टीएसपीसी का कमांडर हथियार के साथ गिरफ्तार, पूछताछ में किये कई अहम खुलासे
चतरा :- टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति समिति) के सब जोनल कमांडर देवेंद्र गंझू उर्फ चैधरी को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लावालौंग से गिरफ्तार करने में सफलता हासील की है। उक्त आशय की जानकारी एसपी अखिलेश बी वारियर ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता आयोजित कर दी। उन्होंने आगे बताया कि टीएसपीसी का सब जोनल कमांडर देवेंद्र गंझू उर्फ मणिकांत उर्फ चैधरी की गिरफ्तारी लावालौंग थाना से हुई है। सीआरपीएफ व लावालौंग थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लावालौंग चैक से उसे किया गिरफ्तार है। उसके पास से एक कार्बाइन, मैगजीन व दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। गिरफ्तार नक्सली के विरुद्ध चतरा, हजारीबाग व रामगढ़ जिले में डेढ़ दर्जन से अधिक दुर्दांत नक्सली मामले दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि हाल ही में हजारीबाग जिले में हुई मुठभेड में टीएसपीसी उग्रवादियों का नेतृत्व देवंद्र गंझू ही कर रहा था। उक्त मुठभेड़ में टीएसपीसी के दो उग्रवादी मारे गये थे। प्रेस वार्ता में एसपी के साथ सीआपीएफ कमांडेंट जेबी तुसिंग भी उपस्थित थे।
चतरा :- टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति समिति) के सब जोनल कमांडर देवेंद्र गंझू उर्फ चैधरी को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लावालौंग से गिरफ्तार करने में सफलता हासील की है। उक्त आशय की जानकारी एसपी अखिलेश बी वारियर ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता आयोजित कर दी। उन्होंने आगे बताया कि टीएसपीसी का सब जोनल कमांडर देवेंद्र गंझू उर्फ मणिकांत उर्फ चैधरी की गिरफ्तारी लावालौंग थाना से हुई है। सीआरपीएफ व लावालौंग थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लावालौंग चैक से उसे किया गिरफ्तार है। उसके पास से एक कार्बाइन, मैगजीन व दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। गिरफ्तार नक्सली के विरुद्ध चतरा, हजारीबाग व रामगढ़ जिले में डेढ़ दर्जन से अधिक दुर्दांत नक्सली मामले दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि हाल ही में हजारीबाग जिले में हुई मुठभेड में टीएसपीसी उग्रवादियों का नेतृत्व देवंद्र गंझू ही कर रहा था। उक्त मुठभेड़ में टीएसपीसी के दो उग्रवादी मारे गये थे। प्रेस वार्ता में एसपी के साथ सीआपीएफ कमांडेंट जेबी तुसिंग भी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें