पंचायत को खुले से शौचमुक्त को लेकर चलाया गया अभियान

पंचायत को खुले से शौचमुक्त को लेकर चलाया गया अभियान

मयूरहंड(चतरा) :- मयूरहंड प्रखंड के कदगांवाकला पंचायत के मंझौलीकला एवं खुर्द में मुखिया बबिता कुमारी के नेतृत्व में क्षेत्र को खुले से शौचमुक्तबनाने को लेकर शनिवार को जागरुक्ता अभियान चलाया गया। इस दौरान शौचालय के उपयोग के साथ स्वच्छता एवं नशामुक्ति को लेकर मंझौलीकला एवं खुर्द के ग्रामीणों को जागरुकता किया गया व पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने को लेकर सभी ग्रामीणों को  स्वच्छता, शौचालय निर्माण, बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ, नशामुक्ति पर ध्यान केंद्रित करवाते हुए खुले में शौच करने से फैलने वाली प्रदुषण व कुप्रभाव आदि की जानकारी दी गई। अभियान के दौरान आम लोगों को बताया गया कि शौचालय निर्माण के लिए सरकार द्वारा 12000 रुपए की प्रोत्साहन राशि गरीबों को दी जा रही है। जबकी सक्षम लोगों से स्वंय के खर्च पर शौचालय बनवाने की अपील की गई। मुखिया बबिता कुमारी ने बताया कि उपमुखिया लालिमा देवी के साथ पंचायत के अन्य गांवों में भी जागरुक्ता सह स्वच्छता अभियान चलकार कर अम लोगों को जागरुक करने का काम किया जाएगा। अभियान में समाजसेवी अशोक कुमार, पीएसएस रमाकांत पांडेय के अलावे कई ग्रामीण शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...