टीएसपीसी नक्सली संगठन को लगा बड़ा झटका
तीन सिलेंडर बम बरामद व प्रशिक्षण कैम्प को पुलिस ने किया ध्वस्त
चतरा:-चतरा पुलिस को उग्रवादियों के विरुद्ध छापामारी अभियान में गुरुवार को बड़ी कामयाबी मिली है। एक जगह प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के प्रशिक्षण शिविर ध्वस्त किया गया है। दूसरी जगह पुलिस ने जंगल से तीन सिलेंडर बम बरामद किए हैं।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने सिमरिया थाना क्षेत्र के घने जंगलों में स्थित दासी पहाड़ी की चोटी पर स्थित टीएसपीसी के प्रशिक्षण शिविर को ध्वस्त कर दिया है। हालांकि इस अभियान में कैंप में मौजूद उग्रवादी बचकर भागने में सफल रहे। पुलिस ने कैंप से भारी मात्रा में खाने पीने के सामान, बर्तन, गैस सिलेंडर, मोबाइल चार्जर, वर्दी, पिठ्ठु, सोलर प्लेट आदि बरामद किए है। कुछ सामग्री को पुलिस ने ऑन द स्पॉट नष्ट कर दिया तथा कुछ को सिमरिया थाना ले आए।अभियान एएसपी निगम प्रसाद ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी बरीयार को लगातार सूचनाएं मिल रही थीं कि सिमरिया टंडवा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती वन्य क्षेत्र में उग्रवादियों का दस्ता भ्रमणशील है। सूचना के सत्यापन और कार्रवाई के लिए टंडवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आशुतोष कुमार सत्यम और सीआरपीएफ के उप समादेष्टा के नेतृत्व में सीआरपीएफ और सिविल पुलिस का एक छापेमारी दल गठित किया गया। छापेमारी दल के सर्च अभियान में दासी पहाड़ी के शीर्ष पर उग्रवादियों का एक कैंप मिला है।
कैंप में मौजूद उग्रवादी पुलिस दल को देखते ही भाग खड़े हुए। जिन्हें खदेड़कर पकड़ने का प्रयास किया गया, किंतु उग्रवादी जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। एसपी की प्रेस वार्ता के दौरान टंडवा पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी और सीआरपीएफ के उप समादेष्टा के अलावे सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप पाल कच्छप और सिमरिया थाना प्रभारी शंभू शरण दास भी मौजूद थे।
तीन सिलेंडर बम बरामद
वहीं, चतरा पुलिस ने उग्रवादियों की उस योजना को विफल कर दिया है, जिसके तहत सिलेंडर बम लगाकर व्यापक क्षति पहुंचाने की रणनीति बनाई गई थी। पुलिस ने टंडवा थाना क्षेत्र के बकचोमा जंगल से तीन सिलेंडर बम बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी वारियर ने इसकी पुष्टि की। बताया कि उग्रवादियों ने हेसातु-कांहुखाप के बकचोमा जंगल के रास्ते में सिलेंडर बम लगा रखे थे। एसपी ने बताया कि जिला बल और सीआरपीएफ की टीम उग्रवादियों के विरूद्ध छापेमारी में निकली थी। पुलिस के जवान पैदल चल
रहे थे और रास्ते को मेटल डिटेक्टर से जांच कर रहे थे।
इसी क्रम में उक्त जंगल की सड़क के भीतर कुछ विस्फोटक होने का संदेह हुआ। जवानों ने जब जांच की, तो दस से पंद्रह फीट की दूरी पर तीन सिलेंडर बम बरामद हुए। एसपी ने बताया कि बम निरोधक दस्ता को बुलाकर उसे नष्ट करवा दिया गया। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि सिलेंडर बम किस उग्रवादी संगठन ने लगाया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसकी पड़ताल की जा रही है। उन्होंने बताया कि आसपास के क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर जांच अभियान चलाया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें