*पत्रकारों के मान सम्मान से कोई समझौता नहीं, संगठन पत्रकार हितों की रक्षा के लिये कटिबद्ध*

*पत्रकारों के मान सम्मान से कोई समझौता नहीं, संगठन पत्रकार हितों की रक्षा के लिये कटिबद्ध*





टंडवा:IFWJ की झारखण्ड इकाई झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन की एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय कार्यशाला आज टंडवा में संपन हुयी।कार्यशाला का विषय "वर्तमान परिवेश  में पत्रकारों की चुनौतियां" पर झारखण्ड के विभिन्न जिलों से आये पत्रकारों ने चर्चा की। प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ हसन ने कहा कि पत्रकारों को अपने अधिकारों के लिये संगठित एंव जागरूक करने का कार्य JJA ने किया,अब झारखण्ड में कहीं भी पत्रकारों को कोई समस्या होती है तो वे अपने हितों की रक्षा के लिये संगठित हो रहे हैं, JJA ने यह अलख जगाने का कार्य किया है और यही संगठन की सबसे बड़ी सफ़लता है।शहनवाज़ हसन ने कहा सरकार ने पत्रकारों के स्वास्थ बीमा की घोषणा पिछले वर्ष ही की थी पर अबतक इसे लागू नहीं किया गया है जो दुर्भाग्यपूर्ण है अब संगठन सरकार के आस में पत्रकारों के स्वास्थ बीमा जैसे गंभीर मामलों की अनदेखी नहीं कर सकता,संगठन ने समस्त पत्रकारों के लिये 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है,साथ ही 10 लाख रुपये का ग्रुप इन्सुरेंस करने का निर्णय लिया है।पत्रकार सुरक्षा कानून, पत्रकार पेंशन योजना एंव पत्रकार आवास योजना को लागू करने की संगठन केंद्र एंव राज्य सरकार के समक्ष मज़बूती से मांग उठाने का निर्णय लिया है।इस अवसर पर पत्रकार टीपी सिंह ने कहा कि पत्रकारों को जो सम्मान एंव विश्वास लोगों द्वारा मिलता है उसे बनाये रखने भी पत्रकारों के लिये एक चुनौती है,पत्रकारिता का गिरता स्तर एक गंभीर मामला है जिस पर हमें ईमानदारी से आकलन कर उन कमियों को दूर करने की आवयश्कता है।पत्रकार सुशील सिंह मिंटू ने कहा भ्र्ष्टाचार पर देश भर में जहाँ कहीं भी कार्यवाई हुयी है उसके पीछे एक पत्रकार का योगदान रहा है,पत्रकार देश एंव समाज के प्रति अपने कार्यो को पूरी निष्ठा एंव ईमानदारी से करते हैं बदले में उन्हें मुकदमे एंव अपमान ही मिलता है।पत्रकार संजय पांडेय ने कहा कि आज झारखण्ड में पत्रकार हितों के लिये एक मात्र संगठन JJA सक्रिय होकर धरातल पर कार्य कर रहा है,अन्य संगठन JJA के द्वारा खींची गयी लकीर के पीछे चलने को मजबूर हुये हैं,JJA अनुशासन से कोई समझौता नहीं करता है,JJA ने आज आंचलिक पत्रकारों को संगठित करने का कार्य किया है जिसका पूरा श्रेय प्रदेश अध्यक्ष को जाता है। आज के कार्यशाला को सफल बनाने में मुख्यरूप से टंडवा के पत्रकारों की अहम भूमिका रही, संगठन की ओर से सफ़ल कार्यक्रम के आयोजन के लिये JJA की सिमरिया एंव टंडवा इकाई को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

प्रदेश कमिटी से संजय पाण्डेय , प्रदेश सचिव आकाश भगत , प्रदेश प्रवक्ता फलक शमीम , संपादक स्पोर्ट्स डाट काम शुसिल सिंह जिला अध्यक्ष नवीन पाण्डेय जिला महासचिव जितेन्द्र सिंह चौहान हजारीबाग जिला अध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा गीरीडीह जिला अध्यक्ष कानन किस्कु प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी संतोष केशरी प्रदेश कार्यकारी सदस्य मालिक बाबू एंव हजारीबाग इकाई से बरही, बरकट्ठा, इचाक, चौपारण, केरेडारी, गिरीडीह के सरिया, जमुआ, लातेहर से चंदवा एंव बालूमाथ, धनबाद,पलामु, गढ़वा, पाकुड़  समेत अन्य जिलों के पत्रकार साथी शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...