पारा शिक्षकों ने दिया एक दिवसीय धरना

पारा शिक्षकों ने दिया एक दिवसीय धरना

गिद्धौर/सिमरिया/चतरा:-शनिवार को गिद्धौर व सिमरिया प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड पारा शिक्षक संघ इकाई के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया। गिद्धौर में आयोजित धरना की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष रामकुमार यादव ने किया। इस अवसर पर सरकार से विद्यालय समायोजन निरस्त करने, समान काम का समान वेतन, टेट पास पारा शिक्षकों की सीधी नियुक्ति तथा पारा शिक्षक प्रशिक्षण की राशि वापसी को ले धरना दिया गया। धरना के उपरांत संघ के द्वारा मांगों से संबंधित पत्र बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी को सौंपा गया। मौके पर मुनेश्वर यादव, हेमन यादव, पंकज कुमार राणा, मिथलेश राणा, रंजीत कुमार, दशरथ यादव, रामजीवन साहू, अरसद आलम, मीना कुमारी, संजू कुमारी सहित कई पारा शिक्षक उपस्थित थे। वहीं सिमरिया  प्रखंड मुख्यालय के समक्ष आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष फनीश्वर यादव ने किया। धरना में विद्यालय बिलियन का विरोध किया गया। सभा को संबोधित करते हुए शिक्षकों ने कहा कि विद्यालय बिलियन से बच्चों का छीजन होगा और साक्षरता दर घटेगी। उन्होंने कहा कि सरकार के इस फरमान से शिक्षकों, रसोईया, संयोजिका आदि का भविष्य अधर में लटक गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...