एनटीपीसी के निदेशक ने की प्रेस वार्ता, कहा पावर प्लांट मार्च 2019 में होगा प्रारंभ
चतरा/टंडवा :-एनटीपीसी के टंडवा प्रखंड मुख्यालय स्थित साइट कार्यालय के विशेश्रेया भवन में प्रेस वार्ता का आयोजन प्रबंधन के द्वारा की गई। प्रेस वार्ता में परियोजना के कार्यकारी निदेशक आरके सिंह व जनसंपर्क पदाधिकारी गुलशन टोप्पो ने प्लांट के कार्यों से संबंधित विस्तारपूर्वक जानकारी दी। ईडी श्री सिंह ने पत्रकारों को बताया की प्लांट से मार्च 2019 में बिजली उत्पादन होने की संभावना है, इसकी तैयारी को लेकर दर्जनों एजेंसियां निर्माण कार्य में लगी हैं। उन्होंने कहा कि पॉवर प्लांट का चाइनीज तकनीक से निर्माण होगा, जिससे बिजली उत्पादन में पानी की आवश्यकता बहुत कम पड़ेगी एवं गर्मी का प्रभाव भी कम होगा। उन्होंने कहा कि उक्त प्लांट से उत्पादित बिजली को गया व चंदवा पावर ग्रीड में भेजा जाएगा, परंतु ट्रांसमिशन लाइन खीचने में सीसीएल के भूमि पड़ रही है जिसमे सीसीएल प्रबंधन भूमि देने से इंकार कर रही है। जिससे समस्या उत्पन्न हो रही है। ईडी ने कहा कि ग्रीन झारखंड बनाने को लेकर तीन हजार पौधे प्रतिवर्ष लगाने की योजना है। अब तक सात हजार पांच सौ पौधे लगाए जा चुका है एवं भूरैयतों को टाउनशिप में पांच दुकाने आबंटित की जएगी, जिसमे जेनरल स्टोर, फल-सब्जी, मेडिकल, नाई व लॉन्ड्री आदि शामिल है। मौके पर महाप्रबंधक विजय सिंह, तकनीकी महाप्रबंधक प्रभात कुमार, टीके पात्र व सुरेश मेहता आदि उपस्थित थे।
चतरा/टंडवा :-एनटीपीसी के टंडवा प्रखंड मुख्यालय स्थित साइट कार्यालय के विशेश्रेया भवन में प्रेस वार्ता का आयोजन प्रबंधन के द्वारा की गई। प्रेस वार्ता में परियोजना के कार्यकारी निदेशक आरके सिंह व जनसंपर्क पदाधिकारी गुलशन टोप्पो ने प्लांट के कार्यों से संबंधित विस्तारपूर्वक जानकारी दी। ईडी श्री सिंह ने पत्रकारों को बताया की प्लांट से मार्च 2019 में बिजली उत्पादन होने की संभावना है, इसकी तैयारी को लेकर दर्जनों एजेंसियां निर्माण कार्य में लगी हैं। उन्होंने कहा कि पॉवर प्लांट का चाइनीज तकनीक से निर्माण होगा, जिससे बिजली उत्पादन में पानी की आवश्यकता बहुत कम पड़ेगी एवं गर्मी का प्रभाव भी कम होगा। उन्होंने कहा कि उक्त प्लांट से उत्पादित बिजली को गया व चंदवा पावर ग्रीड में भेजा जाएगा, परंतु ट्रांसमिशन लाइन खीचने में सीसीएल के भूमि पड़ रही है जिसमे सीसीएल प्रबंधन भूमि देने से इंकार कर रही है। जिससे समस्या उत्पन्न हो रही है। ईडी ने कहा कि ग्रीन झारखंड बनाने को लेकर तीन हजार पौधे प्रतिवर्ष लगाने की योजना है। अब तक सात हजार पांच सौ पौधे लगाए जा चुका है एवं भूरैयतों को टाउनशिप में पांच दुकाने आबंटित की जएगी, जिसमे जेनरल स्टोर, फल-सब्जी, मेडिकल, नाई व लॉन्ड्री आदि शामिल है। मौके पर महाप्रबंधक विजय सिंह, तकनीकी महाप्रबंधक प्रभात कुमार, टीके पात्र व सुरेश मेहता आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें