जंगली हाथियों के डर से सहमे है ग्रामीण

फसल खाते जंगली हाथी
फसल में जंगली हाथी 


    चतरा:-टडवा थाना  क्षेत्र के गांव हुम्बी एवं पोकला उर्फ कसियाडीह गाँव में हाथियों की दस्तक से लोग गुरुवार से सहमे हुए है ।हाथियों के आगमन की सूचना पर टंडवा वन क्षेत्र पदाधिकारी छोटे लाल शाह की टीम गुरुवार देर शाम पोकला उर्फ कसियाडीह पहुंचकर  ढोल बजावकर हाथियो को भगाने का प्रयास किया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल चार हाथी जंगल से भटकर इधर उधर घूम रहे है ।जिससे लोगो का दिन तो किसी तरह कट जाता है परंतु किसी अनहोनी को लेकर रात में लोग चैन की नींद नही सो पा रहे है ।गुरुवार को पोकला के हुसैनी महतो के खेत मे घुसकर हाथी ने धान की फसल को नुकसान पहुंचाया वही कई लोगो के खेत मे प्रवेश कर हाथी ने मकई एवं ईख का भी जम कर स्वाद चखा ।बताया जाता है कि हाथी के दल मे कुल चार हाथी शामिल है ,इन चार हाथियो के झुंड से एक हाथी भटक कर गुरुवार को पोकला गांव पहुंच ओर किसानों के खेतों में घुसकर अपनी भूख मिटाई इस बीच ग्रामीणों का समूह हाथी महाराज  के दृश्य को कैमरे में कैद करने में लगे  रहे ।वही आजसु के उपाध्यक्ष महेश महतो ने बताया कि बढ़ते औधौगिक नगर में जंगलों की कटाई का ही यह परिणाम है कि आज जंगलों में रहने वाले प्राणी लोगो के खेतों में एवं घरों में घुस रहे हैं।फिलहाल टंडवा मे पिछले साल भी हाथियो ने दशतक दी थी जिससे कई घर मकान क्षतिग्रस्त हाथियो द्वारा किया गया था। वही हाथी महाराज के दुबारा दस्तक देने के साथ ही लोगो मे दहशत का माहौल है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...