अधुरे व शौचालय विहीन पीएम आवासों का कराया गया गृहप्रवेश
मयूरहंड(चतरा) :-प्रधानमंत्री आवास योजना में भी शौचालय निर्माण करवाने के साथ पूर्ण कार्य कराने के बाद हीं आवासों में गृह प्रवेश कराना था। पर मयूरहंड प्रखंड में एक-दो आवासों को छोड़ लगभग अभी तक बनाए गए कसी भी पीएम आवास में शौचालय का निर्माण नही कराया गया है। वहीं दर्जनों अवास हैं जिनका गृहप्रवेश अधुरे में हीं सामने से पलास्अर व रंग रोगन कराकर कर खानापूर्ति की गई है। शौचालय का निर्माण नहीं हो पाया है, जबकि प्रखंड में पहला फेज का आवास का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और डीआरडीए निदेशक अनिल कुमार के उपस्थिति में ही लाभुकों के आवासों का तिन माह पूर्व ही गृह प्रवेश करवाया जा चुका है। अपनी-अपनी उपल्बधियां कागज पर ही दिखकर श्रेय लेने में लगे हैं पदाधिकारी। जबकि जमीनी हकीकत कुछ और है, सूत्रों की माने तो प्रधानमंत्री आवास योजना में मनरेगा द्वारा शौचालय निर्माण की राशि का संधारण होना है, ऑन-लाइन सभी आवासों में भुगतान तो दिखाई जा रही है पर जमीनी हकीकत कुछ और है। इस विषय पर बीपीओ राकेश कुमार द्वारा बताया गया कि 50 लाभुकों का भुगतान शौचालय निर्माण में किया गया है। राशि नहीं रहने के कारण और लाभुकों को भुगतान नहीं हो पा रहा है। श्री कुमार ने बताया कि करमा, पंदनी, कदगांवाकला पंचायत में पच्चास शौचालय निर्माण हुआ है, पर सच्चाई है कि तीनों पंचायतों में कुछ आवासों में निर्माण कार्य अभी शुरू किया गया है जो सभी अधुरा है। बाकी के पंचायतों में एक भी शौचालय निर्माण नहीं हुआ है। सरकार की इस महात्वाकांक्षी योजना प्रखंड कर्मियों की शिथिलता एवं कर्तव्य हिनता की भेंट चढ़ रही है।
मयूरहंड(चतरा) :-प्रधानमंत्री आवास योजना में भी शौचालय निर्माण करवाने के साथ पूर्ण कार्य कराने के बाद हीं आवासों में गृह प्रवेश कराना था। पर मयूरहंड प्रखंड में एक-दो आवासों को छोड़ लगभग अभी तक बनाए गए कसी भी पीएम आवास में शौचालय का निर्माण नही कराया गया है। वहीं दर्जनों अवास हैं जिनका गृहप्रवेश अधुरे में हीं सामने से पलास्अर व रंग रोगन कराकर कर खानापूर्ति की गई है। शौचालय का निर्माण नहीं हो पाया है, जबकि प्रखंड में पहला फेज का आवास का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और डीआरडीए निदेशक अनिल कुमार के उपस्थिति में ही लाभुकों के आवासों का तिन माह पूर्व ही गृह प्रवेश करवाया जा चुका है। अपनी-अपनी उपल्बधियां कागज पर ही दिखकर श्रेय लेने में लगे हैं पदाधिकारी। जबकि जमीनी हकीकत कुछ और है, सूत्रों की माने तो प्रधानमंत्री आवास योजना में मनरेगा द्वारा शौचालय निर्माण की राशि का संधारण होना है, ऑन-लाइन सभी आवासों में भुगतान तो दिखाई जा रही है पर जमीनी हकीकत कुछ और है। इस विषय पर बीपीओ राकेश कुमार द्वारा बताया गया कि 50 लाभुकों का भुगतान शौचालय निर्माण में किया गया है। राशि नहीं रहने के कारण और लाभुकों को भुगतान नहीं हो पा रहा है। श्री कुमार ने बताया कि करमा, पंदनी, कदगांवाकला पंचायत में पच्चास शौचालय निर्माण हुआ है, पर सच्चाई है कि तीनों पंचायतों में कुछ आवासों में निर्माण कार्य अभी शुरू किया गया है जो सभी अधुरा है। बाकी के पंचायतों में एक भी शौचालय निर्माण नहीं हुआ है। सरकार की इस महात्वाकांक्षी योजना प्रखंड कर्मियों की शिथिलता एवं कर्तव्य हिनता की भेंट चढ़ रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें