टीएसपीसी के पांच उग्रवादी गिरफ्तार, वर्दी, पर्चा, मोबाइल बरामद


चतराः पुलिस ने तृतीय संगठन प्रस्तुत कमेटी (टीएसपीसी) उग्रवादियों द्वारा बड़ी घटना को
नक्सली का फाइल फोटो
नक्सली का फाइल फोटो
अंजाम देने के रणनीति को विफल कर दिया। पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान में जिले के सिमरिया व कुंदा आदि थाना क्षेत्रों के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से दो जोड़ी वर्दी, तीन मोबाइल व ढेर सारा नक्शली पर्चा जब्त किया गया। एसपी अखिलेश बी वारियर को मिले गुप्त सूचना के आधार पर उक्त कार्रवाई की गई। एएसपी अभियान निगम प्रसाद ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में पत्रकारों को बताया कि सिमरिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के देल्हो घाटी पर छापेमारी कर आलम व जौहार टीएसपीसी के उग्रावादी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के क्रम में दोनों ने कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि देल्हो घाटी में दिसंबर और जनवरी महीना में कोयला ट्रक जलाने की घटना को दोनो ने ही अंजाम दिया था। बताया कि ट्रकों में आग इसलिए लगाई गई थी कि एनटीपीसी के समूह महाप्रबंधन आरके सिंह से पचास लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। प्रबंधन पर दबाव बनाने के लिए दोनों ट्रकों में आग लगाई गई थी। एएसपी ने बताया कि उनकी निशानदेही पर इसी थाना क्षेत्र के लोबगा गांव से पिंटू गंझू नामक उग्रवादी को गिरफ्तार किया गया। उसके घर से दो जोड़ी वर्दी, दो मोबाइल, ढेर सारा पर्ची और एक स्कूटी बरामद किया गया है। दूसरी ओर सीआरपीएफ के सहयोग से कुंदा थाना क्षेत्र से विनोद गंझू तथा टुनटुन गंझू नामक उग्रवादी कि गिरफ्तारी हुई है। पुलिस दोनो के पास से ढेर सारा पर्चा बरामद किया है। ज्ञात हो कि पिछले दो महीनों के अंदर चतरा पुलिस ने टीएसपीसी के करीब एक दर्जन उग्रवादियों को गिरफ्तार करने में सफल रही है। गिरफ्तार उग्रवादियों में एरिया कमांडर एवं हार्ड कोर के उग्रवादी शामिल हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...