पारा शिक्षक के पुत्र संस्कृत से पीजी की परीक्षा में बने यूनिवर्सिटी टॉपर,मिलेगा गोल्ड मेडल.

पारा शिक्षक के पुत्र संस्कृत से पीजी की परीक्षा में बने यूनिवर्सिटी टॉपर,मिलेगा गोल्ड मेडल.
यूनिवर्सिटी टॉपर पपु कुमार






गिद्धौर: प्रखंड के लुब्धिया गांव निवासी शिक्षक हेमन यादव के पुत्र पप्पू कुमार ने संस्कृत विषय मे स्नातकोत्तर की परीक्षा में यूनिवरसिटी टॉप किया है.वे संकाय टॉपर भी बने हैं.पाप्पू को कुल 1600 अंक में 1381 अंक प्राप्त हुए है.इस प्रकार वे विश्वविद्यालय के गोल्ड मेडलिस्ट क्लब में शामिल हो गए हैं. विश्वविद्यालय के दिक्षान्त समारोह में उन्हें सम्मानित किया जाएगा.उनकी सफलता पर प्रखंड के लोगों में हर्ष व्याप्त है.पप्पू के पिता हेमन यादव पारा शिक्षक है.प्रार्थमिक़ विद्यालय भुरकुंडा में कार्यरत है.उन्होंने बताया कि पप्पू शुरू से ही पढने में मेधावी रहा है.मैट्रिक,इंटर व स्नातक की परीक्षाओं में भी उसने उत्कृष्ट किया है.पीजी में संस्कृत विषय ही क्यों ? के सवाल पर पप्पु ने बताया कि,संस्कृत हमारी मूल्यवान संस्कृति का हिस्सा रही है.यह विषय मुझे शुरू से ही रुचिकर लगा.आज के वैश्विक दौर में यह भाषा उपेक्षित हो रही है.लोगों का रुझान इसके प्रति कम होता जा रहा है.संस्कृत के विकाश व इसके प्रचार प्रसार के लिये इस विषय को चुना.उन्होंने बताया कि नीट की परीक्षा भी उतीर्ण कर ली है.अब प्रोफेसर बन कर विद्यार्थियों को रोचक तरीके से इसे सिखाऊंगा.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...