राजकीय इटखोरी महोत्सव में इस बार भी की गयी पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार।

राजकीय इटखोरी महोत्सव में इस बार भी की गयी पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार।


चतरा/इटखोरी :-प्रत्येक वर्ष की भांति  इस बार भी इटखोरी में राजकीय इटखोरी महोत्सव में चतरा एवं कुछ स्थानीय पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार की घटना हुई है। महोत्सव में सीएम के आने के बाद टीवी व प्रिंट मीडिया से जुड़े चतरा मुख्यालय के पत्रकार जब पत्रकार दीर्घा की तरफ आ रहे थे तो पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोक दिया गया। न्यूज कवरेज की जल्दीबाजी के कारण इंस्पेक्टर बंधन भगत व सुरक्षा कर्मियों के साथ पत्रकारों के साथ कहा सुनी हो गई। देर रात तक पत्रकारों के लिए उपलब्ध कराई गई कुर्सियों ।ऐसा पहली घटना नही है बल्कि कई बार चतरा के पत्रकारों को इसका खमियाजा भुगतना पड़ता है, जबकि जिला प्रशासन के द्वारा पत्रकारों के लिए पास निर्गत किया जाता है इसके बाद भी ऐसा घटना का पुनरावृत्ति हो जा रही है जो सोचनीय सवाल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...