एक गिरफ्तार,गया जेल



चतरा : -सदर थाना क्षेत्र के ब्रह्माणा गांव निवासी कामेश्वर गंझू उर्फ नरेश गंझू को पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि कामेश्वर गंझू पर गांव के ही लोगों ने मारपीट कर पैसा छीनने का मामला दर्ज कराया था। मामला दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गया। गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को घर से ही गिरफ्तार किया गया।

दुसरो का प्यास बुझाने वाला तलाब खुद प्यासा, करोड़ों खर्च होने पर भी तालाब सूखे

         
चतरा:-जिले के अधिकांश गांवों में मनरेगा व भूमि सरक्षंण के द्वारा लाखो-करोड़ो की लागत से बनाया गया तालाबों में एक बूंद भी पानी नहीं है। क्षेत्र में करोड़ों की लागत से बने तालाब मात्र शोपीस बनकर रह गए हैं। लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी मवेशियों को है।

महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में वित्तीय वर्ष 2008 से लेकर अब तक जल संरक्षण के नाम पर करोड़ों खर्च होने के बाद भी तालाब सूखे हैं। माह में जलाशयों में पानी नहीं है। मनरेगा शुरू होते ही सबसे पहले जल संरक्षण को दुरूस्त करने के लिए तालाबों के सौंदर्यीकरण का प्रोजेक्ट तैयार किया गया था। तालाबों की मरम्मत पर करोड़ों पानी की तरह बहा दिए गए। गर्मी में दूसरों की प्यास बुझाने के बजाय तालाब खुद प्यासे हैं।



सदर प्रखंड के सेसांग गांव के टोला मंगरदाह में सुखा तलाब
सदर प्रखंड के सेसांग गांव के टोला मंगरदाह में सुखा तलाब

प्रेम प्रसंग में एक युवक की पीट कर हत्या, एक को किया गंभीर रुप से घायल

प्रेम प्रसंग में एक कि हत्या
मृतक के साथ ग्रामीण

चतरा/पत्थलगडाः प्रेम प्रसंग में जिले के पत्थलगडा थाना क्षेत्र अंर्तगत मारंगा गांव में एक युवक की पीट कर हत्या कर दी गई। वहीं एक अन्य युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। सूत्रों की माने तो मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही जिले के एसपी अखिलेश बी वारियार, एसडीपीओ प्रदीप कश्यप, थाना प्रभारी नवीन रजत घटनास्थल पर पहुंचे। हत्यारों की धरपकड़ के लिए सीआरपीएफ से खोजी कुत्ते भी मंगाये गये हैं। कुत्ता आसपास जाने के बाद एक घर में रूक गया। बताया जाता है कि मरंगा गांव के एक युवती मृतक नावाडीह गांव निवासी महेंद्र दांगी व घायल बेचन दांगी को फोन करके गांव में बुलाई थी। सुबह एक युवक की लाश गांव के किनारे मिली। चरवाहे ने इसकी सूचना गांव वालों को दी। बताया जा रहा है दोनों मित्र थे और शादीशुदा थे। मृतक महेंद्र के दो व बेचन के चार बच्चे थे। शनिवार देर शाम तक पत्थलगडा थाने में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी।

मृतक के आश्रितों को सुभाष प्रसाद यादव के कार्यकर्ताओं ने किया आर्थिक सहयोग

ममृतक के परिजन को पैसा देते कंचन यादव
ममृतक के परिजन को पैसा देते कंचन यादव


   चतरा:-राजद नेता सह चतरा लोकसभा के प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के कार्यकर्ताओं ने मृतक रोहित उर्फ मंटू यादव के परिजनों को आर्थिक सहयोग क्या।ज्ञात हो कि कुुन्दा थाना क्षेत्र के बौधडीह पंचायत के ग्राम डोकवा के द्वारिका यादव के पुत्र रोहित उर्फ मंटू यादव की 11हज़ार बोल्ट की तार की चपेट में आने से मौत हो गई थी ।उनके पिता की माली हालत काफी खराब थी  ,समाजसेवी सुभाष यादव के सौजन्य से उनके कार्यकर्ता एव राजद नेता कंचन यादव ने 5000 हज़ार की आर्थिक सहयोग की गई ।इस मौके पर पूर्व विधायक प्रतिनिधि कुन्दा  चंद्रिका यादव उर्फ भराठी , पूर्व प्रखंड अध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद यादव ,चर्चित छात्र नेता चंदन यादव, रंजीत सिन्हा ,अजय यादव, फूलचंद भुईया पचन भुईया ,राजद नेता हरदेव यादव ,प्रमोद भुईया ,लालू यादव ,राजेन्द्र यादव ,मधेशर यादव अशोक यादव ,कैलू यादव नरेश यादव समेत अन्य कार्यकर्ता  उपस्थित थे ।

चोरी का मोटरसाइकिल का पार्ट्स बेचने के आरोप में एक गिरफ्तार


चतरा:- प्रतापपुर पुलिस ने शुक्रवार को चोरी के मोटरसाईकिल के पार्टस बेचने, इंजन एवं चेचिस नंबर बदलकर मोटर साईकिल बेचने वाला तस्कर को धर दबोचा है। गिरफ्तार युवक बिहार के कोठी थाना क्षेत्र के बीकोपुर गांव निवासी शफरुद्दीन मियां का पुत्र राजू खान है। थाना प्रभारी डोमन रजक ने बताया कि राजू खान झारखंड-बिहार सीमांत पर स्थित घोरीघाट ( सिलदाहा) गांव मे मासूक मियां के घर भाड़े के मकान में गैरेज में चोरी हुए मोटर साईकिल के चेचिस, इंजन एवं पार्टस खोलकर बेचता था। इससे पूर्व एक माह पूर्व प्रतापपुर पुलिस ने गैराज मे छापा मारा था। जिसमे चोरी के दर्जनों मोटर साईकिल बरामद कर इस अवैध गैराज का उद्भेदन किया था। लेकिन आरोपी राजू खान भागने मे सफल रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार गुप्त सूचना मिली कि राजू अपने गैरेज में काम कर रहा है। इसी सूचना के आधार पर तुरंत एक टीम गठित कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया ।

जंगली हाथियों के डर से सहमे है ग्रामीण

फसल खाते जंगली हाथी
फसल में जंगली हाथी 


    चतरा:-टडवा थाना  क्षेत्र के गांव हुम्बी एवं पोकला उर्फ कसियाडीह गाँव में हाथियों की दस्तक से लोग गुरुवार से सहमे हुए है ।हाथियों के आगमन की सूचना पर टंडवा वन क्षेत्र पदाधिकारी छोटे लाल शाह की टीम गुरुवार देर शाम पोकला उर्फ कसियाडीह पहुंचकर  ढोल बजावकर हाथियो को भगाने का प्रयास किया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल चार हाथी जंगल से भटकर इधर उधर घूम रहे है ।जिससे लोगो का दिन तो किसी तरह कट जाता है परंतु किसी अनहोनी को लेकर रात में लोग चैन की नींद नही सो पा रहे है ।गुरुवार को पोकला के हुसैनी महतो के खेत मे घुसकर हाथी ने धान की फसल को नुकसान पहुंचाया वही कई लोगो के खेत मे प्रवेश कर हाथी ने मकई एवं ईख का भी जम कर स्वाद चखा ।बताया जाता है कि हाथी के दल मे कुल चार हाथी शामिल है ,इन चार हाथियो के झुंड से एक हाथी भटक कर गुरुवार को पोकला गांव पहुंच ओर किसानों के खेतों में घुसकर अपनी भूख मिटाई इस बीच ग्रामीणों का समूह हाथी महाराज  के दृश्य को कैमरे में कैद करने में लगे  रहे ।वही आजसु के उपाध्यक्ष महेश महतो ने बताया कि बढ़ते औधौगिक नगर में जंगलों की कटाई का ही यह परिणाम है कि आज जंगलों में रहने वाले प्राणी लोगो के खेतों में एवं घरों में घुस रहे हैं।फिलहाल टंडवा मे पिछले साल भी हाथियो ने दशतक दी थी जिससे कई घर मकान क्षतिग्रस्त हाथियो द्वारा किया गया था। वही हाथी महाराज के दुबारा दस्तक देने के साथ ही लोगो मे दहशत का माहौल है ।

राजद पार्टी के चतरा लोकसभा के संभावित उम्मीदवार सुभाष प्रसाद यादव ने दिया बधाई

राजद पार्टी के चतरा लोकसभा प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव ने चतरा लोकसभा के जनता को मुहर्रम और करमा पूजा के शुभावसर पर बधाई दिये।

करम डाल की पूजा कर बहनों ने की भाइयों की लंबी उम्र की दुआ

करम डाल की पूजा कर बहनों ने की भाइयों की लंबी उम्र की दुआ
करम की डाल का पूजा करती महिलाएं

चतराः गुरुवार को भाद्र मास शुक्ल पक्ष के एकादशी को मनाये जाने वाले करमा पर्व का चारों ओर उल्लास छाया रहा। करमा पर्व को लेकर गुरुवार को शहर व प्रखंड मुख्यालयों का बाजार गुलजार रहे। पर्व को लेकर शहर के अलावे अविभिन्न प्रखंडों में जगह-जगह अखरा में करम डाली स्थापित की गई। जिसके बाद बहनों ने भाईयों की लंबी आयु के लिए पूजा अर्चना की। इससे पूर्व महिलाएं चैबीस घंटे का निर्जला उपवास रखीं। अखरा में कहीं पाहन तो कहीं पुजारी ने करमा पूजन संपन्न कराया। मौके पर करम-धरम की कथा भी सुनाई गई। पूजन के बाद महिलाएं पूरी रात करम डाल के समीप अखरा में झूमर खेलती रही। जिससे अखरा गुलजार बना रहा। करमा के गीत पर जहां लोग झूमते नजर आए, वहीं बच्चों में इसके प्रति खासा उत्साह देखा गया। स्थानीय कस्तूरबा स्कूल में आयोजित पर्व के बाबत कस्तूरबा स्कूल की छात्राओं ने कहा कि करम पर्व का अपना ही महत्व है। पर्व मुख्य रुप से भाई-बहन के अटूट प्रेम व प्राकृतिक संबंध पर केंद्रित है। मान्यता है कि भाई की सुख-समृद्धि के लिए बहन पूजन करती है। भादो माह की प्राकृतिक छटा इस उत्सव का महत्वपूर्ण हिस्सा है। ग्रामीणों का कहना है कि आंगन में भादो का कादो भर गया है और यह कादो तभी जमेगा जब आंगना में करम के सामने झूमर खेला जाएगा। पर्व को ले नौ दिन पूर्व जावा की बुआई की जाती है। इसके लिए नदी से बालू लाकर उसमें सात प्रकार के अन्न जिसमें धान, गेहूं, जौ, उरद, मकई एवं कुलथी शामिल है, उसे बोया जाता है। रविवार की सुबह पर्व का समापन होगा। जिसके बाद महिलाएं पारण करेंगी।

मुक्ति कारवां रथ पहुंचा चतरा, चलाया गया जगरुक्ता अभियान, वक्ताओं ने कहा मिलकर लें बाल दुव्र्यापार के अभिशाप को मिटाने का संकल्प

मुक्ति कारवां रथ पहुंचा चतरा, चलाया गया जगरुक्ता अभियान, वक्ताओं ने कहा मिलकर लें बाल दुव्र्यापार के अभिशाप को मिटाने का संकल्प
कार्यक्रम का उद्घाटन करते मुख्य अतिथि


चतराः -नोबेल शांति पुरस्कार से सममानित बाल अधिकार कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी के कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन द्वारा संचालीत मुक्ति कारवां रथ भारत जोड़ो अभियान के तहत गुरुवार को चतरा पहुंचा। उक्त अभियान में शामिल मुक्ति कारवां के लोग प्रदेश संयोजक सत्रुधन ओझा के नेतृत्व में सदर प्रखंड के पकरीया में संचालीत कस्तुरबा गांधी बालिका आवासिय विद्यालय पहुंचे। जहां बतौर मुख्य अतिथि डीडीसी एमएम लाल व विशिष्ट अतिथि डालसा के सचिव डाॅ. चंदन ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलीत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं कार्यक्रम का संचालन डीसीपीओ अरुणा प्रसाद व धन्यवाद ज्ञापन जिला श्रम अधीक्षक प्रवीण कुमार ने किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने बाल दुव्र्यापार के अभिशाप को मिटाने का संकल्प मिलकर लेने की अपील की। इस दौरान बताया गया कि मुक्ति कारवां एक सचल दस्ता है, जो गांव-गांव घूमकर बाल दुव्र्यापार (ट्रेफिकिंग), बाल मजदूरी व यौन शोषण जैसी बुराईयों के खिलाफ जन जागरुक्ता फैलाने का काम करता है। वक्ताओं ने आगे कहा कि मुक्ति कारवां 1997 से शुरु होकर बाल दुव्र्यापार बहुल राज्यों में भ्रमण करते हुए अबतक 4 लाख किलोमीटर की यात्रा तय कर लाखों लोगों को बाल दुव्र्यापार के खिलाफ जागरुक कर चुका है। इसके उपरांत मुख्य डाक घर के पास व न्यू बस स्टेंड के समीप नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को बाल व मानव तस्करी व बाल मजदुरी आदि एक अपराध पर जानकारी दी गई। साथ हीं इसे रोकने को लेकर उपस्थित लोगों को सपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में मुक्ति कारवां के प्रदेश सदस्य शांति किंडो, अर्जुन कुमार, राजा दुबे, आलोक उपाध्याय, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष संध्या प्रधान, सदस्य धनंजय तिवारी, श्वेता जयसवाल, वार्डेन सोनी कुमारी के अलावे कार्यक्रम के नोडल एनजीओ आर्दश पथ के प्रतिनिधि, मिन्हाजुल हक्क, चेतना भारती के शिवरतन यादव सहीत अन्य उपस्थित थे।
नोटः-फोटो कार्यक्रम में शामिल अतिथि व अन्य

भगत सिंह दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष बने मंजीत सिंह

भगत सिंह दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष बने मंजीत सिंह
भगत सिंह दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष  मंजीत सिंह का फाइल फोटो


चतरा : -सदर प्रखंड के खरीक गांव में गुरुवार को भगत सिंह दुर्गा पूजा समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता विनय कुमार सिंह ने की। बैठक में पूजा के सफल संचालन को लेकर कमेटी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से मंजीत सिंह को अध्यक्ष, राहुल सिह को उपाध्यक्ष, राजमोहन सिह को कोषाध्यक्ष एवं कुणाल ¨सह को सचिव मनोनीत किया गया। बैठक में राहुल ¨सह, सुरेंद्र ¨सह, सतीश ¨सह समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

आर के महतो हॉस्पिटल के संथापक की हुई मौत,समाज सेवी अर्जुन कुमार समेत कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया

आर के महतो हॉस्पिटल के संथापक की हुई मौत,समाज सेवी अर्जुन कुमार समेत कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया
आर के महतो का फाइल फोटो
चतरा : आर के महतो हॉस्पिटल के संस्थापक शिक्षक राजकुमार महतो का निधन,नगवां स्थित घर पर हो गया। ज्ञात हो कि आर के महतो लंबे समय से थे कैंसर से पीड़ित थे।उनके निधन पर समाज सेवी सह चतरा लोकसभा के उम्मीदवार अर्जुन कुमार , जिला परिषद उपाध्यक्ष रूबी वर्मा,राजद नेता धनेश्वर यादव,समेत अन्य लोगो ने उनके  निधन पर शोक जताया है।

पारा शिक्षक के पुत्र संस्कृत से पीजी की परीक्षा में बने यूनिवर्सिटी टॉपर,मिलेगा गोल्ड मेडल.

पारा शिक्षक के पुत्र संस्कृत से पीजी की परीक्षा में बने यूनिवर्सिटी टॉपर,मिलेगा गोल्ड मेडल.
यूनिवर्सिटी टॉपर पपु कुमार






गिद्धौर: प्रखंड के लुब्धिया गांव निवासी शिक्षक हेमन यादव के पुत्र पप्पू कुमार ने संस्कृत विषय मे स्नातकोत्तर की परीक्षा में यूनिवरसिटी टॉप किया है.वे संकाय टॉपर भी बने हैं.पाप्पू को कुल 1600 अंक में 1381 अंक प्राप्त हुए है.इस प्रकार वे विश्वविद्यालय के गोल्ड मेडलिस्ट क्लब में शामिल हो गए हैं. विश्वविद्यालय के दिक्षान्त समारोह में उन्हें सम्मानित किया जाएगा.उनकी सफलता पर प्रखंड के लोगों में हर्ष व्याप्त है.पप्पू के पिता हेमन यादव पारा शिक्षक है.प्रार्थमिक़ विद्यालय भुरकुंडा में कार्यरत है.उन्होंने बताया कि पप्पू शुरू से ही पढने में मेधावी रहा है.मैट्रिक,इंटर व स्नातक की परीक्षाओं में भी उसने उत्कृष्ट किया है.पीजी में संस्कृत विषय ही क्यों ? के सवाल पर पप्पु ने बताया कि,संस्कृत हमारी मूल्यवान संस्कृति का हिस्सा रही है.यह विषय मुझे शुरू से ही रुचिकर लगा.आज के वैश्विक दौर में यह भाषा उपेक्षित हो रही है.लोगों का रुझान इसके प्रति कम होता जा रहा है.संस्कृत के विकाश व इसके प्रचार प्रसार के लिये इस विषय को चुना.उन्होंने बताया कि नीट की परीक्षा भी उतीर्ण कर ली है.अब प्रोफेसर बन कर विद्यार्थियों को रोचक तरीके से इसे सिखाऊंगा.

शराब नही देने पर चली ताबड़तोड़ गोलियां----देखे क्या हुआ चतरा में

शराब के विवाद के बाद घटना स्थल पर बिखरे गोली के खोखे
शराब के विवाद के बाद घटना स्थल पर बिखरे गोली के खोखे


  चतरा:-आपको यह जानकर आश्चर्य  होगा कि एक दुकानदार समान नही देने पर उनके उपर गोली चल जाये यह कोई सोच भी नही सकता है।लेकिन ऐसा ही एक मामला शहर के धंगरटोली अंबेडकर नगर कॉलोनी में हुआ ,शराब पीने को लेकर दो गुटों में हुए मामूली विवाद के बाद फायरिंग की है. जिसके बाद सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौके से गोली के दो खोखे को बरामद किया है.वहीं, थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक राम अवध सिंह ने बताया कि मुकेश नामक शख्स पर शराब बेचने का आरोप है. मुकेश के अनुसार मोहल्ले में रहने वाले चंदन सिंह उसके घर पहुंचकर शराब की मांग कर रहा था. शराब नहीं देने पर उस पर फायरिंग कर दी.थाना प्रभारी ने बताया कि चंदन सिंह इस पूरे मामले को मनगढ़ंत कहानी बता रहा है. उसने मुकेश पर अवैध रूप से शराब बेचकर और मोहल्ले का माहौल बिगाड़ने और विरोध करने पर डराने धमकाने की नियत से गोलीबारी कर दहशत फैलाने का गंभीर आरोप लगाया है.सख्त कार्रवाई की जाएगी बहरहाल, पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि शहरी इलाके में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले अपराधी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. जांच के बाद घटना में संलिप्त अपराधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मूलभूत सूविधाओं से आज भी कोसों दूर मयूरहंड प्रखंड

चतरा/मयूरहंड(जयशंकर प्रसाद वर्मा):-आजादी के उनहत्तर वर्ष बीत जाने के बाद भी मयूरों का बाग कहा जाने वाला मयूरहंड प्रखंड राजनेताओं और सरकारी बाबूओं कि उपेक्षा का दंश झेल रहा है।विडम्बनाओं कि दूश्वारियों कि वजह से आज भी प्रखंड का हर एक हिस्सा संकटों व मुसीबतों के बीच पीस रहा है।और राजनेता व सरकारी बाबू आंखें बंद कर खामोश हैं।यहां शिक्षा व्यवस्था,सडकों की नारकीय स्थिति और चिकित्सा व्यवस्था बदहाली के दौर से गूजर रहा है।प्रखंड के लोग कहते हैं सिमरिया विस का विधायक व चतरा लोकसभा के सांसद मयूरहंड के एकतरफा जनमत से तय हो जाता है कि कौन होगा।बावजूद इसके हम बुनियादी सूविधाओं के घोर अभाव का सामना कर रहे हैं।स्थानीय लोग बताते हैं कि जब चूनाव का समय आता है तो राजकीय से लेकर राष्ट्रिय स्तर के राजनेता मयूरहंड कि गलियों में वोट कि खातिर खाक छानते फिरते हैं। ये चूनावी सभाओं में बडे-बडे वादे करते हैं,चूनाव के दौरान यहां तक कह देते हैं कि मैं हार जाऊं या जीत जाऊं कोई फर्क नहीं पडता है,यहां के लोगों कि शानदार स्वागत का मैं कायल हो गया,अब मयूरों का बाग उपेक्षित नहीं रहेगा,लेकिन चूनाव के परिणाम आ जाने के बाद जीत का सेहरा अपने सर बांधने वाला विधायक हो या सांसद या फिर हार का कडवा स्वाद चखने वाले तमाम उम्मीदवार अपना रंग बदलने में गिरगिट को भी मात दे जाता है।मयूरहंड इनके दिमाग के नक्शे से हट जाता है,यहां के लोगों को हर राजनीतिक दल के जीते हुए विधायक व सांसद के द्वारा आश्वासन जैसे पहाडों के चोटी पर बिठाकर कर औंधे मूंह गिरने के लिए हर बार धकेला गया है आर्थात भरोषे में लाकर ठगा गया है।मयूरहंड क्षत्रिय बहूल क्षेत्र होने कि वजह से यहां के क्षत्रियों को लगा कि मयूरहंड का विकास करने के लिए प्रंखड बनाना अति आवश्यक है।ओर फिर क्या था हर किसी के मूंह से निकलने लगा मयूरहंड को प्रखंड बनना चाहिए।लोगों का जमावडा कारवां में बदल गया।दलगत व जातिवाद के भावनाओं से निकलकर सभी दल के नेता और आम-अवाम जातिवाद के भम्र को सीने में दबा कर एक मंच पर आ खडे हुए।इनका मकसद अब इनके आंखों में झलकने लगा था ।तकरीबन दस वर्षों तक मयूरहंड को प्रखंड का दर्जा दिलाने कि खातिर यहां के लोगों ने आंदोलन किया तब जाकर 12:11:2008 को तत्कालिन मुख्यमंत्री (JMM ) श्री शिबू सोरेन ने मयूरहंड वासियों को प्रखंड का तोहफा देकर इतिहास के पन्नों में इसे अपने उपलब्धि के रिकार्ड में शामिल कर लिया।और मयूरहंड को प्रखंड का दर्जा प्राप्त हो गया।लेकिन विकास यहां एक जहमत बनकर प्रखंड वासियों के गले में अटक गया है।अब देखना यह है कि बूनियादी सूविधओं का सूर्योदय कब होता है।

लावालौंग केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के इंस्पेक्टर ओम प्रकाश तिवारी 190 बटालियन के जवानो के साथचलाया स्वच्छता अभियान

सफाई करते बटालियन के पदाधिकारियों व जवानों
लावालौंग केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल  के इंस्पेक्टर ओम प्रकाश तिवारी 190  बटालियन के जवानो के साथचलाया चलाते स्वच्छता अभियान 


 चतरा:- लावालौंग में भारत सरकार द्वारा चलाये गए  अभियान के अंतर्गत दिनाँक 18अगस्त  से एक सप्ताह    लावालौंग स्थित केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 190 के जवान ने गांव बान्दू एव   आसपास के इलाके को साफ सफाई  किया गया !

 इस अभियान के तहत प्रखंड के विभिन्न जगहों पर  190 बटालियन के सभी कंपनियों द्वारा स्वछता अभियान चलाया जाएगा !

आयोजित अभियान में 190 बटालियन के इंस्पेक्टर ओम प्रकाश तिवारी ने गांव के लोगो से आग्रह किया गाँव स्वच्छ रहने सभी लोग निरोग रहेंगे गाँव मे जानवर बच्चों में होने वाले बीमारी से मुक्ति मिलेगा और,
वातावरण प्रदूषित नही होगे !
आयोजीत कार्यक्रम में बटालियन के जवानों ने अहम भूमिका निभाएं !

जन जागरण युवा क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट में आरा हुए विजयी , राजद नेता ने शील्ड देकर सम्मानित किया


चतरा:-समाज सेवी सह राजद नेता एवं चतरा लोकसभा प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के सौजन्य से ग्राम डहुरि में जन जागरण युवा क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर दिनांक 5/09/18 को युवा राजद के  राष्ट्रीय महासचिव अवधेश सिंह यादव के द्वारा 12 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया था, जिसमे कुल 50 टीम ने भाग लिया ,फाइनल मैच आरा और डहुरि के बीच खेला गया ,जिसमे आरा के टीम विजय हुए ,प्रथम पुरस्कार  राजद नेता कृष्णा यादव ने आरा टीम को बड़ा सील्ड दे कर सम्मानित किये  ,दुतीय पुरुस्कार  डमडोईया मुखिया रियासत अंसारी ने  सील्ड दे कर डहुरि टीम A को सम्मानित किये  ,तृतीय पुरस्कार राजद नेता  कंचन यादव ने सिमरिया एदला टीम को  सील्ड दे कर समानित किये।  इस फुटबॉल टूर्नामेंट को मुख्य रूप से नाव जागरण युवा क्लब के अध्यक्ष प्रदीप राणा ,सचिव अजीत राम ,कोषाध्यक्ष कामख्या नारायण सिंह एवं आयोजनकर्ता राजद नेता नीलेश यादव  और प्रबुद्ध लोगो के द्वारा शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से खेलाया गया , ज्ञात  हो कि सुभाष  प्रसाद यादव के सौजन्य से ऐसा ही फुटबॉल टूर्नामेंट इटखोरी प्रखंड के बघमुंडी ,गिधौर प्रखंड के दुआरी और लावालौंग में भी टूर्नामेंट खेलाया जा रहा है, जिसमे राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद यादव ,राजद नेता दिलीप यादव छात्र राजद के चर्चित नेता चंदन राज ,लालू प्रसाद यादव सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

अनियंत्रित ऑटो ने बाईक को मारी टक्कर, युवक की मौत

क्षतिग्रस्त बाइक
सड़क दुर्घटना में क्षतिग्रस्त बाइक


चतरा : जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बेलगाम रफ्तार की चपेट में आने से  होने वाली घटनाओं में  युवक अपनी जान गवा रहे हैं। देर शाम शहर के विनय भारती पार्क इलाके में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक अपनी बाइक से जतराहीबाग इलाके से चतरा कॉलेज की ओर जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित ऑटो से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतना जोरदार था कि बाइक और ऑटो के परखच्चे उड़ गए वहीं बाइक सवार युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में मौके पर मौजूद पीसीआर वैन से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार मृतक भोला राणा शहर के दीभा मोहल्ला का रहने वाला था। वह कारपेंटर का काम करता था और अपने काम के सिलसिले में ही चतरा कॉलेज की ओर जा रहा था। इसी दौरान अनियंत्रित ऑटो ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। चिकित्सकों के अनुसार दुर्घटना में युवक के सिर में गंभीर चोट आई जिसके कारण उसकी मौत हो गई। इधर घटना की सूचना पाते ही स्थानीय लोगों की भीड़ सदर अस्पताल में उमड़ने लगी है।

दो बच्चे की मां ने देवर से रचायी थाने में शादी



कान्हाचट्टी:- राजपुर थाना क्षेत्र के बुडीगढ़ा गांव के एक प्रेमी युगल ने शनिवार को थाने में शादी रचा ली। प्रेमी युगल आपस में देवर और भाभी हैं। देवर-भाभी के बीच हुई इस शादी की चर्चा पूरे प्रखंड में हो रही है। दो बच्चों की मां केा अपने देवर से ही प्यार हो गया। बात धीरे-धीरे समाज और गांव में फैलने लगी। दरअसल कंचन देवी रिश्ते में शिव कुमार पासवान की भाभी है। एक घटना में पति की मौत के बाद कंचन अकेली थी उसके दो बच्चे हैं। कुछ महीनों के बाद कंचन और उसका देवर शिव कुमार पासवान के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी। शादी की बातें होने लगी तभी पांच माह पूर्व शिव कुमार काम करने कर्नाटक चला गया था। कर्नाटक से चार दिन पहले वह लौटा है। शादी को लेकर एक बार फिर बात हुई लेकिन इस बार शिव कुमार ने इन्कार कर दिया। इससे आहत महिला ने राजपुर थाना में आवेदन दिया। उसके बाद पुलिस शिव कुमार को थाना ले आई। थाना प्रभारी घनश्याम प्रसाद के समझाने के बाद शिव कुमार शादी के लिए मान गया और वहीं पर विवाह का रस्म अदा किया गया।

पारिवारिक विवाद में महिला ने खायी कीटनाशक हुई मौत



प्रतापपुर : -स्थानीय थाना क्षेत्र के टंडवा पंचायत के यादव नगर गांव निवासी नंदु भारती की पत्नी किरण देवी (32) ने कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या कर ली। घटना गुरुवार की देर शाम की है। प्रतापपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये चतरा भेज दिया। इस संबंध मे मृतका किरण देवी के परिवार वालों का कहना है कि किरण देवी गुरुवार को टंडवा मे लगने वाले साप्ताहिक बाजार गयी थी। वहीं से वह कीटनाशक दवा खरीदकर आयी । शाम होने के बाद वह कीटनाशक दवा खा ली । इस बात की जानकारी जब उसके पति नंदु भारती को चली तो वह आनन-फानन में किरण देवी को लेकर बिहार के रानीगंज ले कर जा रहे थे लेकिन रास्ते मे ही उसकी मौत हो गयी। मौत का कारण पारिवारिक विवाद भी बताया जा रहा है।

हाइवा की चपेट में आने से प्रतापपुर के युवक की टंडवा में हुई मौत







चतरा/टडवा : -स्थानीय थाना क्षेत्र के सिमरिया पथ पर स्थित उडसू गांव के समीप हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रतापपुर थाना क्षेत्र के कोठी गांव निवासी बबलू खान (23) के रुप में की गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बबलू खान दुपहिया वाहन से जा रहा था। इसी क्रम में अनियंत्रित हाइवा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिसे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। इलाज के लिए चतरा ले जाने के क्रम में उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने हाइवा को जब्त कर थाना ले आई। घटना के बाद चालक भागने मे सफल रहा। मृतक बबलू खान का टायर दुकान था। वह इसी से परिवार का भरण-पोषण करता था।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...