तीन बसों को अपराधियों ने किया आग के हवाले, जलकर खाक, नए संगठन के नाम से छोड़ा पर्चा
चतरा :-सदर थाना क्षेत्र के देवरियर के पास बाइपास में खड़ी 3 मोना यात्री बस को अज्ञात अपराधियों ने बिते देर रात कर दिया आग के हवाले। इस अगजनी में तीनों बसें जलकर खाक हो गए। चतरा से सासाराम चलने वाली 2 मोना बस एव चतरा से रांची चलने वाली एक बस को पेट्रोल डाल कर फूंक डाला गया। अग्नि शमन के दो गाड़ी सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयाश किया, पर आग लपटें इतनी तेज थी की तीनों बसें जलकर खाक हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने टाईगर ग्रुप नामक नए संगठन ने हस्तलिखित पर्चा छोड़कर रंगदारी नहीं देने को ले घटना को अंजाम देने की बात कही है। घटना के बाद बस मालिकों में दहशत का माहौल है। वहीं तीन बसों को जलाये जाने के संबंध में पूछे जाने पर एसपी ने कहा कि यह सूचना सही है। बसें जलायी गयीं हैं और वहां किसी टाईगर संगठन के नाम से पर्चा भी छोड़ा गया है, लेकिन ऐसे मामलों में जब तक यह नहीं पता चल जाता है कि घटना वाकई किस संगठन ने अंजाम दिया है या इसके पीछे किस संगठन का हाथ है कुछ भी कहना मुश्किल है। कई बारी ऐसा भी होता है कि किसी घटना को कोई और अंजाम देता है और पर्चा किसी और संगठन का छोड़कर चला जाता है।
चतरा :-सदर थाना क्षेत्र के देवरियर के पास बाइपास में खड़ी 3 मोना यात्री बस को अज्ञात अपराधियों ने बिते देर रात कर दिया आग के हवाले। इस अगजनी में तीनों बसें जलकर खाक हो गए। चतरा से सासाराम चलने वाली 2 मोना बस एव चतरा से रांची चलने वाली एक बस को पेट्रोल डाल कर फूंक डाला गया। अग्नि शमन के दो गाड़ी सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयाश किया, पर आग लपटें इतनी तेज थी की तीनों बसें जलकर खाक हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने टाईगर ग्रुप नामक नए संगठन ने हस्तलिखित पर्चा छोड़कर रंगदारी नहीं देने को ले घटना को अंजाम देने की बात कही है। घटना के बाद बस मालिकों में दहशत का माहौल है। वहीं तीन बसों को जलाये जाने के संबंध में पूछे जाने पर एसपी ने कहा कि यह सूचना सही है। बसें जलायी गयीं हैं और वहां किसी टाईगर संगठन के नाम से पर्चा भी छोड़ा गया है, लेकिन ऐसे मामलों में जब तक यह नहीं पता चल जाता है कि घटना वाकई किस संगठन ने अंजाम दिया है या इसके पीछे किस संगठन का हाथ है कुछ भी कहना मुश्किल है। कई बारी ऐसा भी होता है कि किसी घटना को कोई और अंजाम देता है और पर्चा किसी और संगठन का छोड़कर चला जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें