बढ़ती मंहगाई व राफेल घोटाला के खिलाफ काँग्रेसियों ने दिया एकदिवसीय धरना ,उपायुक्त को सौंपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन





चतरा :- भाजपा शासन में हुए राफेल घोटाले व दिन प्रतिदिन बढ़ते महंगाई के विरोध में कांग्रेस लगातार सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे है। केंद्र में विपक्ष की पार्टी लगातार बढ़ते महंगाई पर रोक लगाने के साथ-साथ घोटालों की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर सदन से  सड़कों पर आंदोलन कर रही है। जिला मुख्यालय में भी कांग्रेसी नेताओं ने घोटालों की जांच व महंगाई पर रोक लगाने की मांग को लेकर सरकार की नीतियों के खिलाफ समाहरणालय के समीप एकदिवसीय धरना दिया। इससे पूर्व जिला अध्यक्ष इमदाद हुसैन के नेतृत्व में सैंकड़ों महिला व पुरुष कार्यकर्ताओं ने शहर में रैली निकालकर जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए। अपनी हांथो में जांच व महंगाई पर रोक लगाने की मांग को ले बनाए गए तख्तों के माध्यम से लोगों को सरकार के नीतियों के विरुद्ध जागरूक किया। इसके बाद कांग्रेसियों ने उपायुक्त को राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान में देश व प्रदेश में पूंजीपतियों की सरकार है। यही कारण है कि अमीरों के अहसानों के तले दबे सरकार के कार्यकाल में घोटाले व महंगाई दिनप्रतिदिन आसमान छू रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश मे हुए राफेल घोटाले की सीबीआई से निष्पक्ष जांच कराई गई तो न सिर्फ यह देश का अबतक का सबसे बड़ा घोटाला उजागर होगा बल्कि भाजपा के चेहरे से ईमानदारी व शराफत की नकाब हट जाएगा। कांग्रेसियों ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ते जा रही है। गरीबों के जरूरत व दिनचर्या में शामिल पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस व किरोसिन के दाम आसमान छू रहे हैं। जिससे देश के किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं।
भाजपा के खिलाफ सड़क रैली निकालते कांग्रेस के कार्यकर्ता
भाजपा सरकार के खिलाफ सड़क प्रदर्शन करते कांग्रेसी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...