उपायुक्त के अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक, वित्ती वर्ष के समाप्ति को लेकर दिए गए कई दिशा निर्देश
चतरा (एम न्यूज़ 13,बुधवार):- विकास भवन स्थित सभागार में उपायुक्त संदीप सिंह के अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक संपन हुई। उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित सभी कार्यालय प्रधान/निकासी एव व्ययन पदाधिकारियों को विŸाीय वर्ष समाप्ति को ध्यान में रखते हुए प्राप्त आवंटनों के निकासी अधीसिमा के आलोक में शीघ्र करने को लेकर कई दिशा निर्देश दिए। साथ ही वैसे खाता में संधारित राषि जो अव्यवहृत है भविष्य में योजना में कोई काम नहीं होना है वैसे खाता में पड़े राशि को संबंधित शीर्ष में शीघ्र जमा कराने का प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया। वृद्धावस्था पेंशन के आवेदनों का निबंधन करने एवं एक सप्ताह के अन्दर स्वीकृति हेतु अग्रेŸार कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। वहीं शौचालय निर्माण हेतु वरीय पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। पंचायतीराज से प्राप्त 14वीं विŸा मद से स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों में शौचालय निर्माण एवं हैण्डवाश यूनिट का अधिष्ठापन कराने का निर्देश बीडीओ को दिया गया। टंडवा प्रखंड के जलापूर्ति योजना से भूमि हस्तानान्तरण से संबंधित कार्रवाई के लिए एसी को निर्देश दिया गया। धान अधिप्राप्ति हेतु सभी बीडीओ को समीक्षा करने एवं पैक्स में जमा धान को उठाव कर जमा कराने का निर्देश दिया गया। जबकी पीएम आवास की स्वीकृति एवं सत्यापित खाता के लाभुकों का शत प्रतिशत प्रथम किस्त की राशि विमुक्त करने एवं सभी लंबित भुगतान दो दिनों के अन्दर विमुक्त करने का निर्देश दिया गया। बैठक में डीडीसी, अपर समाहर्Ÿाा, निदेशक, एसडीओ चतरा व सिमरिया के अलावे सभी विभागें के पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ, कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थे।
चतरा (एम न्यूज़ 13,बुधवार):- विकास भवन स्थित सभागार में उपायुक्त संदीप सिंह के अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक संपन हुई। उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित सभी कार्यालय प्रधान/निकासी एव व्ययन पदाधिकारियों को विŸाीय वर्ष समाप्ति को ध्यान में रखते हुए प्राप्त आवंटनों के निकासी अधीसिमा के आलोक में शीघ्र करने को लेकर कई दिशा निर्देश दिए। साथ ही वैसे खाता में संधारित राषि जो अव्यवहृत है भविष्य में योजना में कोई काम नहीं होना है वैसे खाता में पड़े राशि को संबंधित शीर्ष में शीघ्र जमा कराने का प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया। वृद्धावस्था पेंशन के आवेदनों का निबंधन करने एवं एक सप्ताह के अन्दर स्वीकृति हेतु अग्रेŸार कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। वहीं शौचालय निर्माण हेतु वरीय पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। पंचायतीराज से प्राप्त 14वीं विŸा मद से स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों में शौचालय निर्माण एवं हैण्डवाश यूनिट का अधिष्ठापन कराने का निर्देश बीडीओ को दिया गया। टंडवा प्रखंड के जलापूर्ति योजना से भूमि हस्तानान्तरण से संबंधित कार्रवाई के लिए एसी को निर्देश दिया गया। धान अधिप्राप्ति हेतु सभी बीडीओ को समीक्षा करने एवं पैक्स में जमा धान को उठाव कर जमा कराने का निर्देश दिया गया। जबकी पीएम आवास की स्वीकृति एवं सत्यापित खाता के लाभुकों का शत प्रतिशत प्रथम किस्त की राशि विमुक्त करने एवं सभी लंबित भुगतान दो दिनों के अन्दर विमुक्त करने का निर्देश दिया गया। बैठक में डीडीसी, अपर समाहर्Ÿाा, निदेशक, एसडीओ चतरा व सिमरिया के अलावे सभी विभागें के पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ, कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें