर्ड के चेयरमैन की मौजूदगी में भूमि का हस्तांतरित भी कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पावर सबस्टेशन बनने से विस्थापित प्रभावित ग्रामीणों को नियमित बिजली मिल सकेगी।