15 दिनों से स्टेट बैंक में नहीं खुल रहा है खाता , सैकड़ों की संख्या में खाता खोलने को लेकर बैंक का लगा रहे हैं चक्कर

15 दिनों से स्टेट बैंक में नहीं खुल रहा है खाता

सैकड़ों की संख्या में खाता खोलने को लेकर बैंक का लगा रहे हैं चक्कर
कान्हाचट्टी : -जिले के भारतीय स्टेट बैंक के  किसी भी ब्रांच  में पिछले पन्द्रह दिनों से खाता खुलवाने वाले सैकड़ों लोग  स्टेट बैंकों का चक्कर लगा रहे हैं परन्तु स्टेट बैंको में खाता नहीं खोला जा रहा है।खाता नहीं खुलने के कारण कई सरकारी व निजी कार्य में बाधाएं भी आ रही है।सैकड़ों महिलाएं जो महिला ग्रुप चलाती हैं या शौचालय निर्माण को लेकर जिन महिला ग्रुपो का चयन हुआ है उन्हें बैंक के खाते के माध्यम से पैसे की निकासी कर शौचालय का निर्माण करवाना है परन्तु बैंक के लापरवाही कहे या बैंक के कमी जिसके कारण प्रत्येक दिन सात बजे रात्रि तक बैंक में रहने के बावजूद खाता नहीं खुल रही है।वहीं निजी कार्य या 14वीं वित्त की राशि का खर्च भी समिति के माध्यम से करना है जिसमे समिति के सचिव व अध्यक्ष को बैंक के नाम से उन्हें चेक निलता है और सचिव व अध्यक्ष के संयुक्त हस्ताक्षर से ही निकासी होनी है।परन्तु बैंक में खाता नहीं खुलने के कारण कार्य भी सम्पादित नहीं हो पा रही है।

बैंक के सिस्टम में फेर बदल ही है खाता नहीं खुलने का कारण : कान्हाचट्टी भारतीय स्टेट बैंक के प्रभारी शाखा प्रबन्ध एन के दुबे ने बताया की बैंक में खाता खुलने का सिस्टम ही चेंज हो गया है जिसमे अब ग्राहकों को खाता खुलवाने के लिए फ़ार्म भरने की झंझट नहीं रहेगी ।बगैर फ़ार्म भरे ही खाता खुलेगा।उन्होंने बताया की यह सत्य है की पिछले पन्द्रह दिनों से खाता नहीं खुल रहा है।बैंक के कम्प्यूटर का सिस्टम ही फ़ार्म से खाता खुलवाने का कार्य बन्द कर दिया है।लेकिन जल्द यानी दो चार दिनों में खाता खुलवाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...