प्रज्ञा केंद्र संचालकों ने विभिन्न मांगों को लेकर दिया एक दिवसीय धरना

प्रज्ञा केंद्र संचालकों ने विभिन्न मांगों को लेकर दिया एक दिवसीय धरना

चतरा :-समाहरणालय के समीप प्रज्ञा केंद्र संचालक संघ द्वारा शनिवार को विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष अजित कुमार व संचालन प्रदेश संघ के कोषाध्यक्ष रामेश्वर मिस्त्री ने किया। प्रदर्शन कर रहे संचालकों ने समान कार्य-समान वेतन को ध्यान में रखकर मानदेय दिये जाने, कम्प्यूटर, प्रिंटर, बिजली, नेट एवं सुरक्षा की व्यवस्था अन्य राज्यो के भांती करने, सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जाती, स्थानीय और आय प्रमाण पत्र आवेदनो का ऑनलाइन इंट्री 14 वित्त के तहत नियुक्त कम्पुटर ऑपरेटर से न करवाकर सरकारी भवन में संचालित प्रज्ञा केंद्र से ही करवाने की मांग की। सभी ने कहा कि अभी तक किये गये कार्यो की बकाया राशि अविलंब भुगतान किया जाय। प्रज्ञा केंद्र पोर्टल में 1000 का जो सिक्योरिटी मनी और भी कई तरह का जो राशि लिये जा रहे हैं, उसे बंद किया जाय, हस्नान्तरं की सुविधा उपलब्ध की जाय। क्योंकि किसी तरह की घटना में उनके परिवार के सदस्य को योग्यता के अनुसार दिया जाय। पोर्टल पर दिखाई जा रही सभी सेवाओ को तुरंत चालू की जाय। सरकारी परिसर में संचालित आधार पंजीकरण केंद्रों को अथावत प्रज्ञा केंद्रो के माध्यम से जारी की जाय। प्रदेश कोषाध्यक्ष ने कहा कि सरकार हम सभी भीएलई के साथ सौतेला व्यवाहार कर रही है। जब भी सरकार ने जो भी स्किम निकाली है। हम सभी ने नःस्वार्थ भाव से डिजिटल इंडिया, कैश लेश हो या आगनबाड़ी डेटा इंट्री का काम किया। धरना प्रदर्शन में जिले मुख्यालय सहीत विभिन्न प्रखंडों में संचालीत करीब 100 प्रज्ञा केंद्र संचालक मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...