चतराः समाहरणालय स्थित परिसर में सोमवार को उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में अंतराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस 2018 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें समाहरणालय के सभी पदाधिकारी/क्षेत्रीय पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए। इस अवसर पर पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के जिला समन्वयक के द्वारा पांच प्रकार से हाथ धुलाई के नियमों के बारें में बताया गया। मौके पर उपायुक्त द्वारा बताया गया कि हमें निरोग रहने के लिए भोजन करने से पहले एवं भोजन करने के बाद अच्छी तरह से साबुन से पांच विधियों से हाथ धुलाई करनी चाहिए, यह अत्यंत आवश्यक है। साथ ही उपायुक्त ने बताया गया कि इसे यही सिमित न रखें, बल्कि अपने घरों में बच्चों को, दोस्तों को, आपासस के लोगों को व आम लोगों को भी प्रेरित करें। साथ हीं हाथ धुलाई से होनेवाली लाभों को चर्चा करें। उपायुक्त ने शहरवासियों से भी अपने साथ-साथ बच्चों एवं आसपास के लोगों को इसके बारें में बताने की अपील की। हाथ धुलाई कार्यक्रम के पश्चात स्वच्छता शपथ सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी को दिलाया गया। कार्यक्रम जिला के सभी विद्यालयों, आगंनबाड़ी केन्द्रों, स्वास्थ्य केन्द्रों, पंचायत भवनों में भी आयोजित किया गया।
एम न्यूज़ 13 का मकसद है कि चतरा जिला के अलावे अन्य महत्वपूर्ण खबर से अवगत कराना एंव स्वच्छ पत्रकारिता करना है।किसी भी तरह की खबर भेजने के लिये हमारे नम्बर 7992216120पर सम्पर्क कर खबर भेज सकते है।
उपायुक्त के अध्यक्षता में अंतराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस कार्यक्रम का आयोजन
चतराः समाहरणालय स्थित परिसर में सोमवार को उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में अंतराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस 2018 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें समाहरणालय के सभी पदाधिकारी/क्षेत्रीय पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए। इस अवसर पर पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के जिला समन्वयक के द्वारा पांच प्रकार से हाथ धुलाई के नियमों के बारें में बताया गया। मौके पर उपायुक्त द्वारा बताया गया कि हमें निरोग रहने के लिए भोजन करने से पहले एवं भोजन करने के बाद अच्छी तरह से साबुन से पांच विधियों से हाथ धुलाई करनी चाहिए, यह अत्यंत आवश्यक है। साथ ही उपायुक्त ने बताया गया कि इसे यही सिमित न रखें, बल्कि अपने घरों में बच्चों को, दोस्तों को, आपासस के लोगों को व आम लोगों को भी प्रेरित करें। साथ हीं हाथ धुलाई से होनेवाली लाभों को चर्चा करें। उपायुक्त ने शहरवासियों से भी अपने साथ-साथ बच्चों एवं आसपास के लोगों को इसके बारें में बताने की अपील की। हाथ धुलाई कार्यक्रम के पश्चात स्वच्छता शपथ सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी को दिलाया गया। कार्यक्रम जिला के सभी विद्यालयों, आगंनबाड़ी केन्द्रों, स्वास्थ्य केन्द्रों, पंचायत भवनों में भी आयोजित किया गया।
उपायुक्त के अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक, दिए गए कई दिशा निर्देश
चतराः सोमवार को समाहरणालय स्थित काॅन्फ्रेंस हाॅल में उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह के अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें उप विकास आयुक्त, एसी, एसडीओ चतरा व सिमरिया, भूमि सुधार उप समाहर्Ÿाा, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, जिला उप निवार्चन पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, सभी बीडीओ/अंचल अधिकारी, सभी कार्यपालक अभियंता एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। उपायुक्त द्वारा पुछे जाने पर पेंशन संबंधी सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी ने बताया कि पेंशन संबंधित प्रतिवेदन भौतिक जांचोपरांत जो गैप है उसे जल्द ही पूर्ण कर लिया जायेगा। इस संदर्भ में डीसी ने निर्देश दिया गया कि वैसे लोग जो आॅनलाईन आवेदन नहीं कर सकते हैं उनलोगों का फार्म लेकर वेरीफिकेशन कर आॅनलाईन करें, ताकि पेंशन का लाभ लोगों को मिल सके। सभी बीडीओ-सीओ को सभी प्रज्ञा केन्द्रों का निरीक्षण कर निर्धारित राशि से ज्यादा लेने वाले केन्द्रों को चिन्हित का प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ तिथिवार जनतादरबार का आयोजन कर प्राप्त शिकायतों का निवारण करने की बात कही। सिमरिया एवं टंडवा में जिस तरह से माॅडल आंगनबाड़ी केन्द्र बनाया गया उसी तरह से बाकी प्रखंडों के आंगनबाड़ी केन्द्रों को भी माॅडल केन्द्र बनाने पर चर्चा किया गया। जिले में एक लाख पन्द्रह हजार किसानों की सूची एवं राषन कार्ड, हाॅस होल्डर का डाटा बेस कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया ताकी एसएमएस के द्वारा मौसम एवं आने वाली समस्याओं तथा सरकार की योजनाओं के बारे में सूचना प्रेसित किया जा सके। जिला निबंधन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अंचल अधिकारी टंडवा से समन्वय स्थापित कर अंचल में रोजगार मेला का आयोजन करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार से जोड़ा जा सके। सभी सीओ को निर्देश दिया गया कि भविष्य में आनेवाली योजनाओं के लिए भूमि चिन्हित/सुरक्षित रखे ताकि विभागीय द्वारा योजनाओं को पूर्ण करने के लिए विभाग द्वारा मांगे जाने पर उपलब्ध कराया जा सके। उत्पाद अधीक्षक, चतरा को निदेष दिया गया कि अवैध शराब के निर्माण पर कड़ी कार्रवाई कर रोक लगाएं। साथ हीं 19 अक्टूबर को दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व के अवसर पर एक दिन के लिए ड्राय डे घोषित किया गया है। अवैध बालु उठाव पर रोक लगाने एवं सतत निगरानी के लिए जिला खनन पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया। वहीं जिले में ऐसे अधुरे पड़े भवनों की विस्तारपूर्वक जानकारी सूची के साथ सभी कार्यपालक अभियंता द्वारा जिला कार्यालय में शनिवार तक अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। अन्य समस्याओं पर विस्तृत रूप से समीक्षा करते हुए ससमय पूर्ण करने का निर्देश सभी पदाधिकारियों को दिया गया।
संदेहास्पद स्थिति में फंदे से झूलता मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
चतरा/प्रतापपुरः शुक्रवार के सुबह संदेहास्पद स्थिति में फंदे से झूलता हुआ प्रेमचंद साव के बीस वर्षीय पुत्र सत्यप्रकाश कुमार का शव प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार में देख लोग हैरान हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फंदे से झूलते हुआ युवक के शव को उतार कर कबजे में करते हुए शव को पोर्स्टमाटम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हो सका था कि मामला हत्या से जुड़ा है या आत्महत्या से। पुलिस हत्या और आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में लग गई है। घटना स्थल को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि संभवतः उसकी हत्या की गई है। हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को फंदे से लटका दिया गया है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। मृतक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के बावजूद संघर्ष करते हुए पढ़ाई कर अपने जीवन को सवार रहा था। घटना के बाद पिता प्रेम कुमार, दादा यदुनंदन, उसकी मां व परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है
हिंदी भाषी विरोध में उतरे तो देश की राजनीति बदल जाएगी:-चंदन राज यादव
चतरा:- भाजपा शासित राज्य गुजरात में लगातार उत्तर भारतीयों पर हो रहे हमले की छात्र राष्ट्रीय जनता दल ने तीखी भर्त्सना की है।
छात्र राजद के चर्चित नेता चन्दन राज यादव ने कहा कि बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के लोगों के बदौलत गुजरात की ही नहीं बल्कि पूरे देश की अर्थव्यवस्था टिकी हुई है। उत्तर भारतीयों का मेहनत का ही नतीजा है की गुजरात में उद्योग धंधे फल-फूल रहे हैं। बावजूद एक सोची समझी राजनीति के तहत भाजपा द्वारा प्रायोजित तरीके से क्षेत्रवाद की राजनीति पनपा कर अपनी राजनीतिक रोटी सेकना चाह रही है। एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विदेशों में जाकर का उद्योग लगाने की बात करते हैं परंतु देश में काम कर रहे कामगारों को सम्मानित करने के बजाय तिरस्कार और जानवरों की तरह पीट-पीटकर और टॉर्चर कर महिलाओं और बच्चों को भी भगाया जा रहा है। इतनी बड़ी हिंसक वारदात होने के बाद भी आज तक गुजरात सरकार द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं किया जाना संदेह उत्पन्न करता है।
इस पूरे घटनाक्रम पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा कोई भी कदम नहीं उठाना यह दर्शाता है की प्रधानमंत्री गुजराती होने के नाते सिर्फ गुजरात के बारे में सोचते और करते हैं। वह भूल गए हैं कि बनारस की जनता नहीं उसे लोकसभा भेजकर प्रधानमंत्री बनने का गौरव दिलाया है। भाजपा गोधरा कांड की पुनरावृत्ति करना चाह रही है। हिंदी भाषी क्षेत्र अगर गुजरातियों के बहिष्कार पर उतर आए तो प्रधानमंत्री को कुर्सी छोड़ना पड़ जाएगा।उन्होंने आगे बताया कि देश के अंदर सभी लोगो को अपना कारोबार करना चाहिए, ताकि देश विकसित हो सकें।
17 को चतरा आ रहे हैं सुभाष प्रसाद यादव, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
चतरा:-चतरा लोकसभा के भावी प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर 17 अक्टूबर को माहाअष्टमी के अवसर पर चतरा आ रहे है, उनके आगमन को ले कर जोर शोर की तैयारी शुरू कर दी गई है।उक्त आशय की जानकारी राष्ट्रीय जनता दल के प्रतापपुर प्रखंड के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया है।उन्होंने आगे बताया कि सुभाष प्रसाद यादव दानापुर पटना से राजद के सभी विधायक,सांसद और वरिष्ट नेताओ के साथ डोभी हंटरगंज के रास्ते सैंकड़ो गाड़ियों की काफिले के साथ आयेंगे, हंटरगंज के गोसाईडीह में चतरा संसदीय क्षेत्र के सभी प्रखंड के राजद कार्यकर्ता हज़ारो गाड़ियों की काफिले के साथ भव्य स्वागत करेंगे और हंटरगंज स्थित कौलेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे ।इसके बाद चतरा स्थित बी एस एन एल टावर के नजदीक आवास में गृह प्रवेश एवं पूजा अनुष्ठान और 24 घंटे की अखण्ड कृतन करेंगे और पच्चीस हजार कार्यकर्ताओं खाने की तैयारी की समीक्षा करेंगे ।शहर के सभी पूजा पंडालों में जायेगे और माँ दुर्गा से आशीर्वाद ले कर चुनाव की शंखनाद कर पांचो विधानसभा के सभी प्रखंड के राजद कार्यकर्ता के साथ बैठक करेंगे।चतरा लोकसभा के प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव को नवरात्र के अवसर पर आने की खबर सुनते ही कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।
चतरा लोकसभा के राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव |
नपा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने किया पूजा पंडालों का भ्रमण
नपा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के द्वारा पूजा पंडालों का जायजा लेते हुए |
चतराः नगर परिषद अध्यक्ष गुंजा देवी और उपाध्यक्ष सुदेश कुमार उर्फ फंटूस ने बुधवार को शहर के विभिन्न पूजा पंडालों का भ्रमण कर पूजा समिति के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। दोनो प्रतिनिधियों ने समिति के पदाधिकारियों को पूजा में हर सभव सहयोग करने के लिए भरोसा भी दिया। कहा कि पूजा पंडालों में पानी की भरपूर व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने आम लोगों से पूजा को सफल बनाने की अपील करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की अपील पूजा समिति व आम लोगों से की।
CLJD का बैठक का आयोजन, सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय
cljd के बैठक के बाद छात्र नेता |
बिहार/औरंगाबाद:- छात्र लोकतांत्रिक जनता दल ओबरा के द्वारा प्रखंड स्तरीय बैठक किया गया।बैठक की अध्यक्षता ओबरा प्रखंड अध्यक्ष शिवम यादव एवं छात्र प्रखंड महासचिव सद्दाब जी केें द्वारा किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष सुनिल कुमार यादव और छात्र जिलाध्यक्ष विकास राय यादव थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छात्र जिला अध्यक्ष विकास राय यादव ने बताया कि हमारे हरेक प्रखंड स्तरीय सदस्यता अभियान एवं कार्यकर्ता सम्मेलन किया जा रहा है ।जिसमें आज ओबरा हाई स्कूल के मैदान में किया गया, जिसमे कई छात्र सदस्ता लिया,और हमारे सभी छात्र- छात्राओं के साथ जो खिलवाड़ नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के द्वारा छात्र पर अत्याचार किया जा रहा है । इसे देखते हुए छात्र लोजद अपनी टीम गठन करके हर एक प्रखंड में एक मजबूत टीम खड़ा करने का निर्णय लिया गया।विकास यादव ने बताया कि यह दोनों की सरकार जिस तरह से सभी छात्र छात्राओं के साथ जो खिलवाड़ कर रहा है ,इसका सहन छात्र लोजद नहीं कर सकता है। इसलिए छात्र लोजद हरेक पंचायत स्तरीय सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है । इस बार 2019 के लोकसभा में नरेंद्र मोदी उखाड़ फेंकने का निर्णय छात्र लोजद के द्वारा लिया गया है।बैठक में ओबरा प्रखंड अध्यक्ष रामशुभब सिंह,दाउदनगर प्रखंड अध्यक्ष संजय सिन्हा, हसपुरा प्रखंड अध्यक्ष मनोज सिंह ,छात्र प्रखंड अध्यक्ष अमन राय, विवेक रंजन, शुशांत सिंह, परभु यादव ,सुनील चंद्रवंशी, सोनू ,सुंशील यादव एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन चतरा ईकाई की मासिक समीक्षा बैठक टंडवा में संपन्न
टंडवा में बैठक के बाद पत्रकारों की टीम |
चतरा/टंडवा : -रविवार को इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (IFWJ) की अनुसांगिक इकाई झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन (JJA) चतरा जिला इकाई की मासिक समीक्षा बैठक टंडवा के चंदरु धाम मंदिर परिसर के भास्कर भवन में हुई। जेजेए जिला अध्यक्ष अजित कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में टंडवा, सिमरिया, पत्थलगडा, मयुरहंड व चतरा के पत्रकार बंधु भाग लिये। मासिक समीक्षा बैठक के दौरान टंडवा के सम्मानित व वरिष्ठ पत्रकार साथियों को जेजेए में जुडने का निमंत्रण दिया गया। टंडवा के पत्रकार साथियों ने निमंत्रण को स्वीकार करते हुये पुनः टाउन हॉल में JJA चतरा जिला कमिटी के सदस्यो के साथ बैठक किया। बैठक में टंडवा प्रखंड स्तरीय कमेटी गठन करने का प्रस्ताव पारित किया गया। दुर्गा पूजा के बाद प्रखंड कमेटी का विस्तार करने का निर्णय लिया गया। इसके पूर्व सभी JJA संगठन की सदस्यता ग्रहण करेंगे इस पर टंडवा के साथियो ने सहमति जताया। जिला कमेटी के विस्तार पर भी चर्चा की गई। अन्य प्रखंडों में सदस्यता अभियान के बाद कमेटी विस्तार का निर्णय लिया गया। बैठक में जेजेए के अनुशासन समिति सदस्य जितेंद्र तिवारी ने सभी पत्रकारों को एकजुट होकर पत्रकार हीत में काम करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जेजेए पत्रकार हीत में लगातार काम कर रही है। पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए संगठन आंदोलित है। बैठक में जिला उपाध्यक्ष सुशांत पाठक, चेतन पांडेय, जिला सोशल मीडिया प्रभारी हिमांशु सिंह, मुन्ना कुमार, महेंद्र कुमार,मो अरवाज, रवींद्र दास सहित टंडवा के पत्रकार बिनय सिन्हा ,रवींद्र बख्शी ,वरूण सिंह ,रूदेश नायक व अन्य उपस्थित थे*।
चतरा जिला के मजदूर का हजारीबाग में हुई मौत
पत्थर खदान में मजदूर मरने के बाद जांच करते अधिकारी |
हजारीबाग/चतरा:-चतरा जिला के मयूरहंड प्रखंड के एक मजदूर की मौत हो गया है।बताया जाता है कि अवैध क्रशर और खदान के लिए प्रसिद्ध इचाक के डुमरौन में एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया है। शनिवार को अवैध खदान में काम कर रहे एक मजदूर की मौत पत्थर गिरने से हो गई। वहीं दूसरा मजदूर घटना को देखकर बेहोश हो गया। उसके साथी ने ही घटना का शिकार हुए, युवक का नाम विकास कुमार सिंह बताया है। वह चतरा के मयूरहंड प्रखंड का रहने वाला है। वहीं मजदूर खदान के मालिक राजेंद्र प्रसाद मेहता ग्राम डुमरौन और चंद्र मेहता ग्राम सिजुआ पर मामला दर्ज करने की कवायद की जा रही थी। खास बात यह है कि घटना के बाद शव को गायब कर दिया गया है।
वहीं दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलते ही उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने प्राथमिकी का आदेश देकर वन व खनन विभाग को मौके पर भेजा और जांच शुरू कर दी। समाचार लिखे जाने तक पुलिस शव बरामद नहीं कर सकी है। वहीं दूसरी ओर घटनास्थल पर बेहोश हुए मिथलेश ¨सह से पुलिस पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी अकील अहमद ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना कर दी गई है। प्रथमदृष्टया जांच में अवैध खदान होने की पुष्टि हुई है। शव की तलाश की जा रही है। वहीं उपायुक्त ने पूरे मामले में अवैध खदान को लेकर लापरवाही बरतने वाले संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के उपर भी कार्रवाई करने की बात कहीं है। इचाक के डुमरौन में अवैध पत्थर खदान में दबकर मौत की इससे पूर्व करीब आधा दर्जन घटनाएं हो चुकी हैं। कई बार मामले को रफादफा कर दिया गया है। एक साल पूर्व भी इसी तरह के मसले में पुलिस के सामने पंचायत कर मामले को रफा-दफा कर दिया था। इस बार भी कुछ इसी तरह का मामला था लेकिन उपायुक्त ने रंग में भंग डाल दिया।
प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है और खनन विभाग व वन विभाग को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। इस मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।इधर मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरी हाल है।परिजनों ने उचित मुवाब्जे व कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
आनंद आईएएस एकाडमी में आज होगा स्कॉलरशिप परीक्षा
आईएस एकाडमी का डारेक्टर बी आनंद |
हजारीबाग/चतरा:-आनंद आईएस एकाडमी में 7 अक्टूबर को स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।इस संबंध में एकाडमी के डायरेक्टर बी आनंद ने बताया कि इस संस्था में गरीब परिवार के बच्चों का बेहतर भविष्य के लिए सुविधा उपलब्ध हैं।इन्ही बच्चों के लिए स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने ने बताया कि इस संस्थान से अब तक कई लोगो ने अब भविष्य सँवार चुके है।उन्होंने ने बताया कि छात्रों को सपनो का छलाँग लगाया जाता है ।
महिला की गोली मारकर हत्या, पति पर हत्या की आशंका
गिद्धौर(चतरा):-
हथियार का फाइल फोटो |
टीएसपीसी के पांच उग्रवादी गिरफ्तार, वर्दी, पर्चा, मोबाइल बरामद
चतराः पुलिस ने तृतीय संगठन प्रस्तुत कमेटी (टीएसपीसी) उग्रवादियों द्वारा बड़ी घटना को
नक्सली का फाइल फोटो |
शहर में पर्चा फ़ेंक टीएसपीस ने फैलाया दहशत,
शहर में फेंका गया टीएसपीस नक्सली संगठन का पर्चा |
चतरा:-प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) ने चतरा शहर में पर्चे फेंके हैं। इसमें संगठन के नाम पर अवैध उगाही और पुलिस की मुखबिरी करने वालों को चेताया है।
कहा है कि अवैध वसूली में संलिप्त पुलिस हत्यारों, लुटेरों व दुष्कर्मियों का समर्थन करती है। संगठन विरोधी कार्यों में संलिप्त लोगों को चिन्हित कर जन अदालत में सजा देने की धमकी दी गई है, जिससे लोगों में दहशत है। पुलिस ने पर्चे बरामद किए हैं। शहर के पनसलवा, पेट्रोल पंप व मेन रोड के अलावे अन्य इलाकों में पर्चे फेंकें गए हैं। हालाँकि पर्चा कम्प्यूटर से निकाला हुआ है ,जबकि किसी भी नक्सली संगठन के द्वारा पोस्टर बाजी में संबंधित संगठन का लेटर पेड़ में रहता है, जिससे अपराधी किस्म के लोगो के ऊपर अंदाजा लगाया जा रहा है।इस संबंध में चतरा एसपी अखिलेश वि वारियर ने बताया कि कुछ पर्चा बरामद हुआ है पूरे मामले की तहकीकात किया जा रहा है।पर्चा अपराधी व उग्रवादी के द्वारा फेंका गया है, पूरे मामले की जांच होने के बाद ही खुलासा किया जाएगा।पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।
बीईओ ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण
चतरा:-मयूरहंड प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अरविंद प्रसाद ने बुधवार को प्रखंड के आधा दर्जन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने विद्यालय में चल रहे शिक्षण कार्य को देख संतुष्ट हुए। उन्होंने सभी शिक्षकों को स्वच्छता अभियान के तहत जुड़ने के साथ-साथ विद्यालय को आकर्षण रूप देने का निर्देश दिया। उन्होंने शिक्षकों से छात्र-छात्राओं को ज्ञानसेतु के आधार पर शिक्षा देने की बात कही। मौके पर शिक्षक विकास सिंह, हेना कुमारी, महेंद्र रजक, जितेंद्र रजक सहित अन्य उपस्थित थे।
सांसद ने प्रताप हिंदी पुस्तकालय प्रतापपुर को पुस्तक उपलब्ध करवाया*
प्रतापपुर(चतरा): चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह के सौजन्य से प्रतापपुर
प्रखंड मुख्यालय का एकमात्र प्रताप हिंदी पुस्तकालय में मंगलवार को लगभग
₹50000 की काफी उपयोगी पुस्तकें उपलब्ध करवाया गया ।
इस पुस्तकालय को पुस्तक उपलब्ध कराए जाने से पुस्तकालय के पुनरुद्धार होने की आशा यहां के लोगों में फिर से एक बार जगी है।
बताते
चलें कि यह प्रताप हिंदी पुस्तकालय सन 1933 का स्थापित है। कुछ वर्ष पूर्व
तक प्रताप पुस्तकालय यहां बुद्धिजीवी वर्ग छात्रों के लिए काफी मददगार
साबित होता रहा लेकिन कालांतर में रखरखाव के अभाव में पुस्तकालय की दयनीय
स्थिति हो गई।
लेकिन चतरा पूर्व सांसद इंदर सिंह
नामधारी के द्वारा भवन दिए जाने के बाद से पुस्तकालय फिर से खुद को
पुनर्स्थापित होने का इंतजार कर रहा था। तभी सांसद प्रतिनिधि रणविजय गिरी
के द्वारा इस पुस्तकालय की ओर सांसद सुनील सिंह का ध्यान आकृष्ट कराए जाने
के बाद उन्होंने इस बात को गंभीरता से लिया और प्रताप हिंदी पुस्तकालय को
₹50000 की किताब उपलब्ध करायी
।
*विभिन्न संसाधनों के अभाव से जूझ रहा है प्रताप हिंदी पुस्तकालय*
78 वर्ष पुराना प्रताप हिंदी पुस्तकालय वर्तमान समय में कई संसाधनों का अभाव से जूझ रहा है।
इस
पुस्तकालय में पाठकों को बैठने पढने.के लिए ना.तो बेंच डेस्क कुर्सी है,
और ना इंन महंगी किताबों को रखने के लिए बुक्शेल्फ या कोई अलमीरा की
व्यवस्था है। ऐसे में यह किताबे कितने दिन तक सुरक्षित रहेगी यह भी अपने
आप में एक बड़ा सवाल है।
हालाकि सांसद प्रतिनिधि
रणविजय गिरी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि धरोहर के रूप में ,इतने
पुराने पुस्तकालय को हर हाल में पुनः स्थापित किया जाएगा इसके लिए जिन
संसाधनों का भी अभाव यहां है उन संसाधनों को उपलब्ध कराने के लिए माननीय
सांसद महोदय से मैं आग्रह करूंगा और अन्य जरूरत की सामग्रियां एवम्
संसाधन उपलब्ध कराने का प्रयास करूंगा।सांसद के इस पहल से प्रतापपुर के लोगो में ख़ुशी है।
एसपी से मिलेंगे मुहल्ले के लोग,हथियार के बल पर जुलूस मुहल्ले में लाने का आरोप,3 दिन बाद भी नही हुआ कार्रवाई
चतरा:-मुहल्ले में हथियार के बल पर बाजबरन जुलूस ले कर जाने से आक्रोशित मुहल्ले वासियों ने एसपी से मिलकर करवाई करने की गुहार लगाएंगे।इस संबंध में मुहल्ले के लोगो का कहना है कि मोहर्रम का जुलूस बिड़ मुहल्ला से कभी नहीं जाता था, लेकिन इस वर्ष अंसार नगर निवासी मो.शाहिद, मो.तौफीक, मो.फ़ुजैल,मो.मौलाना,मो.जाहिद हथियार के बल पर जुलूस को बिण्ड मुहल्ला से गुजर रहे थे, लेकिन मुहल्ले वासियों के द्वारा एसडीपीओ व थाना प्रभारी को दुरभाष पर घटना की जानकारी दिया गया।उसके बाद लिखित शिकायत स्थानीय थाना में दिया गया, लेकिन 24 सितंबर तक किसी के खिलाफ कोई करवाई नहीं किया गया था।इसी के विरोध में मुहल्ला के लोग एसपी से मुलाकात कर घटना से अवगत कराने की बात कहे।ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई नही होने से कभी भी समाज की आपसी सौहार्द बिगड़ सकता है।
राजद नेता ने किया 10 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ
फोटो टूर्नामेट के शुभारंभ समारोह में उपस्थित अतिथि व अन्य |
चतरा/पत्थलगडाः समाज सेवी सह राजद नेता एवं लोकसभा के संभावीत प्रत्यशी सुभाष प्रसाद यादव के सौजन्य से पथलगड़ा प्रखंड के मेराल पंचायत अंतर्गत ग्राम खैरा में आयोजित 10 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ सोमवार को किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन राजद नेता कृष्णा प्रसाद यादव ने किक मार कर की। इस अवसर पर उद्घाटन सभा को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि नौवजवनो में प्रतिभा की कोई कमी नही है, सिर्फ उचित सुझाव व सथान की जरुरत है। पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी बच्चों की प्रतिभा को निखरती है परंतु प्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण खिलाड़ियों को प्रोत्शाहन नही मिल पा रही थी। परंतु समाज सेवी सुभाष प्रसाद यादव जिले के सभी प्रखंडों में खिलाड़ियों को उत्साह भरने के उद्देश्य से अपने निजी खर्चो से फुटबॉल टुर्नामेंट आयोजित करवा रहे हैं। मौके पर राजद नेता कंचन यादव, मेराल पंचायत मुखिया भारत सिंह भोगता, राजद प्रखंड अध्यक्ष बैजनाथ यादव, अर्जुन रविदास, राजेन्द्र साहू, प्रतापुर के पूर्व अध्यक्ष योगेन्द्र यादव, अर्जुन यादव, रामवृक्ष यादव सहीत भारी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।
अलग-अलग दो घटना में पानी में डूबने से तीन की मौत
मयूरहंड/इटखोरी : -जिले के मयूरहंड व इटखोरी प्रखंड में शनिवार व रविवार को तालाब में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई। मयूरहंड के महुवरी गांव निवासी छोटन भुइंया की मौत शनिवार की शाम महानंदा तालाब में डूबने से हुई जबकि इटखोरी के गुल्ली के पारगढ़ा मोहल्ले के एक तालाब में रविवार दोपहर डूबने से हुलास यादव की पत्नी जलेश्वरी देवी (50) तथा उसकी नतनी खुशबू कुमारी (12) की मौत हो गई।घटना के संबंध में बताया जाता है कि महुवरी गांव का छोटन भुइंया खेत में काम करने के बाद महानंदा तालाब में नहाने के लिए गया था। नहाने के दौरान पैर फिसलने से तालाब में जा गिरा। तालाब में अधिक पानी होने से वो बाहर नहीं निकल पाया। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने तालाब में उतर कर डूबे ग्रामीण को निकालने का प्रयास किया। लेकिन अंधेरा होने के कारण सफलता हाथ नहीं लगी। रविवार की सुबह थाना प्रभारी शाकीर खान व समाज सेवी पिंटू सिंह ने चय कला के गोताखोरों को बुलाया। प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार ने एनडीआरएफ को घटना की सूचना देते हुए बुलाने का प्रयास किया। लेकिन चय गांव के गोताखोरों ने करीब आठ घंटे की मशक्कत के बाद शव को ढूंढ कर बाहर निकाला। बीडीओ ने मृतक के परिजनों को आपदा प्रबंधक से मुआवजा दिलाने आश्वाशन दिया है। वहीं इटखोरी के पारगढ़ा मोहल्ले जलेश्वरी देवी रविवार की दोपहर को गांव के एक तालाब में कपड़ा धोने गई थी। उसके साथ उसकी नतनी खुशबू कुमारी भी थी। जलेश्वरी कपड़ा धो रही थी उस वक्त उसकी नतनी तालाब में ही स्नान करने लगी। नहाने के दौरान ही वह तालाब के गहरे पानी में डूब गई। नतनी को डूबते देख नानी ने भी उसे बचाने के लिए तालाब में छलांग लगा दी। लेकिन तैराकी नहीं जानने के कारण नानी भी नतनी के साथ तालाब में डूब गई। ग्रामीणों ने मृत अवस्था में दोनों के शव को तालाब से बाहर निकाला। खुशबू कुमारी के शव को उसके पैतृक गांव चौपारण थाना क्षेत्र के बारहमोरिया गांव भेज दिया गया है। जबकि जलेश्वरी देवी के शव का अंतिम संस्कार गांव में ही करने की तैयारी की जा रही है।
दुर्गा पूजा समिति का हुआ गठन, शशि बने अध्यक्ष
टंडवा(चतरा)ः -टंडवा प्रखंड क्षेत्र के गाडिलौंग पंचायत के दुर्गा मंडप प्रांगण में रविवार को दुर्गा पूजा मनाने को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता मुखिया शंकर प्रसाद चैरसिया व संचालन राजेश बरई ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से कमिटी का पुनः गठन किया गया। जिसमे अध्यक्ष शशि चैरसिया, सचिव कौलेश्वर साव, कोषाध्यक्ष सोनू कुमार भुईयां, उपाध्यक्ष पवन कुमार चैरसिया, उप सचिव बीरेंद्र साव, महामंत्री शंकर प्रसाद चैरसिया, महासंरक्षक प्रताप चैरसिया को बनाया गया। वहीं संरक्षक मंडली में राजेश बरई, सुनील कुमार चैरसिया, महेंद्रा यादव, रबिन्द्र दास, रामलखन साव, महेश यादव, कृष्ण कुमार यादव को शामिल किया गया। जबकी संचालन सदस्य के रुप में राजू चैरसिया, सोमदेव चैरसिया, शुभम चैरसिया, ब्रम्भा चैरसिया, विक्की चैरसिया, उपेंद्र यादव, मनोज यादव मनोनित किया गया।बैठक में सभ्ी ने शपथ लिया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा धुमधाम से मनाने के साथ दस दिवसीय रामलीला व विजय दशमी के दिन गाडिलौंग पंचायत परिसर में रावण का पुतला दहन किया जाएगा और भव्य मेला का आयोजन भी किया जाएगा। मेले का आयोजन गाडिलौंग पंचायत समिति सदस्य तिलेश्वर साव व समाजसेवी भीम साव के सौजन्य से किया जएगा।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...
-
गोली मारकर ग्रामीण की हुई हत्या चतरा/इटखोरी:-एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने अमृत साव नामक एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी है। इटखोर...
-
अरुण कुमार यादव चतरा:-चतरा लोक सभा क्षेत्र से वर्ष 2019 की चुनाव में दो कर्मठ उमीदवार आ रहे है, जो चतरा जिला के निवासी है।दुर्भाग्य रह...
-
प्रतापपुर {चतरा} :-उज्वल भविष्य की कामना करते-करते एक बार फिर एक बेटी की जिंदगी समाप्त हो गया है।जबकि इससे पहले भी कई छात्राएं रांची में पढ़...