महोत्सव को लेकर 96 × 60 फीट तैयार किया जा रहा आकर्षण मंच

महोत्सव को लेकर 96 गुणा 60 फीट तैयार किया जा रहा आकर्षण मंच

इटखोरी(चतरा) :- 19, 20 व 21 फरवरी को आयोजित होने वाले तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव के लिए इस साल पहले साल की अपेक्षा भव्य मंच तैयार किया जा रहा है। मंच रांची टेंट हाउस द्वारा इस साल भी बनाया जा रहा है। टेंट के संचालक इमरान खान एवं कारीगर पप्पू यादव ने बताया कि इस बार भीड़ को देखते हुए 96 फिट लंबाई एवं 60 फिट चैडाई तथा आठ फीट उंचाई के आकार में मंच बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कुल लोहे के बेस पर यह मंच तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले साल महोत्सव में 80 गुणा 60 फीट के आकार में मंच बना था। जिसके कारण काफी परेशानी का सामना करना पडा था। उन्होंने कहा कि मंच के 30 फीट आगे गैलेरी होगा। और ठीक उसके आगे 50 फीट के आकार में वीवीआईपी गैलेरी तथा इसके बाद 70 फिट के आकार में वीआईपी के लिए चेयर लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके बाद पन्द्रह सौ बांस की बली द्वारा बडी आकार का लाॅन दर्शको के बैठने के लिए तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुरे महोत्सव में आकर्षण का केंद्र भव्य मंच होगा। चुकि मंच के दोनों ओर प्लाई एवं थर्माकाल से सजाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...