24 वें उपायुक्त के रूप में जितेंद्र सिंह ने दिया योगदान, कहा सरकार के कार्याें व आम लोगों की समस्याओं का निश्पादन पहली प्राथमिकता

24 वें उपायुक्त के रूप में जितेंद्र सिंह ने दिया योगदान, कहा सरकार के कार्याें व आम लोगों की समस्याओं का निश्पादन पहली प्राथमिकता

चतरा:- जिले के नवनियुक्त उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह ने रविवार को चतरा जिले के 24वें उपायुक्त के रूप में योगदान दिया। श्री सिंह ने समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में पदभार निवर्तमाण उपायुक्त संदीप सिंह से लिया। श्री सिंह ने पदभार ग्रहण के उपरांत कहा कि इसके पूर्व कटुआडीह और रजौरी जिला में उपायुक्त के पद पर रहते हुए कार्यों का निष्पादन किए, उसके बाद अमरनाथ साईन बोर्ड के सीईओ के पद पर रह कर कार्य किया। दिसम्बर 2017 में झारखंड में पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के निदेशक के पद पर रह कर कार्याे का निष्पादन किया। उसके बाद राज्य में पहले उपायुक्त के रुप में मेरा पदस्थापन चतरा में किया गया। उन्होंने आगे कहा कि पहला जिला होने के कारण नई चुनौतियां भी मेरे सामने होगी। ऐसे में सरकार के कार्याें एवं स्थानीय जनता के कार्याें का निष्पादन करना हीं मेरी पहली प्राथमिकता होगी। ज्ञात हो की नए उपायुक्त 208 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...