मुक्ति कारवां रथ पहुंचा चतरा, चलाया गया जगरुक्ता अभियान, वक्ताओं ने कहा मिलकर लें बाल दुव्र्यापार के अभिशाप को मिटाने का संकल्प

मुक्ति कारवां रथ पहुंचा चतरा, चलाया गया जगरुक्ता अभियान, वक्ताओं ने कहा मिलकर लें बाल दुव्र्यापार के अभिशाप को मिटाने का संकल्प
कार्यक्रम का उद्घाटन करते मुख्य अतिथि


चतराः -नोबेल शांति पुरस्कार से सममानित बाल अधिकार कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी के कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन द्वारा संचालीत मुक्ति कारवां रथ भारत जोड़ो अभियान के तहत गुरुवार को चतरा पहुंचा। उक्त अभियान में शामिल मुक्ति कारवां के लोग प्रदेश संयोजक सत्रुधन ओझा के नेतृत्व में सदर प्रखंड के पकरीया में संचालीत कस्तुरबा गांधी बालिका आवासिय विद्यालय पहुंचे। जहां बतौर मुख्य अतिथि डीडीसी एमएम लाल व विशिष्ट अतिथि डालसा के सचिव डाॅ. चंदन ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलीत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं कार्यक्रम का संचालन डीसीपीओ अरुणा प्रसाद व धन्यवाद ज्ञापन जिला श्रम अधीक्षक प्रवीण कुमार ने किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने बाल दुव्र्यापार के अभिशाप को मिटाने का संकल्प मिलकर लेने की अपील की। इस दौरान बताया गया कि मुक्ति कारवां एक सचल दस्ता है, जो गांव-गांव घूमकर बाल दुव्र्यापार (ट्रेफिकिंग), बाल मजदूरी व यौन शोषण जैसी बुराईयों के खिलाफ जन जागरुक्ता फैलाने का काम करता है। वक्ताओं ने आगे कहा कि मुक्ति कारवां 1997 से शुरु होकर बाल दुव्र्यापार बहुल राज्यों में भ्रमण करते हुए अबतक 4 लाख किलोमीटर की यात्रा तय कर लाखों लोगों को बाल दुव्र्यापार के खिलाफ जागरुक कर चुका है। इसके उपरांत मुख्य डाक घर के पास व न्यू बस स्टेंड के समीप नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को बाल व मानव तस्करी व बाल मजदुरी आदि एक अपराध पर जानकारी दी गई। साथ हीं इसे रोकने को लेकर उपस्थित लोगों को सपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में मुक्ति कारवां के प्रदेश सदस्य शांति किंडो, अर्जुन कुमार, राजा दुबे, आलोक उपाध्याय, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष संध्या प्रधान, सदस्य धनंजय तिवारी, श्वेता जयसवाल, वार्डेन सोनी कुमारी के अलावे कार्यक्रम के नोडल एनजीओ आर्दश पथ के प्रतिनिधि, मिन्हाजुल हक्क, चेतना भारती के शिवरतन यादव सहीत अन्य उपस्थित थे।
नोटः-फोटो कार्यक्रम में शामिल अतिथि व अन्य

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...