उपायुक्त के अध्यक्षता में अंतराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस कार्यक्रम का आयोजन



चतराः समाहरणालय स्थित परिसर में सोमवार को उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में अंतराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस 2018 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें समाहरणालय के सभी पदाधिकारी/क्षेत्रीय पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए। इस अवसर पर पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के जिला समन्वयक के द्वारा पांच प्रकार से हाथ धुलाई के नियमों के बारें में बताया गया। मौके पर उपायुक्त द्वारा बताया गया कि हमें निरोग रहने के लिए भोजन करने से पहले एवं भोजन करने के बाद अच्छी तरह से साबुन से पांच विधियों से हाथ धुलाई करनी चाहिए, यह अत्यंत आवश्यक है। साथ ही उपायुक्त ने बताया गया कि इसे यही सिमित न रखें, बल्कि अपने घरों में बच्चों को, दोस्तों को, आपासस के लोगों को व आम लोगों को भी प्रेरित करें। साथ हीं हाथ धुलाई से होनेवाली लाभों को चर्चा करें। उपायुक्त ने शहरवासियों से भी अपने साथ-साथ बच्चों एवं आसपास के लोगों को इसके बारें में बताने की अपील की। हाथ धुलाई कार्यक्रम के पश्चात स्वच्छता शपथ सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी को दिलाया गया। कार्यक्रम जिला के सभी विद्यालयों, आगंनबाड़ी केन्द्रों, स्वास्थ्य केन्द्रों, पंचायत भवनों में भी आयोजित किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...