जिले के विभिन्न प्रखंड कार्यालयों के समक्ष कांग्रेसियों ने दिया धरना, मनरेगा मजदुरों के मजदुरी बढ़ाने की रखी मांग

जिले के विभिन्न प्रखंड कार्यालयों के समक्ष कांग्रेसियों ने दिया धरना, मनरेगा मजदुरों के मजदुरी बढ़ाने की रखी मांग

मयूरहंड/सिमरिया/गिद्धौर/पत्थलगडा(चतरा) :- शुक्रवार को जिले के गिद्धौर, पत्थलगडा, मयूरहंड व सिमरिया सहीत अन्य प्रखंड कार्यालयों के समक्ष मनरेगा में सुधार सहीत अन्य मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय के समक्ष आयोजित धरना कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि सरकार द्वारा चतरा सहीत 11 जिलों के साथ अन्याय किये जाने की बात कही। वहीं मनरेगा मजदूरों का भुगतान नही होने की बात कही गई। वक्ताओं ने सिमरिया अनुमंडल से गिद्धौर को हटाकर चतरा में जोडने की भी मांग की। वहीं मयूरहंड प्रखंड कार्यालय के समक्ष आयोजित धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड उपाध्यक्ष भुनेश्वर हजाम व संचालन प्रखंड सचिव मो. जमील अख्तर ने किया। धरना कार्यक्रम में मनरेगा मजदूरों की मजदूरी बढ़ाने व मजदूरों को 160 दिन तक काम दिये जाने की मांग की गई। मौके पर सिमरिया विधान सभा के कांग्रेसी नेता सदानन्द भुईयां, प्रखंड सचिव मो. जमील अख्तर, पंचायत अध्यक्ष रामवृक्ष दांगी, बिरजू यादव, नरेश भुईयां, बैजू यादव आदि मौजूद थे। इसी प्रकार सिमरिया प्रखंड कार्यालय के समीप धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता महेंद्र प्रसाद साव ने किया। मौके पर जिला पर्यवेक्षक इमदाद हुसैन के अलावे भारी संख्या में पाटभर्् नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे। जबकी पत्थलगडा प्रखंड कार्यालय के समक्ष आयोजित धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के प्रख्ंाड अध्यक्ष मनसुर आलम ने किया। धरना कार्यक्रम के उपरांत राज्पाल के नाम संबंधित प्रखंडों के बीडीओ का मांगों से ंसबंधित ज्ञापन सौंपा गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...