गांव में बिजली आयी नही,लेकिन गांव से गुजरा 11 हजार की तार टूटने से किसान की हुई मौत

शव के साथ सड़क जाम करते आक्रोशित ग्रामीण
शव के साथ सड़क जाम करते आक्रोशित ग्रामीण


चतरा : -जिले के अतिउग्रवाद प्रभावित कुंदा में करंट के चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। कुंदा थाना क्षेत्र के डोकवा गांव निवासी रोहित कुमार उर्फ मंटू अपने खेत मे हल जोत रहा था इसी दौरान ऊपर से गुजर रहा 11 हजार वोल्ट करंट का तार टूटकर उसपर गिर गया। जिसके बाद वह तार के चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। बेटे को तार के चपेट में आकर झुलसता देख मौके पर मौजूद उसके पिता भी उसे बचाने दौड़े लेकिन इस बीच बिचली कट चुकी थी। हालांकि इस दौरान रोहित के पिता द्वारिका यादव को भी करंट का झटका लगा। इसके बाद किसी को कुछ समझ मे आता इससे पहले रोहित की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ कुंदा चौक को जाम कर दिया है। ग्रामीण मृतक के परिवार को सरकारी नौकरी और मुआबजा देने के साथ-साथ विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के लापरवाह अधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में बिजली आई नहीं बल्कि इस रास्ते से 11 हजार वोल्ट का तार ले जाकर विभाग ग्रामीणों के भावनाओं के साथ न सिर्फ भद्दा मजाक कर रहा है बल्कि यहां के लोगों के जान माल से खुलेआम खिलवाड़। इधर जाम से उक्त पथ पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह बाधित हो गया है। स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम हटवाने का प्रयास कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...