पुलिस ने अभियान चलाकर पांच को किया गिरफ्तार2

पुलिस ने अभियान चलाकर पांच को किया गिरफ्तार

चतरा/टंडवा:- पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार टीपीसी के सक्रिय उग्रवादी व लेवी वसूल करने के मामले में पांच को अभियान चलाकर गिरफ्तार करने में सफलता हासील की है। सूचना के आधार पर एसडीपीओ टंडवा के नेतृत्व में छापामारी टीम गठित कर संदिग्ध व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई। संदेह के आधार पर संदीप नारायण दास, सुधीर कुमार, सुमन कुमार दास, अरविंद कुमार सभी कुमरांगकला थाना टंडवा निवासी व पंकज कुमार साह कमरलंगा थाना टंडवा निवासी को लेवी वसूलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त युवकों के पास से एक लैपटॉप, दो हार्ड डिस्क, एक पेन ड्राइव, दो मोबाइल फोन, लेवी डॉक्यूमेंट, नगद 8350, 250 एमजीवगन, इलेक्ट्रिक वायर, नोकिया कैमरा, दो शिडी कापी व डायरी सहीत 11 तरह के सामान बरामद किए गए हैं।

पारा शिक्षक संघ के बैठक में मानदेय सहीत अन्य मुद्दों पर हुई चर्चा

पारा शिक्षक संघ के बैठक में मानदेय सहीत अन्य मुद्दों पर हुई चर्चा

चतरा:- गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय परिसर में शनिवार को प्रखंड स्तरीय पारा शिक्षक संघ की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष रामकुमार यादव व संचालन राजेश रंजन राय ने किया। बैठक में पार शिक्षकों से बार-बार जांच के नाम पर शैक्षणीक प्रमाण पत्र की मांग करने सहीत विभिन्न मुद्देां पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए कहा गया कि पारा शिक्षकों को होली के पहले एरियर के साथ मानदेय नही मिला तो बीआरसी के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाएगा। पारा शिक्षकों को समान काम का समान वेतन सरकार द्वारा लागू करने, टेंट पास शिक्षकों की सीधी नियुक्ति करने की मांग की गई। बैठक में मिथलेश राणा, महेंद्र यादव, हेमन यादव, संजय दांगी सहित कई पारा शिक्षक उपस्थित थे।

पंचायत को खुले से शौचमुक्त को लेकर चलाया गया अभियान

पंचायत को खुले से शौचमुक्त को लेकर चलाया गया अभियान

मयूरहंड(चतरा) :- मयूरहंड प्रखंड के कदगांवाकला पंचायत के मंझौलीकला एवं खुर्द में मुखिया बबिता कुमारी के नेतृत्व में क्षेत्र को खुले से शौचमुक्तबनाने को लेकर शनिवार को जागरुक्ता अभियान चलाया गया। इस दौरान शौचालय के उपयोग के साथ स्वच्छता एवं नशामुक्ति को लेकर मंझौलीकला एवं खुर्द के ग्रामीणों को जागरुकता किया गया व पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने को लेकर सभी ग्रामीणों को  स्वच्छता, शौचालय निर्माण, बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ, नशामुक्ति पर ध्यान केंद्रित करवाते हुए खुले में शौच करने से फैलने वाली प्रदुषण व कुप्रभाव आदि की जानकारी दी गई। अभियान के दौरान आम लोगों को बताया गया कि शौचालय निर्माण के लिए सरकार द्वारा 12000 रुपए की प्रोत्साहन राशि गरीबों को दी जा रही है। जबकी सक्षम लोगों से स्वंय के खर्च पर शौचालय बनवाने की अपील की गई। मुखिया बबिता कुमारी ने बताया कि उपमुखिया लालिमा देवी के साथ पंचायत के अन्य गांवों में भी जागरुक्ता सह स्वच्छता अभियान चलकार कर अम लोगों को जागरुक करने का काम किया जाएगा। अभियान में समाजसेवी अशोक कुमार, पीएसएस रमाकांत पांडेय के अलावे कई ग्रामीण शामिल थे।

अधुरे व शौचालय विहीन पीएम आवासों का कराया गया गृहप्रवेश

अधुरे व शौचालय विहीन पीएम आवासों का कराया गया गृहप्रवेश

मयूरहंड(चतरा) :-प्रधानमंत्री आवास योजना में भी शौचालय निर्माण करवाने के साथ पूर्ण कार्य कराने के बाद हीं आवासों में गृह प्रवेश कराना था। पर मयूरहंड प्रखंड में एक-दो आवासों को छोड़ लगभग अभी तक बनाए गए कसी भी पीएम आवास में शौचालय का निर्माण नही कराया गया है। वहीं दर्जनों अवास हैं जिनका गृहप्रवेश अधुरे में हीं सामने से पलास्अर व रंग रोगन कराकर कर खानापूर्ति की गई है। शौचालय का निर्माण नहीं हो पाया है, जबकि प्रखंड में पहला फेज का आवास का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और डीआरडीए निदेशक अनिल कुमार के उपस्थिति में ही लाभुकों के आवासों का तिन माह पूर्व ही गृह प्रवेश करवाया जा चुका है। अपनी-अपनी उपल्बधियां कागज पर ही दिखकर श्रेय लेने में लगे हैं पदाधिकारी। जबकि जमीनी हकीकत कुछ और है, सूत्रों की माने तो प्रधानमंत्री आवास योजना में मनरेगा द्वारा शौचालय निर्माण की राशि का संधारण होना है, ऑन-लाइन सभी आवासों में भुगतान तो दिखाई जा रही है पर जमीनी हकीकत कुछ और है। इस विषय पर बीपीओ राकेश कुमार द्वारा बताया गया कि 50 लाभुकों का भुगतान शौचालय निर्माण में किया गया है। राशि नहीं रहने के कारण और लाभुकों को भुगतान नहीं हो पा रहा है। श्री कुमार ने बताया कि करमा, पंदनी, कदगांवाकला पंचायत में पच्चास शौचालय निर्माण हुआ है, पर सच्चाई है कि तीनों पंचायतों में कुछ आवासों में निर्माण कार्य अभी शुरू किया गया है जो सभी अधुरा है। बाकी के पंचायतों में एक भी शौचालय निर्माण नहीं हुआ है। सरकार की इस महात्वाकांक्षी योजना प्रखंड कर्मियों की शिथिलता एवं कर्तव्य हिनता की भेंट चढ़ रही है।

चतरा नगर निकाय चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल की हुई बैठक





चतरा:- 11 फ़रवरी  को राष्ट्रीय जनता दल चतरा जिला कमिटी की बैठक जिला कार्यलय में राजद जिला अध्यक्ष सलीम गोल्डन की अध्यक्षता में हुई।मुख्य अतिथि के रूप में चुनाव पर्वेक्षक लक्ष्मण यादव और अतीक मंसूरी उपस्थित हुए।बैठक में नगर निकाय चुनाव पर चर्चा की गयी।चुनाव के संबंध में निर्णय लिया गया की चतरा में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों पदों पर राष्ट्रीय जनता दल का चुनाव लड़ना सुनिश्चित किया गया।अध्यक्ष पद के लिए 5 आवेदन और उपाध्यक्ष पद के लिए 2 आवेदन प्राप्त हुआ है, जिस पर चर्चा की गई।सर्वसमिति से निर्णय लिया गया कि चतरा नगर चुनाव हेतु अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए राष्ट्रीय जनता दल 1 मार्च 2018 तक आवेदन आमन्त्रित करने की अंतिम तिथि निर्धारित किया गया।राजद की सदस्यता पर भी चर्चा की गयी और सदस्यता चतरा शहर के सभी वार्ड और पंचायत स्तर पर चलाने का निर्णय लिया गया।अगली बैठक 4 मार्च 2018 को आयोजित की जायेगी और इसी दिन राजद नगर चुनाव के उम्मीदवार पर चर्चा के पश्चात् नाम की अनुशंसा प्रदेश कमेटी को भेज दिया जायेगा।श्री जनार्दन पासवान को राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय सचिव बनाये जाने पर बधाई दिया गया और साथ ही पार्टी के इस निर्णय के लिए अभार प्रकट किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से मनोहर यादव,चंद्रदेव गोप,रमेश गोप,अब्दुल्लाह अंसारी,रशीद अंसारी,दिनेश दांगी,जितेंद्र चन्द्रवंशी,अमित सिन्हा,हारुन रशीद,मो हबीब,बिरेन्द्र दास,राजू यादव,अरशद खान,कमेशर दास,रिंकू खान,मो जावेद आदि राजद कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

ईटखोरी/चतरा :-वाहन दुर्घटना में घायल ईलाजरत पूर्व पुजारी लखन पाण्डेय की मौत


ईटखोरी/चतरा :-वाहन दुर्घटना में घायल ईलाजरत पूर्व पुजारी  लखन पाण्डेय की मौत

 ईटखोरी : ईटखोरी गांव निवासी  भद्रकाली मंदिर के पूर्व  पुजारी  60 वर्षीय लखन पाण्डेय की मौत ईलाज के दौरान रांची रिम्स में हो गई । उनका शव शाम तक उनके निवास स्थान पर लाया जाएगा । मालूम हो कि 28 जनवरी को करनी के समिप शिवकरण लाल प्रेट्रोल पंप के पास वाहन  की चपेट में आने से लखन पाण्डेय गंभीर रूप से घायल  हो गये  थे  । इनके असमयिक मौत पर मंदिर पुजारियों ने शोक व्यक्त किया है ।

पूर्व विधायक जनार्दन पासवान पुनः राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय सचिव बने

पूर्व विधायक जनार्दन पासवान पुनः राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय सचिव बने

चतरा:-राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव व् बिहार विधान परिषद् के सदस्य एसएम् कमर आलम ने राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत कार्यकारिणी के 83 सदस्यों की सूची जारी की।इसमें चतरा के पूर्व विधायक जनार्दन
पासवान को पुनः राष्ट्रीय जनता दल का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया।
 जिला कमेटी ओर से राजद पार्टी के साथ साथ श्री जनार्दन पासवान को भी बहुत बहुत बधाई दी गयी।बधाई देने वालो में राजद जिला अध्यक्ष सलीम गोल्डन,कपिलदेव यादव,चन्द्रिका यादव,बौद्ध यादव,मनोहर यादव,चंद्रदेव गोप,अतीक मंसूरी,प्रतापुर प्रखंड अध्यक्ष सूर्यदेव यादव,हंटरगंज प्रखंड अध्यक्ष प्रभु यादव,कान्हाचट्टी प्रखंड अध्यक्ष रमेशर यादव,इटखोरी प्रखंड अध्यक्ष जगेशर यादव,कुंदा प्रखंड अध्यक्ष दिलीप यादव,अशोक यादव,मुखिया चंद्रदेव यादव,रामसेवक गोप,बालगोविन्द यादव,श्रीमती रेशमी देवी,बबलू यादव,धनेसर यादव,शिवशंकर सिंह,लीला यादव,बैजनाथ यादव,कारू यादव,रामसवरूप यादव, रघु यादव,प्रमोद यादव,
अशोक दांगी,दिनेश दांगी,अब्दुल्लाह अंसारी,अमरेंद्र केशरी,रशीद अंसारी,गोपाल सिंह,रमेश गोप,जीतेन्द्र चंद्रवंशी,पिंटू खान,राजेंद्र राम आदि लोगो ने बधाई दी।

आईजी पहुंचे चतरा, पुलिस पदाध्किारियों के साथ की बैठक, उग्रवाद, अपराध व अफीम खेती पर अंकुश लागाने केा लेकर दिए कई दिशा निर्देश

आईजी पहुंचे चतरा, पुलिस पदाध्किारियों के साथ की बैठक, उग्रवाद, अपराध व अफीम खेती पर अंकुश लागाने केा लेकर दिए कई दिशा निर्देश

चतरा (एम न्यूज़ 13,बुधवार):- इंस्पेक्टर जेनरल आॅफ पुलिस शम्भू ठाकुर एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को चतरा पहुंचे। इस दौरान श्री ठाकुर पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर एक साथ अपराध उग्रवाद और अफीम की खेती व तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए करवाई लेकर  कई दिशा निर्देश दिए। बैठक के बाद नए परिसदन में आईजी श्री ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अच्छे काम करने वाले पुलिस पदाधिरियों व कर्मियों की हौसला अफजाई के लिए आज चतरा का पहला दौरा है। उन्होंने कहा कि उग्रवादियों के लिए सुनहरा मौका मिला है कि सरकार की आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाते हुए मुख्य धार में लौटें। पुलिस प्रतिबंधित नक्सली संगठनों के उग्रवादियों पर आत्मसमर्पण करने के लिए दबाव नहीं देगी। लेकिन सरकार की नीति के तहत आने वाले उग्रवादियों का स्वागत किया जाएगा। पुलिस वैसे नक्सली संगठन के उग्रवादियों को नहीं बख्शेगी, जो कानून के रखवाले से लोहा लेते हुए आम जनता को भयभीत करने का प्रयास करेंगे। इस समय पूरे देश में उगेवादियों के लिए आत्मसमर्पण नीति से बेहतर कुछ भी नहीं है। उग्रवादियों को अपने और अपने पूरे परिवार की उज्वल भविष्य के लिए आत्म मंथन करने की आवश्यकता है। उन्होने आगे कहा कि चतरा पुलिस लगातार अफीम की खेती को नष्ट कर रही है। अफीम तस्करी पर अंकुश लगाते हुए बड़े पैमाने पर अफीम बरामद किया गया है। डीआईजी भीमसेन टूटी की निर्देश पर पिछले दिनों चतरा पुलिस ने पन्द्रह सौ किलो अफीम का डोडा जब्त किया है। प्रतापपुर थाना क्षेत्र के गजवा पंचायत के मुखिया चन्द्रिका यादव चर्चित हत्या कांड के सम्बन्ध में कहा की पुलिस मामले के उदभेदन के लिए प्रयासरत है। जल्द हत्या कांड का खुलासा किया जाएगा। इस अवसर पर आईजी के साथ डीआईजी के अलावे एसपी अखिलेश बी वारियर, शौरभ कुमार, सदर थाना प्रभारी राम अवध सिंह, इंस्पेक्टर जीडी मिश्रा, सर्जेंट राजकिशोर कुमार आदि मौजूद थे।

भाजपा मंडल के पंचायत प्रभारियों की हुई बैठक

भाजपा मंडल के पंचायत प्रभारियों की हुई बैठक


मयूरहंड/गिद्धौर/चतरा(एम न्यूज़ 13,बुधवार):- मयूरहंड व गिद्धौर प्रखंड में भाजपा मंडल कमेटी की बैठक बुधवार को संपन हुई। गिद्धौर के बरटा सामुदायिक भवन में बुधवार को भाजपा मंडल के पंचायत प्रभारियों की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष लखन दांगी व संचालन महामंत्री मनोज कुमार कुशवाहा ने किया। बैठक में मुख्य रूप से पार्टी नेता उदयभान नारायण सिंह उपस्थित थे। उन्होंनो पार्टी को मजबूत बनाने के लिए बूथ स्तर पर नियुक्त पंचायत प्रभारियों की हौसला बढ़ाते हुए संगठन के मजबुती व सरकार के उपलब्धियों से आम लोगों को अवगत कराने की बात कही। मौके पर सिमरिया सांसद प्रतिनिधि बिंदेश्वरी यादव, पूर्व निर्मला देवी, आईटी सेल जिला संयोजक कपिल कुमार, महेंद्र दास, मनोज कुशवाहा, लखन दांगी, बीरेंद्र साव समेत कई उपस्थित थे। वहीं मयूरहंड प्रखंड में पार्टी की  मंडल स्तरीय बैठक दुर्गा मंडप मयूरहंड में मुख्य अतिथि उदय भान सिंह, जिला उपाध्यक्ष बिंदेश्वरी यादव व जिला महामंत्री मनोज कुमार सिंह के उपस्थिति में हुई। बैठक का संचालन मंडल अध्यक्ष अशिवनी सिंह ने किया। बैठक में मुख्य रूप से बुथ स्तर तक पार्टी कार्यकर्ताओं को सशक्त करने को लेकर दिशा निर्देश देते हुए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को विस्तार पूर्वक आम नागरिकों तक घर-घर जाकर बताने की बात कही गई। बैठक में मुख्य रूप से मंडल स्तर के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।

उपायुक्त के अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक, वित्ती वर्ष के समाप्ति को लेकर दिए गए कई दिशा निर्देश

उपायुक्त के अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक, वित्ती वर्ष के समाप्ति को लेकर दिए गए कई दिशा निर्देश

चतरा (एम न्यूज़ 13,बुधवार):- विकास भवन स्थित सभागार में उपायुक्त संदीप सिंह के अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक संपन हुई। उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित सभी कार्यालय प्रधान/निकासी एव व्ययन पदाधिकारियों को विŸाीय वर्ष समाप्ति को ध्यान में रखते हुए प्राप्त आवंटनों के निकासी अधीसिमा के आलोक में शीघ्र करने को लेकर कई दिशा निर्देश दिए। साथ ही वैसे खाता में संधारित राषि जो अव्यवहृत है भविष्य में योजना में कोई काम नहीं होना है वैसे खाता में पड़े राशि को संबंधित शीर्ष में शीघ्र जमा कराने का प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया। वृद्धावस्था पेंशन के आवेदनों का निबंधन करने एवं एक सप्ताह के अन्दर स्वीकृति हेतु अग्रेŸार कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। वहीं शौचालय निर्माण हेतु वरीय पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। पंचायतीराज से प्राप्त 14वीं विŸा मद से स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों में शौचालय निर्माण एवं हैण्डवाश यूनिट का अधिष्ठापन कराने का निर्देश बीडीओ को दिया गया। टंडवा प्रखंड के जलापूर्ति योजना से भूमि हस्तानान्तरण से संबंधित कार्रवाई के लिए एसी को निर्देश दिया गया। धान अधिप्राप्ति हेतु सभी बीडीओ को समीक्षा करने एवं पैक्स में जमा धान को उठाव कर जमा कराने का निर्देश दिया गया। जबकी पीएम आवास की स्वीकृति एवं सत्यापित खाता के लाभुकों का शत प्रतिशत प्रथम किस्त की राशि विमुक्त करने एवं सभी लंबित भुगतान दो दिनों के अन्दर विमुक्त करने का निर्देश दिया गया। बैठक में डीडीसी, अपर समाहर्Ÿाा, निदेशक, एसडीओ चतरा व सिमरिया के अलावे सभी विभागें के पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ, कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थे।

हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को ले एसपी से मिले परिजन पंद्रह दिन बीत जाने के बाद भी अब तक नहीं हुई है गिरफ्तारी

हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को ले एसपी से मिले परिजन

पंद्रह दिन बीत जाने के बाद भी अब तक नहीं हुई है गिरफ्तारी

चतरा : प्रतापपुर थाना क्षेत्र के गजवा पंचायत के मुखिया चंद्रिका यादव हत्याकांड में पुलिस के हाथ अभी भी खाली है। घटना के करीब पन्द्रह दिन बीत जाने के बाद भी अब तक मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। घटना में संलिप्त हत्यारों की गिरफ्तारी में हो रही देरी को ले दिवंगत मुखिया के परिजनों ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी वारियर से मुलाकात की। इस दौरान परिजनों ने एसपी से घटना में संलिप्त अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की। दिवंगत मुखिया के पुत्र दीपक यादव ने कहा कि घटना के इतने दिनों के बाद भी मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में असुरक्षा की भावना जागृत हो रही है। दिनदहाड़े घटना को अंजाम देने वाले हत्यारे आज भी खुलेआम घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि हत्यारों की गिरफ्तारी अभिलंब नहीं होती है तो उनका मनोबल और बढ़ेगा। परिजनों ने हत्यारों को गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन करते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। इस दौरान एसपी ने परिजनों को मामले का उद्भेदन करते हुए हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी सुनिश्चित कर जेल भेजने का आश्वासन दिया। मौके पर दिवंगत मुखिया के भाई राजेंद्र यादव, रामपुर मुखिया खेतु यादव, जितेंद्र यादव, प्रतीक प्रकाश अंगार, रंजीत यादव व सीता यादव समेत अन्य उपस्थित थे।

मुखिया चंद्रिका यादव हत्याकांड का जल्द होगा खुलासा : एसपी

मुखिया चंद्रिका यादव हत्याकांड का जल्द होगा खुलासा : एसपी

जल्द मिलेगा चौकाने वाली खबर ।

घटना के हर पहलुओं की हो रही है बारीकी से जांच ।

 प्रतापपुर : गजवा मुखिया चंद्रिका यादव हत्याकांड का खुलासा जल्द किया जाएगा।

 घटना को अंजाम देने वाले हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।

 मामले के उद्भेदन को ले गठित पुलिस की विशेष टीम सही दिशा में जांच कर रही है। जल्द ही घटना में संलिप्त अपराधियों को चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार करते हुए सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।

      उक्त बातें सोमवार की देर शाम घटना के विशेष अनुसंधान को लेकर प्रतापपुर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी वारियर ने पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि मामले में कोई निर्दोष ना फंसे इसका जांच में भरपूर ध्यान रखा जा रहा है। एसपी ने कहा कि पुलिस किसी दबाव में काम नहीं कर रही है। मामले का निष्पक्षता पूर्वक अनुसंधान किया जा रहा है। दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि मुखिया मर्डर केस में शामिल अपराधियों के धरपकड़ को लेकर स्थल जांच व भौतिक सत्यापन सहित अन्य तकनीकी पहलुओं की जांच की जा रही है। इस दौरान एसपी ने घटना को लेकर गजवा व प्रतापपुर समेत अन्य गांव के दर्जनों लोगों से पूछताछ की। मौके पर एसपी ने पत्रकारों को कहा कि जब तक ब्लाइंड मर्डर केस का उद्भेदन नहीं कर लिया जाता तब तक पुलिस शांत नहीं बैठने वाली। पुलिस प्राथमिकता के आधार पर मामले का उद्भेदन करने में जुटी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पुलिस के लिए मुखिया मर्डर केस का उद्भेदन व इटखोरी राजकीय महोत्सव का सफलतापूर्वक आयोजन सबसे बड़ी चुनौती है। मौके पर प्रशिक्षु आईपीएस सौरभ कुमार, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय पीतांबर सिंह खैरवार, व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ज्ञानरंजन उपस्थित थे।
मुखिया चन्द्रिका यादव की मामला का विशेष अनुसंधान कर रहे  एसपी अखिलेश वी वारियर का  फोटो

मुखिया चन्द्रिका यादव का फाइल फोटो

एनटीपीसी भूरैयतों को देगी बिजली

एनटीपीसी भूरैयतों को देगी बिजली

चतरा/टंडवा :-
एनटीपीसी से प्रभावित गांवों के रैयतों को परियोजना कराएगी बिजली की व्यवस्था। उक्त जानकारी शनिवार को एनटीपीसी साइट कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कार्यकारी निर्देशक आरके सिंह ने दी। उन्होंने आगे बताया कि रयतों की सुविधा के लिये एनटीपीसी प्रबंधन बिजली सबस्टेशन निर्माण के लिये एक एकड़ भूमि झरखंड बिजली बोर्ड को दे रही है। इसकी तैयारी की जा चुकी है तथा सोमवार को बिजली बोर्ड के चेयरमैन की मौजूदगी में भूमि का हस्तांतरित भी कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पावर सबस्टेशन बनने से विस्थापित प्रभावित ग्रामीणों को नियमित बिजली मिल सकेगी।

एनटीपीसी के निदेशक ने की प्रेस वार्ता, कहा पावर प्लांट मार्च 2019 में होगा प्रारंभ

एनटीपीसी के निदेशक ने की प्रेस वार्ता, कहा पावर प्लांट मार्च 2019 में होगा प्रारंभ

चतरा/टंडवा :-एनटीपीसी के टंडवा प्रखंड मुख्यालय स्थित साइट कार्यालय के विशेश्रेया भवन में प्रेस वार्ता का आयोजन प्रबंधन के द्वारा की गई। प्रेस वार्ता में परियोजना के कार्यकारी निदेशक आरके सिंह व जनसंपर्क पदाधिकारी गुलशन टोप्पो ने प्लांट के कार्यों से संबंधित विस्तारपूर्वक जानकारी दी। ईडी श्री सिंह ने पत्रकारों को बताया की प्लांट से मार्च 2019 में बिजली उत्पादन होने की संभावना है, इसकी तैयारी को लेकर दर्जनों एजेंसियां निर्माण कार्य में लगी हैं। उन्होंने कहा कि पॉवर प्लांट का चाइनीज तकनीक से निर्माण होगा, जिससे बिजली उत्पादन में पानी की आवश्यकता बहुत कम पड़ेगी एवं गर्मी का प्रभाव भी कम होगा। उन्होंने कहा कि उक्त प्लांट से उत्पादित बिजली को गया व चंदवा पावर ग्रीड में भेजा जाएगा, परंतु ट्रांसमिशन लाइन खीचने में सीसीएल के भूमि पड़ रही है जिसमे सीसीएल प्रबंधन भूमि देने से इंकार कर रही है। जिससे समस्या उत्पन्न हो रही है। ईडी ने कहा कि ग्रीन झारखंड बनाने को लेकर तीन हजार पौधे प्रतिवर्ष लगाने की योजना है। अब तक सात हजार पांच सौ पौधे लगाए जा चुका है एवं भूरैयतों को टाउनशिप में पांच दुकाने आबंटित की जएगी, जिसमे जेनरल स्टोर, फल-सब्जी, मेडिकल, नाई व लॉन्ड्री आदि शामिल है। मौके पर महाप्रबंधक विजय सिंह, तकनीकी महाप्रबंधक प्रभात कुमार, टीके पात्र व सुरेश मेहता आदि उपस्थित थे।

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो गंभीर

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो गंभीर




चतरा :- वशिष्ठ नगर जोरी थाना क्षेत्र के भुइयांडीह के पास हुए बाइक दुर्घटना में तीन युवक गंभीर रुप से घायल होग गए। जिसमें चतरा शहर के बींड मुहल्ला निवासी अमीत कुमार की मौत इजाल के लिए रांची ले जाने के क्रम में रास्ते में ही हजारीबाग के पास हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुशार भुइयांडीह के पास एक निल गायं को बचाने के क्रम में मोटरसईकल दुर्घटनाग्रस्त होग गई। जिसमें दीभा मोहल्ला निवासी सौरव अग्रवाल उर्फ सोनू, उत्तम विश्वकर्मा व बींड मोहल्ला निवासी अमित विश्वकर्मा गंभीर रुप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल अमित व सौरभ को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया। जिसमें अमीत की मौत रास्ते में ही हो गई। इसके बाद मृतक का शव शाम को वापस चतरा लाया गया।

श्री श्री 1008 श्री हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर किया गया ध्वजारोहण



चतरा:- सिमरिया प्रखंड के बेलगडा गांव में शुक्रवार को श्री श्री 1008 श्री हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर ध्वजारोहण का कार्य का आयोजन शुक्रवार को किया गया। यज्ञ के आचार्य चेतन शर्मा के देख-रेख में विधि विधान से मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ का ध्वजारोहण किया गया। महायज्ञ पांच दिनों तक चलेगा, 18 फरवरी को भव्य जल यात्रा के साथ यज्ञ का शुभारंभ होगा। यज्ञ का समापन 22 को हवन पूजा के साथ किया जाएगा। इसी बीच हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी। महायज्ञ को सफल बनाने के लिए यज्ञ कमिटी बनाई गयी है। जिसमें अध्यक्ष रामोतार साव, सचिव भानु प्रताप राम, कोषाध्यक्ष राजु साव, उप कोषाध्यक्ष रोहन साव, उप सचिव प्रेम साव, संयोजक पंकज साहु, गुलाब राम, विनय सोनी, संजय ठाकुर, रामु पांडेय, विजय पांडेय, संतोष कुमार, संजय साहु को शामिल किया गया है।

पैसे के लेनदेन में दोस्तों ने की दोस्त की हत्या

पैसे के लेनदेन में दोस्तों ने की दोस्त की हत्या

प्रतापपुर(चतरा) :- चंद पैसों के खातिर दोस्तों नें दोस्ती को कलंकित करते हुए दोस्त की हीं हत्या कर दी। घटना प्रतापपुर थाना क्षेत्र के कुंडी गांव की है। जोगियारा पंचायत अंतर्गत कुंडी गांव के 28 वर्षीय संजय महतो को दोस्तों को दिया पच्चास हजार रुपये वापस मांगना महंगा पड़ा। मृतक की पत्नी मालती देवी नें पुलिस को बताया कि प्रतापपुर थाना क्षेत्र के मैराग गांव निवासी सुरेंद्र यादव पिता चंद्रदेव यादव ने गाड़ी खरीदने के लिये संजय महतो से कुछ दिन पहले पच्चास हजार रुपये उधार लिया था। गांव के ही अजय महतो पिता खीरू महतो, उमेश महतो पिता ईश्वर महतो पैसे के जमानतदार बने थे। मृतक कुछ दिन से पैसे वापस करने के लिये सुरेंद्र यादव पर दबाव बना रहा था। इसी बीच गुरूवार की रात आठ बजे उक्त तीनों दोस्त घर पहुंच कर संजय को यह कहकर अपने साथ ले गये कि थोड़ी देर बाद वापस भेज दुंगा। पर रात भर इंतजार करने के बाद भी संजय वापस लौट कर नहीं आया। सुबह स्थानीय चैकीदार नें आकर सूचना दिया कि संजय की हत्या कर दी गयी है। शव जोगियारा से बामी कुंडी रोड में गुरुडीह घाटी से पीछे मोटरमरी जंगल के पास सड़क पर फेंका हुआ था। शव का सिर पत्थर से कुचा हुआ था। मृतक की पत्नी के फर्द बयान पर उपरोक्त तीनों अभियुक्तों के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं शव घटनास्थल से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये चतरा सदर अस्पताल भेजते हुए पुलिस हत्यारों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी प्रारंभ कर दी है।

जिले के विभिन्न प्रखंड कार्यालयों के समक्ष कांग्रेसियों ने दिया धरना, मनरेगा मजदुरों के मजदुरी बढ़ाने की रखी मांग

जिले के विभिन्न प्रखंड कार्यालयों के समक्ष कांग्रेसियों ने दिया धरना, मनरेगा मजदुरों के मजदुरी बढ़ाने की रखी मांग

मयूरहंड/सिमरिया/गिद्धौर/पत्थलगडा(चतरा) :- शुक्रवार को जिले के गिद्धौर, पत्थलगडा, मयूरहंड व सिमरिया सहीत अन्य प्रखंड कार्यालयों के समक्ष मनरेगा में सुधार सहीत अन्य मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय के समक्ष आयोजित धरना कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि सरकार द्वारा चतरा सहीत 11 जिलों के साथ अन्याय किये जाने की बात कही। वहीं मनरेगा मजदूरों का भुगतान नही होने की बात कही गई। वक्ताओं ने सिमरिया अनुमंडल से गिद्धौर को हटाकर चतरा में जोडने की भी मांग की। वहीं मयूरहंड प्रखंड कार्यालय के समक्ष आयोजित धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड उपाध्यक्ष भुनेश्वर हजाम व संचालन प्रखंड सचिव मो. जमील अख्तर ने किया। धरना कार्यक्रम में मनरेगा मजदूरों की मजदूरी बढ़ाने व मजदूरों को 160 दिन तक काम दिये जाने की मांग की गई। मौके पर सिमरिया विधान सभा के कांग्रेसी नेता सदानन्द भुईयां, प्रखंड सचिव मो. जमील अख्तर, पंचायत अध्यक्ष रामवृक्ष दांगी, बिरजू यादव, नरेश भुईयां, बैजू यादव आदि मौजूद थे। इसी प्रकार सिमरिया प्रखंड कार्यालय के समीप धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता महेंद्र प्रसाद साव ने किया। मौके पर जिला पर्यवेक्षक इमदाद हुसैन के अलावे भारी संख्या में पाटभर्् नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे। जबकी पत्थलगडा प्रखंड कार्यालय के समक्ष आयोजित धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के प्रख्ंाड अध्यक्ष मनसुर आलम ने किया। धरना कार्यक्रम के उपरांत राज्पाल के नाम संबंधित प्रखंडों के बीडीओ का मांगों से ंसबंधित ज्ञापन सौंपा गया।

मनाया गया मनरेगा दिवस



चतरा:-गिद्धौर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में शुक्रवार को मनरेगा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर रोजगार सेवकों ने मजदूरों के जॉब कार्ड, काम का आवेदन व मनरेगा से संबंधित विभिन्न शिकायतों का निबटारा किया गया। पत्थलगडा के सिंघानी पंचायत सचिवालय में भी मनरेगा दिवस पर संबंधित मामलों का निपटारा मुखिया कुसुमलता कुशवाहा के अध्यक्षता में किया गया।

चोरों के आतंक से प्रेशान गिद्धौरवासी, आए दिन हो रही है चोरी की घंटनाएं

चोरों के आतंक से प्रेशान गिद्धौरवासी, आए दिन हो रही है चोरी की घंटनाएं

गिद्धौर(चतरा) :-गिद्धौर थाना क्षेत्र में चोरी कम होने के बजाय बढ़ते जा रहा है। गिद्धौर व बारिसाखी गांव में बिते रात चोरी के घटना को चोरों द्वारा अंजाम दिया गया। गिद्धौर ब्लाक मोड़ स्थित मनोज होंडा का जनरेटर अज्ञात चोरों ने चोरी कर गोंसाइंटीलहा के समीप छोड़ कर फरार हो गए। बताया गया कि मनोज अपने सर्विसिंग दुकान को बीते रात दस बजे बंद कर घर मंे सो गया। सुबह जब देखा तो जनरेटर दुकान के पास नही था। हालांकि गोसाइंटीलहा के पास से मनोज जनरेटर  बरामद कर लिया गया। वहीं बारिसाखी निवासी बालेश्वर दांगी के मोटर चोरी की चोरी कर ली गई।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...